राधागोविंद पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर के सौजन्य से 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

असली योग मन नित्य-निरंतर भगवान में रहे -सुश्री श्रीधरी दीदी

जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रचारिका सुश्री श्रीधरी दीदी की अध्यक्षता में संचालित राधागोविन्द पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट, जयपुर द्वारा मानसरोवर स्थित प्रेम सत्संग भवन में 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग ) का आयोजन किया गया। योग दिवस का शुभारंभ हरि-गुरु की भव्य महाआरती के साथ हुआ। इसके पश्चात योगाचार्य रेणुका कुमावत एवं मेघा प्रजापति ने योग के विभिन्न आसनो के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव श्री शरद गुप्ता ने बताया कि सुश्री श्रीधरी दीदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सुअवसर पर सभी के पूर्ण शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की मंगल कामना के साथ जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज का यह सन्देश प्रेषित किया कि
संयोगो योग इत्युक्तो
जीवात्मपरमात्मनोः। (याज्ञवल्क्य )
जीवात्मा परमात्मा का मिलन हो उसका नाम योग । योग माने मिलन । तो जीवात्मा परमात्मा का मिलन तो सदा से है ही । होना क्या है? वो मन बुद्धि का मिलन । यानी आपके मन का अटैचमेंट सेन्ट परसेन्ट भगवान् में हो , निरंतर ।
इस विशेष सत्संग कार्यक्रम में जयपुर, दौसा, लालसोट, बयावर के सैंकड़ो साधक एवं ट्रस्ट के मुख्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी