आईआईएम उदयपुर में वर्किंग एक्जीक्यूटिव के लिए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीबीएडब्ल्यूई) का तीसरा बैच आरंभ

30 मई, 2023 : उदयपुर: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंटए उदयपुर में अकादमिक वर्ष 2023-25 के लिए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फॉर वर्किंग एक्जीक्यूटिव्स (पीजीडीबीएडब्ल्यूई) प्रोग्राम में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के तीसरे बैच की शुरुआत हो गई है। यह ऐसे वर्किंग एक्जीक्यूटिव के लिए 24 महीने का प्रोग्राम है जिनके पास क्वॉलिफिकेशन के बाद कम से कम तीन साल का पूर्णकालिक कार्य अनुभव है। प्रोग्राम में वीकेंड पर विश्वस्तर की फैकल्टी द्वारा पढ़ाए गए ऑनलाइन और ऑन-कैंपस मॉड्यूल में हाइब्रिड प्रारूप में क्लासेज होती हैं ताकि कामकाजी पेशेवरों की बिजनेस मैनेजमेंट पर गहरी पकड़ बन जाए। यह उनकी दक्षता में सुधार करता है और कॅरियर को आगे ले जाने में मददगार है। यह पाठ्यक्रम प्रबंधन की बुनियादी बातों के साथ-साथ वैकल्पिक पाठ्यक्रम विकल्पों पर जोर देता है। क्लासरूम सैशन में केस-बेस्ड लर्निंग पर जोर रहता है जिससे क्लासरूम में केस की तरह रियल लाइफ की स्थितियां बनती है और यह विद्यार्थियों को सेमिनार, सिमुलेशन, गेम, रोल-प्ले, अतिथि व्याख्यान, और समूह गतिविधियों में शामिल करते हुए लर्निंग में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्