बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 73 वीं छमाही बैठक का हुआ जयपुर में आयोजन
आशा पटेल जयपुर. 28 जनवरी को बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 73 वीं छ माही बैठक का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया । इस बैठक में सदस्य बैंकों में राजभाषा कार्यान्वयन की विस्तृत चर्चा व समीक्षा की गई । बैठक में महेन्द्र सिंह महनोत,महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष, आर सी यादव, उप महाप्रबंधक व उपाध्यक्ष, बैंक नराकास, जयपुर प्रदीप बाफना, उप महाप्रबंधक नेटवर्क जयपुर, नरेन्द्र कुमार मेहरा, सहायक निदेशक, गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग, भारत सरकार, बी के त्रिपाठी ( महाप्रबंधक, नाबार्ड, जयपुर ) सुशील सिंघल ( उप महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर ) व संजय सिंह ( उप महाप्रबंधक व प्रमुख, राजभाषा विभाग ) प्रधान कार्यालय, बड़ौदा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मार्गदर्शन दिया । बैठक के अंत में समिति की पत्रिका “ बैंक ज्योति ” एवं विशेष प्रकाशन “ जयपुर संदर्भ “ सहित समिति के क्यू आर कोड का विमोचन कार्यपालकों के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन समिति सचिवालय द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन सुधीर साहु , मुख्य प्रबन्धक, राजभाषा , यूको बैंक जयपुर द्वारा किया गया ।