स्क्रीन अवार्ड्स 2025: एक सांस्कृतिक माइलस्टोन का यूट्यूब के साथ डिजिटल-फर्स्ट आगाज

इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप बड़े गर्व के साथ भारत के सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा और कहानियों के उत्सव , स्क्रीन अवार्ड्स 2025 को यूट्यूब पर एक नए रूप में पेश करने की घोषणा करता है। यह सिर्फ एक अवार्ड शो नहीं है। स्क्रीन अवार्ड्स 2025, संपादकीय विश्वसनीयता , सांस्कृतिक विरासत और डिजिटल पहुंच का एक शक्तिशाली संगम है। इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप की जर्नलिज्म - फर्स्ट के सिद्धांत के साथ , ये अवार्ड्स अपनी ईमानदारी और योग्यता के लिए जाने जाते हैं। विजेताओं का चयन स्क्रीन अकादमी करती है — यह एक स्वतंत्र , गैर - लाभकारी संस्था है जिसमें प्रशंसित फिल्म निर्माता , कलाकार और सांस्कृतिक हस्तियां शामिल हैं , जो सच्ची उत्कृष्टता को पहचानने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर , अनंत गोयनका ने कहा : " भारतीय सिनेमा एक ऐसे मंच का हकदार है जो कमाई से परे रचनात्मकता का जश्न मनाए। हमारे कहानीकार 1.4 अरब सपनों को जीते हैं — जो परंपराओं से जुड़े हैं...