Posts

Showing posts with the label Education

नीट स्टूडेंट्स ने मेगा मॉक टेस्ट से किया सेल्फ एनालिसिस

Image
  कोटा . 29 अप्रैल , 2025; राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ( एनटीए ) की ओर से 4 मई को आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा से पहले मोशन एजुकेशन ने रविवार को मेगा मॉक टेस्ट का आयोजन किया। यह परीक्षा न केवल कोटा , बल्कि देशभर के 80 शहरों में एक साथ करवाई गई , जिसमें हजारों नीट अभ्यर्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। कोटा में यह मॉक टेस्ट   दोपहर 2 से 5 बजे के बीच हुआ। ठीक इसी टाइम - स्लॉट में असली नीट परीक्षा होगी। टेस्ट सेंटर पर पहुंचे मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बताया कि इस मॉक टेस्ट का पेपर नीट यूजी 2025 के नए परीक्षा पैटर्न और कठिनाई स्तर को ध्यान में रखते हुए मोशन की टॉप फैकल्टीज ने तैयार किया है। मॉक टेस्ट से स्टूडेंट्स की सवाल हल करने की स्पीड , एक्यूरेसी और टाइम मैनेजमेंट में जबरदस्त सुधार होगा। साथ ही , वे रियल परीक्षा जैसे माहौल में खुद को आंक सकेंगे और आत्मविश्वास बढ...

जेईई मेन 2025 परिणाम : टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स

Image
कोटा, 23 अप्रैल 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से घोषित जेईई-मेन 2025 के रिजल्ट में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। अब तक देखे गए परिणामों में टॉप-100 रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की। इनमें 300/300 अंक लाने वाले एलन कोटा क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा ने  ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि एनटीए की ओर से जारी परिणामों में 24 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त किया है। इसमें से 11 स्टूडेंट्स एलन से हैं। ऐसे में हर दूसरा स्टूडेंट एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से है। इसके साथ ही सबसे अधिक 7 स्टूडेंट्स राजस्थान से हैं, इन 7 में से 6 एलन कोटा के क्लासरूम स्टूडेंट्स हैं। इन स्टूडेंट्स में ओमप्रकाश बेहरा को आल इंडिया रैंक-1, सक्षम जिंदल ने एआईआर-10, अर्नव सिंह ने एआईआर-11, राजित गुप्ता ने एआईआर-16, मोहम्मद अनस ने एआईआर-17, लक्ष्य शर्मा-एआईआर-22 हासिल की है। एलन डिजिटल के ऑनलाइन लाइव क्लासरूम कोर्स के स्टूडेंट अरित्रों रॉय ऑल इंडिया रैंक 51 पर रहे। कुकरेजा ने कहा कि 100 पर्सेन्टाइल ...

कोटा फैक्ट्री के रीयल जीतू भैया -एनवी सर के छात्रों ने जेईई मैन्स में किया कमाल

Image
कोटा/राष्ट्रीय, 22 अप्रैल, 2025ः शैक्षणिक उत्कृष्टता के एक उल्लेखनीय प्रदर्शन में, कोटा के असली जीतू भैया - एनवी सर (श्री नितिन विजय) के नेतृत्व में मोशन एजुकेशन ने एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में नए मानक स्थापित किए हैं। जेईई मेन 2025 के अब तक के परिणामों के आधार पर, मोशन एजुकेशन के 65.8 प्रतिशत छात्रों ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया है, जो राष्ट्रीय औसत 16.25 प्रतिशत से काफी आगे है। मोशन ने साबित कर दिया है कि सामान्य छात्र भी सही मार्गदर्शन और संसाधनों के साथ भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं जैसे आईआईटी-जेईई या नीट में सफलता पा सकता है।   ’इस अवसर पर मोशन एजुकेशन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री नितिन विजय ने कहाः’ ‘ऐसा कहा जाता है कि सफल होने के लिए टॉपर होना जरूरी नहीं, बल्कि सीखने की ललक, अनुशासन और हिम्मत होना चाहिए। हम मानते हैं कि हर छात्र में उज्ज्वल भविष्य की संभावना होती है। हम अपने छात्रों और शिक्षकों के इस अद्भुत प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे हैं। सभी की मेहनत, अनुशासन और लगातार प्रयास वास्तव में प्रशंसनीय हैं। यह सफलता न केवल हमारी शैक्...

नीट-पावर प्लस लाइव कोर्स में एलन के विख्यात अनुभवी फैकल्टीज और एलन स्टडी पैटर्न का लाभ मात्र 9990 रुपए में

Image
नेशनल, 3 अप्रैल, 2025, देश के प्रमुख कोचिंग संस्थान एलन करियर इंस्टीट्यूट की डिजिटल शाखा एलन ऑनलाइन की ओर से मात्र 9990 रुपए की शुरुआती कीमत पर यूनीक लाइव नीट पैकेज की घोषणा की गई है। नीट-2026 की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह नीट-पॉवर प्लस कोर्स विशेष रूप से एड-ऑन रिसोर्स के रूप में डिजाइन किया गया है। इस कोर्स में एलन कोटा की अनुभवी व एक्सपर्ट फैकल्टीज की लाइव क्लासेज शामिल हैं, जो कि पूरे देश के स्टूडेंट्स के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करेगी।  यह नया पैकेज आज से एलन डॉट इन पर उपलब्ध होगा। इसकी कक्षाएं मई के दूसरे सप्ताह में शुरू होंगी। इस घोषणा के बाद नीट पॉवर प्लस के माध्यम से मात्र 9990 रुपए की शुरुआती कीमत में देश के किसी भी कोने में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की एलन कोटा की अनुभवी व एक्सपर्ट फैकल्टीज से पढ़ाई की इच्छा पूरी हो सकेगी।   एलन डिजिटल की सीईओ आभा माहेश्वरी ने बताया कि देश में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के स्टूडेंट्स अपनी तैयारी को मजबूती देने के लिए गुणवत्तापूर्ण अतिरिक्त संसाधनों की तलाश में रहते हैं। इस कोर्स की विशेष कीमत यह दर्शाती है कि एलन ऑ...

आईआईएम रायपुर ने विधायकों के लिए आयोजित किया दो दिवसीय सार्वजनिक नेतृत्व कार्यक्रम

Image
रायपुर, 25 मार्च 2025: भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) रायपुर ने छत्तीसगढ़ के विधायकों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय सार्वजनिक नेतृत्व कार्यक्रम (Public Leadership Program) का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम 22 से 23 मार्च 2025 तक आयोजित हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य विधायकों की प्रशासनिक दक्षता और नेतृत्व क्षमता को विकसित करना था, जिससे ‘विकसित छत्तीसगढ़ 2047’ की परिकल्पना को साकार किया जा सके। कार्यक्रम का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया। इस अवसर पर माननीय विपक्ष के नेता डॉ. चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ विधानसभा के माननीय अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और माननीय संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा, “यह कार्यक्रम विधायकों के लिए एक सशक्त मंच है, जहाँ वे नए समाधान और विचार साझा कर सकते हैं। यदि हमें राज्य को आगे बढ़ाना है, तो हमें सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। एक जनप्रतिनिधि के रूप में जनता के साथ संवाद और तकनीकी नवाचार पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है।” छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष ड...

टीसीएस कोडवीटा 2025 में ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ कोडर’ का खिताब जीता 24 वर्षीय ताइवानी छात्र ने

Image
चेन्नई | मुंबई , 25 मार्च , 2025: वैश्विक स्तर पर आईटी सेवा, परामर्श और व्यावसायिक समाधान क्षेत्र की अग्रणी कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) (बीएसई: 532540, एनएसई: टीसीएस) ने चेन्नई स्थित टीसीएस सिरुसेरी परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में अपनी वैश्विक कोडिंग प्रतियोगिता, कोडवीटा के विजेताओं की घोषणा की। ताइवान के 24 वर्षीय जेफरी हो ने इस प्रतियोगिता में विजेता का खिताब जीता। यह प्रतियोगिता दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड टीएम में दर्ज है। 'यूनाइटेड बाय कोड' थीम पर आधारित, कोडवीटा के इस सीज़न में प्रोग्रामिंग के सबसे प्रतिभाशाली लोग एक मंच पर आए, जिससे कोडिंग उत्कृष्टता का दायरा बढ़ा। इस प्रतियोगिता के 12वें संस्करण में 96 देशों से 537,000 से अधिक पंजीकरण हुए जो अब तक का उच्चतम स्तर है। टीसीएस कोडवीटा छात्रों के बीच कोडिंग के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक गेमीफाइड दृष्टिकोण अपनाता है। पिछले कुछ वर्षों में, सैकड़ों छात्रों ने टीसीएस में इंटर्नशिप पूरी की है। इस प्रावधान के तहत हर सीज़न में शीर्ष तीन कोडर को...

पास होना है तो पहले फेल होना सीखो : डॉ.रविन्द्र गोस्वामी

Image
कोटा, 12 मार्च 2025:  देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में 60 दिन बचे हैं, इन दिनों में अब स्टूडेंट्स की तैयारी कैसे हो ?, रिवीजन और गलतियां दूर करने के लिए क्या तरीके अपनाए जाए ? इसे लेकर जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी एलन स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे। जिला प्रशासन और कोटा स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे कोटा केयर्स अभियान के तहत इस पहल में शहर के कुन्हाड़ी क्षेत्र स्थित लैंडमार्क सिटी के सम्यक कैम्पस की इस क्लास में छात्राओं ने उनसे खुलकर बात की। डॉ.रविन्द्र ने कहा कि यदि हमें सफल होना है तो हमें असफल होना सीखना होगा। पास होना है तो पहले फेल होना सीखो। इसका मतलब है कि अपनी कमजोरियों को जानो और उन्हें स्वीकारो। जब कमजोरी स्वीकार लोगे तो उसे दूर करने के प्रयास शुरू हो जाएंगे। यह प्रक्रिया हमें धीरे-धीरे मजबूत बनाएगी। परीक्षा में 60 दिन बचे हैं। ऐसे में रोज एक पेपर हल करें। निर्भय होकर प्रयास करें और जो गलतियां हो रही हैं, उन्हें देखें और इनमें सुधार करें। यदि परफॉर्मेंस के चलते मन विचलित है तो उसको लिखो, कारण, समाधान और विकल्प लिखो। यदि ये लिख ...

कोटा केयर्स : 4 हजार हॉस्टल संचालकों के बाद अब 10 हजार से अधिक ऑटो चालक कोटा केयर्स पहल से जुड़े

Image
नेशनल, 03 मार्च, कोटा।  हॉस्टल एसोसिएशन्स के सिक्योरिटी और कॉशन मनी नहीं लेने की घोषणा के बाद अब ऑटो यूनियंस कोटा केयर्स अभियान से जुड़ी हैं। 10 हजार से अधिक ऑटो चालकों का प्रतिनिधित्व करने वाले ऑटो यूनियन के प्रतिनिधि अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल सिंघल से मिले और उन्हें शहर में ऑटो यात्रा के संबंध में अपने सुझाव व निर्णयों से अवगत करवाया। इसमें मुख्यरूप से ऑटो यूनियन द्वारा प्रति किलोमीटर अधिकतम 20 रुपए किराया, वेटिंग चार्जेज 50 रुपए प्रति घंटा के साथ-साथ ऑटो चालकों को गेटकीपर और बिहेवियर ट्रेनिंग दिया जाना शामिल है। कोटा केयर्स अभियान के तहत ऑटो चालकों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश के स्टीकर्स तैयार किए जाएंगे, जिन्हें कोटा स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के सहयोग एवं ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों के माध्यम से शहर के करीब 10 हजार से अधिक ऑटो पर चस्पा किया जाएगा। 4 हजार हॉस्टल्स के बाद 10 हजार ऑटो चालकों का कोटा केयर्स से जुड़ना यहां रह रहे 1.25 लाख से अधिक स्टूडेंट्स की केयरिंग के क्षेत्र में बड़ा कदम है। इस बैठक के कार्यवाही विवरण भी जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिए गए हैं। जिला कलक्टर कार्यालय म...

TEDx आईआईएम संबलपुर: नए विचारों की रोशनी में भविष्य की ओर एक कदम

Image
  24 फरवरी 2025, संबलपुर : आईआईएम संबलपुर ने युवा पेशेवरों को प्रेरित करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए अपने परिसर में TEDx टॉक्स का आयोजन किया। इस मंच ने भारत के विभिन्न हिस्सों से आए विचारकों को एक साथ लाकर प्रेरणा , नवाचार और बदलाव को बढ़ावा दिया। इस वर्ष का विषय "ANAGAT: The Unmanifested Future" ( अनागत : अनदेखा भविष्य ) था , जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों ने अपने विचार साझा किए और छात्रों को विकास , दृढ़ता और सफलता की नई दिशा दिखाई। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की जानी - मानी हस्तियों ने अपने अनुभव साझा किए , जिनमें महाराज कुवरानी साहिबा निवृत्ति कुमारी ( संस्थापक , वोत्तारी मेवाड़ , उदयपुर ), लितिशा मंगत पांडा ( हेड ऑफ बिजनेस डिजिटल , ओडिशा टेलीविजन ग्रुप ), एला डी वर्मा ( मिस ट्रांस क्वीन 2023 की प्रथम रनर - अप ), मोहिनी शर्मा ( संस्थापक , मिसेज इंडिया इंक और फेम इंटरनेशनल मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2016), डॉ . इतिशा नागर ( प्रोफेसर , दिल्ली...