फ्लैट नहीं मिलने से नाराज़ उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

जयपुर . एआरजी ग्रुप के आत्मा राम गुप्ता के आफ़िस में फ्लैट नहीं मिलने से नाराज़ उपभोक्ताओं ने ज़ोरदार हंगामा किया और मामला पुलिस में पहुँच गया । आत्मा राम गुप्ता के खिलाफ अशोक नगर थाने में शिकायत दर्ज हुई है । रोज़ रोज़ के आश्वासन से परेशान उपभोक्ता कल एक राय होकर आत्मा राम गुप्ता के कार्यालय पहुँचे और जमकर खरी खोटी सुनाई । उसके बाद आत्मा राम के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज हो गई नाराज़ उपभोक्ताओं ने कहा कि एआरजी ग्रुप का प्रोजेक्ट एआरजी अनंता अजमेर रोड जयपुर नाम से साल 2016 में शुरू हुआ था , जिसमें करीब 500 फ्लैटों में से 450 से ज्यादा फ्लैट बिके थे। एआरजी समूह ने ग्राहकों से 70% से अधिक राशि और एयू फाइनेंस बैंक से परियोजना ऋण की बड़ी राशि ली है। पिछले 7 सालों से प्रोजेक्ट एआरजी अनंता अभी 40% बना है और अभी भी 60% काम बाकी हैएआरजी निदेशकों द्वारा यह वादा किया गया था कि परियोजना 2019 तक पूरी हो जाएगी , लेकिन उन्होंने बिना ग्राहकों की सह