Posts

Showing posts with the label Commerce

जूनिपर ग्रीन एनर्जी ने ₹3000 करोड़ के IPO के लिए SEBI के पास डीआरएचपी दाखिल किया

Image
जूनिपर ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, 31 दिसंबर, 2024 तक कुल क्षमता के मामले में भारत के शीर्ष 10 सबसे बड़े नवीकरणीय स्वतंत्र बिजली उत्पादकों (“IPPs”) में से एक है। कुल क्षमता में ऑपरेशनल, निर्माणाधीन कॉन्ट्रैक्टेड और अवार्ड किए गए प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। (स्रोत: CRISIL रिपोर्ट)। कंपनी अपनी इन-हाउस EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) टीम और O&M (ऑपरेशन और मेंटेनेंस) टीम के जरिए यूटिलिटी-स्केल नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट्स को डेवलप, बिल्ड, ऑपरेट और मेंटेन करती है, और विभिन्न ऑफ-टेकर्स, जिनमें केंद्र और राज्य सरकार समर्थित संस्थाएं शामिल हैं, को बिजली बेचकर रेवेन्यू कमाती है। जूनिपर ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बाज़ार नियामक SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल कर दिया है। कंपनी इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के जरिये ₹30,000 मिलियन (₹3000 करोड़) तक के इक्विटी शेयर जारी करके फंड जुटाने की योजना बना रही है। यह ऑफर पूरी तरह से नए इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा। कंपनी इस आईपीओ से मिलने वाले नेट प्रोसीड्स का इस्तेमाल कंपनी द्वारा लिए गए कुछ कर्ज़ों का पूरा या...

टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड ने आईपीओ के लिए सेबी के पास दाखिल किया डीआरएचपी

Image
  अमेरिकी मुख्यालय वाले टेनेको समूह का हिस्सा, टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड, जो एक प्रमुख वैश्विक टियर I ऑटोमोटिव कंपोनेंट सप्लायर है (स्रोत: CRISIL रिपोर्ट), ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग ( IPO) के लिए SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस ( DRHP) दाखिल किया है। टेनेको मॉरीशस होल्डिंग्स लिमिटेड, टेनेको (मॉरीशस) लिमिटेड, फेडरल-मोगुल इन्वेस्टमेंट्स बी.वी., फेडरल-मोगुल पीटीवाई लिमिटेड, और टेनेको एलएलसी कंपनी के प्रमोटर हैं। इस ऑफर में टेनेको मॉरीशस होल्डिंग्स लिमिटेड ("प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर") द्वारा ₹3000 करोड़ तक का ऑफर फॉर सेल ( OFS) शामिल है। प्रत्येक इक्विटी शेयर का अंकित मूल्य ₹10 है। टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड अमेरिकी मुख्यालय वाले टेनेको समूह का हिस्सा है, जो एक प्रमुख वैश्विक टियर I ऑटोमोटिव कंपोनेंट सप्लायर है. टेनेको समूह ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त हुए वर्ष में US $16,777 मिलियन का राजस्व अर्जित किया। कंपनी ने 1979 में परवाणू में अपना पहला विनिर्माण संयंत्र भारत में स्थापित किया था। कंपनी भारतीय OEMs और निर्यात बाजारों के लिए विशेष रूप स...

अपने पसंदीदा क्लब को भूल जाइए, अब आप ही होंगे शो के स्टार! पेश है क्रोमा का 100W Karaoke Machine!

Image
  क्रोमा   लेकर आया है पार्टी की जान — अपना नया 100W Karaoke Machine, जिसमें है इन - बिल्ट सबवूफर ( मॉडल : CRSP100BPE301511), और इसकी कीमत है ₹20,000. यह शानदार मशीन संगीत के शौकीनों और घर पर मनोरंजन करने वालों के लिए बनाई गई है। यह आपके लिविंग रूम , छत या गार्डन को आपका अपना कॉन्सर्ट स्टेज बना देती है। ज़बरदस्त साउंड और पूरी आज़ादी 100W का दमदार और साफ़ साउंड :   कमरे में गूंजते बेस और आवाज़ की हर बारीकी को महसूस करें। दो UHF वायरलेस माइक DSP कंट्रोल के साथ :  100 मीटर दूर तक भी एकदम साफ़ आवाज़ , बिना किसी रुकावट के। पूरी रात चलने वाली पार्टी के लिए 5 घंटे का नॉन - स्टॉप प्लेबैक :   स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट की बदौलत एक बार चार्ज करने पर 5 घंटे तक लगातार चलता है। ब्लूटूथ 5.3:   स्मार्टफोन , टैबलेट या लैपटॉप से तेज़ और मज़बूत कनेक्शन — बिना अटके , बिना किसी झंझट के। परफॉरमेंस आपकी उंगलियों पर आवाज़ बदलने , वॉल्...

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ पेश करते हैं NXI A युटिलिटी स्ट्रिंग इन्वर्टर सीरीज़

Image
भारत की अग्रणी एनर्जी सोल्युशन्स कंपनी ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने युटिलिटी-स्केल ऐप्लीकेशन्स के लिए अपनी नई प्रोडक्ट रेंज NXI A3350-HV (350 kW) और  NXI A3250-HV (250 kW) 800 V AC का लॉन्च किया है। ये आधुनिक इन्वर्टर देश भर के कारोबारों को भरोसेमंद एवं प्रभावी युटिलिटी स्केल सोलर पावर उपलब्ध कराने के डिज़ाइन किए गए हैं, जो हरित ऊर्जा को अपनाने की देश की यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। नवीकरणीय उर्जा स्रोतों की बढ़ती पहुंच के साथ भारत का पावर ग्रिड बड़े बदलाव के दौर से गुज़र रहा है। हालांकि इस बदलाव में कई तकनीकी और कमर्शियल चुनौतियां हैं जैसे वोल्टेज में उतार-चढ़ाव, हार्मोनिक विकृतियां, ट्रांसमिशन के दौरान होने वाला नुकसान और अनुपयुक्त या कम उपयोग की जाने वाली असेट्स। जैसे-जैसे देश हरित ऊर्जा के भविष्य की ओर बढ़ रहा है, आधुनिक ग्रिड टाई-समाधानों की मांग भी बढ़ रही है, जो इन सभी चुनौतियों को दक्षता के साथ प्रबंधित कर सकें। ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ की सीईओ एवं एमडी प्रीति बजाज ने कहा, ‘‘भारत में पावर इकोसिस्टम की बात करें तो यह तेज़ी से बदलाव के दौर से गुज़र रहा है, देश हरित एवं अधिक स...

सामुदायिक विकास संबंधी पहल के लिए स्वराज डिवीजन को राजस्थान सरकार ने भामाशाह पुरस्कार से किया सम्मानित

Image
  किसानों के बीच एक विश्वसनीय नाम और महिंद्रा ग्रुप के अंतर्गत घरेलू ट्रैक्टर उद्योग का अग्रणी ब्रांड स्वराज ट्रैक्टर्स को राजस्थान सरकार ने भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार राज्य में सामुदायिक विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है। यह सम्मान स्वराज डिवीजन द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान जोधपुर ज़िले के सरकारी स्कूलों को सशक्त बनाने की दिशा में किए गए प्रभावशाली प्रयासों को मान्यता देता है। इन प्रयासों में छतों पर वर्षा जल संचयन प्रणाली की स्थापना और शिक्षण-सामग्री की उपलब्धता के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार शामिल है। यह पुरस्कार सतत विकास के प्रति डिवीजन की अटूट प्रतिबद्धता और जल संकट व फ्लोराइड प्रदूषण जैसी गंभीर ग्रामीण समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका को दर्शाता है। सर्व मंगल ग्रामीण विकास संस्थान के सहयोग से , स्वराज डिवीजन ने 78 गांवों , 20 ब्लॉकों और 8 जिलों में एक व्यापक पहल शुरू की है , जिसका उद्देश्य ग्रामीणों और पशुओं के लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता बढ़ाना और स्थानीय कृषि के लिए सिंचाई सहयोग प्रदान करना है। पिछले छह ...

श्री सीमेंट ने विनय सक्सेना को नियुक्त किया नवलगढ़ प्लांट का युनिट हैड

Image
श्री सीमेंट लिमिटेड ने विनय सक्सेना को नवलगढ़ प्लांट का युनिट हैड नियुक्त किया है। श्री सक्सेना के पास सीमेंट उद्योग में काम करने का 34 सालों से अधिक का अनुभव है, वे आॅपरेशन्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट एवं सस्टेनेबिलिटी में विशेषज्ञ रहे हैं। श्री सीमेंट के साथ अपनी पिछली भूमिका में व्यावर, रास एवं नवलगढ़ में परिचालन का नेतृत्व करते हुए उन्होंने उत्पादकता में सुधार लाने तथा परिचालन की लागत को कम करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने बड़े पैमाने की युनिट्स की शुरूआत तथा आॅटोमेशन एवं सस्टेनेबिलिटी-उन्मुख इनोवेशन्स को लागू करने में भी मुख्य भूमिका निभाई है, जिससे उत्पादकता एवं परिचालन की दक्षता बढ़ी है। श्री सीमेंट में श्री सक्सेना को मल्टी-प्लांट आॅपरेशन्स के नेतृत्व, क्राॅस-फंक्शनल टीमों के प्रबन्धन तथा आधुनिक तकनीक से युक्त बड़े पैमाने के समाधानों के ज़रिए इंजीनियरिंग की मुश्किल चुनौतियों को हल करने के लिए जाना जाता है। सस्टेनेबल मैनुफैक्चरिंग एवं ईएसजी मानकों के प्रति जुनून के साथ वे संगठन में अग्रगामी पहलों को प्रेरित करते रहे हैं। नवलगढ़ प्लांट में इस नई भूमिका के बारे में बात करते हुए वि...

श्री सीमेंट को राज्य स्तरीय भामाशाह पुरस्कार 2025

Image
  श्री   सीमेंट लिमिटेड , देश की अग्रणी सीमेंट कंपनियों में से एक को सामुदायिक शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए राजस्थान सरकार ने ‘ राज्य स्तरीय भामाशाह पुरस्कार  2025’ से सम्मानित किया है। कंपनी की रास , ब्यावर और नवलगढ़ इकाइयों को उनके अनुकरणीय प्रयासों के लिए चुना गया। रास यूनिट ने यह सम्मान लगातार दसवीं बार प्राप्त कर उद्योग जगत में एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की है। यह पुरस्कार ‘ शिक्षा   भूषण सम्मान ’ श्रेणी के अंतर्गत मुख्यमंत्री, श्री   भजनलाल   शर्मा ने जयपुर में आयोजित समारोह में प्रदान किया। समारोह में उपमुख्यमंत्री, श्री   प्रेमचंद   बैरोया , स्कूल शिक्षा , संस्कृत व पंचायती राज मंत्री , श्री   मदन   दिलावर , प्रारंभिक शिक्षा व पंचायती राज विभाग के निदेशक, श्री   सीताराम   जाट सहित शिक्षा जगत के अनेक गणमान्य अतिथि और अन्य भामाशाह अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री , श्री   शर्मा ने सभी भामाशाहों का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता सुधारने म...