परमार्थ एवं आध्यात्मिक समिति का सराहनीय है भोजन वितरण कार्यक्रम - जस्टिस भण्डारी




जयपुर। परमार्थ एवं आध्यात्मिक समिति के एसएमएस अस्पताल में भर्ती मरीजों और परिजनों को भोजन वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ जस्टिस मनीष भण्डारी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है, मानवता के इस पवित्र काम में सहभागी बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है, समिति सरंक्षक डॉ. एनके खिंचा द्वारा समिति के समाजोपयोगी कार्यों के बारे में बोलते हुए जस्टिस भण्डारी ने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए काफी काम करने की जरूरत है। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सरंक्षक पदमश्री डीआर मेहता ने कहा कि भव्य ऑडिटोरियम में यह आनंद नहीं आता जो सड़क पर बिना तामझाम के सही मायनों में जरूरतमंदों को भोजन वितरण में आनन्द आ रहा है। इस अवसर पर जनशक्ति विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष वी. बी. जैन ने जस्टिस मनीष भण्डारी द्वारा सामाजिक और धार्मिक महत्व के कार्यक्रमों में बहुमूल्य समय देने की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर जिम्मेदार व्यक्ति को समाज हित में ज्यादा से ज्यादा सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में सहयोग करना चाहिए, इस अवसर पर वी. बी. जैन ने जस्टिस भण्डारी के स्वर्गीय पिता यूएन भण्डारी द्वारा लिखित संस्मरण ग्रंथ 'सफ़रनामा' के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि "सफ़रनामा' प्रत्येक व्यक्ति के लिए सरल, सहज भाषा में लिखा गया प्रेरणादायक ग्रंथ है, सफ़रनामा विशेष रूप से उदीयमान एडवोकेट्स के लिए बहुत ही मार्गदर्शक ग्रंथ है। आज के भोजन वितरण कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष श्याम विजय, सरंक्षक डॉ. एनके खींचा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहनलाल जायसवाल,  राजस्थान सरकार के देवस्थान आयोग के सदस्य डॉ. बसंत जैन, महारानी कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल प्रो. विद्या जैन, लेखिका डॉ. पारस मणि खिंचा, शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूजा भारती छाबडा, राजेन्द्र भंडावत, व प्रदेश नशाबंदी समिति के मन्त्री विष्णु शर्मा ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भोजन वितरण किया । इस अवसर पर मरीजों के परिजनों को एक हजार भोजन पैकेट दिए गए। परमार्थ एवं आध्यात्मिक समिति के सरंक्षक डॉ. एनके खिंचा ने बताया कि समिति में समाज के वरिष्ठ लोग सदस्य है जिनके, दानवीरों के और कॉरपोरेट जगत के सहयोग से गत बारह वर्षों से अस्पताल में मरीजों के परिजनों को भोजन पैकेट बांटने का पुनीत कार्य कर रही है, समिति समय समय पर जनहित के अनेक कार्य करती रहती है, इनमें गरीब कन्याओं के विवाह करना उल्लेखनीय कार्य में से एक है।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)

जयपुर की महिला सोशल मीडिया पर मचा रही है धूम