Posts

Showing posts with the label Political

आमंत्रित कर मर्यादा भूले रेनवाल नगर पालिका ईओ

Image
- नगर पालिका की साधारण सभा हो रही थी आयोजित - ईओ मनोहर लाल जाट ने की पत्रकार से अभद्रता - उपखंड पत्रकार संघ ने की कार्रवाई की मांग नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। रेनवाल नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोहर लाल जाट ने पालिका परिसर में आयोजित साधारण सभा के दौरान एक पत्रकार से अभद्र व्यवहार किया। इसके विरोध में उपखंड पत्रकार संघ विभिन्न स्थानों पर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि मंगलवार को नगर पालिका सभागार में नव चयनित बोर्ड की पहली साधारण सभा का आयोजन किया गया था। इसमें बाकायदा पत्रकारों को भी एक नोट जारी कर आमंत्रित किया गया था। सदन सभा के दौरान एक पत्रकार द्वारा वीडियो बनाने के दौरान पालिका ईओ मनोहर लाल जाट ने उन्हें रोकते हुए अभद्र तरीके से वार्तालाप किया। इससे वहां मौजूद अन्य पत्रकार भी नाराज हो गए और सभी ने साधारण सभा के दौरान ही नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब हमें आमंत्रित किया गया है तो फिर ऐसा दुर्व्यवहार और अभद्रता क्यों की गई। इसके बाद सभी वहां से उठ कर बाहर आ गए। उपखंड पत्रकार संघ के बैनर तले अब आगे की रणनीति बनाई जा रही है। संघ के पदाधिका...

देश अपनायें और प्रजा फाउंडेशन ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अंतर-विद्यालयीय प्रतियोगिता ‘प्रजातंत्र’ का किया आयोजन

Image
जयपुर 30 जनवरी 2021  –   देश अपनायें सहयोग फाउंडेशन और प्रजा फाउंडेशन ने भारत के 72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अंतर-विद्यालयीय प्रतियोगिता, ‘प्रजातंत्र’ का आयोजन किया। ऑनलाइन आयोजित किये गये ग्रैंड फिनाले में चिल्ड्रेन्‍स एकेडमी, ठाकुर कॉम्पलेक्स, मुंबई 44 अंकों के सर्वोच्च स्कोर के साथ विजेता रहा। विजेता टीम के छात्रों में तान्‍वी कामत, राहिल गांधी, गौरी ठाकुर, पलाश जाधव, रिया गोडबोले, प्राप्ति जानी, अद्विक गोरे और सैली नारवेकर और उनकी नेतृत्वकर्ता शिक्षिका, जाह्नवी शांघवी शामिल रहे। नालंदा पब्लिक स्कूल, मुलुंद, मुंबई 43 अंकों के साथ प्रथम उप-विजेता रहा। टीम के सदस्‍यों में अथर्व कार्णिक, आकाश बोर्जी, अमेया परब, सोहम डेंगरा, दिव्‍या गोपलानी, अद्वय बापट, सोहम थोराट, चार्वी याधव और उनकी नेतृत्वकर्ता शिक्षिका नेहा ओज़ा शामिल रहे। दिल्ली प्राइवेट स्कूल, दुबई 38 अंकों के साथ द्वितीय उप-विजेता रहा। इसकी टीम के सदस्‍यों में आलिया अरोड़ा, तनीषा कनागरजेउ, दीवा राजपुरोहित, सना फातिमा, आशा लता साखामुरी, माइकेल बॉनी, अनुभव मिश्रा, हार्ड केतन कुमार भूत और टीचर अश्‍कर एम शामिल रह...

रेनवाल नगर पालिकाध्यक्ष बने अमित कुमार जैन, उपाध्यक्ष का चुनाव आज

Image
  रेनवाल नगर पालिकाध्यक्ष बने अमित कुमार जैन , उपाध्यक्ष का चुनाव आज - डेढ़ दशक बाद पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस हुई काबिज - कांग्रेस के अमित जैन को मिले 24 मत , तो भाजपा के नितिन शर्मा को मिले मात्र 11 मत नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल । रेनवाल नगर पालिका अध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद कॉन्ग्रेस पार्टी ने भाजपा से फिर से राज वापस ले लिया है। रविवार को हुए पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में अमित कुमार जैन ( ओसवाल ) को अध्यक्ष चुन लिया गया है।   नगर पालिका कार्यालय में पालिका अध्यक्ष पद के लिए हुए   मतदान में कुल   35 मतों में से कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार जैन को 18 कांग्रेसी पार्षदों सहित 6 निर्दलीय पार्षदों के मिले समर्थन से कुल 24 मत हासिल हुए। और अमित कुमार जैन 13 मत से विजयी रहे। वहीं भाजपा प्रत्याशी नितिन शर्मा को भाजपा के निर्वाचित दस व एक निर्दलीय सहित मात्र 11 पार्षदों के मत ही मिल पाए। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी लक्ष्मीकांत कटारा व निर्वाचन अधिकारी सुमन चौधरी ने अमित कुमार जैन को किशनगढ़ रेनवाल के पालिका अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की घोषणा कर उन्हें पालिका ...

रेनवाल के विकास में चार चांद लगाने में कमी नहीं छोड़ेंगे - अमित ओसवाल

Image
  - नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल से साक्षात्कार - रेनवाल के विकास को लेकर बेहद गंभीर ओसवाल ने बताया अपना विजन नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल ने रेनवाल की जनता का कोटि-कोटि आभार जताते हुए इसके विकास को लेकर अपना विजन   ' द पब्लिक साइड ' को दिए ताजा साक्षात्कार में जता दिया। नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल ने अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद संवाददाता नवीन कुमावत से बातचीत के दौरान कहा कि मेरा विजन एकमात्र रेनवाल का चहुमुखी विकास और विकास ही है। इस दौरान संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवालों का ओसवाल ने विस्तार से प्रत्युत्तर दिया। संवाददाता : जीत का श्रेय किसे देंगे ? ओसवाल : रेनवाल की सर्वजातीय जनता को। उसके बाद मेरे माता पिता और ईश्वर के आशीर्वाद को। संवाददाता   :  नगर पालिका में आमजन को अपने कामों को लेकर परेशानी आती है , क्या करेंगे ? ओसवाल : निश्चित रूप से ऐसा होता होगा लेकिन अब पालिका में अपने कामों को लेकर आने वाले आमजन को चक्कर ना काटने पड़े , इसके लिए पालिका के कार्यों को सुगम व सरल करने का प्रयास सर्वप्रथम...

स्वच्छ छवि के अमित ओसवाल को ' स्वीकारा जनता ने '

Image
  -- कि. रेनवाल में 35 में से 18 सीटों पर कांग्रेस -- ' द पब्लिक साइड ' ने लिखा था कांग्रेस का बहुमत तो अमित ओसवाल बनेंगे बोर्ड अध्यक्ष -- ऐसी घोषणा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने भी की थी नवीन कुमावत                 किशनगढ़ रेनवाल। स्थानीय निकाय चुनाव के परिणामों के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि रेनवाल की जनता ने स्थानीय नगर कांग्रेस की कमान संभाल रहे युवा अमित ओसवाल को बोर्ड अध्यक्ष के रूप में स्वीकार किया है। जनता का जनादेश इसी ओर इशारा कर रहा है। अब कांग्रेस को जनता के जनादेश को शिरोधार्य करना चाहिए। गौरतलब है कि स्थानीय निकाय चुनाव से पहले ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामगोपाल गिला ने भी पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस की कमान संभाल रहे युवा अमित ओसवाल को लेकर स्पष्ट तौर पर यह घोषणा कर दी थी कि बहुमत पाने पर अमित ओसवाल ही कांग्रेस का चेहरा होंगे। अब देरी इसे अमलीजामा पहनाने की ही है। किशनगढ़ रेनवाल में 35 वार्डों में से कांग्रेस को 18 सीटों के साथ स्पष्ट रूप से बहुमत मिला है। बीजेपी 10 सीटों पर ही सीमित हो...