स्पोर्ट्स फॉर ऑल (एसएफए) और वायाकोम 18 ने डिजिटल एवं टेलीविज़न पर एसएफए चैम्पियनशिप्स 2023-2024 के प्रसारण के लिए की साझेदारी
नेशनल, 27 नवम्बर, 2023: एसएफए चैम्पियनशिप्स की जियो सिनेमा, स्पोर्ट्स 18-2 और स्पोर्ट्स 18 खेल चैनलों पर प्रस्तुति के साथ इस स्कूल खेल प्रतियोगिता ने डिजिटल और टेलीविज़न की ओर रूख किया है। भारत के सबसे बड़े टेक-इनेबल्ड मल्टी-स्पोर्ट कॉम्पीटिशन प्लेटफॉर्म स्पोर्ट्स फॉर ऑल (एसएफए) और वायाकोम18 एक साथ मिलकर स्कूल स्पोर्ट्स को देश भर के लाखों खेल प्रशंसकों के लिए सुलभ बनाने जा रहे हैं। सबसे विशाल स्पोर्ट्स एक्शन के साथ वायाकोम 18 का पोर्टफोलियो नए तरीके से दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है, जो डिजिटल माध्यम से पहुंच, सामथर्य और भाषा की बाधाओं को दूर करेगा। यह साझेदारी युवा खेलों को बढ़़ावा देने के उनके प्रयासों को गति प्रदान करेगी। खेलों को सभी के लिए, खासतौर पर स्कूली छात्रों के लिए सुलभ बनाने की एसएफए की प्रतिबद्धता के तहत यह साझेदारी की गई है। जिसके तहत टेलीविज़न और ओटीटी देश भर के स्कूल खेल सिस्टम में नया बदलाव लाने में सहयोग प्रदान करेंगे। ‘स्पोर्ट्स फॉर ऑल (एसएफए) के साथ यह साझेदारी डिजिटल की क्षमता का उपयोग कर खेलों को सुलभ बनाने में योगदान देगी।’ हैड ऑफ कंटेंट, टीवी एण्ड डिजिटल, वायाको