58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने शुरू किया नया बैच
जयपुर, 08 अगस्त, 2024- आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने विश्वविद्यालय परिसर में समारोह का आयोजन करा जिसमें एमबीए प्रोग्राम के 2024-26 बैच की शुरुआत की। इस बैच के उद्घाटन समारोह में 400 नए छात्रों का स्वागत किया गया। इस बैच में एमबीए (हॉस्पिटल एंड हेल्थ मैनेजमेंट), एमबीए (फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट), एमबीए (डेवलपमेंट मैनेजमेंट) और एमबीए (हेल्थकेयर एनालिटिक्स) के छात्र शामिल हैं। एमबीए (हेल्थकेयर एनालिटिक्स) इस वर्ष शुरू होने वाला एक नया कार्यक्रम है। इस बैच के जरिये 400 छात्रों का समूह अपनी शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत करने जा रहा है। इस वर्ष के दाखिले में 58% महिला छात्रों का नामांकन हुआ, जो विश्वविद्यालय के लैंगिक विविधता पर जोर को दर्शाता है। इसके अलावा, MBA कार्यक्रमों के लिए छात्रों का चयन विभिन्न पृष्ठभूमियों से हुआ है, जिनमें मेडिकल, डेंटल, स्वास्थ्य, वाणिज्य, विज्ञान और कला शामिल हैं। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी ने समारोह में अपने संबोधन के साथ नए बैच का स्वागत करते हुए सभी विद्यार्थियों को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपनी प्रोफेशनल जर्नी के लिए आईआईएच