नीट में मोशन के स्टूडेंट्स को मिली शानदार सफलता 7 विद्यार्थियों ने बनाई टॉप 100 में जगह

कोटा, 16 जून, 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेस टेस्ट (नीट-यूजी)-2025 के नतीजों में मोशन एजुकेशन के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए कामयाबी का परचम लहराया है। मोशन के सात स्टूडेंट्स ने टॉप 100 केटेगिरी रैंक में जगह बनाई है। मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि एनटीए का सर्वर डाउन चलने के कारण रिजल्ट कम्पाइल करने में देरी हो रही है। शनिवार शाम तक मिले परिणाम के मुताबिक इस बार नीट एग्जाम में मोशन के स्टूडेंट केशव मित्तल ने ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 7 हासिल की है। इसके अलावा एमडी युसूफ ने एआईआर 18, दर्शन मुले ने 19 , प्रतीक सिंह ने 50, राघव गोयल ने 62, अनुष्का शुक्रवाल ने 72 और जतिन कुमार ने एआईआर 85 हासिल की है। इसके अलावा टॉप 500 रैंक में 18 विद्यार्थी मोशन के हैं। सफलता का उत्सव मनाया इद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र में गोबरिया बावड़ी सर्किल के पास मोशन के दक्ष कैम्पस में शनिवार शाम सफलता का उत्सव मनाया गया। इस दौरान विद्या...