Posts

Showing posts with the label Political

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे आज खाटूश्यामजी आएंगे

सीकर। जिला कलेक्टर मुकूल शर्मा ने बताया कि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे 5 अक्टूबर 2024 को खाटूश्यामजी आएंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे जयपुर से 9.45 बजे सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11.10 बजे खाटूश्याम जी पहुंचेंगे तथा खाटूश्याम जी मंदिर में पूर्जा— दर्शन करेंगे । राज्यपाल बागडे प्रात: 11.20 बजे खाटूश्यामजी मंदिर से प्रस्थान कर प्रात: 11.25 बजे वृन्दावन-धाम, धर्मशाला, खाटूश्यामजी में पहुंचेंगे तथा जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट, सीकर द्वारा आयोजित समारोह में भाग लेंगे । राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे दोपहर एक बजे खाटूश्यामजी से राजभवन जयपुर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान कर जाएंगे।

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने किया राजस्थान आवासन मण्डल का औचक निरीक्षण

Image
जयपुर, 1 मार्च 2024 । मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने गुरुवार सुबह राजस्थान आवासन मण्डल का औचक निरीक्षण किया। श्री पंत सुबह लगभग 9:15 बजे राजस्थान आवासन मण्डल पहुँचे ।आवासन आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह सहित अन्य उच्च अधिकारी कार्यालय में उपस्थित थे। श्री पंत ने आयुक्तालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया व संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कर्मचारियों - अधिकारियों की उपस्थिति और उनके टेबल पर रखी फाइलों को भी देखा। अधिकतर फ़ाइलों का समय पर गुणवत्तापूर्ण निष्पादन व कार्मिकों की कार्यालय समय पर उपस्थिति देख उन्होंने संतोष व्यक्त किया। आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह ने मुख्य सचिव को मण्डल की कार्यप्रणाली एवं वर्तमान में जारी परियोजना एवं कार्य प्रगति की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने अपने दौरे के दौरान आयुक्तालय में साफ - सफाई , फाइल मैनेजमेंट सहित अन्य इंतजामों पर भी संतोष जाहिर किया। श्री पंत ने कहा की  राजस्थान आवासन मण्डल राजस्थान सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण संस्था है। नए आयुक्त के आने के बाद से  सतत सुधार के प्रयास जारी है। विभिन्न प्रकोष्ठ में सैकड़ो की संख्या मे मैने फाईल देखी जिनकी स्थिति

अल्पसंख्यक मामलात निदेशालय में हुई राज्य स्तरीय बैठक

Image
जयपुर,  10 फरवरी। राज्य के अल्पसंख्यकों के समावेशी विकास को लेकर अल्पसंख्यक मामलात निदेशालय में राज्य स्तरीय बैठक आयोजित कि गई जिस में प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सैयद शहज़ादी ने संवाद किया व बहुमूल्य सुझाव आमंत्रित किए गए। शहज़ादी ने कहा की विभागीय योजनाओं को किस तरहँ और जन उपयोगी बनाया जा सके इस पर आगे भी मंथन करते रहेंगे। मुझे खुशी है कि आज की चर्चा से एक नज़र हमे मिली है जिस से हम उन मुद्दों को देख पाएँगे जो रोज़मर्रा में अछूति रह जाती है। हम इन सभी सुझावों व भावनाओं को आगे लेकर जाएँगे। इस दौरान यदि ज़रूरत होगी तो इन सभी से फिर राब्ता होगा। उन्होंने तकनीकि शिक्षा के माध्यमों से अल्पसंख्यकों के कौशल उन्नयन पर जोर दिया ।उन्होंने कहा की अन्य राज्यों एवं अन्य देशों में अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजना एवं ढांचे का अध्ययन भी आवश्य करें ताकि प्रदेश में भी अल्पसंख्यक समाज को मजबूत किया जा सके। केंद्र एवं राजस्थान सरकार द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं का सर्वाधिक लाभ अल्पसंख्यक समाज को प्राप्त

श्री राजन विशाल ने किया अल्पसंख्यक मामलात विभाग के शासन सचिव पद का कार्यभार ग्रहण

Image
जयपुर, 12 जनवरी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री राजन विशाल ने शुक्रवार को शासन सचिवालय में अल्पसंख्यक मामलात विभाग के शासन सचिव पद का कार्यभार ग्रहण किया। शासन सचिव श्री विशाल ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार के मंशानुरूप विकास कार्य करें। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों में बेहतर शिक्षा स्तर व रोज़गार पर ध्यान दें। साथ ही,उन्होंने अधिकारियों को नवाचारों पर अपडेट रहने को भी कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचारों को राज्य की आवश्यकता को ध्यान में रखकर अपनाएं जिससे की इसका फायदा पात्र लोगों को मिल सके। इस दौरान अल्पसंख्यक मामलात विभाग के आधिकारियों ने श्री विशाल को विभाग द्वारा की जा रही महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारी दी।  इस अवसर पर अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

राजस्थानी युवा समिति के आन्दोलन का असर जल्द मिलेगा राजस्थानी को राजभासा का दर्जा

Image
जयपुर 18 मार्च 2022 - राजस्थानी युवा समिति की राजस्थानी को राजभासा बनाने की लड़ाई एक पायदान ऊपर चढ़ी जब राजस्थान के इतिहास में पहली बार विधानसभा में अनुच्छेद 345 को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया इस प्रश्न का जवाब शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने गुरूवार को विधानसभा में देते हुए कहा कि राजस्थानी भाषा को राजस्थान की द्वितीय राजभाषा घोषित करने के सम्बन्ध में भाषा राज्यमंत्री ने एक समिति के गठन का अनुमोदन किया है। उन्होंने बताया कि यह समिति छत्तीसगढ़ एवं झारखंड के मॉडल का अध्ययन कर वहां की तर्ज पर राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। राजस्थानी युवा समिति के राष्ट्रिय सलाहकार राजवीर सिंह चलकोई ने कहा की आज जब विधानसभा के इतिहास में पहली बार अनुच्छेद 345 को आधार बनाकर राजस्थानी को राजभासा का दरजा देने की मांग उठी और सकारात्मक नतीजा आने की आस जागी है तो इस पूरी मेहनत का श्रेय राजस्थानी युवा समिति ने अपने एक लाख से अधिक युवा सदस्यों एवं करोड़ो राजस्थानियो को दिया है, जागरूकता और जनचेतना की इस कड़ी में ही समिति के राजवीर

भारत की कारागार प्रणाली को प्रभावित करने वाले प्रमुख मुद्दों और पूरे भारत में खुली जेलों को शीघ्र लागू किए जाने की आवश्यकता को रेखांकित किया

Image
जयपुर, 27 जनवरी, 2023: भारत के सर्वोच्च न्यायालय के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश, जस्टिस संजय किशन कौल सहित सर्वोच्च न्यायालय के तीन शीर्ष न्यायाधीश सांगानेर की खुली जेल का दौरा करेंगे। यह इस तरह का पहला उच्च-स्तरीय दौरा होगा। वो यहाँ जाकर किफायती और मानवीय जेल मॉडल के कामकाज का मूल्यांकन करेंगे, जहां कैदियों में सुधार लाया जाता है और वो अपने परिवार के सदस्यों के साथ रहकर वहाँ अपना जीवन यापन करते हैं। जयपुर के सांगानेर स्थित खुली जेल के दौरे में, न्यायमूर्ति कौल के साथ उच्चतम न्यायालय के उनके साथी, न्यायमूर्ति श्रीपति रवींद्र भट और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश, न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, पंकज मित्तल, राजस्थान और ओडिशा उच्च न्यायालयों के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति के एस झावेरी होंगे। जेल के इस दौरे में सेवानिवृत्त आईपीएस और राजस्थान के पूर्व पुलिस एवं कारागार महानिदेशक, श्री अजीत सिंह भी शामिल होंगे। पीएएआर (प्रिजन एड एंड एक्शन रिसर्च) द्वारा यह दौरा आयोजित कराया जा रहा है। पीएएआर एक निष्पक्ष अनुसंधा

राजस्थान के सिंह द्वार में राजस्थानी युवा समिति का सिंह नाद, राजस्थान सरकार राजस्थानी को तुरंत राजभाषा बनाये - राजवीर सिंह चलकोई।

Image
राजस्थान 26 दिसंबर 2022 - राजस्थानी भाषा की जागरूकता को लेकर राजस्थानी युवा समिति प्रदेश भर में संभाग स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, वाराणसी में हजारों राजस्थानियों को राजस्थानी की मान्यत हेतु हो रहे संघर्ष से अवगत करवाने के बाद अब अलवर में राजस्थानी युवा समिति का भोळावणी उच्छब "हेलों मायड़ भासा रौ" हुआ। हजारों की संख्या में युवाओ को समिति के राष्ट्रीय सलाहकार राजवीर सिंह चलकोई ने कई सौ साल पहले बृज बोली में बीकानेर के पृथ्वीराज राठौड़ द्वारा लिखे दोहे सुनाकर ये प्रमाणित किया कि बृज, मेवाती और अन्य सभी बोलियां राजस्थानी भाषा का शताब्दियों से अभिन्न अंग है एवं ये बोलियां मिलकर ही राजस्थानी भाषा का निर्माण करती है, लिपि के प्रश्न पर उत्तर देते हुए राजवीर ने बताया मुड़िया, महाजनी ये सब हमारी लिपिया रही है परंतु जिस तरह 8वी अनुसूची में 10 भाषाएँ देवनागरी में लिखी जाती है एक और राजस्थानी भी जुड़ जाएगी, अलवर से समिति का मत स्पष्ठ करते हुए राजवीर सर ने कहा अगर अब 8 करोड़ राजस्थानियों की भाषा को सम्मान नहीं मिलता तो परिणाम सरकार की जिम्मेदारी होगी। राजवीर ने ब

भारतीय जनता पार्टी के महाराणा प्रताप मंडल में सुनील शर्मा को सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ का संयोजक नियुक्त किया गया

Image
जयपुर, 11 नवंबर. 2022: भारतीय जनता पार्टी के महाराणा प्रताप मंडल में सुनील शर्मा को सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ का संयोजक नियुक्त किया गया है। ब्यावर के वार्ड संख्या 17 में निवासी सुनील शर्मा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संयोजक बनने पर भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा एवं मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल को माला व साफ़ा पहनाकर आभार एवं धन्यवाद दिया। वार्डवासियों एवं मित्र गणों तथा मंडल के सदस्यों ने नवनियुक्त संयोजक सुनील शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया। स्वागत कार्यक्रम में अजमेर देहात विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष यज्ञेश शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष, नाथूलाल पारीक, अजयसिंह चौहान, जितेन्द्र सोलंकी, भंवरसिंह चौहान, लाला भाई, मोहित शर्मा, मुकेश कुमावत, मोहित मेहरा, सुरेन्द्र यादव, सन्नी यादव, हर्षित उपाध्यय, श्रवण उपाध्याय, सुनील प्रजापत,भूपेंद्र बेडवाल, रवि बेडवाल, दिनेश धवन, जितेंद्र ठठेरा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

उच्तम न्यायालय ने राजस्थान में एपीओ के रिक्त पदों को छह सप्ताह के भीतर भरने का निर्देश दिया।

Image
जयपुर 05 नवंबर 2022  राजस्थान में खाली एपीओ पद लंबे समय से राजस्थान उच्च न्यायालय के लिए चिंता का विषय थे, जिसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा समर्थित किया गया है और राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में राजस्थान सरकार को छह सप्ताह के भीतर रिक्तियों को भरने का निर्देश दिया गया है। उन रिक्तियों को भरने के लिए, 2016 परीक्षा के प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों पर विचार किया जाना है। राजस्थान सरकार ने अधिसूचना निकाली और एपीओ परीक्षा 2015-16 आयोजित की और उम्मीदवारों का चयन किया। राजस्थान उच्च न्यायालय ने राजस्थान में खाली पड़े न्यायिक कार्यालयों और राजस्थान में न्याय प्रशासन पर इसके प्रभाव के बारे में चिंता व्यक्त की। हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजस्थान सरकार ने परीक्षा आयोजित की थी। हालांकि, कई सीटें खाली रह गईं और सरकार ने नियम 22 की शरण लेते हुए 2016 की परीक्षा में प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों से उन्हें भरने से इनकार कर दिया, जिसमें कहा गया था कि प्रतीक्षा सूची समाप्त हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार को प्रतीक्षा सूची पर विचार करने और 6 सप्ताह की अवधि के भीतर प्रतीक्षा सूची स

महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

Image
जयपुर, 24 मार्च, 2022, महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय, मानसरोवर, जयपुर में वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान तथा एल्यूमीनाई सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ० राजकुमार शर्मा, सलाहकार, मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक तथा सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता श्री पुष्पेन्द्र भारद्वाज, वार्ड-70 के पार्षद श्री रामावतार गुप्ता,SDMC सदस्य, भामाशाह तथा अभिभावकों ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर डॉ० राजकुमार शर्मा ने विद्यालय में बालिकाओं के लिए टायलेट बनाने हेतु अपनी पुत्री गायत्रीराज शर्मा के नाम से 100000 (एक लाख) रूपये दिये। इसके अलावा 125000 (एक लाख पच्चीस हजार) रूपये अन्य भामाशाहो द्वारा विद्यालय विकास हेतु दिये गये।

ब्रेकथ्रू इंडिया के पैन-एशिया शिखर सम्मेलन में उभरी राय—लैंगिक हिंसा के खात्मे में परफॉर्मिंग आर्ट और लोकप्रिय मीडिया बन सकते हैं सशक्त माध्यम

 नई दिल्ली, 4 मार्च, 2022: ब्रेकथ्रू इंडिया के पैन-एशिया शिखर सम्मेलन ‘रिफ्रेम’ के दूसरे दिन लिंग आधारित या लैंगिक हिंसा और भेदभाव के बारे में शिक्षित करने और जागरूकता फैलाने में परफॉर्मिंग आर्ट और लोकप्रिय मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया।ब्रेकथ्रू इंडिया दिल्ली स्थित एक गैर-लाभकारी संस्था है जो पॉप संस्कृति और मीडिया के माध्यम से महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा की रोकथाम की दिशा में प्रयास करता है। शिखर सम्मेलन में रेखांकित किया गया कि प्रमुख हितधारक, गैर-लाभकारी संस्था और सरकारें हिंसा मुक्त दुनिया के निर्माण और लिंग मानदंडों को चुनौती देने वाले कारकों को प्रभावित करने के लिए कैसे परफॉर्मिंग आर्ट और लोकप्रिय मीडिया का इस्तेमाल कर सकती हैं. भारत स्थित एक नारीवादी विकलांगता अधिकार संस्था राइजिंग फ्लेम की संस्थापक और कार्यकारी निदेशक निधि गोयल ने चर्चा की शुरुआत करते हुए इस पर प्रकाश डाला कि हंसी उड़ाकर कैसे लिंग और विकलांगता को एक कलंक बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि कम्युनिकेशन की एक सार्वभौमिक भाषा के तौर पर कला लिंग आधारित हिंसा को लेकर शिक्षा और जागरूकता फैलाने क

सतपक्ष पत्रकार मंच ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन,विज्ञापन दरों में वृद्धि,पत्रकार सुरक्षा कानून व आवास योजना की मांग

सतपक्ष पत्रकार मंच की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक त्रि—सूत्री ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में विज्ञापन दरों में वृद्धि करने,पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने तथा बहुप्रतीक्षित पत्रकार आवास योजना को मूर्त रूप देने की मांग की गई है। पत्र में बताया गया है कि विगत 8 वर्षों से विज्ञापन दरों में वृद्धि नहीं की गई है जबकि इस दौरान समाचार—पत्र मुद्रण की लागत एवं पत्रकारों की आर्थिक समस्याओं में कई गुना वृद्धि हो चुकी है। पत्र में में मांग की गई है कि विज्ञापन दरों को ना सिर्फ डीएवीपी की दरों एवं पैमानों के समतुल्य बनाया जाए वरन् विज्ञापन दरों के निर्धारण के समय सर्कुलेशन के अतिरिक्त,पृष्ठ संख्या,आवधिकता एवं सिंगल या मल्टीकलर जैसे बिन्दुओं का भी ध्यान रखा जाए। पत्र में कहा गया है कि 'पत्रकार सुरक्षा कानून' की बात को कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किया था,बावजूद इसके आज तक इस कानून को मूर्त रूप नहीं दिया गया है,अत: कांग्रेस सरकार अपने घोषणा—पत्र के वादे को पूर्ण करे। सतपक्ष पत्रकार मंच के संस्थापक अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि 'पत्रकार आवास योजना' का मामला वर्षों से

चेन्नई एयरपोर्ट पर झलका इन्वेस्ट राजस्थान का उत्साह

Image
जयपुर इन्वेस्ट राजस्थान को लेकर देश के विभिन्न भागों में रह रहे राजस्थानी अप्रवासियों में भी अत्याधिक उत्साह है। इसकी झलक रविवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर देखने मिली जहां राजस्थान की माननीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत का तमिल नाडु में रहने वाले राजस्थानी समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । श्रीमती रावत ने  चौन्नई में अप्रवासी राजस्थानियों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा उद्योगों को ध्यान रखते हुए बनाई गई नीतियों एवं योजनाओं से देश ही नहीं विदेश से भी निवेशक राजस्थान में निवेश कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि 24-25 जनवरी को आप सभी जयपुर पधारें और इन्वेस्ट राजस्थान समिट का हिस्सा बनें जहां आपको राज्य की औद्योगिक संभावनाओं के साथ ही राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की झलक देखने को मिलेगी। इस अवसर पर श्री महेन्द्र रांका, श्री राजकुमार जैन  श्री राजेश रंगीला, श्री शांतिलाल राजपुरोहित, श्री ज्ञानाराम बिश्नोई, और श्री केवल चंद्र माणडोत के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे। राजस्थान के जयपुर में होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान - 22 के तहत देश- विदेश के निवेशकों से चर

ग्रेटर वार्ड 86 में 50 लाख के विकास कार्य प्रारंभ

Image
जयपुर ! जयपुर नगर निगम के वार्ड 86 में पार्षद निधि से निर्माण और विकास कार्यों का आज विधिवत शुभारंभ किया गया । अर्जुन नगर विकास समिति के तत्वावधान में दुर्गापुरा स्थित शिव मंदिर, अर्जुन नगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया । विकास कार्यों के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव  पुष्पेन्द्र भारद्वाज को आमन्त्रित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  पुष्पेन्द्र भारद्वाज का उपस्थित जनसमूह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया । वार्ड पार्षद दामोदर मीना  ने बताया की पार्षद कार्यकाल के प्रथम वर्ष में निगम की ओर से 50 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं जिनमें आवश्यक सड़क निर्माण एवम् अन्य कार्य किए जाने हैं । इस अवसर पर विभिन्न कॉलोनियों के पदाधिकारी, गणमान्य और समाजसेवी नागरिक उपस्थित रहे । इस अवसर पर  पीयूष गौतम ने जनसेवक  पुष्पेन्द्र भारद्वाज जी को कॉलोनियों के नियमन करवाने और पट्टे दिलवाने हेतु आग्रह किया । पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि आगामी पांच वर्षों में कॉलोनी की सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए सभी विकास कार्यों को किया जाएगा तथा पट्

उदयलाल आंजना का सहकारिता मंत्री प्रभार यथावत रखने पर सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने जताया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार

Image
सहकारिता में जवाबदेह ,जिम्मेदार, पारदर्शी सुशासन , कल्याणकारी नीतियों ,कार्यक्रमो , योजनाओं व आंदोलन की आर्थिक सुदृढ़ता से ही 2023 में सरकार का एजेंडा होगा साकार-आमेरा जयपुर. ऑल राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक एम्पलॉइज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव तथा सहकारी साख समितियां एम्पलॉइज यूनियन राजस्थान के प्रान्तीय अध्य्क्ष , सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने सरकार के मंत्रिमंडल पुनर्गठन में उदय लाल आंजना का सहकारिता मंत्री के रूप में प्रभार यथावत रखने पर लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए राज्य के पैक्स से अपेक्स तक के कार्मिको की तरफ से आभार व्यक्त किया , उन्होंने इसे सहकारी आंदोलन के हित में सही निर्णय बताया है। आमेरा ने बताया कि सरकार में कार्य कुशलता , नीतियों व निर्णयों को देखते हुए चुनिंदा पूर्व मंत्रियों का ही प्रभार यथावत रखा गया है जिसमे सहकारिता मंत्रालय भी एक है इसके लिए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को भी बधाई एवं अभिनन्दन । सहकार नेता आमेरा ने विश्वास व्यक्त किया कि इससे सहकारिता में किसान , संस्थाओ, बैंको व समग्र आंदोलन की कल्याणकारी योजनाओं व

भारत की इंदिरा और उनके बलिदान पर जवाहर कला केन्द्र में प्रदर्षनी व डॉक्यूमेंट्री का षुभारम्भ

Image
परिवहन मंत्री खाचरियावास और यूथ कांग्र्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया भारत की इंदिरा प्रदर्षनी का षुभारम्भ जयपुर. यूथ कांग्रेस के महासचिव दुष्यंतराज चूण्डावत ने  भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के सम्पूर्ण जीवन को लेकर जवाहर कला केन्द्र में दो दिन की प्रदर्षनी व डॉक्यूमेंट्री का षुभारम्भ आज परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीवी श्रीनिवासन, प्रदेष अध्यक्ष गणेष के करकमलों द्वारा किया। दुष्यंतराज चूण्डावत ने बताया कि इंदिरा गांधी के सम्पूर्ण जीवन पर 18 और 19 नवम्बर को प्रदर्षनी का आयोजन किया गया है। आज हजारों स्कूली बच्चों की उपस्थिति में प्रदर्षनी का षुभारम्भ हुआ और प्रदर्षनी दो दिन चलेगी। इस प्रदर्षनी में इंदिरा गांधी की जीवन यात्रा, आजादी के बलिदान की सम्पूर्ण घटना भी डॉक्यूमेंट्री में दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान युद्ध में इंदिरा गांधी के मजबूत नेतृत्व के कारण पाकिस्तान फौज के सरेण्डर और बांगलादेष बनने की सम्पूर्ण घटना को प्रदर्षनी और डॉक्यूमेंटी के जरिये दिखाया जा रहा है।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष वीवी श्रीनिवा

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कू में शामिल हुईं

  -क्षेत्र के लोगों से जुड़ने और बातचीत करने के लिए मंच का उपयोग करेंगी  जयपुर।  राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भारत के बहु-भाषा माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू में शामिल हो गई हैं। वसुंधरा राजे भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान में एक प्रतिष्ठित नेता हैं। वसुंधरा  राजे  ने अपने कू हैंडल @वसुंधरा_राजे का उपयोग करते हुए अपनी एक नयी पोस्ट में कहा, "नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में भाग लिया और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की" कू ऐप - जो भारतीयों को अपनी मूल भाषा में जुड़ने और बातचीत करने में सशक्त बनती है, राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान,कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई जैसे प्रमुख राजनेताओं ने अन्य लोगों के बीच अच्छा प्रतिनिधित्व किया है जो कू की बहु-भाषा सुविधाओं को लोगों के नेतृत्व की पहल से जुड़ी अपडेट साझा करने और अपने संबंधित क्षेत्रों में लोगों के साथ जुड़ने के

गहलोत बोले बीएमसीएचआरसी के सहयोग हेतु सरकार सदा तैयार

Image
जयपुर।  भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर कैंसर केयर भवन का शिलान्यास  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विशिष्ठ अतिथि नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल के साथ समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर अशोक गहलोत ने कहा कि बीएमसीएचआरसी मानव सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रहा है और बगैर कोई लाभ कमाएं कैंसर रोगियों को विश्वस्तरीय उपचार उपलब्ध करा रहा है। इसलिए सरकार इस चिकित्सालय को पूर्ण रूप से सहयोग देने के लिए हर समय तैयार है।  इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि चिकित्सालय और कैंसर केयर जो कल्याणकारी योजनाएं बना रहे हैं, उसके लिए उन्हें निष्चित रूप से जमीन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में गरीब को निशुल्क उपचार और रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराने से हमें गर्व होता है कि हमारे प्रदेश में ऐसा चिकित्सालय है। समारोह में एसएमएस प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने चिकित्सालय की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की।  500 होगी बैड क्षमता, बढेगी सुव

पत्रकार से अभद्रता के विरोध में उपखंड पत्रकार संघ ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

Image
-- नायब तहसीलदार भीमाराम वर्मा को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन -- नायब तहसीलदार ने कहा, पत्रकार के साथ ऐसा करना गलत नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। रेनवाल में एक पत्रकार के साथ नगर पालिका ईओ मनोहर लाल जाट द्वारा अभद्र व्यवहार करने के विरोध में उपखंड पत्रकार संघ के बैनर तले पत्रकार नवीन कुमावत के नेतृत्व में नायब तहसीलदार भीवाराम वर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि पालिका साधारण सभा की बैठक के दौरान नगर पालिका ईओ मनोहर लाल जाट ने पत्रकार के साथ जिस अभद्र व्यवहार का परिचय दिया, वो सरासर गलत है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाली मीडिया के साथ एक सरकारी कर्मचारी अधिकारी द्वारा ऐसा दुर्व्यवहार करना कहां तक उचित है। उपखंड पत्रकार संघ इस मामले में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्वायत शासन विभाग मंत्री एवं निदेशक से ऐसे अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही करने की मांग करता है। और इस संबंध में शीघ्र ही उपरोक्त सभी से मिलकर बात की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में उपखंड पत्रकार संघ के संरक्षक नवीन कुमावत, संरक्षक भगवान सहाय चौधरी, पत्रकार जगदीश सब्बल, शिवराज सिं

आमंत्रित कर मर्यादा भूले रेनवाल नगर पालिका ईओ

Image
- नगर पालिका की साधारण सभा हो रही थी आयोजित - ईओ मनोहर लाल जाट ने की पत्रकार से अभद्रता - उपखंड पत्रकार संघ ने की कार्रवाई की मांग नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। रेनवाल नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोहर लाल जाट ने पालिका परिसर में आयोजित साधारण सभा के दौरान एक पत्रकार से अभद्र व्यवहार किया। इसके विरोध में उपखंड पत्रकार संघ विभिन्न स्थानों पर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि मंगलवार को नगर पालिका सभागार में नव चयनित बोर्ड की पहली साधारण सभा का आयोजन किया गया था। इसमें बाकायदा पत्रकारों को भी एक नोट जारी कर आमंत्रित किया गया था। सदन सभा के दौरान एक पत्रकार द्वारा वीडियो बनाने के दौरान पालिका ईओ मनोहर लाल जाट ने उन्हें रोकते हुए अभद्र तरीके से वार्तालाप किया। इससे वहां मौजूद अन्य पत्रकार भी नाराज हो गए और सभी ने साधारण सभा के दौरान ही नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब हमें आमंत्रित किया गया है तो फिर ऐसा दुर्व्यवहार और अभद्रता क्यों की गई। इसके बाद सभी वहां से उठ कर बाहर आ गए। उपखंड पत्रकार संघ के बैनर तले अब आगे की रणनीति बनाई जा रही है। संघ के पदाधिका