शहीद दिवस 30 जनवरी को सात स्थानों पर मौन संकेत के लिए बजेगा साइरन

जयपुर। 30 जनवरी को मनाये जाने वाले शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन रखा जायेगा। जिला कलक्टर  राजन विशाल ने बताया कि जयपुर शहर में कुल सात स्थानों पर साइरन द्वारा ध्वनि प्रसारण के माध्यम से मौन संकेतों की व्यवस्था की गई है। जिसके अन्तर्गत कलक्ट्रेट, एमआई रोड बीएसएनएल एक्सचेन्ज, सचिवालय परिसर, सिविल लाईन्स, आरएसईबी पॉवर हाउस, चौगान स्टेडियम, बह्रमपुरी, शास्त्रीनगर आरएसईबी पॉवर हाउस, चांदपोल आरएसईबी पॉवर हाउस मुख्य है। शहीद दिवस के अवसर पर बजाये जाने वाले साइरनों का टेस्ट ट्रायल 28 जनवरी को प्रात 10ः59ः15 मिनिट पर किया जायेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ)  शंकर लाल सैनी ने बताया कि पहला साइरन 10ः59ः15 मिनिट पर 45 सैकेण्ड के लिये, मौन रखने की शुरूआत के लिये बजेगा। उसके पश्चात दो मिनिट का मौन रखा जायेगा तथा दूसरा साइरन मौन सकेत की समाप्ति के लिये बजेगा। इसके लिये अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर विद्युत वितरण निगम, प्रधान महा प्रबंधक बीएसएनएल तथा संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये है।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)