Posts

Showing posts with the label others

सतपक्ष पत्रकार मंच का सम्मान समारोह संपन्न

Image
जयपुर । सत् पक्ष पत्रकार मंच की ओर से शनिवार को कृषि अनुसंधान केंद्र दुर्गापुरा में अपने प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर 'स्मारिका विमोचन,वरिष्ठ पत्रकार अभिवंदन एवं प्रतिभावान पत्रकार अभिनंदन' समारोह आयोजित किया गया !  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।  कार्यक्रम में वरिष्ठतम पत्रकार प्रवीण चन्द छाबड़ा, जलते दीप एवं माणक पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता,महानगर टाइम्स के प्रधान सम्पादक गोपाल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।  कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश विनोद शंकर दवे का लिखित संदेश का वाचन किया गया।  कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकारों का अभिवंदन किया गया अभिवंदन की श्रृंखला में वरिष्ठतम पत्रकार प्रवीण चन्द छाबडा, सुधेन्दु पटेल,बीकानेर से दैनिक लोकमत के सम्पादक अशोक माथुर , वरिष्ठ पत्रकार एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी लक्ष्मण बोलिया , जोधपुर से जलते दीप के सम्पादक पदम मेहता,  मुख्यमंत्री राजस्थान के विशेषाधिकारी फारूख अफरीदी, व

सतपक्ष पत्रकार मंच का पत्रकार अभिनंदन समारोह आज

Image
जयपुर। सतपक्ष पत्रकारों की प्रतिनिधि   संस्था ' सतपक्ष पत्रकार मंच ' अपनी स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ' स्मारिका विमोचन , वरिष्ठ पत्रकार अभिवंदन एवं प्रतिभावान पत्रकार अभिनंदन समारोह ' आज 6 अगस्त 2022 को प्रात : 11 बजे दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान , दुर्गापुरा , जयपुर , के सभागार में आयोजित कर रहा है। सतपक्ष पत्रकार मंच के अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठतम पत्रकार प्रवीण चन्द छाबड़ा , महासचिव , भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस , मोहन प्रकाश , भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया , आईपीएस पंकज चौधरी , पूर्व जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव , पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी . एस . दवे , महानगर टाईम्स के सम्पादक , गोपाल शर्मा , वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। मंच के मुख्य महामंत्री गोपाल गुप्ता ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में   वरिष्ठ पत्रकारों का अभिवंदन किया जायेगा एवंम उ

फ्लैट नहीं मिलने से नाराज़ उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

Image
जयपुर . एआरजी ग्रुप के आत्मा राम गुप्ता के आफ़िस में फ्लैट नहीं मिलने से नाराज़ उपभोक्ताओं ने ज़ोरदार हंगामा किया और मामला पुलिस में पहुँच गया । आत्मा राम गुप्ता के खिलाफ अशोक नगर थाने में शिकायत दर्ज हुई है । रोज़ रोज़ के आश्वासन से परेशान उपभोक्ता कल एक राय होकर आत्मा राम गुप्ता के कार्यालय पहुँचे और जमकर खरी खोटी सुनाई । उसके बाद आत्मा राम के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज हो गई नाराज़ उपभोक्ताओं ने कहा कि एआरजी ग्रुप का प्रोजेक्ट एआरजी अनंता अजमेर रोड जयपुर नाम से साल 2016 में शुरू हुआ था , जिसमें करीब 500 फ्लैटों में से 450 से ज्यादा फ्लैट बिके थे। एआरजी समूह ने ग्राहकों से 70% से अधिक राशि और एयू फाइनेंस बैंक से परियोजना ऋण की बड़ी राशि ली है। पिछले 7 सालों से प्रोजेक्ट एआरजी अनंता अभी 40% बना है और अभी भी 60% काम बाकी हैएआरजी निदेशकों द्वारा यह वादा किया गया था कि परियोजना 2019 तक पूरी हो जाएगी , लेकिन उन्होंने बिना ग्राहकों की सह