सतपक्ष पत्रकार मंच का पत्रकार अभिनंदन समारोह आज
जयपुर। सतपक्ष पत्रकारों की प्रतिनिधि संस्था 'सतपक्ष पत्रकार मंच' अपनी स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ' स्मारिका विमोचन,वरिष्ठ पत्रकार अभिवंदन एवं प्रतिभावान पत्रकार अभिनंदन समारोह' आज 6 अगस्त 2022 को प्रात: 11 बजे दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, दुर्गापुरा, जयपुर, के सभागार में आयोजित कर रहा है। सतपक्ष पत्रकार मंच के अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठतम पत्रकार प्रवीण चन्द छाबड़ा, महासचिव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, मोहन प्रकाश, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, आईपीएस पंकज चौधरी, पूर्व जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव, पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी.एस.दवे, महानगर टाईम्स के सम्पादक, गोपाल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। मंच के मुख्य महामंत्री गोपाल गुप्ता ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों का अभिवंदन किया जायेगा एवंम उनके द्वारा नई पीढ़ी के पत्रकारों को आर्शीवाद पत्र भी दिलाया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत मंच द्वारा प्रकाशित स्मारिका 'मंथन' का विमोचन करवाकर उसके वितरण की व्यवस्था भी की जाएगी। मंच के महामंत्री राकेश प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश - प्रदेश से पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है। मंच के कोषाध्यक्ष विकास आर्य ने बताया कि महिला पत्रकारों सहित विशिष्ठ ख्यात प्राप्त पत्रकारों को भी सम्मानित किया जायेगा ।