उद्योग मंत्री ने की स्वस्थ बेटी अभियान की शुरुआत


जयपुर । मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत की बालिकाओं को आगे बढ़ाने की सोच को साकार करते हुए  राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अलवर जिले के बानसूर से  उद्योग एवम् वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने स्वस्थ बेटी अभियान की शुरूआत की। श्रीमती रावत ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत प्रदेश में बेटियों के लिए अनेक योजनाएं चला रहे हैं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उड़ान योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और मुख्यमंत्री राजश्री योजना से समाज के हर वर्ग में बेटियों को सम्मान मिला है। श्रीमती रावत ने इस अवसर पर अस्पताल मे नवजात बालिका  शिशुओं को न्यू बेबी बोर्न किट वितरण एवम् माताओं को  बधाई सन्देश पत्र दिया और जनजागरूकता अभियान की पालना मे मास्क एवं सैनेटाइजर का वितरण किया, साथ ही स्वस्थ बेटी अभियान को आगे बढ़ाने की मुख्यमंत्री की सोच को साकार करने हेतु अस्पताल प्रशासन को उचित निर्देश दिए। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने अस्पताल  से व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं उचित साफ सफाई रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पंचायत समिति सभागार में जिला कलेक्टर की उपस्थिति में समस्त अधिकारियों की बैठक ली एवं प्रशासन को जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अलवर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, बानसूर एसडीएम राकेश कुमार मीणा एवम् उप अधीक्षक पुलिस  मृत्युंजय शर्मा, बानसूर पंचायत समिति प्रधान, बानसूर नगर पालिका चेयरमैन एवं समस्त जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)