Posts

Showing posts with the label Education

पास होना है तो पहले फेल होना सीखो : डॉ.रविन्द्र गोस्वामी

Image
कोटा, 12 मार्च 2025:  देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में 60 दिन बचे हैं, इन दिनों में अब स्टूडेंट्स की तैयारी कैसे हो ?, रिवीजन और गलतियां दूर करने के लिए क्या तरीके अपनाए जाए ? इसे लेकर जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी एलन स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे। जिला प्रशासन और कोटा स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे कोटा केयर्स अभियान के तहत इस पहल में शहर के कुन्हाड़ी क्षेत्र स्थित लैंडमार्क सिटी के सम्यक कैम्पस की इस क्लास में छात्राओं ने उनसे खुलकर बात की। डॉ.रविन्द्र ने कहा कि यदि हमें सफल होना है तो हमें असफल होना सीखना होगा। पास होना है तो पहले फेल होना सीखो। इसका मतलब है कि अपनी कमजोरियों को जानो और उन्हें स्वीकारो। जब कमजोरी स्वीकार लोगे तो उसे दूर करने के प्रयास शुरू हो जाएंगे। यह प्रक्रिया हमें धीरे-धीरे मजबूत बनाएगी। परीक्षा में 60 दिन बचे हैं। ऐसे में रोज एक पेपर हल करें। निर्भय होकर प्रयास करें और जो गलतियां हो रही हैं, उन्हें देखें और इनमें सुधार करें। यदि परफॉर्मेंस के चलते मन विचलित है तो उसको लिखो, कारण, समाधान और विकल्प लिखो। यदि ये लिख ...

कोटा केयर्स : 4 हजार हॉस्टल संचालकों के बाद अब 10 हजार से अधिक ऑटो चालक कोटा केयर्स पहल से जुड़े

Image
नेशनल, 03 मार्च, कोटा।  हॉस्टल एसोसिएशन्स के सिक्योरिटी और कॉशन मनी नहीं लेने की घोषणा के बाद अब ऑटो यूनियंस कोटा केयर्स अभियान से जुड़ी हैं। 10 हजार से अधिक ऑटो चालकों का प्रतिनिधित्व करने वाले ऑटो यूनियन के प्रतिनिधि अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल सिंघल से मिले और उन्हें शहर में ऑटो यात्रा के संबंध में अपने सुझाव व निर्णयों से अवगत करवाया। इसमें मुख्यरूप से ऑटो यूनियन द्वारा प्रति किलोमीटर अधिकतम 20 रुपए किराया, वेटिंग चार्जेज 50 रुपए प्रति घंटा के साथ-साथ ऑटो चालकों को गेटकीपर और बिहेवियर ट्रेनिंग दिया जाना शामिल है। कोटा केयर्स अभियान के तहत ऑटो चालकों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश के स्टीकर्स तैयार किए जाएंगे, जिन्हें कोटा स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के सहयोग एवं ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों के माध्यम से शहर के करीब 10 हजार से अधिक ऑटो पर चस्पा किया जाएगा। 4 हजार हॉस्टल्स के बाद 10 हजार ऑटो चालकों का कोटा केयर्स से जुड़ना यहां रह रहे 1.25 लाख से अधिक स्टूडेंट्स की केयरिंग के क्षेत्र में बड़ा कदम है। इस बैठक के कार्यवाही विवरण भी जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिए गए हैं। जिला कलक्टर कार्यालय म...

TEDx आईआईएम संबलपुर: नए विचारों की रोशनी में भविष्य की ओर एक कदम

Image
  24 फरवरी 2025, संबलपुर : आईआईएम संबलपुर ने युवा पेशेवरों को प्रेरित करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए अपने परिसर में TEDx टॉक्स का आयोजन किया। इस मंच ने भारत के विभिन्न हिस्सों से आए विचारकों को एक साथ लाकर प्रेरणा , नवाचार और बदलाव को बढ़ावा दिया। इस वर्ष का विषय "ANAGAT: The Unmanifested Future" ( अनागत : अनदेखा भविष्य ) था , जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों ने अपने विचार साझा किए और छात्रों को विकास , दृढ़ता और सफलता की नई दिशा दिखाई। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की जानी - मानी हस्तियों ने अपने अनुभव साझा किए , जिनमें महाराज कुवरानी साहिबा निवृत्ति कुमारी ( संस्थापक , वोत्तारी मेवाड़ , उदयपुर ), लितिशा मंगत पांडा ( हेड ऑफ बिजनेस डिजिटल , ओडिशा टेलीविजन ग्रुप ), एला डी वर्मा ( मिस ट्रांस क्वीन 2023 की प्रथम रनर - अप ), मोहिनी शर्मा ( संस्थापक , मिसेज इंडिया इंक और फेम इंटरनेशनल मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2016), डॉ . इतिशा नागर ( प्रोफेसर , दिल्ली...