Posts

Showing posts with the label health

फोर्टिस हॉस्पीटल, जयपुर ने राजस्थान क्षेत्र के लिए ‘साईक-एड 2025’ ज़ोनल फाइनल्स का किया आयोजन

Image
जयपुर , 25  अगस्त , 2025: फोर्टिस हॉस्पिटल, जयपुर ने अपने नेशनल साइकोलॉजी क्विज़ प्रोग्राम के 8वें एडिशन ‘साईक-एड 2025’ का आयोजन किया जिसमें विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया और नेशनल फाइनल्स में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ा मुकाबला किया। साईक-एड, नेशनल लेवल की वार्षिक आधार पर फोर्टिस हेल्थकेयर द्वारा स्कूली छात्रों के लिए आयोजित की जाने वाली साइकोलॉजी क्विज़ है जिसके 8वें एडिशन में 900+ स्कूलों की भागीदारी देखी गई। साईक-एड के ऑनलाइन राउंड में देशभर के 190+ शहरों से 12000 से अधिक प्रतिभागियों ने क्विज़ में हिस्सा लिया। यह क्विज़ 11वीं और 12वीं के स्कूलों छात्रों के लिए तैयार की गई थी और साइकोलॉजी तथा इस विषय से जुड़े कन्सेप्ट्स की उनकी जानकारी की परख करना इसका उद्देश्य है। साईक-एड 2025 को जीडी गोयनका यूनीवर्सटी, प्रोजेक्ट सीएसीए, रूपा पब्लिकेशंस समेत फोर्टिस ग्रुप की कंपनी अदायु का समर्थन हासिल है। पिछले कुछ वर्षों में, साईक-एड ने नेशनल लेवल के फ्लैगशिप इवेंट के तौर पर अपनी साख बनायी है जिसमें महानगरों के अलावा छोटे शहरों और विदेश के स्कूलों की हिस्सेदारी रहती है और यह सभी के लिए सीखने तथा विचार...

फोर्टिस हेल्थकेयर ने लखनऊ में 550-बिस्तरों वाले ग्रीनफील्ड सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पीटल के लिए इकाना ग्रुप के साथ ओ एंड एम समझौते पर किए हस्ताक्षर

Image
नेशनल , 21 अगस्त , 2025: फोर्टिस हेल्थकेयर ने लखनऊ के गोमती नगर, लखनऊ में निर्मित होने वाले 550 बिस्तरों के ग्रीनफील्ड सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पीटल के ऑपरेशंस एवं मैनेजमेंट (ओ एंड एम) हेतु इकाना ग्रुप के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सुविधा पूरी तरह निर्मित होने के बाद, टर्शियरी केयर सेवाओं के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर सामने आएगी और उत्तर प्रदेश की राजधानी में एडवांस मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर एवं ग्लोबल स्तर पर श्रेष्ठ चिकित्सा प्रथाओं का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करेगी। इस अवसर पर, डॉ आशुतोष रघुवंशी, एमडी एवं सीईओ, फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा, “हम लखनऊ के प्रमुख इलाके में इस अत्याधुनिक टर्शियरी हेल्थकेयर सुविधा के लिए इकाना ग्रुप के साथ पार्टनरशिप को लेकर उत्साहित हैं। गोमती नगर के नजदीक, 550-बिस्तरों की सुविधा के साथ तैयार होने वाला यह सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल शहरवासियों के अलावा आसपास के अन्य क्षेत्रों के लोगों के लिए एडवांस मेडिकल केयर सुलभ बनाएगा। यह पार्टनरशिप उत्तर प्रदेश में नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के बाद फोर्टिस हेल्थकेयर की तीसरी बड़ी उपस्थति है और कुल-मिलाकर राज्य में उन्नत...

फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर द्वारा प्रिवेंटिव हेल्थ और सर्जरी एडवांसमेंट्स पर हेल्थ टॉक का आयोजन

Image
जयपुर, 19अगस्त, 2025: फोर्टिस अस्पताल जयपुर ने प्रिवेंटिव हेल्थ के महत्व और शल्य चिकित्सा देखभाल में नवीनतम प्रगति पर एक सामुदायिक स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया। यह कार्यक्रम दिवंगत श्रीमती कृष्णकांत मिश्रा की स्मृति में आयोजित किया गया था, जो एक सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता थीं और जिन्होंने अपना जीवन सामुदायिक कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। इस सत्र का संचालन डॉ. पंकज आनंद (डायरेक्टर, इंटरनल मेडिसिन एवं क्रिटिकल केयर) फोर्टिस अस्पताल जयपुर और डॉ. हेमेंद्र शर्मा (सीनियर कंसलटेंट, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी) फोर्टिस अस्पताल जयपुर ने किया। इस सत्र में सर्व समाज के सदस्यों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सामाजिक नेताओं ने प्रिवेंटिव हेल्थ के महत्व पर चर्चा की - जिसमें एक सक्रिय जीवनशैली अपनाने और संतुलित आहार लेने से लेकर पुरानी बीमारियों के जोखिम को कम करने के लिए नियमित जांच कराने तक शामिल है। इस वार्ता का आयोजन संस्कृति युवा संस्था और सर्व ब्राह्मण महासभा के सहयोग से किया गया था। डॉ. पंकज आनंद, डायरेक्टर- इंटरनल मेडिसिन एवं क्रिटिकल केयर, फोर्टिस जयपुर और डॉ. हेमेंद्र शर्मा, सीनियर कंसलटेंट- लेप्रोस...

फोर्टिस जयपुर ने भारत के अग्रणी हैंड सर्जनों को IOA बेसिक हैंड सर्जरी कोर्स के लिए एक साथ लाया

Image
जयपुर, 18 अगस्त, 2025: शहर में, फोर्टिस अस्पताल जयपुर ने IOA बेसिक हैंड सर्जरी कोर्स 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें भारत के कुछ सबसे प्रतिष्ठित हाथ और हड्डी रोग सर्जन एक ही छत के नीचे एकत्रित हुए। जयपुर हैंड सर्जरी एसोसिएशन (JHSA), राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन्स एसोसिएशन (ROSA) और जयपुर ऑर्थोपेडिक सोसाइटी (JOS) के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सर्जनों को हाथ, कलाई और कोहनी की चोटों के निदान और उपचार के लिए अत्याधुनिक कौशल से लैस करना था, जिनकी उपेक्षा करने पर आजीवन विकलांगता हो सकती है। इस इंटरैक्टिव कार्यशाला में डॉ. अमित कुमार व्यास (कंसल्टेंट - हैंड सर्जरी, फोर्टिस जयपुर), डॉ. पूर्णिमा पाटनी (अध्यक्ष, जेएचएसए), डॉ. नरेंद्र सैनी (सचिव, जेएचएसए), डॉ. पराग बी. लाड (आईओए संकाय, मुंबई), डॉ. अभिजीत वाहेगांवकर (अध्यक्ष, आईओए हैंड कमेटी), डॉ. अजीत तिवारी (सदस्य, आईओए हैंड कमेटी), और जेएचएसए सदस्य - डॉ. विनीत अरोड़ा, डॉ. अविरल गुप्ता, डॉ. अशोक मीणा और डॉ. दिव्यांश शर्मा सहित कई जाने-माने नाम शामिल थे। यह दिन व्यावहारिक केस चर्चाओं, लाइव समस्या-समाधान पैनल और परिदृश्य-आधारित श...

भारत के आम और मधुमेहः दो ताजा अध्ययनों से सामने आए चौंकाने वाले मेटाबोलिक लाभ

Image
नई दिल्ली , 08 अगस्त , 2025: फोर्टिस सी-डीओसी हॉस्पीटल फॉर डायबिटीज़ एंड एलायड साइंसेज़, नई दिल्ली और नेशनल डायबिटीज़ , ओबेसिटी एंड कलेस्ट्रॉल फाउंडेशन ( एन - डीओसी ) , नई दिल्ली द्वारा हाल में कराए गए अध्ययन से यह स्पष्ट हुआ है कि नियंत्रित खुराक के साथ विभिन्न किस्मों के आमों का सेवन करने से टाइप 2 डायबिटीज़ में ग्लाइसेमिक कंट्रोल और मेटाबोलिक हेल्थ संबंधी लाभ मिलते हैं। ये नतीजे इस लिहाज़ से चौंकाने वाले हैं कि ये मधुमेह (डायबिटीज़) प्रबंधन की पारंपरिक खानपान सलाह-मश्विरा से एकदम अलग हैं। ये विस्तृत नतीजे यूरोपीयन जर्नल ऑफ क्लीनिकल न्यूट्रिशन (प्रकाशन के लिए स्वीकृत) तथा जर्नल ऑफ डायबिटीज़ एंड मेटाबोलिक डिसॉर्डर्स (6 अगस्त, 2025 को प्रकाशित तथा ऑनलाइन) में प्रकाशित हुए हैं और इनमें निर्धारित डायबिटिक डायट्स में आमों को शामिल करने की सलाह साक्ष्य-आधारित तरीके से दी गई है। यह अध्ययन डॉ अनूप मिश्रा , पद्म श्री , एग्जीक्युटिव चेयरमैन एंड डायरेक्टर , डायबिटीज़ एंड एंडोक्राइनोलॉजी , फोर्टिस सी - डीओसी हॉस्पीटल फॉर डायबिटीज़ एंड एलायड साइंसेज़ ने, जो कि वरिष्ठ लेखक...

फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर में माताओं के लिए स्तनपान जागरूकता सत्र का आयोजन

Image
जयपुर , 7 अगस्त , 2025: विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में , फोर्टिस अस्पताल जयपुर ने परफेक्शन विद पैशन ग्रुप के सहयोग से गर्भवती और नवमाताओं को शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए स्तनपान पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस सत्र का नेतृत्व डॉ . श्याम सुंदर शर्मा ( कंसल्टेंट , नियोनेटोलॉजी ), डॉ संजय चौधरी , ( सीनियर कंसलटेंट , पीडियाट्रिक्स ), डॉ . स्मिता वैद ( अतिरिक्त निदेशक , प्रसूति एवं स्त्री रोग ) और डॉ . शालू कक्कड़ ( अतिरिक्त निदेशक , प्रसूति एवं स्त्री रोग ) ने किया। इस सत्र में 60 से अधिक माताओं ने भाग लिया , जिन्हें स्तनपान संबंधी चिंताओं , स्तनपान की चुनौतियों , स्तनपान के लाभों और प्रसवोत्तर देखभाल सहित स्तनपान संबंधी चिंताओं पर डॉक्टरों से विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। डॉ . श्याम सुंदर शर्मा ( कंसल्टेंट , नियोनेटोलॉजी ) ने कहा : " जन्म से ही स्तनपान को बढ़ावा देना न केवल शिशु की तत्काल प्रतिरक्षा निर्माण के लिए फायदेमंद है , बल्कि यह बच्चे के स्वस्थ ...