टीम एयु बैंक जयपुर मेराथन ने की जयपुर से अजमेर तक की रन और राइड


रनर आशीष सिंह राठौर, एक्स - सर्विसमैन राम प्रसाद और राइडर अमर परमार  ने दिया  वेक्सिनेशन और स्पोर्ट्स फॉर आल का सन्देश

आशा पटेल
अजमेर । कोरोना की रोकथाम की लिए वेक्सिनेशन को बढ़ाना और इम्यून सिस्टम को मजबूत करना बेहद जरुरी है और इसके लिए हम सबको मिलकर जन जागरूकता के प्रयास करने चाहिए और स्पोर्ट्स को जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए इस  संदेश के साथ आज रनर आशीष सिंह राठौर, एक्स - सर्विसमैन राम प्रसाद और राइडर अमर परमार जयपुर से अजमेर तक 140  किमी  की दुरी कर अजमेर पहुंचे , एयु बैंक जयपुर मेराथन सिटी एम्बेसडर सुभाकर  सिंह  ने बताया की  आज 24 जनवरी से 27 जनवरी तक जयपुर से अजमेर कि जाने वाली रन और राइड का आज सुबह अजमेर आना सागर पर साइकिल वाला पर समापन हुआ । नगर निगम कमिश्नर  देवेंद्र कुमार ने रन और राइड के समापन पर कहा की आज के समय में फिजिकली फिट रहना जरुरी है , और इस तरह के आयोजन लोगो को प्रेरित करते है , मेने स्वयम भी दो वर्ष पूर्व जयपुर मेराथन पूरी की थी , इस अवसर  अरविंद अजमेरा ( PMC स्मार्ट सिटी ), योगेश सारस्वत ( PRO स्मार्ट सिटी ), ( नगर निगम कमिश्नर )  देवेंद्र कुमार, अमर सिंह राठौर ( एक्स - सिविल डिफेन्स वार्डन, राष्ट्रपति अवार्ड विनर ),  ललित नागरानी ( ओनर - साइकिल वाला कैफ़े ),  शुभंकर तोमर ( एक्स - एयर फाॅर्स अफसर और एयू बैंक जयपुर मेराथन के सिटी एम्बेसडर )उपस्थित थे 
यह था रूट जयपुर से अजमेर - रन और राइड का :
24 जनवरी को प्रातः 7:30  बजे वैशाली नगर से बगरू , फिर पड़ासौली और वहा से गंगवाना होते हुए आज सुबह अजमेर में ख़तम हुई ।
पांच स्थानों पर हुई टॉक :
रन और राइड के बीच मैं 5 स्थानों पर रनर और राइडर्स ने रुक कर वेक्सिनेशन और स्पोर्ट्स एजुकेशन के बारे मैं बाते की ।  राइड का समापन अजमेर मै आज सुबह हुआ  ।
एयू बैंक जयपुर मेराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया आगामी 13 मार्च को जयपुर मेराथन का तेहरवे  संस्करण  में इस बार  अनेक प्री इवेंट होंगे जिसमे कोविड जैसी महामारी से बचने के लिए टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा लोगो का हो ,  इसके लिए एक मुहीम चलाएंगे साथ ही केंसर और लाइफ स्टाइल डिजीज से केसे बचा जाये उसके लिए भी अनेक कार्यक्रम आयोजित करे जायगे.

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)