देश के 21 कृषि पत्रकारों को मिलेगा सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान
-जयपुर में आयोजित नेशनल फार्मर्स मीट में होंगे सम्मानित -20 अगस्त होगा सम्मान समारोह -डॉ. महेंद्र मधुप को मिलेगा लाइफटाइफ अचीवमेंट पुरस्कार जयपुर। देश के 21 कृषि पत्रकारों का सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान के लिए चयन किया गया है। इस सम्मान के लिए देशभर के 156 पत्रकारों के नामों पर विचार किया गया, जिनमें से पांच सदस्यीय सम्मान समारोह समिति ने 21 पत्रकारों नाम घोषित किए हैं। इनमें से वरिष्ठ कृषि पत्रकार डॉ. महेंद्र मधुप को पत्रकारिता में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 20 अन्य कृषि पत्रकारों को सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान से नवाजा जाएगा। सम्मानित होने वालों में उतरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र सहित अनके राज्यों के पत्रकार हैं। समिति की अध्यक्ष संगीता गौड़ ने बताया कि चयनित पत्रकारों को भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ व आईआईएएएसडी के संयुक्त तत्वावधान में 20 व 21 अगस्त को जयपुर की श्रीपिंजरापोल गोशाला परिसर के सुरभि सदन में हो रही नेशनल फार्मर्स मीट में सम्मानित किया जाएगा। इस मीट में कृषि एवं पशुपालन मंत्री, राजस्थान सरकार लालचंद कटारिया, नेशनल मेडिसनल