टीवीएस रेसिंग ने लगातार 11वें साल इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया
चेन्नई, 23 अक्टूबर, 2024: पिछले चार दशकों से टीवीएस रेसिंग, रेसिंग की प्रतिभा को बढ़ावा देने में अग्रणी रही है। टीवीएस रेसिंग ने भारतीय मोटरस्पोर्ट में अपना दबदबा कायम रखते हुए एक बार फिर से इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप (आईएनएमआरसी) 2024 में एक और उल्लेखनीय जीत हासिल कर ली है। टीवीएस रेसर जगन के. ने प्रो स्टॉक अपटू 165 सीसी क्लास में टीम का 11वां खिताब हासिल किया, वहीं सार्थक चवन ने भी सीज़न में शानदार परफोर्मेन्स के साथ प्रो स्टॉक 300-400 सीसी कैटेगरी में जीत हासिल करते हुए पांचवे नेशनल चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। आईएनएमआरसी 2024 में टीवीएस रेसिंग की सफलता, रेसिंग में ब्राण्ड की बेजोड़ क्षमता, तकनीकी इनोवेशन और आधुनिक डिज़ाइन की पुष्टि करती है। चार दशकों से मोटरस्पोर्ट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीवीएस रेसिंग ‘ट्रैक टू रोड’ दृष्टिकोण के साथ लगातार बेहतर एरो पैकेज, राइडिंग डायनामिक और इंजन परफोर्मेन्स के माध्यम से मोटरसाइकल इंजीनियरिंग को आधुनिक बनाती रही है। टेक्नोलॉजी, डिज़ाइन उत्कृष्टता और रेसिंग के संयोजन ने टीवीएस को मोटरस्पोर्ट और कमर्शियल मोटरसाइकल कैटे