Posts

Showing posts with the label Commerce

कल्याण ज्वैलर्स ने वैशाली नगर, जयपुर में लॉन्च किया अपना नया शोरूम, ब्रांड एंबेसडर रश्मिका मंदाना ने किया उद्घाटन

Image
जयपुर, 25 मार्च 2023: भारत के सबसे भरोसेमंद और प्रमुख आभूषण ब्रांडों में से एक कल्याण ज्वैलर्स ने आज जयपुर वैशाली नगर में राजस्थान में अपना नया शोरूम लॉन्च किया। शोरूम का उद्घाटन अभिनेत्री और कल्याण ज्वैलर्स की नवीनतम ब्रांड एंबेसडर सुश्री रश्मिका मंदाना ने किया। राजस्थान में यह कंपनी का पांचवां आउटलेट है। इस अवसर पर, कल्याण ज्वैलर्स की ब्रांड एंबेसडर रश्मिका मंदाना ने कहा, ‘‘मैं कल्याण ज्वैलर्स परिवार का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं, और आज यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है, जिसमें मैंने ब्रांड की ओर से भाग लिया है। यह गर्मजोशी भरा स्वागत, शानदार शोरूम, और यहां के सभी खूबसूरत आभूषण- कुल मिलाकर मेरे लिए यह एक जबरदस्त अनुभव रहा है। और मुझे विश्वास है कि मेरी तरह इस ब्रांड के निष्ठावान ग्राहक कल्याण ज्वैलर्स के रोमांचक ऑफर्स का स्वागत करेंगे।’’ नए शोरूम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हुए, कल्याण ज्वैलर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री रमेश कल्याणरमन ने कहा, ‘‘एक कंपनी के रूप में, हमने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और अपने ग्राहकों को खरीदारी का बेहतरीन अनुभव प्रदान करने

क्या प्लास्टिक कचरे की रिसाइक्लिंग से सचमुच हो रहा है बदलाव?

Image
सीमेंट भट्टियों में ईंधन के लिए प्लास्टिक जलाना तात्कालिक समाधान है। दरअसल इससे प्लास्टिक का पुनर्चक्रण नहीं हो रहा है और वर्जिन प्लास्टिक का उत्पादन अभी भी बढ़ता ही जा रहा है। क्या हम वास्तव में प्लास्टिक के पुनर्चक्रण में प्रगति कर रहे हैं या हम इस प्रक्रिया में नई समस्याएं पैदा कर रहे हैं ? भारत में हर साल 3.4 मिलियन मीट्रिक टन से अधिक प्लास्टिक कचरा उत्पन्न होता है। हम जानते हैं कि रिसाइक्लिंग अर्थात पुनर्चक्रण इस समस्या को हल करने का समाधान है, बल्कि वास्तविकता कहीं और अधिक जटिल है। केवल उच्च मूल्य वाले प्लास्टिक को वास्तव में नए प्लास्टिक उत्पादों में पुनर्नवीनीकरण किया जा रहा है, जबकि मध्यम मूल्य का प्लास्टिक ज्यादातर सीमेंट भट्टों में ईंधन के रूप में खप जाता है। कम मूल्य वाले प्लास्टिक के लिए, जितना कम कहा जाए उतना अच्छा है - उनके अत्यधिक लैंडफिल से उप-मृदा या समुद्र में धीरे-धीरे निक्षालन हो रहा है। तो अब बड़ा सवाल यह है कि - हम रिसाइकिलिंग को खुद कैसे ठीक करें? 2016 के बाद से प्लास्टिक की खपत में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है लेकिन इतने ही समय में प्लास्टिक कचरे का उत्पादन दोगु

स्नैपडील को ओएनडीसी के माध्यम से ऑर्डर मिलना शुरू हुए

Image
22 मार्च 2023, नई दिल्लीः भारत के प्रमुख वैल्यू ई-काॅमर्स प्लेटफाॅर्म स्नैपडील ने आज घोषणा की है कि इसे ओपन नेटवर्क फाॅर डिजिटल काॅमर्स (ओएनडीसी) के माध्यम से ऑर्डर मिलना शुरू हो गए हैं। इसी माह शुरू हुई इस सर्विस से ओएनडीसी के माध्यम से स्नैपडील के वैल्यू मर्चेन्डाइज़ का व्यापक कलेक्शन सभी खरीददारों के लिए आसानी से सुलभ होगा।   शुरूआत में ओएनडीसी के माध्यम से अजमेर (राजस्थान), गुरदासपुर (पंजाब), अलीगढ़ (यूपी), इंदौर (मध्य प्रदेश), काकीनाडा (आन्ध्र प्रदेश), अमरावती (महाराष्ट्र) जैसे शहरों से ऑर्डर मिले हैं, जिसमें मुख्य रूप से होम एवं किचन प्रोडक्ट्स जैसे चादर, तौलिए, बर्तन, स्टोरेज एवं सर्विस सेट एवं किचन टूूल्स के लिए ऑर्डर किए गए हैं। ओएनडीसी भारत में आॅनलाईन अवसरों को बढ़ाने तथा समावेशी ई-काॅमर्स इकोसिस्टम के निर्माण के लिए प्रयासरत है, ठीक उसी तरह जैसे स्नैपडील ब्राण्ड्स एवं शहरी उपभोक्ताओं के दायरे से बाहर जाकर ई-काॅमर्स के विकास पर ध्यान केन्द्रित करती है। स्नैपडील पर सूचीबद्ध ज़्यादातर प्रोडक्ट्स की कीमत रु 1000 से कम है, उच्च गुणवत्ता के ये प्रोडक्ट्स उचित कीमतों पर उपभोक्ताओं की

कल्याण ज्वेलर्स ने वैशाली नगर में दूसरा जयपुर शोरूम शुरू करने की घोषणा की

Image
जयपुर, 2 2  मार्च, 2023: भारत के प्रमुख आभूषण ब्रांडों में से एक, कल्याण ज्वेलर्स ने आज घोषणा की कि वह अपना दूसरा जयपुर शोरूम (राजस्थान में पांचवां) लॉन्च करेगा।  जयपुर में गौतम मार्ग, वैशाली नगर में स्थित नया शोरूम, इस क्षेत्र में अपने रिटेल फुटप्रिंट और परिचालन का विस्तार करने के लिए कंपनी की रणनीति का हिस्सा है, जिससे ग्राहकों को ब्रांड तक आसान पहुंच प्रदान की जा सके।  शोरूम का उद्घाटन 25 मार्च, 2023 को अभिनेता रश्मिका मंदाना द्वारा किया जाना है। इस शोरूम में विश्व स्तरीय माहौल में "कल्याण ज्वेलर्स के ज्वैलरी कलेक्शन के डिजाइनों की व्यापक रेंज पेश की जाएगी ।  इसके अतिरिक्त, एक निर्बाध और सेवा-समर्थित खरीदारी अनुभव सुनिश्चित करने के लिए बाजार में सबसे कम और सभी कंपनी शोरूमों में मानकीकृत ,  “ कल्याण स्पेशल गोल्ड बोर्ड रेट ”  लागू होगा। शोरूम लॉन्च के उपलक्ष्य में, कल्याण ज्वेलर्स  0% मेकिंग चार्ज की पेशकश कर   रहा है जिसमें  कम से कम रु.  1 लाख  की छूट मिलेगी ।  यह ऑफर सीमित अवधि के लिए ही वैध हैं। कल्याण ज्वेलर्स के कार्यकारी निदेशक श्री रमेश कल्याणरमन ने कहा, "राजस्थान मे

वी ने उद्योग जगत के पहले ‘सेल्फ-केवायसी’ लॉन्च के साथ कस्टमर ऑनबोर्डिंग को बनाया आसान

Image
मुंबई, 21 मार्च 2023: अब नया मोबाइल कनेक्शन लेना बेहद आसान, त्वरित, सुरक्षित और सुविधाजनक हो गया है, क्योंकि वी लेकर आए हैं उद्योग जगत में पहली बार सेल्फ-केवायसी प्रक्रिया। अब वे लोग जो नया प्रीपेड या पोस्टपेड सिम लेना चाहते हैं, उन्हें रीटेल स्टोर जाने या फिज़िकल केवायसी कराने की ज़रूरत नहीं होगी। उपभोक्ता उन्मुख दृष्टिकोण के अनुरूप वी का सेल्फ केवायसी सिस्टम डीओटी द्वारा निर्धारित निर्देशों पर आधारित है। इसके माध्यम से उपभोक्ता कभी भी कहीं भी नया कनेक्शन एक्टिवेट कर सकते हैं, साथ ही उन्हें सिम की डिलीवरी उनके घर पर दी जाएगी। वी का सेल्फ-केवायसी कोलकाता एवं कर्नाटक में सभी पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए शुरू हो चुका है। सिम खरीदने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यह सर्विस धीरे-धीरे देश भर में सभी प्रीपेड और पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए शुरू की जाएंगी। वी सेल्फ केवायसी के यूज़र अपने घर बैठे ऑनलाईन नया सिम ऑर्ड कर सकते हैं, अपना पसंदीदा प्लान चुन सकते हैं और घर पर सिम की डिलीवरी पाने के लिए सेल्फ केवायसी कर सकते हैं। यह आधुनिक डिजिटल वैरिफिकेशन समाधान बेहद सहज, सरल, आश्वस्त, सुविधाजनक, त्वरित

दिल्ली और हैदराबाद में लॉन्च किया गया अत्याधुनिक अल्ट्रालाइट फिलर और इंसुलेशन कंक्रीट ‘ACC AEROMaxX’

Image
मुंबई, 21 मार्च 2023- अडानी सीमेंट की सीमेंट और निर्माण सामग्री कंपनी और अडानी समूह के हिस्से एसीसी लिमिटेड ने दिल्ली और हैदराबाद में अपना नया प्रोडक्ट ‘एसीसी एरोमैक्सएक्स’ लॉन्च किया है। अत्याधुनिक अल्ट्रालाइट फिलर और इंसुलेशन कंक्रीट वाला यह प्रोडक्ट निर्माण उद्योग में एक नया आयाम जोड़ता है। यह एक विशेष प्रकार की मिनरल फोम-आधारित इंसुलेटिंग तकनीक है और एक अद्वितीय सुपरलाइट कंक्रीट है जो निर्माण के समय ही सतह को इन्सुलेट करने वाला एक लंबे समय तक चलने वाला रूफिंग सॉल्यूशन बन जाता है। एसीसी एरोमैक्सएक्स एक विशेष प्रकार का खनिज इन्सुलेशन फोम है, जिसमें सीमेंटयुक्त घोल होता है, जिसे खास तौर पर वेल-डिस्ट्रीब्यूटेड एयर बबल्स बनाने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। इसके परिणामस्वरूप वांछित थर्मल इन्सुलेशन हासिल होता है। यह 300 किग्रा/एम3 और उससे अधिक के कम घनत्व में उपलब्ध है और एसीसी के रिसर्च और डेवलपमेंट संबंधी बेहतर अनुभव पर आधारित सटीक फॉर्मूलेशन के कारण कम घनत्व निरंतर कायम रहता है। यह पूरी तरह से आग प्रतिरोधी, लंबे समय तक चलने वाला और टिकाऊ है। यह किसी भी प्रकार के आकार और छिद्रो

गैर-विवेकाधीन, पूर्व-घोषित, स्वचालित रूप से लागू, पारदर्शी, सभी योग्य स्टॉक पर लागू विनियमों के अनुसार स्टॉक पर एनएसई की निगरानी कार्रवाई

Image
मुंबई , 21  मार्च , 2023 :  ए- पारदर्शी, गैर-विवेकाधीन नियमों के आधार पर किया जाता है अतिरिक्त निगरानी उपायों (एएसएम) में स्टॉक को शामिल करने/बाहर करने संबंधी निर्णय योग्य स्टॉक पर एनएसई की निगरानी कार्रवाई पारदर्शी नियमों के अनुसार लागू होती है। ये नियम गैर-विवेकाधीन,पूर्व-घोषित और स्वचालित रूप से लागू होते हैं। अतिरिक्त निगरानी उपायों (एएसएम) और अन्य व्यापारिक गतिविधि-आधारित विशिष्ट नियम उन मापदंडों पर आधारित हैं,जो प्राइस वोलेटिलिटी, वॉल्यूम्स, बाजार पूंजीकरण, क्लाइंट कंसंट्रेशन, लिक्विड पैरामीटर्स आदि पर विचार करते हैं। इन नियमों में प्राइस बैंड, ट्रेड फॉर ट्रेड (टी2टी) जैसे नियम शामिल हैं। इसी आधार पर शेयरों को शामिल करने या बाहर करने संबंधी निर्णय किया जाता है। सटीक पैरामीटर और इन्हें लागू करने की अवधि सार्वजनिक डोमेन में हैं और लगातार लागू किए गए हैं। सभी एक्सचेंजों में आम,ये नियम स्वचालित रूप से लागू होते हैं और इनमें किसी प्रकार के मानवीय विवेक की अनुमति नहीं है। ये नियम और समीक्षा अवधि भी बाजार के लिए पूर्व घोषित हैं। इन पूर्व-घोषित नियमों के परिणामस्वरूप होने वाली कार्रवाइया

एक्सिस बैंक और ऑटोट्रैक फाइनेंस लिमिटेड ने युबी के जरिए सह-ऋण मॉडल के अंतर्गत साझेदारी की

Image
मुंबई , 21  मार्च , 2023:  भारत के तीसरे सबसे बड़े निजी बैंक, एक्सिस बैंक और गुड़गांव स्थित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी, ऑटोट्रैक फाइनेंस लिमिटेड (एएफएल) ने आज युबी कंपनी लेंड प्लेटफॉर्म के माध्यम से सह-ऋण मॉडल के तहत अपनी महत्वपूर्ण साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के माध्यम से, दोनों ऋणदाता देश में ग्रामीण क्षेत्र की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए 'नए ट्रैक्टर ऋण' उपलब्ध कराएंगे। इस साझेदारी के जरिए एएफएल के व्यापक ग्राहक अनुभव और एक्सिस बैंक की गहरी वित्तीय विशेषज्ञता का लाभ उठाया जाएगा ताकि किसानों को सर्वोत्तम ब्याज दरों पर आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जा सके। एएफएल को 18 राज्यों के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों (आरयूएसयू) में मजबूत ग्राहक आधार और डीलरों के लिए तैयार पहुंच का लाभ प्राप्त है। यह अपने नेटवर्क को अधिकाधिक बढ़ाता रहेगा ताकि किसान पूरे दिल से उन्नत कृषि तकनीकों को अपना सकें। यह साझेदारी एक्सिस बैंक और एएफएल को उन संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए सशक्त भी बनाएगी जो औपचारिक ऋण संरचना का लाभ प्राप्त करने में असमर्थ हैं। टेक प्लेटफ

आईटेल ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी वाला पावर पैक्ड पी40- रु 7699 की कीमत पर सेगमेन्ट में सबसे पावरफुल स्मार्टफोन

Image
नई दिल्ली, 21 मार्च 2023: भारत के प्रमुख ब्राण्ड्स में से एक आईटेल ने आधुनिक पी40 स्मार्टफोन के साथ नई पावर सीरीज़ का लॉन्च किया है। आईटेल पी40 इस सेगमेन्ट में पहला स्मार्टफोन है जो शानदार 6000mAh मेगा बैटरी, खूबसूरत 6.6 इंच एचडी प्लस आईपीएस वॉल्टरड्रॉप डिस्प्ले और स्टाइलिश बॉडी के साथ आता है। आईटेल पोर्टफोलियो का यह नया स्मार्टफोन अपने बेहतरीन लुक और किफ़ायती दाम के साथ जनरेशन ज़ी के महत्वाकांक्षी उपभोक्ताओं को बेजोड़ परफोर्मेन्स देगा। कैटेगरी में पहली बार आईटेल पी40 मात्र रु 7699 की कीमत पर आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ब्राण्ड ने इस नए प्रोडक्ट के साथ एक बार फिर से अपने मानकों को और उपर उठा दिया है, जो सेगमेन्ट में पहली बार पेश किए गए फीचर्स के साथ बजट स्मार्टफोन मार्केट में नए बदलाव लाने के लिए तैयार है। इस लॉन्च पर बात करते हुए आईटेल इंडिया के सीईओ श्री अरीजीत तालपात्रा ने कहा, ‘‘आईटेल में हम टेक्नोलॉजी की बदलावकारी क्षमता में भरोसा रखते हैं, जो सर्वश्रेष्ठ कीमत पर सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट्स के साथ लाखों भारतीयों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर सकें। आईटेल पी40, प्रतिस्पर्धी कीम

मनीबाॅक्स ने अपने वित्तीय समावेशन प्रयासों को बढ़ाने के लिए मानवीय (ओइकोक्रेडिट) से रु 20 करोड़ का टर्म लोन जुटाया

Image
21 मार्च 2023ः बीएसई पर सूचीबद्ध एनबीएफसी मनीबाॅक्स फाइनैंस लिमिटेड (मनीबाॅक्स) जो छोटे शहरों में लघु उद्यमियों को व्यवसाय के लिए ऋण उपलब्ध कराती है, ने 40 वर्ष पुराने ग्लोबल डेवलपमेन्ट फाइनैंस संस्थान, ओइकोक्रेडिट की भारतीय सब्सिडरी मानवीय डेवलपमेन्ट एण्ड फाइनैंस प्राइवेट लिमिटेड (मानवीय) से रु 20 करोड़ का टर्म लोन जुटाया है। यह संस्थान उन कारोबारों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है जो ज़रूरतमंद एवं वंचित लोगों के लिए नौकरियों एवं आय के अवसर उत्पन्न करने में योगदान देते हैं। कंपनी इस धनराशि का उपयोग लघु उद्यमियों को ऋण प्रदान करने के लिए करेगी। मनीबाॅक्स को 24 ऋणदाताओं का सहयोग प्राप्त है, जिसमें अग्रणी बैंक (स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, आईडीएफसी फस्र्ट बैंक, डीसीबी बैंक, एयू एसएफबी) और एनबीएफसी शामिल हैं। कंपनी अब तक तकरीबन रु 400 करोड़ का समग्र ऋण जुटा चुकी है। योजना के साथ इक्विटी जुटाते हुए और ऋण दाताओं एवं को-लेंडिंग साझेदारों से लगातार सहयोग प्राप्त करते हुए कंपनी देश के लघु उद्यमियों के जीवन में बदलाव लाना चाहती है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 24 तक एयूएम को रु 1000 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा

अंतरराष्ट्रीय यात्रा को आसान और परेशानी मुक्त बनाने के लिए डीसीबी बैंक ने लॉन्च किया ट्रैवलस्मार्ट कार्ड

Image
मुंबई, 21 मार्च, 2023- नई जनरेशन के निजी क्षेत्र के बैंक डीसीबी बैंक ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा को आसान और परेशानी मुक्त बनाने के लिए ट्रैवलस्मार्ट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है। अंतरराष्ट्रीय छुट्टियों, व्यापारिक यात्राओं और कार्यस्थलों के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा। डीसीबी ट्रैवलस्मार्ट कार्ड भारत में उपयोग किए जाने पर एक डेबिट कार्ड की तरह काम करता है। इसके लिए किसी खास विदेशी मुद्रा और बीमा कवर खरीदने की आवश्यकता नहीं होती और साथ ही ग्राहकों को डीसीबी बचत बैंक खाते में शेष राशि पर आकर्षक ब्याज दर अर्जित करने की सुविधा भी मिलती है। डीसीबी ट्रैवलस्मार्ट कार्ड सभी प्रमुख करेंसी को कवर करता है, और आकर्षक रूप से अंतरराष्ट्रीय लेनदेन पर 2 प्रतिशत तक मार्क-अप शुल्क लागू किया जाता है। अन्य कार्डों के संबंध में कम मार्क-अप शुल्क का अर्थ है कि ग्राहक विदेश यात्रा के दौरान इस कार्ड का उपयोग करके समग्र रूप से अधिक बचत करते हैं। यात्री के लिए बीमा कवर का एक पैकेज - डीसीबी ट्रैवलस्मार्ट कार्ड अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान सामान खोने, सामान में देरी, उड़ान में देरी, व्यक्तिगत दस्तावेजों

स्टरलाइट पावर ने राजस्थान में ग्रीन एनर्जी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट हासिल किया

Image
नई दिल्ली, 18 मार्च, 2023- भारत और ब्राजील की अग्रणी पावर ट्रांसमिशन कंपनी स्टरलाइट पावर को राजस्थान में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों से बिजली की सप्लाई के लिए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट का ठेका दिया गया है। यह प्रोजेक्ट पार्ट-जी के तीसरे चरण के तहत किया जाना है। इस परियोजना के लिए टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) प्रक्रिया के तहत बोली लगाई गई थी स्टरलाइट पावर को पावर फाइनेंस कॉर्पाेरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड से इस बारे में आशय पत्र  प्राप्त हो गया है। यह प्रोजेक्ट बीओओटी (बिल्ड, ओन, ऑपरेट, ट्रांसफर) के आधार पर पूरा किया जाएगा और इसकी अवधि 35 साल होगी। संपूर्ण ट्रांसमिशन सिस्टम दरअसल बिजली मंत्रालय द्वारा 2022 में जारी रोडमैप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह रोडमैप 2030 तक राष्ट्रीय ग्रिड में 500 GW आरई क्षमता से अधिक के एकीकरण से संबंधित है। इस प्रोजेक्ट में राजस्थान में फतेहगढ़ थ्री से ब्यावर तक 350 KM, 765 kV ट्रांसमिशन कॉरिडोर का निर्माण शामिल होगा। साथ ही, यह प्रोजेक्ट राज्य के फतेहगढ़ (9.1 GW), भादला (8 GW) और रामगढ़ (2.9 GW) क्षेत्रों में अक्षय ऊ

एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए शीघ्रतापूर्वक आसानी से ट्रांजेक्शन के लिए यूपीआई लाइट को सक्षम बनाया

Image
मुंबई ,  18 मार्च ,  2023:  भारत के तीसरे सबसे बड़े निजी बैंक ,  एक्सिस बैंक ने आज यूपीआई लाइट लॉन्च किया। इस नए फीचर से ग्राहक 200 रुपये तक के छोटे ट्रांजेक्शंस के लिए सिर्फ एक बार टैप करके तुरंत भुगतान कर सकेंगे और उन्हें यूपीआई पिन के उपयोग की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्राहक यूपीआई ऐप में अपने लाइट खाते को प्रबंधित कर सकते हैं जहां वे उपलब्ध शेष राशि ,  पिछले लेन-देन देख सकते हैं और टॉप-अप कर सकते हैं। यूपीआई लाइट समाधान को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा सितंबर ,  2022 में लॉन्च किया गया था और एक्सिस बैंक इस नवाचार को अपनाने वाले प्रारंभिक बैंकों में से एक रहा है। एक्सिस बैंक यूपीआई लाइट का लाभ उठाने के लिए ,  ग्राहकों को अपने यूपीआई ऐप्स* में एक्सिस बैंक के लिए यूपीआई लाइट को सक्षम करना होगा। वे अपने ऐक्सिस बैंक खाते से अपने लाइट खाते में पैसा डालकर इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। यह सुविधा वर्तमान में यूपीआई लाइट फीचर को सपोर्ट करने वाले यूपीआई ऐप्स में काम करेगी और उस यूपीआई ऐप्प में ग्राहकों का एक्सिस बैंक खाता होना चाहिए। इस सुविधा के लाभों में से एक यह है कि ग्राहक पीक आवर

श्री जी कृष्णकुमार ने भारत पेट्रोलियम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला

Image
मुंबई, 18 मार्च, 2023- एक ‘महारत्न’ और एक फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन  लिमिटेड (बीपीसीएल) ने आज घोषणा की कि श्री जी. कृष्णकुमार ने कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है। श्री कृष्णकुमार ने बीपीसीएल में अपनी 36 साल की यात्रा में विविध फंक्शनल डोमेन में लीडरशिप संबंधी अनुभव के साथ उद्योग के दिग्गज के तौर पर पहचान बनाई है। श्री कृष्णकुमार देश में फ्यूल रिटेलिंग इंडस्ट्री में जबरदस्त बदलाव लाने की दिशा में क्रांति लाने में बीपीसीएल के अग्रणी कार्य के केंद्र में रहे हैं। उन्होंने सुविधापूर्ण रिटेलिंग और प्रीमियम फ्यूल में संगठन के ग्राहक-केंद्रित उपक्रमों का नेतृत्व किया है। उन्होंने कंपनी में नई तकनीक और डिजिटल पहल शुरू करने की दिशा में भी ऐसे अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए, जो भारतीय तेल उद्योग में पहली बार हैं। श्री कृष्णकुमार ने पेट्रो कार्ड, स्मार्टफ्लीट, स्पीड, इन एंड आउट जैसे विजेता ब्रांडों को विकसित किया और इन्हें आगे बढ़ाया है, जो बाजार में बीपीसीएल के अलग-अलग ग्राहक मूल्य प्रस्ताव में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता रहे हैं, और जो प्योर फॉर श्योर संब

क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को मिली और अधिक सुविधा!! अब यूपीआई पर किया जा सकेगा केनरा बैंक रुपे क्रेडिट कार्ड का उपयोग

Image
मुंबई , 17  मार्च  2023-  केनरा बैंक और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने घोषणा की है कि केनरा बैंक के ग्राहक अब BHIM ऐप और अन्य यूपीआई-सक्षम ऐप्स के साथ यूपीआई पर अपने रुपे क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। केनरा बैंक रुपे क्रेडिट कार्ड एक यूपीआई आईडी से जुड़े होंगे ,  इस प्रकार इनके जरिये सीधे सुरक्षित और निश्चिंत तरीके से भुगतान किया जा सकेगा। इस तरह केनरा बैंक के ग्राहकों को यूपीआई पर अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने का पहले से अधिक अवसर मिलेंगे। साथ ही ,  व्यापारियों को क्यूआर कोड का उपयोग करके क्रेडिट कार्ड की मंजूरी के साथ क्रेडिट इकोसिस्टम का हिस्सा बनने से खपत में वृद्धि का लाभ मिलेगा। श्री. के. सत्यनारायण राजू, एमडी और सीईओ, केनरा बैंक ने कहा , ‘‘ हमने हाल के दौर में देश में डिजिटल लेनदेन में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है ,  और यूपीआई ने डिजिटल लेनदेन में और क्रांति ला दी है। केनरा बैंक में ,  हम अपने ग्राहकों को अपनी श्रेणी में नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें अपने रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने की घोषणा करते हुए गर्व ह

वित्तीय शिक्षा और निवेश जागरूकता पर आधारित कन्नड़ वर्कबुक का विमोचन

Image
मुंबई, 17 मार्च, 2023: कर्नाटकस्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल के सहयोग से एनएसई अकादमी कर्नाटक के युवाओं कोवित्तीय प्रबंधन से संबंधित कौशल प्रदान कर रही है। जुलाई 2022 मेंएनएसई अकादमी ने कॉलेज के छात्रों की वित्तीय शिक्षा के लिए इस काउंसिल के साथएमओयू और कर्नाटक के 20 राज्य विश्वविद्यालयों के साथ एमओए पर हस्ताक्षरकिए। इसी सिलसिले में 45 घंटे का ‘वित्तीय शिक्षा और निवेश जागरूकता’ जीवनकौशल पाठ्यक्रम को 20 विश्वविद्यालयों के सभी यूजी द्वितीय वर्ष केछात्रों के पाठ्यक्रम के साथ जोड़ा गया है। 4 लाख सेअधिक छात्र कक्षा सत्रों और ऑनलाइन सामग्री के माध्यम से वित्तीय दुनिया कीअवधारणाओं को सीखने और समझने का प्रयास कर रहे हैं। एनएसई अकादमी द्वाराप्रशिक्षित 2500 से अधिक संकाय सदस्यों द्वारा कक्षा सत्रों कोसंभाला जाता है। ऑनलाइन सामग्री का दायित्व एनएसई अकादमी एलएमएस के माध्यम से पूराकिया जाता है। कर्नाटककी कॉमर्स करिकुलम कमेटी और विभिन्न उद्योग निकायों के इनपुट के साथ एनएसई अकादमीद्वारा विकसित पाठ्यक्रम सामग्री अंग्रेजी में तैयार की गई है। भाषा की बाधा कोतोड़ने और छात्रों के सभी वर्गों तक पहुंचने के लिए, ए

वेदांता ने उमर डेविस को स्ट्रेटेजी-प्रेसिडेंट नियुक्त किया

Image
लंदन/नई दिल्ली, 17 मार्च 2023: प्राकृतिक संसाधन, नवीकरणीय ऊर्जा, पावर ट्रांसमिशन,  , टेक्नोलॉजी और नेटवर्किंग समाधान प्रदाता वेदांता ने उमर डेविस को स्ट्रेटेजी का प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। वह समूह के लंदन कार्यालय से ग्रुप की रणनीतिक पहलों का नेतृत्व करने के लिए वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के साथ मिलकर काम करेंगे। उमर को उद्योग में 25 वर्षों का अनुभव हासिल है। वे एक अनुभवी प्राकृतिक संसाधन बैंकर हैं। हाल में, अपनी नियुक्ति से पहले, उन्होंने बैंक ऑफ अमेरिका के साथ कॉर्पोरेट और निवेश बैंकिंग के लिए धातु और खनन के ग्लोबल हेड के रूप में काम किया। नियुक्ति की घोषणा करते हुए वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा, 'हम उमर का हमारी कंपनी में स्वागत करते हैं, जिसके पास ग्रुप की रणनीति की देखरेख की जिम्मेदारी है। उमर के पास बहुआयामी वैश्विक कंपनियों को सलाह देने का एक मजबूत अनुभव है और हम उन्हें अपने साथ पाकर पाकर खुश हैं। अपने पूरे समूह में उनके अनुभव का उपयोग करने के लिए तत्पर हैं। उनका नेतृत्व कौशल और रणनीतिक कौशल वेदांता के विकास दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण ह

‘शाईन का वही भरोसा अब 100 सीसी में’ होण्डा ने 100-110 सीसी कम्युटर सेगमेन्ट को बनाया और भी सशक्त लाॅन्च की नई शाईन 100

Image
मुंबई, 16 मार्च 2023ः मास मोबिलिटी के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने आज भारत में अपनी सबसे किफ़ायती एवं ईंधन-प्रभावी मास मोटरसाइकल शाईन 100 का लाॅन्च किया।   अब 100 सीसी बेसिक मास कम्युटर कैटेगरी में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाते हुए, 125 सीसी सेगमेन्ट में होण्डा के ब्राण्ड शाईन की निर्विवादित लीडरशिप इसके द्वारा उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए गए भरोसे, विश्वसनीयता और आधुनिक टेक्नोलाॅजी की पुष्टि करती है। शाईन 100 को 12 पेटेंट ऐप्लीकेशन्स के साथ विकसित किया गया है, जो पहले से भी अधिक विश्वसनीयता को सुनिश्चित करते हैं। नई शाईन 100 का लाॅन्च करते हुए श्री आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘शाईन इस श्रेणी में सबसे लोकप्रिय एवं भरोसेमंद मोटरसाइकल ब्राण्ड है। आज हम होण्डा की नई शाईन 100 का अनावरण करने जा रहे हैं, जिसे शाईन की धरोहर को  पुनः सुदृढ़ करने के लिए डिज़ाइन एवं निर्मित किया गया है। हमें गर्व है कि हम बेसिक कम्युटर कैटेगरी में उपभोक्ताओं के लिए सशक्त, भरोसेमंद एवं ईंधन-प्रभावी मो

महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक ने राजस्थान में ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी फाइनेंसिंग के लिए करार किया

Image
जयपुर, 16 मार्च, 2023: महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर, जो वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्माता है, ने भारत भर में अपने ट्रैक्टरों और कृषि मशीनरी उत्पादों पर आसान ऋण विकल्प प्रदान करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ करार किया है। ग्राहक, निकटतम महिंद्रा ट्रैक्टर डीलरशिप पर जाकर महिंद्रा के ट्रैक्टरों और कृषि मशीनरी की रेंज पर वित्तपोषण विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं या वो एसबीआई की निकटतम शाखा में जाकर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। प्रक्रिया शुरू करने के लिए ग्राहकों को अपने केवाईसी दस्तावेज, आय का प्रमाण और संपत्ति के दस्तावेज जमा करने होंगे। घोषणा पर टिप्पणी करते हुए, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के प्रेसिडेंट, हेमंत सिक्का ने कहा, “किसानों को उनके कार्यों को सुचारू रूप से करने हेतु सही कृषि उपकरण का चयन करने में सक्षम बनाने के लिए वित्तपोषण महत्वपूर्ण है और महिंद्रा को राजस्थान में अपने ट्रैक्टरों एवं कृषि मशीनरी की विस्तृत श्रृंखला के वित्तपोषण के लिए एसबीआई के साथ सहयोग करने की प्रसन्नता है। भारतीय स्टेट