Posts

Showing posts with the label Social

एकादशी फाउंडेशन ने कच्ची बस्तियों के जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व

Image
जयपुर,31 अगस्‍त, 2021:  कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर एकादशी फाउंडेशन द्वारा जयपुर शहर के कच्ची बस्तियों के जरूरतमंद बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण की झांखी तैयार की गयी एवं नृत्य व दंडिया उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन किया गया। इसी के साथ मालवीय नगर वार्ड नंबर 127 की क्षेत्रीय पार्षद जयश्रीगर्ग ने एकादशी फाउंडेशन को कृष्णजन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर एकदशी फाउंडेशन को दो सिलाई मशीन दान करने की घोषणा की और उन्होंने बताया की मालवीय नगर स्थित कच्ची बस्तियों के जरूरतमंद बच्चों द्वारा राधाकृष्ण की झाखी तैयार की गयी एवं उन्होंन बताया की नृत्य व दंडिया उत्सव मे कृष्ण राधा का आशीर्वाद लिया बच्चों को गिफ्ट्स भेट किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि नेंनपुरिया, भूपेंद्र चौहान , साहिल कुमावत व ओर कुंदन शर्मा रहे।

31 हजार नेत्रहीन, दिव्यांग और जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क मासिक राशन

Image
जयपुर, जुलाई 21, 2021: नारायण सेवा संस्थान द्वारा राजस्थान, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, अहमदाबाद आदि में 31 हजार नेत्रहीन, दिव्यांग और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त मासिक राशन उपलब्ध करा रहा है। एक राशन किट में 25 किलो चावल, 2 किलो तूर दाल, 2 लीटर तेल, 2 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 500 ग्राम लाल मिर्च, 200 ग्राम हल्दी होता है। हाल ही में भुवनेश्वर में 109 नेत्रहीन परिवारों को मुफ्त राशन किट प्रदान की गई। एनएसएस कोविड -19 के दौरान पूरे भारत में मुफ्त कोरोना दवा किट का वितरण, भोजन वितरण और मुफ्त राशन किट वितरण का अभियान चला रहा है । अब तक जरूरतमंद परिवारों को 3050 एनएसएस कोरोना दवा किट, 217958  भोजन वितरण और 31313 राशन किट दिए गए हैं। नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि तीसरी लहर जो सबसे घातक होने का अनुमान है, हम जागरूकता अभियान बनाकर मास्क और राशन किट प्रदान करके इसकी चुनौतियों की तैयारी करने की योजना बना रहे हैं। इन अभियानों में सभी दिव्यांगों और जरूरतमंद लोगों से इसका लाभ लेने का अनुरोध किया है। जुलाई में, नारायण सेवा संस्थान द्वारा  नारायण गरीब

कलागुरु सुमहेन्द्र की स्मृति में ऑनलाइन प्रदर्शनी का आयोजन 19 जुलाई से।

Image
जयपुर 19 जुलाई-21।  देश की प्रतिष्टित कला संस्था "कलावृत्त" द्वारा संस्थापक डॉ. महेन्द्र कुमार शर्मा 'सुमहेन्द्र' जी की 8वीं पुण्यतिथि पर उनके समकालीन कलागुरु एवं मित्र सृजनकर्मियो के चित्रों की ऑनलाइन प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस प्रदर्शनी में कला जगत के वरिष्ठ चित्रकारों की सुमहेन्द्र जी के साथ बिताए समय के कुछ विशेष संस्मरणों एवं कला की विधाओं पर हुई चर्चा की स्मृतियों के बारे मे स्वयं चित्रकारों द्वारा अवगत करवाया जाएगा। साथ ही जवाहर कला केंद्र में उनके साथ कार्यरत उनके शिष्य लतीफ उस्ता द्वारा कुछ कलाकरों के साथ फेसबुक पर लाइव चर्चा का भी आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष संदीप सुमहेन्द्र ने बताया की इस प्रदर्शनी में कलागुरु राम जैसवाल-अजमेर, अखिलेश निगम-लखनऊ, शैल चोयल-उदयपुर, प्रेम सिंह- दिल्ली, जयपुर के हिम्मत शाह, आर.बी. गौतम, भवानी शंकर शर्मा, समंदर सिंह खंगारोत-सागर, हरिदत्त कल्ला, राजेन्द्र शर्मा, रेखा भटनागर, वीरेंद्र पाटनी, सुरजीत चोयल, उदयपुर, रमेश ग्रामीण मुम्बई,  अशोक हाजरा मैदनापुर बंगाल, दीपिका हाजरा अजमेर, गोपाल किरोड़ीवाल-अमृतसर, जगदीप गरचा-पटियाला, भगव

रूकमणी बिरला हॉस्पिटल, जयपुर ने पांचवी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर कोविड योद्धाओं का किया सम्मान और साथ ही नई टेक्नोलॉजी को बढ़ाया

Image
  जयपुर। रूकमणी बिरला हॉस्पिटल , जयपुर ने अपनी 5वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर कोरोना महामारी की दूसरी लहर में वायरस से लडनें वाले कोविड योद्धाओं के सम्मान हेतु कार्यक्रम आयोजित किया। हॉस्पिटल ने कोरोना से लडाई लड कर नया जीवन प्राप्त करने वाले युवाओं के लिए अपने अनुभव को साझा करने के लिए एक मंच दिया जिसमें महामारी के दौरान मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सक एवं सी के बिरला हॉस्पिटल्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ.सिमरदीप सिंह गिल मौजूद रहें। डॉक्टर्स एवं मरीजों के बीच विश्वास जाहिर तौर पर व्यक्त किया गया जिसने उन्हें इस कठिन समय में आगे बढते रहने के लिए प्रेरित किया। रूकमणी बिरला हॉस्पिटल , जयपुर पिछले साल से कोविड देखभाल के लिए समर्पित अस्पताल रहा है जिसमें इन्टरनल मेडिसिन एवं पल्मोनो लॉ जी विशेषज्ञ शामिल थे। डॉ.सुशील कालरा, निदेशक-इन्टरनल मेडिसिन जो कि 60 वर्ष से अधिक उम्र होने के बावजूद अपने जीवन को जोखिम में डाल कर मरीजों की सेवा कर रहें है। वहीं युवा चिकित्सको की टीम जिसमें डॉ.पुनीत गुप्ता, वरिष्ठ सामान्य रोग विशेषज्ञ, डॉ.राकेश गोदारा, वरिष्ठ पल्मोनोलॉजी एवं क्रिटीकल

वेदांता द्वारा कोविड रोगियों के लिये 15 लाख लीटर से अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति

Image
नई दिल्ली/मुंबई, 22 जून। भारत में माइनिंग एवं आॅयल एवं गैस के प्रमुख उत्पादक वेदांता  कोविड-19 की दूसरी लहर से राहत एवं बचाव के लिये सरकार के सहयोग के लिये तत्पर है। कंपनी ने अब तक अस्पतालों को 15 लाख लीटर से अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति की है ताकि केंद्र और राज्यों को देश के कई हिस्सों में आॅक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके।  वेदांत केयर्स पहल के हिस्से के रूप में, कंपनी ने देश में 21 अस्पतालों में 1,410 क्रिटिकल केयर बेड स्थापित किए हैं, ताकि रोगियों, विशेष रूप से जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके। वेदांता ने 502 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर और स्वास्थ्य एवं सामुदायिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए 10,500 से अधिक पीपीई किट की आपूर्ति की है। महामारी के दूसरे चरण के दौरान, वेदांता ने 516 गांवों में अपनी सीएसआर पहल का विस्तार कर देश भर में लगभग 4.5 लाख लोगों को लाभान्वित किया है। वेदांता समूह के सीईओ सुनील दुग्गल ने कहा कि “हम सरकार के प्रयासों को पूरा करने और महामारी से प्रभावित समुदाय के सहयोग हेतु प्रतिबद्ध हैं। हमने आॅक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिये विशेष संयंत्र स्थापित करने,

एसीसी और अंबुजा की इन-हाउस वेस्ट मैनेजमेंट इकाई जियोसाइकिल इंडिया राजस्थान में जोजरी नदी की सफाई का काम करेगी

Image
जयपुर ,  21 जून ,  2021 - एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स की इन-हाउस वेस्ट मैनेजमेंट इकाई जियोसाइकिल ने राजस्थान के जोधपुर जिले के पीपाड़ सिटी कस्बे में जोजरी नदी के किनारे से प्लास्टिक कचरे को हटाने के लिए रेकार्ट इनोवेशंस के साथ सहयोग किया है। हाल ही में 10 टन से अधिक वजन वाले प्लास्टिक कचरे की पहली खेप एकत्र की गई और अंबुजा और एसीसी सीमेंट संयंत्रों में जियोसाइकिल की प्रोसेसिंग सुविधाओं को भेजी गई। अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड भारत में लाफार्ज होल्सिम की दो प्रमुख कंपनियां हैं ,  और जियोसाइकिल एक इन-हाउस कचरा प्रबंधन शाखा है जो औद्योगिक ,  कृषि ,  नगरपालिका और प्लास्टिक कचरे के निपटारे के लिए सेवाएं प्रदान करती है। जोजरी नदी की सफाई से संबंधित प्रोजेक्ट की सहायता से 150 टन से अधिक प्लास्टिक कचरे को हटाने और 7,500 क्यूबिक मीटर नदी क्षेत्र को बहाल करने की उम्मीद है। जोजरी नदी ,  राजस्थान में लूनी नदी की एक प्रमुख सहायक नदी और स्थानीय रूप से  ‘ रेगिस्तान गंगा ’  के रूप में जानी जाती है। लेकिन हाल के वर्षों में यह नदी एक स्थानीय डंपिंग ग्राउंड बनकर रह गई है। हाल ही में एक वैज्ञानिक

"मैं अनुभूत सत्य की दुनिया में जीता हूं। मैं मानता हूं कि हर व्यक्ति को अपने सत्य की खोज करनी चाहिए।" - पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित श्री प्रसून जोशी, सत्य विज्ञान फाउंडेशन की ट्रुथटॉक्स सीरीज़ में

Image
नई दिल्ली , 21 जून 2021- व्यक्ति और पूरे समाज को अपने जीवन में सत्यांश को बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से , श्री वल्लभ भंशाली ने शुरू किए गए सत्य विज्ञान फाउंडेशन की पहल ट्रुथटॉक्स ने हाल ही में श्री प्रसून जोशी के साथ वार्ता का आयोजन किया था।  एडवरटाइजिंग गुरु और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित श्री प्रसून जोशी सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के वर्तमान अध्यक्ष भी है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दो बार जीत चुके श्री प्रसून जोशी के लिखे कई गीत और संवाद बहुत लोकप्रिय हैं , ' ठंडा मतलब कोका-कोला ' जैसे उनके एड कैंपेन्स लोगों के दिलों-दिमाग में हमेशा के लिए बस चुके हैं। शनिवार 19 जून 2021 सुबह 11 बजे यूट्यूब पर उनके साथ वार्ता का आयोजन किया गया था और इसकी एंकरिंग इनाम होल्डिंग्स के निदेशक श्री मनीष चोखानी ने की। बातचीत में , श्री जोशी ने अपने जीवन के समृद्ध अनुभवों और विश्वदृष्टि के बारे में कई विचार सांझा किए। अपने आप को स्वभाव से आशावादी बताते हुए उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण है कि हम अपने देश और हमारे समाज की ताकत के बारे में बात करते रहें और जो गलत

एनटीपीसी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 के लिए तैयार

Image
नई दिल्ली , 18 जून 2021: भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी के पावर वॉरियर्स 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए अपनी योगा मैट तैयार कर रहे हैं। सभी ऊर्जा स्टेशनों पर तैयारियां जोरों पर हैं। एनटीपीसी सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए वेबिनार , प्रतियोगिताओं , व्याख्यानों , सम्मेलनों , लाइव योग सत्रों , योग प्रशिक्षणों की तैयारी कर रहा है और इन कार्यक्रम के दौरान सभी कोविड नवाचार का पालन किए गया है। योग शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के ' युज ' शब्द से हुई है , जिसका अर्थ है ' जुड़ना ' या ' एकजुट होना ' । योग शास्त्रों के अनुसार , योग मन और शरीर के बीच एक उत्तम सामंजस्य की ओर ले जाता है। योग का अभ्यास वर्षों से विकास कर रहा है और शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को बनाए रखने के लिए एक सफलता की कहानी है। प्रत्येक योग गतिविधि लचीलेपन , शक्ति , संतुलन और सद्भाव प्राप्त करने में सुधार करने की कुंजी है। कोविड-19 महामारी ने लोगों में तनाव और चिंता बढ़ा दी है। योग शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक दोनों के लिए उपचारक हो सकत

सत्या विज्ञान फाउंडेशन पेश करता है ट्रूथटॉक्से विद प्रसून जोशी शनिवार, 19 जून 2021, 11 बजे पूर्वाह्न

Image
मुंबई , 17 जून ,  2021 सत्‍य विज्ञान फाउंडेशन की पहल , ट्रूथटॉक्‍स की आगामी बातचीत की सीरीज़ में आप आमंत्रित हैं। इस सीरीज़ में इसके ख़ास मेहमान होंगे , प्रसून जोशी । पद्मश्री पुरस्‍कार पाने वाले और विज्ञापन जगत की दिग्‍गज हस्‍ती होने के अलावा , वह सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्‍म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के वर्तमान चेयरमैन हैं। दो बार के नेशनल फिल्‍म अवार्ड विजेता रहे प्रसून जोशी ने हमें अनेक अनूठे गाने , डायलॉग्‍स और ऐड कैंपेन्‍स दिये हैं , जैसे ' ठंडा मतलब कोका-कोला ' जो सुनने वालों के ज़ेहन में हमेशा हमेशा के लिए बने रहेंगे। ' रंग दे बसंती ', ' भाग मिल्‍खा भाग ', ' तारे ज़मीं पर ' और ' दिल्‍ली 6 ' में उनके द्वारा दिये गये सदाबहार गीत व संवाद आने वाली पीढियां हमेशा याद रखेंगी। ट्रूथटॉक्‍स अब तक चार प्रेरणादायी बातचीत आयोजित कर चुका है। ये बातचीत श्री एन आर नारायण मूर्थि , जस्टिस बी एन श्रीकृष्‍णा , श्री राहुल द्रविड़ और सुश्री बी के शिवानी के साथ आयोजित किये गये , जिन्‍होंने ईमानदारी , पारदर्शिता और सत्‍यनिष्‍ठा के व्‍यावहारिक लाभों के बारे में चर्च

केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस के वृक्षारोपण अभियान का सफलतापूर्वक समापन

Image
नई दिल्ली , 17 जून 2021- कंपनी के 13वें स्थापना दिवस के अवसर पर केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस ने पूरे भारत में 1,300 पौधे लगाने के लिए अपने डिफेंस चैनल नेटवर्क के साथ एक विशेष सीएसआर अभियान शुरू किया। 5 जून 2021 को शुरू हुई इस पहल के तहत विभिन्न भारतीय शहरों में पौधारोपण किया गया। 15 जून 2021 को इस अभियान का सफलतापूर्वक समापन हुआ। विशेष वृक्षारोपण अभियान कंपनी के वैकल्पिक और उभरते रक्षा वितरण चैनल द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया और इस दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की विभिन्न इकाइयों बीएसएफ , सीआईएसएफ , सीआरपीएफ , एसएसबी , बीआरओ और एमपी होमगार्ड का सहयोग भी लिया गया। स्वच्छ और हरित पर्यावरण का समर्थन करते हुए कंपनी ने अतीत में महिला कल्याण , स्वच्छता , बाल शिक्षा और कौशल विकास से संबंधित अनेक सीएसआर गतिविधियां संचालित की हैं। अपने इसी विजन को आगे बढ़ाते हुए , कंपनी ने इस साल एक अलग थीम के साथ लोगों को जागरूकता अभियान से जोड़ने के लिए अनेक नए शहरों में अपनी गतिविधियां संचालित की हैं। इसी सिलसिले में विश्व पर्यावरण दिवस पर शुरू हुए वृक्षारोपण अभियान में पिछले 10 दिन

क्या बीमार या मृत्यु को प्राप्त सगे-सम्बन्धियों के प्रति चिंता अनुचित है ?

Image
जयपुर  ,  9 जून 2021 :   आज कल मीडिया में जो बीमार है या गुजर गए है, उनके परिवारवालों के प्रति संवेदना या चिंता किस प्रकार से प्रदर्शित करें, क्या बोले और क्या ना बोले हेतु बहुत से लेख प्रकाशित हो रहे है, ये सही है कि संवेदनाओं से भरा, स्पष्ट सम्प्रेषण किसे भी बात को कहने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और किसी का मन भी दुःखी  नहीं करता परन्तु ये भी सही है कि समझने और सीखने का प्रयास करने पर भी  सम्प्रेषण में सब अव्वल नहीं हो सकते। कोवीड 19 महामारी की वजह से बहुत से लोगों की आकस्मिक और असामयिक रूप से मृत्यु हो गयी है। सबसे बड़ा आघात परिवार को लगता है, अचानक से किसी प्रिय से बिछुड़ जाना, परिवारजन को बहुत बड़ा मानसिक आघात देता है और बहुत बार ये मानसिक स्थिति शारीरिक स्थिति को भी प्रभावित कर देती है। एक बात जो ध्यान देने योग्य है कि जो व्यक्ति बीमार है या जिसकी मृत्यु हो गयी है, वह सिर्फ अपने परिवार - एकल परिवार का ही हिस्सा नहीं है/था, वह एक एक्सटेंडेड  परिवार का हिस्सा है/ था और उसकी बहुत से लोगों से घनिष्टता है या रही है, जो उसके रिश्तेदार हो सकते हैं, कार्यस्थल के सह-कर्मी हो सकते है, मि

नीति आयोग और पिरामल फाउंडेशन ने 112 आकांक्षी जिलों में शुरू किया ‘सुरक्षित हम सुरक्षित तुम’ अभियान

Image
नई दिल्ली ,  0 9  जून ,  2021- नीति आयोग और पिरामल फाउंडेशन ने आज देश के 112 आकांक्षी जिलों में  ‘ सुरक्षित हम सुरक्षित तुम ’  अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत कोविड-19 के ऐसे रोगियों की घर पर देखभाल करने में जिला प्रशासन की सहायता की जाएगी ,  जो बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले हैं। यह अभियान एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स कोलैबोरेटिव नामक विशेष पहल के तहत शुरू किया गया है ,  जिसमें स्थानीय नेता ,  नागरिक समाज और स्वयंसेवक जिला प्रशासन के साथ मिलकर एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम के प्रमुख फोकस क्षेत्रों में जिले में उभरती समस्याओं का समाधान करेंगे। अभियान का नेतृत्व आकांक्षी जिलों के जिला मजिस्ट्रेटों द्वारा 1000 से अधिक स्थानीय गैर सरकारी संगठनों के साथ साझेदारी में किया जाएगा जो इनबाउंड/आउटबाउंड कॉल के माध्यम से रोगियों से जुड़ने के लिए 1 लाख से अधिक स्वयंसेवकों को सूचीबद्ध और प्रशिक्षित करेंगे। गैर सरकारी संगठनों और स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देने में पिरामल फाउंडेशन जिला प्रशासन की मदद करेगा। अभियान की शुरुआत करते हुए नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा , ‘‘ अभियान  ‘ सुरक्षित ह