Posts

Showing posts with the label Social

पिंकसिटी प्रेस क्लब में क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने किया झंडारोहण

Image
जयपुर। 73वें गणतंत्र दिवस पर पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने क्लब परिसर में झण्डारोहण कर क्लब सदस्यों को शुभकामनाएं दी।  महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने सभी सदस्यों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि कोरोना प्रोटोकोल की पालना में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रगान एवं देशभक्ति गानों से प्रेस क्लब परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर क्लब कर्मचारियों को पारितोषित किया गया। प्रेस क्लब एवं क्लब सदस्यों की सुविधा के लिए हर संभव बेहतर प्रयास किए जा रहे है। समारोह में प्रेस क्लब कर्मचारियों का लम्बे समय से बन्द पड़ा ईपीएफ एवं ईएसआई सुविधा को सुचारू करवाया। कर्मचारियों को ईएसआई सुविधा के कार्ड वितरित किए।  इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज प्रसाद गुर्जर, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, नमोनारायण अवस्थी, राहुल भारद्वाज, अनिता शर्मा, ओमवीर भार्गव, वसीम अकरम कुरैशी, पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राठौड, किशोर शर्मा, नीरज मेहरा, राधारमण शर्मा पूर्व महासचिव रोशन लाल शर्मा, हरीश गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा किक्की,

टीम एयु बैंक जयपुर मेराथन ने की जयपुर से अजमेर तक की रन और राइड

Image
रनर आशीष सिंह राठौर, एक्स - सर्विसमैन राम प्रसाद और राइडर अमर परमार  ने दिया  वेक्सिनेशन और स्पोर्ट्स फॉर आल का सन्देश आशा पटेल अजमेर । कोरोना की रोकथाम की लिए वेक्सिनेशन को बढ़ाना और इम्यून सिस्टम को मजबूत करना बेहद जरुरी है और इसके लिए हम सबको मिलकर जन जागरूकता के प्रयास करने चाहिए और स्पोर्ट्स को जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए इस  संदेश के साथ आज रनर आशीष सिंह राठौर, एक्स - सर्विसमैन राम प्रसाद और राइडर अमर परमार जयपुर से अजमेर तक 140  किमी  की दुरी कर अजमेर पहुंचे , एयु बैंक जयपुर मेराथन सिटी एम्बेसडर सुभाकर  सिंह  ने बताया की  आज 24 जनवरी से 27 जनवरी तक जयपुर से अजमेर कि जाने वाली रन और राइड का आज सुबह अजमेर आना सागर पर साइकिल वाला पर समापन हुआ । नगर निगम कमिश्नर  देवेंद्र कुमार ने रन और राइड के समापन पर कहा की आज के समय में फिजिकली फिट रहना जरुरी है , और इस तरह के आयोजन लोगो को प्रेरित करते है , मेने स्वयम भी दो वर्ष पूर्व जयपुर मेराथन पूरी की थी , इस अवसर  अरविंद अजमेरा ( PMC स्मार्ट सिटी ), योगेश सारस्वत ( PRO स्मार्ट सिटी ), ( नगर निगम कमिश्नर )  देवेंद्र कुमार, अमर सिंह राठौर

शहीद दिवस 30 जनवरी को सात स्थानों पर मौन संकेत के लिए बजेगा साइरन

जयपुर। 30 जनवरी को मनाये जाने वाले शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन रखा जायेगा। जिला कलक्टर  राजन विशाल ने बताया कि जयपुर शहर में कुल सात स्थानों पर साइरन द्वारा ध्वनि प्रसारण के माध्यम से मौन संकेतों की व्यवस्था की गई है।  जिसके अन्तर्गत कलक्ट्रेट, एमआई रोड बीएसएनएल एक्सचेन्ज, सचिवालय परिसर, सिविल लाईन्स, आरएसईबी पॉवर हाउस, चौगान स्टेडियम, बह्रमपुरी, शास्त्रीनगर आरएसईबी पॉवर हाउस, चांदपोल आरएसईबी पॉवर हाउस मुख्य है। शहीद दिवस के अवसर पर बजाये जाने वाले साइरनों का टेस्ट ट्रायल 28 जनवरी को प्रात 10ः59ः15 मिनिट पर किया जायेगा।  अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ)  शंकर लाल सैनी ने बताया कि पहला साइरन 10ः59ः15 मिनिट पर 45 सैकेण्ड के लिये, मौन रखने की शुरूआत के लिये बजेगा। उसके पश्चात दो मिनिट का मौन रखा जायेगा तथा दूसरा साइरन मौन सकेत की समाप्ति के लिये बजेगा। इसके लिये अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर विद्युत वितरण निगम, प्रधान महा प्रबंधक बीएसएनएल तथा संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये है।

उद्योग मंत्री ने की स्वस्थ बेटी अभियान की शुरुआत

Image
जयपुर । मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत की बालिकाओं को आगे बढ़ाने की सोच को साकार करते हुए  राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अलवर जिले के बानसूर से  उद्योग एवम् वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने स्वस्थ बेटी अभियान की शुरूआत की।  श्रीमती रावत ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत प्रदेश में बेटियों के लिए अनेक योजनाएं चला रहे हैं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उड़ान योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और मुख्यमंत्री राजश्री योजना से समाज के हर वर्ग में बेटियों को सम्मान मिला है।  श्रीमती रावत ने इस अवसर पर अस्पताल मे नवजात बालिका  शिशुओं को न्यू बेबी बोर्न किट वितरण एवम् माताओं को  बधाई सन्देश पत्र दिया और जनजागरूकता अभियान की पालना मे मास्क एवं सैनेटाइजर का वितरण किया, साथ ही स्वस्थ बेटी अभियान को आगे बढ़ाने की मुख्यमंत्री की सोच को साकार करने हेतु अस्पताल प्रशासन को उचित निर्देश दिए।  उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने अस्पताल  से व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं उचित साफ सफाई रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पंचायत समिति सभागार में जिला कलेक्टर की उपस्थिति में समस्त अधिकारियों की बैठक ली एवं प्रशा

प्रदेश सरकार बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित- ममता भूपेश बालिका दिवस पर आईएपी के पोस्टर का विमोचन

Image
आशा पटेल जयपुर। 24 जनवरी को बालिका दिवस के उपलक्ष्य में इंडियन एकेडमी ऑफ पीडिएट्रिकस (आईएपी) द्वारा एक पोस्टर तैयार किया गया। इसका विमोचन महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने अपने अवास पर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। हमारी सरकार ने भ्रूण हत्या और उनकी मृत्यु दर पर काफी हद तक रोक लगाई है। लिंग अनुपात भी कम किया है। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए संचालित सभी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।   कार्यक्रम में आईएपी जयपुर के अध्यक्ष डा. ए ए पठान ,  सचिव डा. सूर्या सेठी ,  राजस्थान एन एन एफ के अध्यक्ष डा. धनंजय मंगल ,  एडोलसेंट हेल्थ एकेडमी के अध्यक्ष डा.   अशोक गुप्ता ,  डॉ     तरुण पटनी पूर्व अध्यक्ष ,  डॉ राजकुमार गोयल कोषाध्यक्ष  ,  सीआईएपी राजस्थान के एग्जिक्यूटिव बोर्ड के सदस्य डा. अनुराग तोमर ,  आईएपी महिला विंग की अध्यक्ष डा. मधु रतूडी ,  आईएपी महिला विंग की सचिव डा. स्वाती घाटे सहित अनेक चिकित्सक ,  महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौ

मेरा तिरंगा-मेरा गौरव अभियान का शुभारम्भ घर-घर तिरंगा लहराएगा 26 जनवरी को

Image
आशा पटेल जयपुर । गुलाबी नगरी जयपुर में "  मेरा तिरंगा-मेरा गौरव अभियान का शुभारंभ 24 जनवरी को  राजभवन में राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने किया। इस अवसर पर श्री कलराज मिश्र ने कहा है कि मेरा तिरंगा मेरा गौरव अभियान में अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी हो और 26 जनवरी को हर घर पर तिरंगा फहराया जाये। इससे अच्छी बात कुछ हो नहीं सकती है। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष एवं तिरंगा अभियान के संयोजक पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मेरा तिरंगा-मेरा गौरव अभियान चलाया जाएगा, क्योंकि इस वर्ष कोरोनाकाल है। ऐसे में सार्वजनिक कार्यक्रम कम हो रहे है। ऐसी परिस्थिति में जयपुर शहर में हर घर पर तिरंगा लहराये। इसलिए पूरे जयपुर शहर में 10 हजार परिवारों को निशुल्क तिरंगा वितरित किया जायेगा। इस अभियान से जुडने के लिये संस्कृति युवा संस्था के प्रधान कार्यालय पंचवटी झखोरेष्वर मार्ग बनीपार्क जयपुर पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस अभियान का शुभारंभ  राजभवन में राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने किया और इस अवसर पर कहा है कि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत ऐसे कार्यक्रम करना युवाओं में र

नए ऑक्शन हाऊस 'हिस्टोरिक ऑक्शंस' के डायरेक्टर और सीएमओ हैं जयपुर के अविजित

Image
जयपुर।  जयपुर के अविजित सिंह बदनौर भारत के नए ऑक्शन हाऊस, हिस्टोरिक ऑक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (सीएमओ) हैं, जो कि ऑटोमोबाइल और ऑटोमोबिलिया ऑक्शंस आयोजित करने में एक्सपर्ट हैं। पेशे से एक होटल व्यवसायी, वे अपने क्लासिक कार और मोटरसाइकिल कलेक्शन के लिए और राजस्थान में विंटिज और क्लासिक कार मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं। ऑक्शन हाउस के अन्य फाउंडर्स के साथ, अविजित बिक्री के लिए एतिहासिक कार्स की पहचान करने, उनकी स्थिति का निरीक्षण करने के साथ-साथ कारों को एकत्र करने और ऑक्शन को क्यूरेट करने की जिम्मेदारी निभाते हैं। संचालन के अलावा, प्रतिष्ठान के मार्केटिंग ऑपरेशन, ऑक्शन के लिए उपयुक्त विंटेज और क्लासिक कारों की सूची तैयार करना, कार के मूल्य को समझना, खरीदार और विक्रेता को एक उचित बाजार मूल्य प्राप्त कराने सहित अन्य गतिविधियों में वे शामिल हैं।  हिस्टोरिक ऑक्शंस को स्थापित करने के उद्देश्य के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि विंटेज और क्लासिक कारों का स्थान भारत में एक असंगठित बाजार है। कंपनी के निदेशकों ने विदेशों में विभिन्न अंतरराष्ट्र

अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई के गोधा,अध्यक्ष,सीए पाबुवाल महासचिव मनोनीत

Image
आशा पटेल  जयपुर/  राजस्थान वैश्य फेडरेशन के प्रभारी ध्रुव दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष एन के गुप्ता व महा सचिव गोपाल गुप्ता, प्रभारी ध्रुव दास अग्रवाल, ने जयपुर जिला वैश्य फेडरेशन सेंट्रल हेरिटेज द्वारा अध्यक्ष सुधीर जैन व महासचिव सीए संजय पाबूवाल के नेतृत्व में  विगत वर्षो में समाज हित में किए गए कार्यों को देखते हुए एक बार पुनः तीन वर्षों के लिए जयपुर इकाई का कार्य भार सौंपा है। अध्यक्ष सुधीर जैन ने जयपुर जिले का प्रतिनिधित्व राजस्थान वैश्य फेडरेशन में करने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष कमल संचेती को उपाध्यक्ष व कार्यकारी सचिव जे के जैन को सचिव, महिला विंग की  उपाध्यक्ष संतोष खंडेलवाल व सचिव सारिका जैन,युवा विंग के उपाध्यक्ष अंकित खंडेलवाल व सचिव गौरव गांधी को नियुक्त किया है।

समर्पण संस्था द्वारा 73 वें गणतन्त्र दिवस पर ध्वजारोहण व ‘‘ सरकार की योजनाएँ व हमारे कर्तव्य “ पर विचार गोष्ठी

Image
जयपुर / समर्पण संस्था के संस्थापक डी आर माल्या ने बताया कि संस्था   द्वारा 73 वें गणतन्त्र दिवस पर 26 जनवरी को  ध्वजारोहण के कार्यक्रम  आयोजित होंगे / त्याग, सेवा, सहयोग व समानता के सिद्धांतों पर कार्य कर रही समर्पण संस्था द्वारा 73 वें गणतन्त्र दिवस पर ध्वजारोहण व ‘‘ सरकार की योजनाएँ व हमारे कर्तव्य ’’ विषयक विचार गोष्ठी 26 जनवरी को संस्था कार्यालय 192/38, कुम्भा मार्ग, प्रताप नगर, सांगानेर , जयपुर पर प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जायेगी।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला अधिकारिता निदेशालय के राज्य समन्वयक डॉ. जगदीश प्रसाद होंगे ।तथा अध्यक्षता राजस्थान टैक्स बोर्ड के पूर्व सदस्य श्री मदन लाल दूदवाल करेगें।  इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजस्थान महाविद्यालय की उप प्राचार्य व राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक पूर्व प्रशिक्षण केंद्र की उपनिदेशक डॉ. सुमन मौर्य , राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) की प्रदेश मंत्री श्रीमती अनिता मेहरा , बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सेवानिवृत्त उप महाप्रबन्धक  श्याम मोहन व्यास , भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी  राजीव कुमार जैन होंगे ।  मंच संचालन

सतपक्ष पत्रकार मंच ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन,विज्ञापन दरों में वृद्धि,पत्रकार सुरक्षा कानून व आवास योजना की मांग

सतपक्ष पत्रकार मंच की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक त्रि—सूत्री ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में विज्ञापन दरों में वृद्धि करने,पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने तथा बहुप्रतीक्षित पत्रकार आवास योजना को मूर्त रूप देने की मांग की गई है। पत्र में बताया गया है कि विगत 8 वर्षों से विज्ञापन दरों में वृद्धि नहीं की गई है जबकि इस दौरान समाचार—पत्र मुद्रण की लागत एवं पत्रकारों की आर्थिक समस्याओं में कई गुना वृद्धि हो चुकी है। पत्र में में मांग की गई है कि विज्ञापन दरों को ना सिर्फ डीएवीपी की दरों एवं पैमानों के समतुल्य बनाया जाए वरन् विज्ञापन दरों के निर्धारण के समय सर्कुलेशन के अतिरिक्त,पृष्ठ संख्या,आवधिकता एवं सिंगल या मल्टीकलर जैसे बिन्दुओं का भी ध्यान रखा जाए। पत्र में कहा गया है कि 'पत्रकार सुरक्षा कानून' की बात को कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किया था,बावजूद इसके आज तक इस कानून को मूर्त रूप नहीं दिया गया है,अत: कांग्रेस सरकार अपने घोषणा—पत्र के वादे को पूर्ण करे। सतपक्ष पत्रकार मंच के संस्थापक अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि 'पत्रकार आवास योजना' का मामला वर्षों से

पीएनबी हाउसिंग ने वंचित महिलाओं के लिए राजस्थान में मसाला इकाई स्थापित की

Image
जयपुर, 19 जनवरी 2022: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने घोषणा की है कि उसने कमजोर समुदायों की महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके जीवन में सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन लाने के लिए राजस्थान के बारन और चित्तौड़गढ़ जिलों में दो मसाला इकाइयां स्थापित की हैं। सामूहिक रूप से, ये इकाइयां इन जिलों की करीब 75 महिलाओं को रोजगार प्रदान करती हैं। इन दो इकाइयों का शुभारंभ पीएनबी हाउसिंग की सीएसआर गतिविधि “पहल” का हिस्सा है। यह पहल समाज के कमजोर वर्गों की महिलाओं के वित्तीय समावेशन का समर्थन करने और उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनने में मदद करने के लिए शुरू की गयी है। यह कार्यक्रम संयंत्र और मशीनरी, पैकेजिंग और विपणन व्यय और परिचालन व्यय की स्थापना से ले कर वित्तीय सहायता तक करता है। जहां बारन इकाई अदरक-लहसुन पेस्ट आदि का उत्पादन करती है, जिसे ब्रांड नाम 'कटोरी' के तहत पैक किया जाता है, वहीं मोंगाखेड़ा, चित्तौड़गढ़ इकाई तीन प्रकार के मसाले, मिर्च, धनिया और हल्दी का उत्पादन करती है। इकाई जल्द ही जीरा, मेथी, गरम मसाला, काली मिर्च और सौंफ भी अपने उत्पादन में शामिल करेगी। इस पहल के माध्यम से, पीएनब

अक्षय पात्र फाउंडेशन और यूएन वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम की साझेदारी भारत की प्रमुख स्कूल भोजन पहल के प्रभाव को बढ़ाने के लिए काम करेगी

Image
नयी दिल्ली , 04 जनवरी २०२२ :  द अक्षय पात्र फाउंडेशन (टीएपीएफ) और भारत में संयुक्त राष्ट्रों के वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम (डब्ल्यूएफपी) ने साझेदारी करते हुए प्रधान मंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) योजना (पूर्व मध्यान्ह भोजन योजना) के प्रभाव को और अधिक बढ़ाने के लिए साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया है। इसके लिए किए गए एक समझौते पर वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम के भारत के प्रतिनिधि और कंट्री डायरेक्टर श्री बिशॉ पराजुली और द अक्षय पात्र फाउंडेशन के वाईस चेयरमैन श्री चंचलापति दास ने आज नयी दिल्ली में हस्ताक्षर किए। श्री पराजुली ने इस अवसर पर कहा , " इस नीतिक साझेदारी में गहरे और लंबे समय से किए जा रहे कार्य और अनुभवों का मिलाप हो रहा है जिससे कई गुना अधिक प्रभाव पैदा होगा। 1961 में अपनी शुरूआत से ही वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम ने विद्यालयों में बच्चों को भोजन दिलाना अपना लक्ष्य माना है। विद्यालय में भोजन देने की पहल को समर्थन का पिछले छह दशकों का अनुभव डब्ल्यूएफपी के पास है , राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल भोजन की शाश्वत पहल चलाने के लिए डब्ल्यूएफपी 100 से ज़्यादा देशों के साथ काम कर रहा है।" उन्होंन

साहित्यकार नई पीढ़ी का मार्ग बोधगम्य बनाते हैं- रामपाल सोनी

Image
श्रीकृष्ण शर्मा और फारूक आफरीदी को मिला रत्नाकर पांडेय सम्मान जयपुर। संगम विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रामपाल सोनी ने कहा है कि साहित्यकार समाज को नई दिशा देते हैं और साहित्य का संरक्षण राष्ट्र और समाज का दायित्व है। साहित्यकारों को संरक्षण देकर हम नई पीढ़ी का मार्ग सुगम और बोधगम्य बनाते हैं। साहित्य संवर्द्धन के लिए समर्पित साहित्य मनीषियों के सम्मान से समाज का सम्मान भी द्विगुणित होता है। सोनी राष्ट्रीय साहित्यांचल शिखर सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। वरिष्ठ व्यंग्यकार, कवि एवं मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी ने कहा है कि साहित्य का समाज की विसंगतियों और विकृतियों को दूर करने एवं जीवन मूल्यों की पुनस्र्थापना में उल्लेखनीय योगदान होता है। साहित्यकार सुशिक्षित और संस्कारित समाज के निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाता है।   आफरीदी डाॅ. रत्नाकर पांडेय सम्मान समारोह में बोल रहे थे। वरिष्ठ साहित्यकार और ‘‘शब्द संसार‘‘ के अध्यक्ष  श्रीकृष्ण शर्मा ने कहा कि साहित्य ने समाज को सदैव समृद्ध किया है। शब्द का सम्मान तभी संभव है जब इसका स

प्रिंस पाइप्स ने "लुधियाना में पहले प्रिंस उड़ान छात्रवृत्ति कार्यक्रम" की घोषणा की

Image
प्लम्बर्स के सशक्त बच्चों को एक सफल भविष्य की ओर ले जाने व सक्षम बनाने के उद्देश्य से पहल मुंबई, दिसंबर, 2021: प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड (पीपीएफएल), जो भारत के सबसे बड़े एकीकृत पाइपिंग समाधान और मल्टी पॉलीमर निर्माताओं में से एक है, ने आज लुधियाना, पंजाब में पहले प्रिंस उड़ान छात्रवृत्ति कार्यक्रम की घोषणा की। छात्रवृत्ति पात्रता लुधियाना में कक्षा 5 से 10 तक के प्लंबर के बच्चे, जिन्होंने गणित और विज्ञान में 70% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे। यह उन छात्रों के लिए भी है, जिन्होंने COVID के दौरान माता-पिता को खो दिया है, ताकि उनकी शिक्षा में निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए उनका समर्थन किया जा सके। लुधियाना में प्रिंस उड़ान स्कॉलरशिप प्रोग्राम, प्रिंस पाइप्स के उड़ान लॉयल्टी प्रोग्राम का एक विस्तार है, जो पूरे भारत में पाइप और फिटिंग उद्योग में शुरू किए जाने वाले पहले लॉयल्टी कार्यक्रमों में से एक है। आज प्रिंस उड़ान कार्यक्रम प्लम्बर सहयोगियों की तेजी से बढ़ती सदस्यता के साथ 22 राज्यों में व्यापक रूप से फैला हुआ है। रखरखाव के लिए श्री जगन्नाथ मंदिर स

पुष्पेन्द्र भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में हुआ सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ

Image
मुख्यमंत्री द्वारा हर विधानसभा को स्वीकृत किए गए 5 करोड़ रुपयों से प्रस्तावित सड़कों की उद्घाटन श्रृंखला में आज वार्ड 96 में सड़क निर्माण का मुहूर्त कार्यक्रम आयोजित, 20 साल से सड़कों के लिए तरस रही जनता को मिलेगी राहत जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हर विधानसभा को स्वीकृत किए गए पाँच करोड़ रुपये से प्रस्तावित हर विधानसभा के विभिन्न वार्डी में बनने जा रही सड़कों की श्रृंखला में आज नगर निगम ग्रेटर जयपुर के वार्ड 96 में विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का भव्य मुहूर्त समारोह रविवार को आयोजित हुआ। सांगानेर विधानसभा के जनसेवक व कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में लगभग 5 करोड़ रुपए से बनाने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का मुहूर्त किया गया। 20 सालो से रोड के लिए तरस रही सांगानेर विधानसभा की कालोनियों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रत्येक विधानसभा में 5-7 करोड़ रुपयों की रोड बनाने के निर्णय के तहत सांगानेर विधानसभा के वार्ड नं 96 में विभिन्न सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत एल एन टी रोड मुहाना मोड से झूलेलाल नगर , हीरावाली

जवाबदेही कानून के लिए यात्रा का 20 दिसंबर को शहीद स्मारक जयपुर से शुभारंभ

जयपुर.   जवाबदेही यात्रा का शुभारंभ  20   दिसंबर   को शहीद स्मारक, पुलिस आयुक्तलय के बाहर से होगा जहां पर जवाबदेही यात्रा में भाग लेने वाले यात्री और जयपुर शहर के नागरिक भाग लेंगे। इसी के साथ कई पूर्व प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी इस यात्रा के समर्थन में जुटेंगे और इसे रवाना करेंगे  यह  यात्रा  45   दिनों की अवधि में राजस्थान के सभी  33   जिलों में एक डेढ़ - दिन बिताएगी व 2 फरवरी 2022 को वापस जयपुर पहुंचेगी I   यह यात्रा सूचना एवम रोजगार अधिकार अभियान (एसआर अभियान) द्वारा आयोजित की जा रही है  I इस अभियान के तहत मुख्य मांग है कि राजस्थान सरकार एक जवाबदेही कानून पारित करे जो नागरिकों के प्रति ,  सरकारी कर्मचारी, अधिकारी एवं नेताओं की जवाबदेही सुनिश्चित करे ,  और नागरिकों को उनकी शिकायतों को दर्ज करने ,  उनकी शिकायतों के निवारण के समय उन्हें उसमें भाग लेने और समयबद्ध तरीके से उनका निवारण करने का अधिकार प्रदान करे।   लगभग   65   कार्यकर्ता हर समय यात्रा के साथ रहेंगे जो संवैधानिक ,  लोकतांत्रिक व मानवाधिकार हकों के क्रियान्वयन ,   शिक्षा ,  स्वास्थ्य और कोविड ,     मनरेगा ,     राशन ,    

20 दिसंबर को बिड़ला सभागार में होगा अ भा आदिवासी विकास परिषद् का राष्ट्रीय सम्मेलन

Image
आशा पटेल जयपुर। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद् का 16वाँ राष्ट्रीय सम्मेलन 20 दिसंबर को बिड़ला सभागार, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। अ भा आदिवासी विकास परिषद की स्थापना वर्ष 1968 में स्वर्गीय कार्तिक उरांव जो कि वर्तमान झारखण्ड के रहने वाले थे। परिषद् का उद्देश्य पूरे देश के आदिवासियों को एकजुट करना तथा आदिवासी सभ्यता एवं संस्कृति का संरक्षण करना और उनके संवैधानिक हितों की रक्षा करना है। पूर्व में भी परिषद् ने राष्ट्रीय महत्व के कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। वर्ष 1993 में दिल्ली राष्ट्रीय सम्मेलन परिषद की मांग थी कि ट्राइबल मंत्री को केबिनेट स्तर का मंत्री बनाया जाना चाहिए। परिषद् की  मांग को स्वीकार करते हुए श्री  पी.ए. सांगमा  को प्रथम आदिवासी केबिनेट मंत्री बनाया गया। अ भा आदिवासी विकास परिषद की मांग पर ही जनजाति कार्य मंत्रालय व राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की स्थापना की गई। पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष के सी घुमरिया (रि.आइएएस)ने बताया कि परिषद् ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है और इसके द्वारा झारखण्ड, गुजरात व पश्चिम बं

गुमनाम नायकों को सम्मान दिलाने की अनूठी पहल

Image
जयपुर नेशनल युनिवर्सिटी और भारत सोका गक्कई (बीएसजी) ने की चेंज मेकर ह्यूमैनिटी अवार्ड देने की घोषणा जयपुर। कोविड संक्रमण के दौर में दुनिया का हर कोई व्यक्ति नई चुनौतियों और विपदाओं का सामना करने को विवश ह® रहा है। ऐसे में चेंज मेकर की भूमिका में न जाने कितने गुमनाम योद्धाअंो ने एक मसीहा की तरह अपनी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी बखूबी निभाई। ये वे कर्मवीर थे जो मानवता की सच्ची सेवा की मिसाल बनकर दूसरों की खुशियों के लिए सुरक्षा ढाल बन गए। एंेसे गुमनाम नायकों को अब खास पहचान और सम्मान दिलाने, उनके सेवा के जज्बे को सलाम करने की प्रतिबद्धता और हौसलों के लिए चेंज मेकर ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ संदीप बख्शी और भारत सोका गक्कई (बीएसजी) के अध्यक्ष,  विशेष गुप्ता की ओर से संयुक्त रूप से बुधवार को शहर में आयोजित सम्मेलन में इस अवार्ड की घोषणा की।  इस सयंुक्त पहल उन गुमनाम या विस्मरणीय योद्वाओं को सम्मानित करने और उनसे प्रेरणा लेने के लिए की गई है जिन्होंने खासकर कोविड के अत्यंत गंभीर समय में अपनी जान की परवाह किए बिना चिकित्सा, सामुदायिक स्वास्थ्

हेल्‍थ और वेलनेस फेस्टिवल हेतु गुलाबी शहर हुआ तैयार, होटल क्‍लार्क्‍स आमेर में 3 दिन होगी हेल्‍थ और वेलनेस पर चर्चा

Image
लक्ष्‍मी पंत ,  एचएच आचार्य लोकेश मुनि ,  अनु कपूर ,  मिकी मेहता ,  बीके शिवानी ,  योग ऋषि विश्व केतु ,  अनिल सिंघवी ,  अभिज्ञान प्रकाश और जगदीश चंद्र सहित 100 से अधिक हस्तियां होंगी शामिल आशा पटेल  जयपुर:  वर्ल्‍ड वेल्‍थ और वेलनेस फेस्टिवल के शुरू होने में बस दो दिन  बाकी है ,  इस अवसर पर दुनिया के पहले हेल्‍थ एवं वेलनेस फेस्टिवल के आगाज से पहले आज जयपुर में एक खास शाम का आयोजन किया गया।  फेस्टिवल के आयोजक मुकेश मिश्रा ,  पं. मुकेश भारद्वाज और नरीश्‍यंत शर्मा एवं कार्यक्रम के संरक्षक पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया  कि लक्ष्‍मी पंत ,  एचएच आचार्य लोकेश मुनि ,  अनु कपूर ,  मिकी मेहता ,  बीके शिवानी ,  योग ऋषि विश्व केतु ,  अनिल सिंघवी ,  अभिज्ञान प्रकाश ,  जगदीश चंद्र सहित देश विदेश से हेल्‍थ और वेलनेस से जुड़ी विभिन्‍न विधाओं के 100 से अधिक हस्तियां शामिल होंगी।   यह फेस्टिवल 17 से 19 दिसंबर    तक चलेगा और साथ ही साथ वर्जुअल सत्रों का लाइव प्रसारण भी होता रहेगा।   डब्‍ल्‍यूएचडब्‍ल्‍यूएफ के फाउंडर  मुकेश मिश्रा ने बताया कि  ''   दुनिया भर से इस फेस्टिवल के वक्ता भारत में होने वाले