प्रदेश सरकार बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित- ममता भूपेश बालिका दिवस पर आईएपी के पोस्टर का विमोचन


आशा पटेल
जयपुर। 24 जनवरी को बालिका दिवस के उपलक्ष्य में इंडियन एकेडमी ऑफ पीडिएट्रिकस (आईएपी) द्वारा एक पोस्टर तैयार किया गया। इसका विमोचन महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने अपने अवास पर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। हमारी सरकार ने भ्रूण हत्या और उनकी मृत्यु दर पर काफी हद तक रोक लगाई है। लिंग अनुपात भी कम किया है। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए संचालित सभी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। कार्यक्रम में आईएपी जयपुर के अध्यक्ष डा. ए ए पठानसचिव डा. सूर्या सेठीराजस्थान एन एन एफ के अध्यक्ष डा. धनंजय मंगलएडोलसेंट हेल्थ एकेडमी के अध्यक्ष डा. अशोक गुप्ताडॉ  तरुण पटनी पूर्व अध्यक्षडॉ राजकुमार गोयल कोषाध्यक्ष , सीआईएपी राजस्थान के एग्जिक्यूटिव बोर्ड के सदस्य डा. अनुराग तोमरआईएपी महिला विंग की अध्यक्ष डा. मधु रतूडीआईएपी महिला विंग की सचिव डा. स्वाती घाटे सहित अनेक चिकित्सकमहिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सीआईएपी राजस्थान के एग्जिक्यूटिव बोर्ड के सदस्य डा. अनुराग तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि चिकित्सक बालिकाओं के शारीरिक और मानसिक विकास में पूरा योगदान दे रहे हैं। उनकी मृत्यु दर कम करने और उनके शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखने में चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। एडोलसेंट हेल्थ एकेडमी के अध्यक्ष डा. अशोक गुप्ता ने प्रदेश सरकार के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने बालिकाओं के सर्वांगीण विकास और उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की हैं जिनका असर धरातल पर भी दिखाई दे रहा है। राजस्थान एन एन एफ के अध्यक्ष डा. धनंजय मंगल ने कहा कि सरकार और चिकित्सकों के प्रयास के साथ ही साथ इस क्षेत्र में सामाजिक भागीदारी भी जरूरी है। जब तक समाज बाल विवाह और लिंगभेद जैसी सामाजिक बुराईयों पर रोक नहीं लगाएगा तब तक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। आईएपी जयपुर सचिव डा. सूर्या सेठी ने बालिकाओं को शिक्षाखेलमनमाफिक रोजगार और नौकरी चुनने की आजादी की वकालत की।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)