जवाबदेही कानून के लिए यात्रा का 20 दिसंबर को शहीद स्मारक जयपुर से शुभारंभ

जयपुर. जवाबदेही यात्रा का शुभारंभ 20 दिसंबर को शहीद स्मारक, पुलिस आयुक्तलय के बाहर से होगा जहां पर जवाबदेही यात्रा में भाग लेने वाले यात्री और जयपुर शहर के नागरिक भाग लेंगे। इसी के साथ कई पूर्व प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी इस यात्रा के समर्थन में जुटेंगे और इसे रवाना करेंगे यह यात्रा 45 दिनों की अवधि में राजस्थान के सभी 33 जिलों में एक डेढ़ - दिन बिताएगी व 2 फरवरी 2022 को वापस जयपुर पहुंचेगीI यह यात्रा सूचना एवम रोजगार अधिकार अभियान (एसआर अभियान) द्वारा आयोजित की जा रही है I इस अभियान के तहत मुख्य मांग है कि राजस्थान सरकार एक जवाबदेही कानून पारित करे जो नागरिकों के प्रतिसरकारी कर्मचारी, अधिकारी एवं नेताओं की जवाबदेही सुनिश्चित करेऔर नागरिकों को उनकी शिकायतों को दर्ज करनेउनकी शिकायतों के निवारण के समय उन्हें उसमें भाग लेने और समयबद्ध तरीके से उनका निवारण करने का अधिकार प्रदान करे। लगभग 65 कार्यकर्ता हर समय यात्रा के साथ रहेंगे जो संवैधानिकलोकतांत्रिक व मानवाधिकार हकों के क्रियान्वयन, शिक्षास्वास्थ्य और कोविड,  मनरेगा,  राशन,  पेंशन,  मानवाधिकार सूचना का अधिकार,  खनन सिलिकोसिस,  पर्यावरणदलितआदिवासीबेघरघुमंतू-अर्द्धघुमंतू और लिंगपेसा कानून आदि मुद्दों के क्षेत्रों में जवाबदेही की मांग करेंगे। यात्रा में क्या होगा: यात्रा में जिला प्रशासन के साथ बैठकें होगी, स्थानीय मीडिया के साथ सरकार की जवाबदेही को लेकर प्रेस वार्ता की जाएगी तथा प्रबुद्ध नागरिकों कर साथ बैठक की जाएगी। नुक्कड़ नाटक, पर्चे का वितरण, जिला मुख्यालयों में जवाबदेही 'मेला', आम जन की शिकायत दर्ज करना और लोगों के लंबितऔर वर्तमान मुद्दों व शिकायतों को प्रशासन के सामने पेश करना आदि गतिविधियां की जाएगी I
शहीद स्मारक से सिवल लाइन फाटक तक निकाली जाएगी रैली- शहीद स्मारक से सिवल लाइन फाटक तक रैली निकाली जाएगी जिसमें सभी यात्री और जयपुर शहर के नागरिक शामिल होंगे। 
ज्ञात हो की 2016 मेंइसी अभियान ने एक जवाबदेही कानून के लिए जागरूकता लाने के लिए राज्य के सभी 33 जिलों को कवर करते हुए 100 दिवसीय यात्रा आयोजित की थीं। अभियान द्वारा 2016  से 2018 तक इस कानून को बनवाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा था, की काँग्रेस पार्टी ने अपने 2018 विधानसभा के चुनाव घोषणापत्र में जवाबदेही कानून पारित करने की प्रतिबद्धता को शामिल किया। जब 2018 में कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनाईतो अभियान ने सरकार को अपने वादे को पूरा करने और तत्काल जवाबदेही कानून पारित करने की वकालत की राजस्थान सरकार ने एक राज्य स्तरीय समिति की स्थापना की जिसने 5 महीने के भीतर मसौदा प्रस्तुत किया। लेकिन राजस्थान सरकार ने अभी तक अति आवश्यक जवाबदेही विधेयक को पारित नहीं किया है। राजस्थान की जनता ने चुनी हुई सरकार को उसके वादों की याद दिलाने का फैसला किया है और इसीलिए यह यात्रा की जा रही है।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)