Posts

कल्याण ज्वैलर्स ने वैशाली नगर, जयपुर में लॉन्च किया अपना नया शोरूम, ब्रांड एंबेसडर रश्मिका मंदाना ने किया उद्घाटन

Image
जयपुर, 25 मार्च 2023: भारत के सबसे भरोसेमंद और प्रमुख आभूषण ब्रांडों में से एक कल्याण ज्वैलर्स ने आज जयपुर वैशाली नगर में राजस्थान में अपना नया शोरूम लॉन्च किया। शोरूम का उद्घाटन अभिनेत्री और कल्याण ज्वैलर्स की नवीनतम ब्रांड एंबेसडर सुश्री रश्मिका मंदाना ने किया। राजस्थान में यह कंपनी का पांचवां आउटलेट है। इस अवसर पर, कल्याण ज्वैलर्स की ब्रांड एंबेसडर रश्मिका मंदाना ने कहा, ‘‘मैं कल्याण ज्वैलर्स परिवार का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं, और आज यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है, जिसमें मैंने ब्रांड की ओर से भाग लिया है। यह गर्मजोशी भरा स्वागत, शानदार शोरूम, और यहां के सभी खूबसूरत आभूषण- कुल मिलाकर मेरे लिए यह एक जबरदस्त अनुभव रहा है। और मुझे विश्वास है कि मेरी तरह इस ब्रांड के निष्ठावान ग्राहक कल्याण ज्वैलर्स के रोमांचक ऑफर्स का स्वागत करेंगे।’’ नए शोरूम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हुए, कल्याण ज्वैलर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री रमेश कल्याणरमन ने कहा, ‘‘एक कंपनी के रूप में, हमने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और अपने ग्राहकों को खरीदारी का बेहतरीन अनुभव प्रदान करने

Mivi ला रहा है dual RGB lighting फीचर वाला नया Gaming TWS, होगा पूरी तरह Made in India

Image
नया Mivi Gaming TWS पूरी तरह Made in India होगा। इसमें Dual RGB lighting फीचर देखने को मिलेगा। मिवी टीडब्ल्यूएस में 13एमएम ड्राइवर्स का यूज़ किया जाएगा। इंडियन ऑडियो प्रोडक्ट्स ब्रांड Mivi भारतीय बाजार में अपना गेमिंग ​टीडब्ल्यूएस लाने जा रहा है जो पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगा। इस TWS earbuds के नाम और प्राइस का खुलासा तो अभी नहीं हो पाया है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह नया मिवी प्रोडक्ट बेहद ही स्पेशल गेमिंग मोड के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। यह ब्रांड का पहला Gaming TWS होगा जिनका निर्माण पूरी तरह से भारत में भी किया गया है। वहीं इस इयरबड में 13mm drivers भी दिया जा जाएगा। इयरबड्स पर मिलेगी डुअल आरजीबी लाइटिंग Mivi के नए गेमिंग टीडब्ल्यूएस को लेकर मिली खबर के मुताबिक इनका डिजाईन भी काफी अलग रखा जाएगा जिसमें डुअल आरजीबी लाइटिंग देखने को मिलेगी। यह कलरफुल लाइटिंग इयरबड्स और इयरबड केस दोनों में ही इस्तेमाल की जाएगी। प्राप्त जानकारी अनुसार इस आरजीबी लाइट को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ भी किया जा सकेगा।

प्रसिद्ध उद्योगपति श्री कुमार मंगलम बिड़ला को राष्ट्रपति भवन में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया।

Image
श्री बिड़ला को व्यापार और उद्योग में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। जयपुर 23 मार्च 2023 - पुरस्कार प्राप्त करने पर श्री कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, “अनेक पीढ़ियों से राष्ट्र निर्माण और ट्रस्टीशिप की भावना हमारे परिवार में सर्वोपरि रही है। और इसलिए, यह राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करना वास्तव में मेरे लिए बहुत ही सुखद है। मैं इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं और इस सम्मान को 36 देशों के मेरे अपने 1 लाख 40 हज़ार सहयोगियों की ओर से स्वीकार करता हूं। यह पुरस्कार आदित्य बिड़ला समूह के व्यापक प्रभाव की पहचान है- एक ऐसा प्रभाव जिसमें जीवन को समृद्ध बनाने और कार्यों के माध्यम से यह प्रदर्शित किया जाता है कि कारोबार भी बेहतरी की दिशा में एक कदम हो सकता है।" यह सम्मान पाने वाले वह परिवार के तीसरे व्यक्ति है इनसे पहले श्री बिड़ला की माता श्रीमती राजश्री बिड़ला को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है, साथ ही श्री बिड़ला के परदादा श्री जी. डी. बिड़ला को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने लॉन्च किए एनएफओ प्रस्ताव

Image
मुंबई, 22 मार्च 2023: टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस (टाटा एआईए) ने #ProtectYourFuture के तहत एनएफओज़ लॉन्च किए हैं। • सस्टेनेबल इक्विटी फंड • डायनामिक एडवांटेज फंड एनएवी 10 रूपए प्रति यूनिट है। टाटा एआईए का सस्टेनेबिलिटी इक्विटी फंड ऐसी कंपनियों में निवेश करके लंबी अवधि में पूंजी में वृद्धि करना चाहता है, जो टिकाऊ या पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) के अनुकूल प्रथाओं को अपनाती हैं। इस फंड से 80-100% निवेश ईएसजी मानदंड का पालन करने वाले इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स में किया जाएगा और 20% तक निवेश अन्य इक्विटी या डेट या मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में किया जाएगा। फंड के मूल सिद्धांतों को प्रदर्शित करते हुए, टाटा एआईए एक पौधा लगाएगा, जिसे जियो-टैग किया जाएगा और इस फंड में निवेश करने वाले प्रत्येक पॉलिसी धारक को इसका एक डिजिटल प्रमाणपत्र दिया जाएगा। टाटा एआईए का डायनामिक एडवांटेज फंड का उद्देश्य बाज़ार की अस्थिरता जैसे घटकों के बावजूद बेहतर और स्थिर रिटर्न देना है। यह फंड बाज़ार की स्थितियों के आधार पर इक्विटी और ऋण के बीच निवेश कॉर्पस का आवंटन करेगा। इन दोनों एनएफओ में टाटा एआईए क

होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने 2023 इंटरनेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप्स के लिए टीम की घोषणा की

Image
गुरूग्राम, 22 मार्च 2023: इंटरनेशनल चैम्पियनशिप्स के लिए प्रतिष्ठित भारतीय राइडरों के विकास के लिए अपने आप को चुनौती देते हुए, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने आज 2023 सीज़न के लिए अपनी इंटरनेशनल रेसिंग टीम की घोषणा की है। अन्तर्राष्ट्रीय रेस के मैदानों पर अपना लोहा साबित करने के लिए तैयार, भारत से चार रूकी राइडर 2023 एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) और थाईलैण्ड टैलेंट कप (टीटीसी) में सर्वश्रेष्ठ एशियाई राइडरों को चुनौती देंगे। एकमात्र भारतीय टीम - आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया में 2023 एआरआरसी सीज़न की एपी250 सीसी क्लास के लिए प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी कवीन समार क्विंटल शामिल हैं, जिन्होंने 2022 में थाईलैण्ड टैलेंट कप और एशिया टैलेंट कप में इंटरनेशनल रेसिंग की शुरूआत की थी। उनके साथ मोहसीन परम्बान होंगे, जिन्हें नेशनल रेसिंग में अपना लोहा मनवाने और थाईलैण्ड टैलेंट कप में अपनी ज़बरदस्त प्रतिभा का प्रदर्शन करने के बाद अब एशिया की सबसे मुश्किल रेसिंग चैम्पियनशिप में पहला ब्रेक मिल रहा है। अधिक चुनौतियों का सामना करने एवं एशिया स्तर पर युवा भारतीय राइडर के करियर को तेज़ी स

क्या प्लास्टिक कचरे की रिसाइक्लिंग से सचमुच हो रहा है बदलाव?

Image
सीमेंट भट्टियों में ईंधन के लिए प्लास्टिक जलाना तात्कालिक समाधान है। दरअसल इससे प्लास्टिक का पुनर्चक्रण नहीं हो रहा है और वर्जिन प्लास्टिक का उत्पादन अभी भी बढ़ता ही जा रहा है। क्या हम वास्तव में प्लास्टिक के पुनर्चक्रण में प्रगति कर रहे हैं या हम इस प्रक्रिया में नई समस्याएं पैदा कर रहे हैं ? भारत में हर साल 3.4 मिलियन मीट्रिक टन से अधिक प्लास्टिक कचरा उत्पन्न होता है। हम जानते हैं कि रिसाइक्लिंग अर्थात पुनर्चक्रण इस समस्या को हल करने का समाधान है, बल्कि वास्तविकता कहीं और अधिक जटिल है। केवल उच्च मूल्य वाले प्लास्टिक को वास्तव में नए प्लास्टिक उत्पादों में पुनर्नवीनीकरण किया जा रहा है, जबकि मध्यम मूल्य का प्लास्टिक ज्यादातर सीमेंट भट्टों में ईंधन के रूप में खप जाता है। कम मूल्य वाले प्लास्टिक के लिए, जितना कम कहा जाए उतना अच्छा है - उनके अत्यधिक लैंडफिल से उप-मृदा या समुद्र में धीरे-धीरे निक्षालन हो रहा है। तो अब बड़ा सवाल यह है कि - हम रिसाइकिलिंग को खुद कैसे ठीक करें? 2016 के बाद से प्लास्टिक की खपत में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है लेकिन इतने ही समय में प्लास्टिक कचरे का उत्पादन दोगु

स्नैपडील को ओएनडीसी के माध्यम से ऑर्डर मिलना शुरू हुए

Image
22 मार्च 2023, नई दिल्लीः भारत के प्रमुख वैल्यू ई-काॅमर्स प्लेटफाॅर्म स्नैपडील ने आज घोषणा की है कि इसे ओपन नेटवर्क फाॅर डिजिटल काॅमर्स (ओएनडीसी) के माध्यम से ऑर्डर मिलना शुरू हो गए हैं। इसी माह शुरू हुई इस सर्विस से ओएनडीसी के माध्यम से स्नैपडील के वैल्यू मर्चेन्डाइज़ का व्यापक कलेक्शन सभी खरीददारों के लिए आसानी से सुलभ होगा।   शुरूआत में ओएनडीसी के माध्यम से अजमेर (राजस्थान), गुरदासपुर (पंजाब), अलीगढ़ (यूपी), इंदौर (मध्य प्रदेश), काकीनाडा (आन्ध्र प्रदेश), अमरावती (महाराष्ट्र) जैसे शहरों से ऑर्डर मिले हैं, जिसमें मुख्य रूप से होम एवं किचन प्रोडक्ट्स जैसे चादर, तौलिए, बर्तन, स्टोरेज एवं सर्विस सेट एवं किचन टूूल्स के लिए ऑर्डर किए गए हैं। ओएनडीसी भारत में आॅनलाईन अवसरों को बढ़ाने तथा समावेशी ई-काॅमर्स इकोसिस्टम के निर्माण के लिए प्रयासरत है, ठीक उसी तरह जैसे स्नैपडील ब्राण्ड्स एवं शहरी उपभोक्ताओं के दायरे से बाहर जाकर ई-काॅमर्स के विकास पर ध्यान केन्द्रित करती है। स्नैपडील पर सूचीबद्ध ज़्यादातर प्रोडक्ट्स की कीमत रु 1000 से कम है, उच्च गुणवत्ता के ये प्रोडक्ट्स उचित कीमतों पर उपभोक्ताओं की