‘वीर की कहानियां’ के दूसरे संस्करण के साथ मनाया बाल दिवस का जश्न
.png)
मुंबई, 15 नवम्बर, 2022: बच्चे देश का भविष्य हैं और आने वाले के नागरिक हैं। बाल दिवस के मौके पर वी की सीएसआर शाखा वी फाउन्डेशन ने एक विशेष कार्यक्रम के दौरान ‘वीर की कहानियां’ पुस्तक के दूसरे संस्करण का अनावरण किया। इस अवसर पर प्रतिभाशाली बच्चों को अकादमिक एवं पाठ्येत्तर उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया गया। यह पुस्तक वी फाउन्डेशन के विभिन्न सोशल इम्पैक्ट प्रोग्रामों से बच्चों के वास्तविक जीवन की कहानियों का संकलन है। इसके अलावा वी फाउन्डेशन ने पुस्तक ‘चलो मेरी स्टोरी पढ़ें’ का भी अनावरण किया है, जो समुदाय की कहानियों का संग्रह है। पुस्तक ‘वीर की कहानियां’ एवं ‘चलो मेरी स्टोरी पढ़ें’ का अनावरण उद्यमी, पर्वतारोही एवं संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के लिए ग्लोबल एडवोकेट अनुराग मालू ने किया। साथ ही पी बालाजी, चीफ़ रेग्युलेटरी एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर, वीआईएल एवं डायरेक्टर वोडाफोन आइडिया फाउन्डेशन; और डॉ निलय रंजन, हैड, वोडाफोन आइडिया फाउन्डेशन भी मौजूद रहे। ‘वीर की कहानियां’ जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से बच्चों की कहानियों का संकलन है, जिन्होंने संघर्ष करते हुए अपने सपने साकार किए।