आमंत्रित कर मर्यादा भूले रेनवाल नगर पालिका ईओ

- नगर पालिका की साधारण सभा हो रही थी आयोजित - ईओ मनोहर लाल जाट ने की पत्रकार से अभद्रता - उपखंड पत्रकार संघ ने की कार्रवाई की मांग नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। रेनवाल नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोहर लाल जाट ने पालिका परिसर में आयोजित साधारण सभा के दौरान एक पत्रकार से अभद्र व्यवहार किया। इसके विरोध में उपखंड पत्रकार संघ विभिन्न स्थानों पर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि मंगलवार को नगर पालिका सभागार में नव चयनित बोर्ड की पहली साधारण सभा का आयोजन किया गया था। इसमें बाकायदा पत्रकारों को भी एक नोट जारी कर आमंत्रित किया गया था। सदन सभा के दौरान एक पत्रकार द्वारा वीडियो बनाने के दौरान पालिका ईओ मनोहर लाल जाट ने उन्हें रोकते हुए अभद्र तरीके से वार्तालाप किया। इससे वहां मौजूद अन्य पत्रकार भी नाराज हो गए और सभी ने साधारण सभा के दौरान ही नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब हमें आमंत्रित किया गया है तो फिर ऐसा दुर्व्यवहार और अभद्रता क्यों की गई। इसके बाद सभी वहां से उठ कर बाहर आ गए। उपखंड पत्रकार संघ के बैनर तले अब आगे की रणनीति बनाई जा रही है। संघ के पदाधिका...