पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा
मुंबई , 2 9 मई , 2021- पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस ने आज पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान लॉन्च किया। यह प्लान एक व्यापक जीवन बीमा समाधान है जिसे ग्राहकों की विभिन्न जीवन अवस्था आवश्यताओं जैसे कि शिक्षा , दीर्घकालिक बचत एवं रिटायरमेंट को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। बढ़ती मुद्रास्फीति और पढ़ाई-लिखाई के खर्च में तीव्र वृद्धि (लगभग 10-12 प्रतिशत सालाना) से पता चलता है कि भारतीयों को विशेषकर ऐसे चुनौतीपूर्ण समय के दौरान दीर्घकालिक जीवन लक्ष्यों को पूरी करने के लिए स्वयं अधिक तैयार रखना होगा। यही नहीं , चूंकि जीवन प्रत्याशा में लगातार वृद्धि (1990-2019 के बीच 17 वर्ष) हो रही है , इसलिए रिटायरमेंट के लिए भरपूर प्लानिंग जरूरी है। पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान एक ग्राहकोन्मुखी समाधान है जो तत्काल आय देना शुरू कर देता है और 100 वर्ष की उम्र तक आय देता रहता है और परिपक्वता के बाद एकमुश्त भुगतान भी देता है। यह प्लान कई तरह से बहुपयोगी है , चूंकि यह विभिन्न जरूरतों को पूरा करता है , जैसे कि बच्चे का भविष्य , रिटायरमेंट ,...