वी फाउन्डेशन ने अध्यापक दिवस के मौके पर पुस्तक दान को बढ़ावा देने के लिए टेक सोल्युशन ‘डोनेट बुक’ का अनावरण किया

मुंबई, 06 सितम्बर, 2023; पुस्तकें छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, उनके लिए कल्पना की दुनिया के दरवाज़े खोलती हैं। पुस्तकें न सिर्फ उनके जीवन को समृद्ध बनाती हैं, बल्कि उन्हें अधिक ज्ञान देकर, उनकी याददाश्त में सुधार लाकर उनके बौद्धिक जीवन को बेहतर बनाती है। छात्रों के लिए पुस्तकों की उपलब्धता को बेहतर बनाने के प्रायस में जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी की सीएसआर शाखा वी फाउन्डेशन एक अनूठा टेक समाधान- डोनेट बुक www.donatebook.in ) लेकर आई है- पुस्तकों के दान के लिए बनाया गया यह प्लेटफॉर्म पुस्तकें दान करने वालों, ज़रूरतमंद संगठनों/ स्कूलों एवं एनजीओ संस्थानों को एक दूसरे के साथ जोड़ता है। वी फाउन्डेशन के कनेक्टिंग फॉर गुड प्रोग्राम के तहत इस पहल का लॉन्च किया गया है, जो उन लोगों के बीच दूरियों को खत्म करता है जिन्हें पुस्तकों की ज़रूरत है और जो पुस्तकें दान में दे सकते हैं। इस अनूठी पहल का लॉन्च अध्यापक दिवस के मौके पर जाने-माने कवि पद्म श्री सुरेन्दर शर्मा, श्री ऋषभ जैन-कंटेंट क्रिएटर, उद्यमी एवं शिक्षक तथा पी बालाजी, डायरेक्टर, वोडाफोन फाउन्डेशन और चीफ़ रेग्युलेटरी ए