फोर्टिस एस्कॉर्ट्स जयपुर में सेप्सिस मैनेजमेंट पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

जयपुर, 8 सितंबर 2025: फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर में 6 और 7 सितंबर को सेप्सिस (गंभीर संक्रमण) के बेहतर इलाज और प्रबंधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गई। “संक्रमण से हस्तक्षेप तक: भारतीय आईसीयू संदर्भ में सेप्सिस के कारण की पहचान करना” विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में देशभर से आए प्रमुख क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यशाला में प्रमुख विशेषज्ञ शामिल थे, जिनमें डॉ. पंकज आनंद (डायरेक्टर- इंटरनल मेडिसिन एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स जयपुर), डॉ. यश जावेरी (डायरेक्टर, क्रिटिकल केयर एवं आपातकालीन चिकित्सा, रीजेंसी अस्पताल, लखनऊ), डॉ. सुनील कारंत (चेयरमैन, क्रिटिकल केयर, मणिपाल हॉस्पिटल्स, बेंगलुरु), डॉ. संजीत शशिधरन (निदेशक, रहेजा अस्पताल, मुंबई) और डॉ. श्रीनिवास सामवेदम (अध्यक्ष, इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन) शामिल थे। कार्यशाला में सेप्सिस की समय पर पहचान, सही जांच, दवाओं के उचित उपयोग और बेहतर उपचार रणनीतियों पर चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने बताया कि सेप्सिस आईसीयू में सबसे गंभीर स्थितियों में से एक है और इसका समय रहते इलाज करन...