नीट स्टूडेंट्स ने मेगा मॉक टेस्ट से किया सेल्फ एनालिसिस

कोटा . 29 अप्रैल , 2025; राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ( एनटीए ) की ओर से 4 मई को आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा से पहले मोशन एजुकेशन ने रविवार को मेगा मॉक टेस्ट का आयोजन किया। यह परीक्षा न केवल कोटा , बल्कि देशभर के 80 शहरों में एक साथ करवाई गई , जिसमें हजारों नीट अभ्यर्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। कोटा में यह मॉक टेस्ट दोपहर 2 से 5 बजे के बीच हुआ। ठीक इसी टाइम - स्लॉट में असली नीट परीक्षा होगी। टेस्ट सेंटर पर पहुंचे मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बताया कि इस मॉक टेस्ट का पेपर नीट यूजी 2025 के नए परीक्षा पैटर्न और कठिनाई स्तर को ध्यान में रखते हुए मोशन की टॉप फैकल्टीज ने तैयार किया है। मॉक टेस्ट से स्टूडेंट्स की सवाल हल करने की स्पीड , एक्यूरेसी और टाइम मैनेजमेंट में जबरदस्त सुधार होगा। साथ ही , वे रियल परीक्षा जैसे माहौल में खुद को आंक सकेंगे और आत्मविश्वास बढ...