Posts

Showing posts with the label Social

कंगना रनौत देश से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगे

दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक दमन प्रतिरोध आन्दोलन के घटक संगठनों की आज हुई एक बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर अभिनेत्री कंगना रनौत के उस बयान की निंदा की गई जिसमें उन्होंने कहा है कि “1947 में देश को जो आज़ादी मिली वो आज़ादी भीख में मिली थी और असली आज़ादी देश को 2014 में मिली है।“ बैठक में उपस्थित सभी नेताओं ने उनके इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए मांग की कि वे सार्वजनिक रूप से देश से माफ़ी मांगें। बैठक में गांधीवादी नेता और एफडीसीए (फ़ोरम फॉर डेमोक्रेसी एण्ड कम्युनल एमिटी) के प्रदेशाध्यक्ष सवाई सिंह, एनएफआईडब्ल्यू की प्रदेशाध्यक्ष निशा सिद्धू, सीपीआई (एम) के डा. संजय माधव, जमाअते इस्लामी हिन्द के प्रदेश महासचिव डा. मुहम्मद इक़बाल सिद्दीक़ी तथा अन्य नेता उपस्थित थे। सभी नेताओं ने कहा कि देश की आज़ादी सभी धर्मों एवं जातियों के स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के बलिदान से मिली है। महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, मौलाना मुहम्मद अली जोहर, भगत सिंह, बिस्मिल, चंद्रशेखर, अश्फाक़ुल्लाह तथा अन्य अनेक स्वतंत्रता के नायकों के संघर्ष से आज़ादी मिली है। सभी नेताओं ने कहा कि कंगना का बयान सभी शहीदों ए

दुबई एक्सपो में हुआ राजस्थान पैवेलियन का उद्घाटन

Image
राज्य प्रतिनिधिमंडल ने निवेशकों को किया आमंत्रित जयपुर । दुबई एक्सपो में शनिवार को राजस्थान पैवेलियन का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए राज्य प्रतिनिधिमंडल ने निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। साथ ही, राजस्थान में औद्योगिक विकास और निवेश की संभावनाओं को देखने के लिए 24 और 25 जनवरी, 2022 को होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान में भी आंमत्रित किया। इस उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि राजस्थान पर्यटन में निवेश के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन है। साथ ही, रियल एस्टेट, मेडिकल, शिक्षा और कृषि से संबंधित निवेश की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी जयपुर सहित जोधपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर और उदयपुर सहित सभी शहरों में विकास कार्य तेजी से हो रहें हैं। उन्होंने कहा कि निवेशकों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कई नई नीतियां बनाई हैं और विभिन्न कानूनों का सरलीकरण किया गया है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस को ध्यान में रखते हुए उद्योगों से संबंधित विभिन्न अनुमतियां लेने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है।  उद्योग मंत्री

परमार्थ एवं आध्यात्मिक समिति का सराहनीय है भोजन वितरण कार्यक्रम - जस्टिस भण्डारी

Image
जयपुर। परमार्थ एवं आध्यात्मिक समिति के एसएमएस अस्पताल में भर्ती मरीजों और परिजनों को भोजन वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ जस्टिस मनीष भण्डारी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है, मानवता के इस पवित्र काम में सहभागी बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है, समिति सरंक्षक डॉ. एनके खिंचा द्वारा समिति के समाजोपयोगी कार्यों के बारे में बोलते हुए जस्टिस भण्डारी ने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए काफी काम करने की जरूरत है। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सरंक्षक पदमश्री डीआर मेहता ने कहा कि भव्य ऑडिटोरियम में यह आनंद नहीं आता जो सड़क पर बिना तामझाम के सही मायनों में जरूरतमंदों को भोजन वितरण में आनन्द आ रहा है। इस अवसर पर जनशक्ति विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष वी. बी. जैन ने जस्टिस मनीष भण्डारी द्वारा सामाजिक और धार्मिक महत्व के कार्यक्रमों में बहुमूल्य समय देने की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर जिम्मेदार व्यक्ति को समाज हित में ज्यादा से ज्यादा सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में सहयोग करना चाहिए, इस अवसर पर वी. बी. जैन ने जस्टिस भण्डारी के स्वर्गीय पि

टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन श्री वेणु श्रीनिवासन को व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया

Image
जयपुर  9 नवंबर 2021: टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष श्री वेणु श्रीनिवासन को आज राष्ट्रपति भवन में भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद द्वारा प्रतिष्ठित पुरस्कार 'पद्म भूषण' से सम्मानित किया गया। व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में श्री. श्रीनिवासन को उनके अमूल्य योगदान के लिए देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाज़ा गया है। दक्षिण भारत में ग्राम विकास के अनोखे मॉडल के ज़रिए समाज के प्रति प्रतिबद्धता के लिए श्री श्रीनिवासन को पहचाना जाता है। श्री. वेणु श्रीनिवासन टीवीएस ग्रुप के चेयरमैन है, इस समूह में सुंदरम-क्लेटॉन और दोपहिया तथा तीन पहिया वाहनों की वैश्विक स्तर की प्रतिष्ठित विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी शामिल हैं। इसके पहले 2010 में श्री. श्रीनिवासन को भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रतिष्ठित ‘पद्म श्री’ पुरस्कार प्रदान किया गया था। श्री. श्रीनिवासन ‘श्रीनिवासन सर्विसेस ट्रस्ट’ के मैनेजिंग ट्रस्टी है, जो उन्होंने 1996 में स्थापन किया था। यह ट्रस्ट 5000 से भी अधिक गांवों में कार्यरत है, और इसके महत्वपूर्ण कार्यक्षेत्रों में महिलाओं का सशक्तिकरण और वनीकरण शामिल हैं।  

“बच्चों को बांटे कपड़े,मिठाई व आतिशबाजी, ख़ुशियाँ बॉंटकर मनाई दिवाली”

Image
 जयपुर।दीपावली एक त्योहार नहीं, खुशियों की लहर है। ये सिर्फ खुशियां मनाने का नहीं, बल्कि खुशियां बांटने का समय है। ये खुशियां तब और बढ़ जाती है, जब दीवाली उनके साथ मनायी जाये,जिनका कोई अपना नहीं है। कुछ ऐसा ही किया मोहनदास शोभा देवी सीमा मंगोड़ीवाला चैरिटेबल ट्रस्ट ने।ट्रस्ट से जुड़े राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि साल भर का सबसे बढ़ा दीपावली त्योहार कोरोना काल के  बाद उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया तथा आज मोहनदास शोभा देवी सीमा मंगोड़ीवाला चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट द्धारा जयपुर ज़िले के गाँव श्री किशनपुरा स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र नंद घर पर समाज सेवी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ गरीब बच्चों को नए कपड़े, मिठाई, पटाखे और फूलझडिय़ां बांटकर खुशी की दिवाली मनाई। पहली बार बच्चों के साथ दिवाली मनाने से बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा व बच्चे गिफ़्ट पाकर ख़ुशियों से उछल पड़े़।वहीं संगठन के लोगों ने अपार आत्मशांति का अनुभव किया। इसके साथ ही उन्होंने समाज में संपन्न लोगों को सार्थक दिवाली मनाने का संदेश दिया है। और बताया कि गरीब बच्चों के साथ त्योहार मनाने से खुशियां दोगुनी हो जाती हैं। इस अवसर

’’समर्पण समाज गौरव 2021’’ अवार्ड समारोह के पोस्टर का किया विमोचन

Image
जयपुर। समर्पण संस्था द्वारा आगामी 13 नवम्बर को प्रताप नगर सेक्टर-17, स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में ’’समर्पण समाज गौरव 2021 अवार्ड व दीपावली स्नेह मिलन समारोह’’ आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज संस्था पदाधिकारियों द्वारा ने एक मीटिंग के दौरान वस्त्र बैंक परिसर में किया।      संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने बताया कि समारोह में राज्यसभा सांसद श्रीमान नीरज कुमार डाँगी मुख्य अतिथि होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुदर्शन सेठी करेंगे। इसके अलावा समाज के 14 प्रतिष्ठित व्यक्तित्व विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।     ’’समर्पण समाज गौरव 2021’’ अवॉर्ड देश भर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित 50 विभूतियों को 13 श्रेणियों में दिया जायेगा। इसमें मुख्य रूप से समाज सेवा मंे सेवानिवृत्त  आई.आर.एस. श्री के.सी. घुमरिया, महिला सशक्तिकरण में महिला व बाल विकास विभाग के निदेशक डॉ. जगदीश प्रसाद, शिक्षा में डॉ. दिव्या चौपड़ा, साहित्य में मीनाक्षी राजपुरोहित, बिजनेस में डॉ. सुनिता दामिनी, कला में श्री गौरव शर्मा,

स्ट्रोक के लगभग 70 फीसदी मामलों का या तो इलाज हो सकता है या इन्हें रोका जा सकता है : डॉ. विपुल गुप्ता

Image
गुरुग्राम: एक आकलन है कि दुनिया में स्ट्रोक से हर 40 मिनट पर एक व्यक्ति पीडि़त होता है और हर चार मिनट पर एक व्यक्ति की स्ट्रोक से मौत हो जाती है। 25 फीसदी आबादी जीवन के किसी न किसी मोड़ पर स्ट्रोक अटैक से पीडि़त होती है जबकि स्ट्रोक के 7080 फीसदी मामले हाइपरटेंशन, डायबिटीज, कोलेस्ट्रोल लेवल का ख्याल रखने से रोके जा सकते हैं। इसके अलावा जीवनशैली में बदलाव, उचित खानपान, पर्याप्त व्यायाम, वजन पर नियंत्रण रखने तथा धूम्रपान त्यागने से स्ट्रोक को रोका जा सकता है। स्ट्रोक रोकने का एक सबसे अच्छा तरीका शारीरिक श्रम करते रहना भी है। ब्रेन स्ट्रोक मृत्यु का दूसरा बड़ा और दीर्घकालीन अपंगता का प्रमुख कारण माना जाता है। सही समय पर इलाज करने से नुकसान को कम किया जा सकता है, वहीं लोगों के लिए यह जानना भी जरूरी है कि मरीज के शुरुआती लक्षणों की पहचान कर तत्काल उसे अस्पताल ले जाया जाए। जागरूकता सत्र का आयोजन आर्टेमिस एग्रिम इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज में न्यूरोइंटरवेंशन के प्रमुख और स्ट्रोक यूनिट के सह निदेशक डॉ.विपुल गुप्ता तथा स्ट्रोक न्यूरोलॉजी एंड न्यूरोइंटरवेंशनल सर्जरी के डॉ.राजश्रीनिवास पार्थसार

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कू में शामिल हुईं

  -क्षेत्र के लोगों से जुड़ने और बातचीत करने के लिए मंच का उपयोग करेंगी  जयपुर।  राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भारत के बहु-भाषा माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू में शामिल हो गई हैं। वसुंधरा राजे भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान में एक प्रतिष्ठित नेता हैं। वसुंधरा  राजे  ने अपने कू हैंडल @वसुंधरा_राजे का उपयोग करते हुए अपनी एक नयी पोस्ट में कहा, "नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में भाग लिया और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की" कू ऐप - जो भारतीयों को अपनी मूल भाषा में जुड़ने और बातचीत करने में सशक्त बनती है, राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान,कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई जैसे प्रमुख राजनेताओं ने अन्य लोगों के बीच अच्छा प्रतिनिधित्व किया है जो कू की बहु-भाषा सुविधाओं को लोगों के नेतृत्व की पहल से जुड़ी अपडेट साझा करने और अपने संबंधित क्षेत्रों में लोगों के साथ जुड़ने के

क्रीआर द्वारा आयोजित जयपुर हेरीटेज आर्ट अवार्ड फ़ैशन शो

Image
  चैरिटी के लिए स्टेज पर किया रैम्प वॉक मौडल , बच्चों व सितारों ने  क्रीआर आर्ट कम्पनी की तरफ़ से आयोजित शो से अर्जित धनराशि को किसी के भविष्य को संवारने के लिए दिया जाएगा । क्रीआर के फ़ाउंडर डायरेक्टर ने बताया की ये एक प्रयास है जिसके अंतर्गत कोविड काल में हर तरह से समाप्त हो चुके बेरोज़गारों की मदद का साथ ही मौक़ा दिया गया है उन डिज़ाइनर्स को जो छोटे शहरों से हैं और आगे बड़ना चाहते हैं । देश भर से आए विभिन्न कलाकारों सम्मान किया गया साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता , पुलिस , डॉक्टर ,कलबेलिया कलाकारों , घर से अपना कार्य शुरू करने वाले लोगों को सम्मान दिया गया । क्रीआर द्वारा कला कि स्मृतियों को झांकी के रूप में सुसज्जित कर फेशन को कला व हेरिटेज से जोड़ा गया। शो के चीफ़ गेस्ट श्री यूनुस खिमानी जी , श्री आदित्य नाथ जी , रितु देसवाल , प्रसिद्ध मूर्तिकार रमावतार शर्मा जैसी प्रसिद्ध हस्तियों ने शो में शिरकत की। सेलिब्रिटी गेस्ट में शनाया शर्मा व प्रियांक मोजूद थे ।  लगभग 40 मोडल्स , 30 बच्चों व लगभग 10 फ़ैशन डिज़ाइनर्स ने रैम्प वॉक किया । ब्लैक एंड व्हाइट थीम पर आधारित

साहित्य समर्था ने अयोजित किया अंतर महाविद्यालय स्व रचित कविता पाठ प्रतियोगिता

Image
साहित्य समर्था, त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका और कानोड़िया महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज कानोड़िया कॉलेज परिसर में ‘अंत:महाविद्यालय स्वरचित कविता पाठ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  मेरी कविता को माँ झंकार दे,ज्ञान का दान दे.... सरस्वती वंदना से डॉ. शीताभ शर्मा ने शुरूआत की कार्यक्रम  के आरम्भ में  ‘साहित्य समर्था ‘ संपादक नीलिमा टिक्कू ने कहा कि युवा छात्राओं में कविता लेखन के प्रति रूचि जगाने के लिए तथा युवाओं की प्रतिभा तराशने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में  विजेता छात्राओं को समर्था की तरफ़ से नक़द पुरस्कार राशि एवं ट्रॉफ़ी के साथ ही उनकी चुनी गई कविताओं को प्रकाशित किया जायेगा।बेटियों में प्रतिभा बहुत है उसे निखारने की ज़रूरत है। उनको समानता की नज़र से देखा जाना चाहिए। प्रतियोगिता में कॉलेज की 31 छात्राओं ने अपनी कविताएं  भेजी जिनमें से 21 छात्राओं  की लिखी कविताएं चुनी गईं। कार्यक्रम में युवा छात्राओं ने विभिन्न विषयों यौन शोषण, बेटियों की घर - समाज में स्थिति, पिता-पुत्री का स्नेह,नारी की स्थिति, प्रकृति,  पर स्वरचित मार्मिक कव

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के द्वारा किया गया डांडिया रास और करवा चौथ सेलिब्रेशन

Image
लायन क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट की ओर से डांडिया रास और करवा चौथ सेलिब्रेशन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया । क्लब अध्यक्ष सीए कमल जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी की आरती  की सुंदर प्रस्तुति के साथ हुआ। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने सुन्दर ट्रेडिशनल परिधान पहने और डांडिया रास का लुत्फ़ उठाया। करवा चौथ की थीम पर महिलाओं ने मनपसंद की मेहंदी डिजायन लगवाए । क्लब सचिव सीए स्वाति सचिन जैन ने बताया कि साथ ही डांस कॉम्पीटीशन भी रखा गया जिसमें मेंबर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चे और बड़ों के लिए तरह-तरह की प्रतियोगिता रखी गई। अवॉर्ड्स जैसे बेस्ट कपल डांस, बेस्ट कपल, बेस्ट फीमेल ड्रेस  और बच्चों को भी बहुत आकर्षक इनाम दिए गए , साथ ही सरप्राइज गिफ्ट और प्राइजेज भी दिए गए। क्लब कोषाध्यक्ष सीए सार्थक गुप्ता ने कहा की क्लब के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे संयोजक संयोजक लॉयन सीए अखिल अंकिता भाला एवं लॉयन सीए शरद अर्चना काबरा थे । रात के भोजन के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।

गहलोत बोले बीएमसीएचआरसी के सहयोग हेतु सरकार सदा तैयार

Image
जयपुर।  भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर कैंसर केयर भवन का शिलान्यास  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विशिष्ठ अतिथि नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल के साथ समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर अशोक गहलोत ने कहा कि बीएमसीएचआरसी मानव सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रहा है और बगैर कोई लाभ कमाएं कैंसर रोगियों को विश्वस्तरीय उपचार उपलब्ध करा रहा है। इसलिए सरकार इस चिकित्सालय को पूर्ण रूप से सहयोग देने के लिए हर समय तैयार है।  इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि चिकित्सालय और कैंसर केयर जो कल्याणकारी योजनाएं बना रहे हैं, उसके लिए उन्हें निष्चित रूप से जमीन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में गरीब को निशुल्क उपचार और रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराने से हमें गर्व होता है कि हमारे प्रदेश में ऐसा चिकित्सालय है। समारोह में एसएमएस प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने चिकित्सालय की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की।  500 होगी बैड क्षमता, बढेगी सुव

पिंकसिटी प्रेस क्लब स्थापना दिवस पर मूर्धन्य एवं युवा पत्रकारों का सम्मान

Image
जयपुर। पिंकसिटी  प्रेस क्लब के 30वें स्थापना दिवस समारोह में शनिवार को चिकित्सा व स्वास्थ्य, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनियां की गरिमामयी उपस्थिति में पत्रकारों का सम्मान किया गया। तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम में पत्रकार सम्मान समारोह के दौरान सूजस मंत्री ने डॉ. रघु शर्मा ने प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को स्थापना दिवस की बधाई दी और कहा कि प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हमेशा से वास्तविकता को दर्शाने वाला आइना रहे हैं। कोरोना काल में जब लोग घरों में थे तब भी कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में पत्रकार पीपीए किट पहनकर फील्ड में अपने कर्तव्य का पालन कर रहे थे। मंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पत्रकारों के हित में कार्य कर रही है और करती रहेगी। उन्होंने पत्रकार आवास योजना को जल्द ही मूर्तरूप देने का आश्वासन दिया साथ ही कैशलेस मेडिक्लेम योजना सहित अनेक समस्याओं का यथासमय हल निकालने की बात कही। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने शुभकामना संदेश भेजकर पिंकसिटी प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों सदस्

पीएफसी ने मेघालय में आयोजित किया ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’

Image
रीभोई, 05 अक्टूबर, 2021: राज्य स्वामित्व की पावर फाइनैंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) जो भारत के विद्युत क्षेत्र में अग्रणी एनबीएफसी है, ने देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ आयोजित किया। महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर मेघालय में आयोजित इस कार्यक्रम में ऊजा दक्षता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का आयोजन दो विभिन्न स्थानों पर किया गया था। एक पीएफसी द्वारा वित्तपोषित 40मेगावॉट के नए उम्पट्रु जल विद्युत संयत्र में और दूसरा बिरनिहाट इन्स्पेक्शन बंगले में। हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के साथ मेघालय के ‘रीभोई क्षेत्र’ में स्थानीय समुदायों के बच्चों और महिलाओं के लिए जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। उन्हें एलईडी बल्ब के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई, जो न सिर्फ विद्युत की खपत को कम करते हैं बल्कि बिजली के बिल को कम कर पैसा भी बचाते हैं।  श्री रविन्दर सिंह ढिल्लों, सीएमडी, पीएफसी और श्री प्रवीण कुमार सिंह, डायरेक्टर (कमर्शियल), पीएफसी ने स्थानीय समुदाय के बच्चों को 250 एलईडी बल्ब बांटें। श्री आर. रहमान, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर (सीएसआर औ

गुजरात सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री ने आर्टीफिशियल लिम्ब कैंप में नारायण सेवा संस्थान के योगदान की सराहना की

Image
अहमदाबाद: 24 सितंबर, 2021: नारायण सेवा संस्थान वर्षों से वंचितों और दिव्यांगों के सशक्तिकरण और उत्थान की दिशा में काम कर रहा है। एनजीओ कृत्रिम अंगों की पेशकश करने, अपने अस्पतालों में मुफ्त संचालन प्रदान करने और यहां तक कि कौशल प्रशिक्षण के साथ दिव्यांग और वंचितों की पेशकश करने के लिए विभिन्न कॉर्पोरेट्स और संस्थानों के साथ सहयोग कर रहा है। पिछले शुक्रवार को, अहमदाबाद, गुजरात में आयोजित कृत्रिम अंग माप शिविर, नारायण सेवा संस्थान के काम और वंचितों और अलग-अलग दिव्यांगों के उत्थान और सशक्तिकरण की दिशा में योगदान की गुजरात सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री श्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा द्वारा सराहना की गई। लगभग 93 दिव्यांगों ने अंगों, ऑपरेशन और कैलिपर्स के लिए माप लिया था। गुजरात सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री श्री. भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने कहा, "हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि भारत में नारायण सेवा संस्थान जैसे गैर सरकारी संगठन हैं जो वंचितों और दिव्यांगों के उत्थान और सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रहे हैं। हम विभिन्न कृत्रिम माप शिविरों, सामूहिक विवाह समारोहों, यहां तक कि दिव्यांगों को कौशल प्रदा

होण्डा इंडिया फाउन्डेशन ने नागरिकों के लिए आयोजित किया सामुदायिक टीकाकरण अभियान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर

Image
गुरूग्राम, 20 सितम्बर, 2021ः कोविड-19 के खतरे को कम करने के प्रयासों में स्थानीय समुदायों को योगदान देते हुए, होण्डा इंडिया फाउन्डेशन (भारत में सभी होण्डा ग्रुप कंपनीज़ की सीएसआर शाखा) ने कोविड आईसोलेशन सेंटर, नौरंगपुर, गुरूग्राम (हरियाणा) में दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर एवं सामुदायिक टीकाकरण अभियान का आयोजन किया। इससे पहले कोविड की दूसरी लहर के दौरान, होण्डा इंडिया फाउन्डेशन ने हरियाणा और राजस्थान में अस्थायी कोविड केयर सेंटर स्थापित किए थे।  डॉक्टर्स फॉर यू (अखिल भारतीय मानवतावादी संगठन) से प्रशिक्षित डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ विशेषज्ञों की निगरानी में इस शिविर का आयोजन हरियाणा सरकार एवं ज़िला प्रशासन के स्वास्थ्य निर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया गया। इस अवसर पर डॉ संदीप गुप्ता, चीफ़ मेडिकल ऑफिसर, प्राइमरी हेल्थ सर्विसेज़, कसन, मनेसर, गुरूग्राम (हरियाणा) भी मौजूद थे। दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण शिविर में 900 से अधिक लोग आए। आस-पास के समुदायों में रहने वालेे 500 से अधिक नागरिकों ने इस स्वास्थ्य जांच सुविधा का लाभ उठाया। प्रोग्राम के दौरान टीकाकरण अभियान के तहत तकरीबन 450 ल

नारायण सेवा संस्थान के 36वें सामूहिक विवाह समारोह में 21 दिव्यांग जोड़े विवाह सूत्र में बंधे ने किया आमजनों से कोविड का टीका लगवाने का आग्रह

Image
नेशनल, 13 सितंबर, 2021- गैर-लाभकारी संगठन नारायण सेवा संस्थान ने दिव्यांगों और वंचितों की मदद करने के प्रयास में उदयपुर में 36वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया, जहां 21 दिव्यांग जोड़े विवाह सूत्र में बंधे। इन सभी जोड़ों ने संस्थान के 19 साल पुराने अभियान ‘दहेज को कहें ना!’ के जरिये संदेश फैलाने का प्रयास भी किया। दिव्यांग जोड़ों को परिवार के सदस्यों और दानदाताओं की ओर से घरेलू उपकरण और अन्य वस्तुएं भी प्रदान की गईं। वर्तमान महामारी के कारण संस्थान की ओर से प्रत्येक प्रवेश और निकास द्वार पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता संबंधी मानकों का पालन किया गया और इस तरह कोविड -19 की आशंका को रोकने के लिए संस्थान त्रिस्तरीय सुरक्षा का पालन सुनिश्चित की गई। 36वें सामूहिक विवाह समारोह में, नारायण सेवा संस्थान के 21 नवविवाहित जोड़ों ने लोगों से कोविड का टीका लगवाने का आग्रह किया। उदयपुर के 26 वर्षीय दिव्यांग रोशन लाल ने 32 वर्षीय कमला कुमारी को अपना जीवन साथी बनाया है। रोशन लाल राजस्थान में रीट  परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इस परीक्षा की तैयारी से संबंधित कक्षाओं का निशुल्क संचालन एवं कौशल प्

नारायण सेवा संस्थान का 36वां सामूहिक विवाह समारोह 11 को, दिव्यांग और वंचित वर्ग के जोड़े करेंगे लाखों लोगों को प्रेरित - संस्थान अपने 19 साल पुराने अभियान ‘दहेज को कहें ना!’ के जरिए फैला रहा है संदेश

Image
जयपुर, 09 सितंबर, 2021- गैर-लाभकारी संगठन नारायण सेवा संस्थान 11 सितंबर 2021 को उदयपुर, राजस्थान में दिव्यांग और वंचित वर्ग के जोड़ों के 36वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करेगा। सामूहिक विवाह का आयोजन ‘स्मार्ट विलेज’ में किया जाएगा, जिसका निर्माण नारायण सेवा संस्थान द्वारा अपने परिसर के भीतर किया गया है। इस दौरान 21 जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे। जोड़े समाज में दहेज प्रथा से लड़ने के लिए 19 साल पुराने अभियान ‘दहेज को कहें ना!’ को और बढ़ावा देंगे। शादी में जोड़ों के परिवारों के साथ-साथ ऐसे मेहमानों और दानदाताओं की मौजूदगी भी रहेगी, जिन्होंने जोड़ों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी ओर से योगदान किया है। इनमें अधिकांश जोड़े ऐसे हैं, जिन्होंने संस्थान में ही निशुल्क सुधारात्मक सर्जरी करवाई है और बेहतर जीवन जीने के लिए कौशल प्रशिक्षण हासिल किया है। विवाह समारोह में दानदातागण दिव्यांग एवं निर्धन बेटियों का कन्यादान करेंगे और साथ ही वे घरेलू उपकरण उपहार में प्रदान करेंगे। इस बारे में एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा, ‘‘यह 36 वां सा

जन्माष्टमी पर मंडप और हांडी-फोड़ प्रतियोगिता

Image
  जयपुर। श्री राम भक्त हनुमान मंडल द्वारा जन्माष्टमी पर्व पर भव्य महोत्सव जन्माष्टमी पर्व मनाया गया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी भूमिका निभाई ।  इस प्रोग्राम में सभी ने अपनी अपनी भूमिका निभाकर अपना-अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया जिसमें कान्हा जी और राधा जी को सजाकर कॉलोनी का भ्रमण करवा कर उनको कार्यस्थल में फूलों की बारिश के साथ लाया गया तथा वैदिक मंत्रोचार और समस्त कॉलोनी वासी उनका स्वागत  किया । कार्यक्रम को सफल बनाने के पीछे सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा ।  पंडित अशोक शर्मा ने बताया कि कान्हा जी का मंडप तथा हांडी फोड़ प्रतियोगिता रखी गई जिसमें सभी बालक बालिकाओं को सम्मानित किया गया तथा सांस्कृतिक प्रोग्राम भी किया गया और अंत में कान्हा जी का अभिषेक करके आरती की गई ।

विश्वप्रसिद्ध कलागुरु रामगोपाल विजयवर्गीय की स्मृति में व्याख्यान माला का आयोजन

Image
1 स‍ितंबर 2021  :  पद्मश्री रामगोपाल विजयवर्गीय की स्मृति में उनके सुपौत्र  कमल विजयवर्गीय के द्वारा अपने दादाश्री की याद में यह बहुउद्देश्यीय व्याख्यान माला आयोजित की। इस व्याख्यान माला में राज्य के वरिष्ठ एवं युवा कलाकारों की सपरिवार  पधारें और यह अनौपचारिक मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। व्याख्यान माला में वार्ता के दौरान वरिष्ठ चित्रकार समदर सिंह खंगारोत 'सागर' ने बताया कि यह राजस्थान का दुर्भाग्य ही कहा जायेगा की यहाँ के अनेक दिवंगत एवं वर्तमान में ऐसे प्रतिष्ठित कलाकार हुए है जिन्हें कभी राष्ट्रीयस्तर पर वो मान-सम्मान प्राप्त नहीं हुआ जिसके वो अधिकारी थे और इसका सबसे बड़ा कारण यह है की राज्य में इस स्तर का कोई कला समीक्षक है ही नहीं जिसकी लेखनी या उसकी कलात्मक सोच को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हो। जबकि अपेक्षाकृत अन्य राज्यों राज्यों और बड़े शहरों में द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के कलाकारों को राष्ट्रस्तरीय के कलाकारों के रूप में महिमामंडल किया जाता है। इस सम्बन्ध में राज्य सरकार और कलाकारों की उदासीनता भी एक बहुत बड़ा कारण है। इनसे बड़ी विडम्बना और क्या हो सकती है कि बाबूजी श्र