क्लियरटैक्स ने आयकर दाखिल करने के लिए पेश किया भारत का पहला बहुभाषी एआई
.jpg)
बेंगलुरु, 11 जुलाई 2025: भारत में टैक्स-टेक के क्षेत्र में एक नई पहल करते हुए, क्लियरटैक्स (फिनटेक कंपनी क्लियर का एक हिस्सा) ने आज देश भर में क्लियरटैक्स एआई लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह एक पर्सनल, मल्टीलिंगुअल एआई-पावर्ड टैक्स असिस्टेंट है, जिसे इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग को हर भारतीय के लिए आसान और टेंशन-फ्री बनाने के मकसद से तैयार किया गया है, चाहे उनकी इनकम का जरिया कुछ भी हो, वे कहीं भी रहते हों, या उन्हें डिजिटल चीजों की कितनी भी जानकारी हो। अब टैक्स फाइल करने वाले सिर्फ अपनी पसंदीदा भाषा (इंग्लिश, हिंदी, मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और बांग्ला समेत 7 भाषाओं) में चैट करके 3 मिनट से भी कम समय में अपना टैक्स भर सकते हैं। इसके लिए वे WhatsApp, Slack, Microsoft Teams या क्लियरटैक्स की वेबसाइट जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहे वे सैलरी वाले हों, गिग वर्कर हों, फ्रीलांसर हों, या पहली बार टैक्स फाइल कर रहे हों, हर कोई बिना किसी मुश्किल टैक्स फॉर्म को समझे या किसी एजेंट की मदद के बिना, खुद ही पूरा प्रोसेस कर सकता है। क्लियरटैक्स एआई उन पुरानी मुश्किलों को दूर ...