‘डर्मा को’ बना होनासा कंज़्यूमर का 30 करोड़ रुपए की मासिक आय हासिल करने वाला दूसरा ब्रांड, मामाअर्थ को छोड़ा पीछे
गुरुग्राम, भारत - 22 सितंबर, 2023: होनासा कंज़्यूमर लिमिटेड के स्किनकेयर ब्रांड, ‘डर्मा को’ ने अपने लॉन्च के सिर्फ 41 महीनों के भीतर 30 करोड़ रुपये की मासिक आय की उपलब्धि हासिल कर ली है। इस ब्रांड को 2020 में लॉन्च किया गया था जो एक्टिव इन्ग्रेडिएंट पर आधारित है और इसने होनासा के प्रमुख ब्रांड, मामाअर्थ को आय के लिहाज़ से पीछे छोड़ दिया। यह उपलब्धि, कंपनी के व्यावसायिक सफ़र का महत्वपूर्ण मुकाम है। त्वचा रोग विशेषज्ञों के परीक्षण के बाद पेश उत्पादों वाला यह ‘डर्मा को’ ब्रांड, त्वचा और बालों की परेशानियों के लिए समाधान प्रदान करता है। इस ब्रांड के उत्पादों को मुंहासे, मुंहासे के निशान, पिगमेंटेशन, रूखी त्वचा, उम्र बढ़ने त्वचा में आने वाले फर्क, बालों के झड़ने, रूसी जैसी विभिन्न किस्म की परेशानियों को दूर करने के लिए एक्टिव इन्ग्रेडिएंट के ज़रिये तैयार किया जाता है। ‘डर्मा को’ ब्रांड के ये उत्पाद डिजिटल और रिटेल टचप्वाइंट पर उपभोक्ताओं के लिए आसानी से उपलब्ध हैं और साथ ही प्रमुख ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस और चुनिंदा आधुनिक ट्रेड पार्टनर आउटलेट पर भी मिलते हैं। ‘डर्मा को’ ब्रांड एक्टिव इन्ग्रेडि