Posts

Showing posts with the label Education

फिलॉन्थ्रॉफिस्ट्स व टेक्नोलॉजी पायनियर्स ने दो दिवसीय ‘"अचीविंग माइलस्टोन विद ह्यूमैनिटी’ की मेजबानी की

Image
जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं, युवाओं और कॉर्पोरेट क्षेत्र के कुशल विशेषज्ञों को मोटिवेट किया। जयपुर। दुनिया तेजी से चूहे की दौड़ में शामिल होने की होड़ में लगी है। इस दौड़ के साथ तेजी से हमारे अंदर की नैतिकताएं और मूल्य भी हर दिन पीछे छूटती जा रही हैं। लगातार छात्र-छात्राएं स्वयं को साबित करने की होड़ में लगे हैं। उनके मन मस्तिष्क में अजीब किस्म की जद्दोजहद चल रही है। आगे बढ़ने के संघर्ष का सामना करते हुए वे गलाकाट प्रतियोगिता का हिस्सा बन चुके हैं। ये युवा पेशेवर तेजी से भागती कॉर्पोरेट दुनिया में अपनी योग्यता साबित करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इनका मकसद है तो बस रेस में आगे बने रहना। जीवन में लगातार ह्यूमैनिटी का अभ्यास करें:- हमारे आपके दिलों में ह्यूमैनिटी बची रहे, इस उद्देश्य से पावर कपल, फिलांथ्रॉफिस्ट्स व टेक्नोलॉजी पायनियर्स ‘विमल डागा व प्रीती डागा’ ने 2 व 3 जुलाई को कार्यक्रम की मेज़बानी की। जो कि ‘अचीविंग माइलस्टोन विद ह्यूमैनिटी’ विषय पर हुआ। इस दौरान  कार्यक्रम में लेट्स डिजाइन लाइफ के संस्थापक संजीव सचदेवा,टेक्नोलॉजी लीडरशिप एंड एम्पावरमेंट कोच के उज्

माता-पिता के आशीर्वाद और अपनी मेहनत के बदौलत श्रीगंगानगर के कुणाल वशिष्ठ ने एपीआरओ परीक्षा में पाई सफलता

Image
श्रीगंगानगर , 02 जुलाई 2022: अभी हाल ही में आयोजित हुई एपीआरओ परीक्षा में श्रीगंगानगर के कुणाल वशिष्ठ ने सफलता प्राप्त की और उनका चयन हो गया है. जयपुर से वापिस घर पहुँचने पर कुणाल का माता पिता ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया. कुणाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपनी मेहनत को दिया है. कुंज विहार निवासी 26 वर्षीय कुणाल वशिष्ठ ने अपनी स्कूली शिक्षा श्रीगंगानगर में प्राप्त की और उसके बाद कालेज की शिक्षा के लिए कुणाल जयपुर और दिल्ली चले गए. कुणाल के पिता अजय वशिष्ठ पीडब्ल्यूडी में एडमिनिस्ट्रेटिव आफिसर हैं और माता अनीता वशिष्ठ अध्यापिका हैं. कुणाल के अनुसार डिजिटल मीडिया में एक बूम आया और कोविड के दोरान यह भड़ा और यह पूरी तरह से चारो और छा गया ऐसे में इस इंडस्ट्री में सम्भावनाये है और एडवांस्ड टेक्नॉलजी को देखते हुए उन्होंने डिजिटल पीआर मीडिया को करियर बनाने के बारे में सोचा. कुणाल ने मुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ कम्युनिकेशन एंड आर्ट्स से डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा किया. इसके बाद कई नामी कम्पनियो में डिजिटल मीडिया मेनेजर के पद पर कार्य किया. कुणाल ने खेल एवं युवा मामलात मंत्रालय, दिल्ल

उत्कर्ष क्लासेस एंड एडुटेक टियर 2 और टियर 3 शहरों में भर्तियाँ बढ़ाएगा

Image
30th जून, 2022: उत्कर्ष क्लासेस एंड एडुटेक, जो भारत के प्रीमियर ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है, ने वित्त वर्ष 2022-23 के अंत तक टियर 2 और टियर 3 शहरों में तेजी से भर्ती करने की योजनाओं की घोषणा की है। जिसके तहत कंपनी सीनियर लीडरशिप, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों सहित 500सदस्यों की भर्ती करने की योजना बनाई जा रही है। यह कदम इसकी उस रणनीति का एक हिस्सा है जिसके तहत युवा शिक्षार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और किफायती शिक्षा प्रदान करना, उन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए तैयार करना और अंत में उनके लिए संभावित नौकरी के अवसर पैदा करना शामिल हैं। उत्कर्ष तेजी से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और मध्य प्रदेश सहित हिंदी भाषी राज्यों से भर्तियाँ करने और छोटे शहरों व कस्बों में रोजगार के अवसर पैदा करने पर जोर दे रहा है। वर्ष 2002 में डॉ. निर्मल गहलोत द्वारा स्थापित और उद्योग में अग्रणी उत्कर्ष क्लासेस ने अपने लर्निंग एजुकेशनल एप को नवंबर,2018 में लॉन्च किया था। सतत विकास मॉडल पर निर्मित, उत्कर्ष एक लाभकारी शिक्षण संस्थान है जो अभिनव समाधान और प्रौद्योगि

आईआईएम उदयपुर ने अपने पीजीडीबीए-डब्ल्यूई कार्यक्रम के लिए पहले वार्षिक दीक्षांत समारोह में 37 छात्रों को स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रदान किया

Image
27 जून 2022, उदयपुर: भारतीय प्रबंध संस्थान उदयपुर ने अपने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फॉर वर्किंग एक्जीक्यूटिव्स - पीजीडीबीए-डब्ल्यूई (बैच 2020-22) के लिए पहला वार्षिक दीक्षांत समारोह शुक्रवार, 24 जून 2022 को बलीचा, उदयपुर में आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह का संबोधन हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ श्री अरुण मिश्रा ने दिया, जो दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि थे। समापन भाषण आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो जनत शाह ने दिया। दीक्षांत समारोह में श्री अजय कुमार सिंहरोहा, सीएचआरओ, एचजेडएल, श्री रवि गुप्ता, प्रमुख, कॉर्पोरेट लर्निंग एंड स्किल डेवलपमेंट, एचजेडएल, प्रो राजेश अग्रवाल, चेयरपर्सन, एक वर्षीय एमबीए प्रोग्राम, आईआईएम उदयपुर के संकाय और कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही स्नातक बैचों के माता-पिता और रिश्तेदारों ने भी अपनी उपस्तिथि दी।  पीजीडीबीए-डब्ल्यूई के पहले वार्षिक दीक्षांत समारोह में, 37 छात्रों को स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रदान किया। इसके अलावा राजीव चौधरी को शैक्षिक प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ श्री अरुण मिश्रा ने सभी छा

आईआईएम उदयपुर में उन्नति 22 के चौथे संस्करण का समापन - आने वाले एमबीए बैच के लिए आयोजित वार्षिक शिक्षण प्री-बोर्डिंग कार्यक्रम

Image
उदयपुर, 23 जून 2022: आईआईएम उदयपुर द्वारा आयोजित उन्नति’22 के चौथे संस्करण का समापन कर दिया गया है. यह 2022-24 के आने वाले एमबीए बैच के लिए एक सालाना शिक्षण प्री-बोर्डिंग कार्यक्रम है. सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम उन्नति’22 में इंडस्ट्रीज एक्सपर्ट्स के साथ संवाद सत्र, शिक्षकों, आईआईएमयू बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्यों, पूर्व छात्रों और उद्योग जगत के सफल लोगों के साथ संवाद आदि का आयोजन किया गया था. उन्नति'22 का विषय 'बी यू – आइडेंटिफाईंग द यूनिक सेल्फ' था, जिसने 2022-24 के लिए आने वाले बैच को सीखने का अनुभव प्रदान किया. यह बैच जून के अंत में आईआईएम उदयपुर में अपनी परिवर्तनकारी यात्रा शुरू करेगा. उद्घाटन सत्र 'इंट्रोडक्शन-ट्रांसफॉर्मिंग प्रेजेंट रीइमेजिनिंग फ्यूचर' में, आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो. जनत शाह ने कहा, "हमें छात्रों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. बदलते व्यापार और वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए, हम भविष्य के बिजनेस लीडर्स को उसके अनुकूल और अभिनव बनाने की जरूरत को समझते है. इसलिए हमें इन आवश्यकता को पहचानते हुए सीखने की प्रक्रिया में तेजी लान

CNH Industrial ने तीन पहलों के माध्यम से भारत के वंचित छात्रों को शैक्षिक सहायता देने का वादा किया

Image
New Delhi, June 14, 2022 CNH Industrial (NYSE: CNHI / MI: CNHI) ने भारत में तीन प्रोजेक्ट के साथ सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित छात्रों की शिक्षा में सहायता करने के लिए अपनी CSR पहल का और अधिक विस्तार किया है। एनजीओ Buddy 4 Study के साथ साझेदारी करते हुए, प्रोजेक्ट उन्नति को CNH Industrial के प्रेसिडेंट, एशिया पैसिफिक, चुन वोयटेरा ने अपनी हाल की भारत यात्रा के दौरान लॉन्च किया था। इस पहल का उद्देश्य गुड़गांव और नोएडा के 30 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) के ऐसे कुछ 70 स्कूली बच्चों और छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिन्हेंकोविड-19 महामारी के कारण भारी आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ा है। इसमें एक मेंटरशिप प्रोग्राम भी शामिल है जिसके तहत CNH Industrial के कर्मचारी छात्रों को अपने ज्ञान, अनुभव और कौशल के साथ उनका मार्गदर्शन और मेंटरिंग करेंगे। प्रोजेक्ट उड़ान मार्च 2022 में शुरू किया गया था, और जुलाई एवं अगस्त के महीनों में जब नया इंजीनियरिंग सत्र शुरू होता है, तब छात्रों के शामिल किए जाने के लिए प्रारंभिक तैयारी का काम चल रहा है। एनजीओ कैटलिस्ट के सहयोग से संचालित, इस प्रोजेक्

लीड ने अभिनेता आर. माधवन के साथ व्यक्तित्व विकास पर मास्टरक्लास की घोषणा की; भारत के टियर 2+ कस्बोंव के विद्यार्थियों को एक्स‍पोजर और सीखने के अनूठे अवसर मिले

Image
राजस्थान , 14 जून , 2022: भारत की सबसे बड़ी स्‍कूल एडटेक कंपनी लीड ने आज मशहूरअभिनेता-निर्देशक आर. माधवन के साथ व्‍यक्तित्‍व विकास पर एक विशेष मास्‍टरक्‍लास सीरीज की घोषणा की।आर. माधवन भारत के 400 +कस्‍बों और शहरों के लीड-पावर्ड स्‍कूलों के विद्यार्थियों के लिये ट्यूटर और मार्गदर्शक बने। उन्‍होंने अपने जीवन के किस्‍से बताए और व्‍यक्तित्‍व विकास की कला और विज्ञान के बारे में समझाया, जैसे प्रस्‍तुतिकरण कौशल, शारीरिक भाषा और सामाजिक शिष्‍टता। लीड छोटे कस्‍बों में विद्यार्थियों के लिये अन्‍यथा उपलब्‍ध न होने वाले अनूठे अनुभव, अवसर और शिक्षा प्रदान करने के लिएप्रयासरत है। यह सीरीज इन्‍हीं प्रयासों का हिस्‍सा है। लीड के विद्यार्थियों के साथ अपनी वर्चुअल बातचीत के दौरान माधवन ने समझाया कि विकास की सोच विकसित करने, आत्‍म-सम्‍मान निर्मित करने और जीवन के हर पहलू में सफलता के लिये व्‍यक्तित्‍व विकास कैसे महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने इस पर अपने विचार भी रखे कि सही स्‍कूलिंग से संपूर्ण विकास कैसे हो सकता है और आत्‍मविश्‍वास कैसे बनता है। लीड के सह-संस्‍थापक एवं सीईओ सुमीत मेहता ने कहा, “यह साबित हो चु

आईआईएम उदयपुर के 2-वर्षीय ऑनलाइन पीजीडीबीए के पहले बैच को मिला जबरदस्त रेस्पॉन्स

Image
उदयपुर, 13 जून, 2022- ग्लोबल एक्रिडिटेशन और रैंकिंग के लिए मान्यता प्राप्त एक प्रीमियर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उदयपुर को हाल ही लॉन्च किए गए अपने पाठ्यक्रम पीजीडीबीए-डब्ल्यूई (वर्किंग एक्जीक्यूटिव के लिए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा) के लिए जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है। यह ऐसे वर्किंग एक्जीक्यूटिव्स के लिए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम में बीस महीने का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा है, जिनके पास कम से कम तीन साल का पूर्णकालिक योग्यता कार्य अनुभव है। इस कार्यक्रम में 2 ऑन-कैंपस वन-वीक मॉड्यूल के साथ हर सप्ताहांत में ऑनलाइन मोड में कक्षाएं आयोजित होंगी। पाठ्यक्रम आईआईएम उदयपुर के विश्व स्तरीय संकाय सदस्यों द्वारा पढ़ाया जाता है और इसका उद्देश्य व्यवसाय प्रबंधन की एक ठोस नींव और गहरी समझ के साथ पेशेवरों की परफॉर्मेंस और कॅरियर ग्रोथ में सुधार करना है। चयन जीमैट/जीआरई/सीएटी या आईआईएम उदयपुर द्वारा आयोजित परीक्षा में प्राप्त अंकों के साथ-साथ व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से किया गया था। आईआईएमयू ने पहले पाठ्यक्रम को ऑन-कैंपस मोड में शुरू किया था

CASE India ने पीथमपुर में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया

Image
इंदौर 07 जून 2022: CNH Industrial के ब्रांड, केस कंस्ट्रकशन इक्विपमेंट ने कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया। इस केंद्र का उद्देश्य लोडर बैकहो के परिचालन के बारे में अच्छी समझ और प्रशिक्षण प्रदान करना है। यह पहल हर साल 240 पेशेवरों को प्रशिक्षण देकर केंद्र सरकार के स्किल इंडिया मिशन में योगदान करती है। 1200 वर्गफीट के इस प्रशिक्षण केंद्र में थ्योरी क्लास और परामर्श के लिए समर्पित दो कक्षाएं शामिल हैं। यह केंद्र सोनवई, राऊ, पीथमपुर में स्थित है। इसका उद्घाटन श्री आर के भावर, सीजीएम, एमपीआईडीसी, सुश्री लता किनवानी, राज्य कौशल विकास निगम की सलाहकार, श्री प्रदीप मधुकर, प्रिंसिपल नोडल आईटीआई, श्री राम किसन सोलंकी, सरपंच, सोनवई, श्री अभिजीत गुप्ता, उत्पाद विकास प्रमुख, केस कंस्ट्रक्शन इंडिया, श्री सतेंद्र तिवारी - प्लांट हेड, श्री पुनीत विद्यार्थी - हेड मार्केटिंग और बिजनेस डेवलपमेंट, और केस कंस्ट्रक्शन इंडिया के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर, श्री सतेंद्र तिवारी, प्लांट हेड - केस कंस्ट्रक्शन, इंडिया ने कहा, "हमें केंद्र की स्थापना की घोषणा करते हुए खुशी हो रही ह

राजस्थान के पाली जिले में शिक्षा और अधिकारिता के स्तंभ अंबुजा पब्लिक स्कूल ने पूरे किए 25 साल

Image
मुंबई, 25 मई, 2022- भारत की सबसे सस्टेनेबल सीमेंट कंपनियों में से एक अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने सगर्व यह घोषणा की है कि राजस्थान के पाली जिले में स्थापित अंबुजा पब्लिक स्कूल ने अपनी स्थापना के 25 साल पूरे कर लिए हैं और इस साल यह स्कूल रजत जयंती वर्ष का जश्न मना रहा है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों और विनिर्माण संयंत्रों के आसपास के समुदायों के बच्चों के लिए इस स्कूल की स्थापना की है। 1996 में राजस्थान के पाली जिले के जैतारण में स्थापित अंबुजा पब्लिक स्कूल इस क्षेत्र का पहला ऐसा स्कूल है जिसने सीबीएसई बोर्ड से संबद्धता हासिल की। आज यह राज्य में सबसे अधिक मांग वाले शैक्षणिक संस्थानों में से एक है, जिसमें 1,000 से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं। स्कूल 50 किलोमीटर के दायरे में लोगों की जरूरतों को पूरा करता है, जिसमें कम से कम 16 गांव और छोटे शहर शामिल हैं। यह इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए ज्ञान का नखलिस्तान साबित हुआ है, और आर्थिक रूप से वंचित परिवारों के बच्चों को भी शिक्षा प्रदान करता है। अंबुजा पब्लिक स्कूल ने समाज में विश्वास व्यक्त किया और इस क्षेत्र में रहने वाले समुदायों ने इस वि

सनस्टोन ने जयपुर में किया अपना विस्तार, जेईसीआरसी युनिवर्सिटी को अपने नेटवर्क में शामिल किया

Image
जयपुर, 25 मई, 2022ः भारत के अग्रणी उच्च शिक्षा सेवाओं प्रदाताओं में से एक सनस्टोन जिसकी 25 शहरों में 30 से अधिक संस्थानों के साथ सशक्त मौजूदगी है, ने जेईसीआरसी युनिवर्सिटी को अपने साथ जोड़ते हुए राजस्थान के जयपुर में अपने कैम्पस नेटवर्क का विस्तार किया है। नई दिल्ली के युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) द्वारा मान्यता प्राप्त तथा एनएएसी द्वारा प्रत्यायित जेईसीआरसी युनिवर्सिटी विभिन्न विषयों में कई तरह के प्रोग्राम तथा विभिन्न स्तरों पर यूजी, पीजी एवं पीएचडी प्रोग्राम पेश करती है। इस विस्तार के साथ सनस्टोन द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले अतिरिक्त फायदे, अब जेईसीआरसी युनिवर्सिटी के एमबीए, बीबीए, बीसीए, बी.कॉम और एमसीए प्रोग्रामों के साथ मिलेंगे। जिससे छात्र युनिवर्सिटी स्तर पर ही इंडस्ट्री की ज़रूरत के मुताबिक शिक्षा एवं कौशल प्रोग्राम पूरे कर नौकरियों के लिए तैयार हो सकेंगे। वे सनस्टोन के 1000 से अधिक रिक्रुटर्स के नेटवर्क के साथ जुड़ेंगे और 2000 से अधिक नौकरियों के अवसरों का लाभ उठा सकेंगे। इस तरह छात्रों को शीर्ष पायदान की कंपनियों में प्लेसमेन्ट के अच्छे अवसर मिलेंगे। देश भर से छात्र उच्च

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जयपुर में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के विद्यार्थियो हेतु प्रवेश प्रक्रिया का आरंभ

Image
जयपुर 21 मई 2022:  महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मानसरोवर जयपुर में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के विद्यार्थियो हेतु प्रवेश प्रक्रिया का आरंभ दिनांक 02 मई, 2022 से किया गया जिसमें ऑफलाइन एवं ऑनलाइन कुल 2129 आवेदन फार्म स्वीकार किए गए ।  विद्यालय की कक्षा नर्सरी, 3, 7 एवं 8 की कुल 58 रिक्त सीटो पर लॉटरी के माध्यम से दिनांक 14 मई, 2022 को श्री बिहारी लाल (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) जयपुर), श्रीमती अनु चौधरी (प्रधानाचार्य), श्री के॰ के॰ गुप्ता, श्री मनोज अग्रवाल, श्रीमती वीना जैन आदि एसडीएमसी के सदस्य तथा अभिभावक जन की उपस्थिति में प्रवेश लॉटरी निकाली गई। लॉटरी के परिणाम संबंधित (कक्षा नर्सरी, 3, 7 एवं 8) एवं प्रतीक्षा सूची (शेष कक्षाओ की) दिनांक 15 मई 2022 को अभिभावकों एवं आगन्तुको के अवलोकनार्थ हेतु विद्यालय सूचना पट्ट पर चस्पा की गयी ।

स्कूलनेट सर्वे : भारतीय माता - पिता सरकारी स्कूलों में शिक्षा के लिए सालाना 20,000 रुपये और अ-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में 47,000 रुपये खर्च करते हैं ।

Image
सर्वेक्षण में देश भर के माता - पिता द्वाराशिक्षा पर वार्षिक खर्च का आकलन किया गया। सर्वे के मुख्य निष्कर्षः ● निजी अ-सहायता प्राप्त स्कूलों में वार्षिक स्कूल ट्यूशन फीस पर औसत खर्च 27,000 रुपये है जबकि सरकारी स्कूलों में यह 8,000 रुपये है ● यह देखा गया हैं की सरकारी स्कूलों ( 48 % ) और अ-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों ( 49 % ) के लगभग आधे छात्रों के माता - पिता पूरक शिक्षा पर वार्षिक 10,000 - 20,000 रुपये का अतिरिक्त खर्च उठाते हैं । स्कूल का प्रकार स्कूली शिक्षा पर औसत खर्च पूरक शिक्षा पर औसत खर्च सरकार रु 20,000 (ट्यूशन फीस: रु 8,000) रु 14,000 निजी अ- सहायता प्राप्त रु 47,000 (ट्यूशन फीस: रु 27,000) रु 18,000 राष्ट्रीय , xx , 2022 - स्कुलनेट इंडिया लिमिटेड , एक अग्रणी एडटेक सेवा प्रदाता है जो सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच को बेहतर बनाने के लिए काम करती हैं, ने अपने सर्वेक्षण - ' Understanding Indian School Education Spends Landscape’. के निष्कर्षों को जारी किया। यह अध्ययन भारत के निजी और सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चो के स्कूल और शिक्षा पर होने वाले समग्र खर्च पर पीजीए

लीड ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये टियर 2+ कस्बों के होनहार विद्यार्थियों की मदद करने के लिये ‘सुपर 100 प्रोग्राम’ लॉन्च किया

Image
मुंबई , 10 मई , 2022: भारत की सबसे बड़ी स्‍कूल एडटेक कंपनी लीड यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि भारत के छोटे कस्‍बों के सबसे मेधावी विद्यार्थी अपनी पूरी शैक्षणिक क्षमता को प्राप्‍त कर सकें। इसी सिलसिले में, लीड ने आज अपने खास तरीके से तैयार किये गये कोचिंग, ट्यूटरिंग एवं मेंटरिंग प्रोग्राम ‘ सुपर 100 ’ के लॉन्‍च की घोषणा की है। लीड का सुपर 100 प्रोग्राम अवसर की उस असमानता को दूर करने के लिये डिजाइन किया गया है, जो आमतौर पर भारत के छोटे कस्‍बों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सामने होती है, जब वे पढ़ाई में उत्‍कृष्‍टता प्राप्‍त करना चाहते हैं। यह प्रोग्राम टियर 2+ शहरों में रहने वाले भारत के सर्वश्रेष्‍ठ विद्यार्थियों के लिये व्‍यापक, निजीकृत शैक्षणिक मार्गदर्शन; ट्यूटरिंग; और प्रैक्टिस उपलब्‍ध कराता है, ताकि वे मेट्रो शहरों के अपने समकक्षों के साथ बराबरी कर सकें। सुपर 100 के तहत, लीड-पावर्ड सीबीएसई स्‍कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिये 10वीं कक्षा में प्रवेश कर रहे टॉप 100 विद्यार्थियों का चयन एक परीक्षा से किया जाएगा और उन्‍हें पूरे साल के लिये छात्रवृत्ति दी जाएगी। लीड ग

भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी ने अपने पहले दीक्षांत समारोह में 236 विधार्थियों को कौशल शिक्षा में डिग्रियां प्रदान की

Image
जयपुर ,07 मई 2022 : भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी  (बीएसडीयू) ने आज अपना पहला दीक्षांत समारोह महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर में अपने कैंपस  में  भव्य  तरीके से  एक उत्सव  के रूप में आयोजित किया । कार्यक्रम में बैचलर ऑफ़ वोकेशन (बी. वोक.)  के 221, मास्टर ऑफ़ वोकेशन (एम.वोक.) के 10 और 5 स्टूडेंट्स को पीएच. डी.  की डिग्रियों  से सुशोभित किया गया । इस प्रकार कुल 236  छात्र/छात्राओं को उनके  अलग अलग कौशल क्षेत्रों में   डिग्रियां प्रदान की गई। डॉ. राजेंद्र कुमार जोशी और श्रीमती उर्सुला जोशी के दूरदर्शी नेतृत्व में स्थापित भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी ने अपने स्थापना के बाद थोड़े समय में ही अपनी विशिष्ट  पहचान बना ली है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि *अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई)  के चेयरमैन प्रोफेसर अनिल डी सहस्त्रबुद्धे* ने  यूनिवर्सिटी में अपनी पिछली यात्रा के दौरान डॉक्टर राजेंद्र कुमार जोशी और श्रीमती उर्सुला  जोशी के साथ हुई मुलाकात को याद किया और भारत में कौशल शिक्षा  के क्षेत्र में किए गए उनके प्रयासों व अभूतपूर्व योगदान  की दिल से सराहना की और आशा व्यक्त की कि   भारत क

वोडाफोन आइडिया फाउन्डेशन वंचित समुदायों के छात्रों को डिजिटल लर्निंग कौशल के साथ सशक्त बनाने के लिए स्कूलों में स्थापित करेगी रोबोटिक लैब्स

Image
मुंबई, 06 मई 2022: चौथी ओद्यौगिक क्रांति तथा भावी पीढ़ी के लिए रोज़गार के अवसरों को सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल कौशल बेहद महत्वपूर्ण है। स्कूल स्तर पर भी छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य के साथ वी की सीएसआर शाखा वोडाफोन आइडिया फाउन्डेशन ने देश भर के दस स्कूलों में आधुनिक रोबोटिक लैब्स की स्थापना के लिए एरिकसन इंडिया के साथ साझेदारी की है, इस साझेदारी के तहत वंचित समुदायों के बच्चों को आधुनिक लर्निंग उपलब्ध कराकर उन्हें भावी टेक्नोलॉजी के लिए तैयार किया जाएगा। आधुनिक एजुकेशन प्रोग्राम डिजिटल लैब्स की अवधारणा 11-14 वर्ष के स्कूली छात्रों के लिए तैयार की गई है, जो उन्हें प्रोग्रामिंग और नई टेक्नोलॉजी से अवगत कराएगी। लर्निंग का खुला माहौल प्रदान कर ये डिजिटल लैब्स छात्रों को आधुनिक तकनीक को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगी उन्हें समस्या के समाधान का सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करेेंगी। यह साझेदारी विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एवं गणित (स्टेम) में लर्निंग के अवसर उपलब्ध कराकर उनकी शिक्षा और रोज़गार के अवसरों में सुधार लाएगी। उनमें विभिन्न प्रकार का कौशल जैसे टीमवर्क, समस्या के स

स्कूलनेट राजस्थान सरकार के सहायक के रूप में 6,500 स्कूलों में जीनियो और ‘रीडटूमी’ प्रदान करेंगे

Image
राजस्थान, 05 अप्रैल 2022: आज स्कूलनेट, जो स्कूलों को प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षा सेवाएं प्रदान करने वाली एक अनूठी और अग्रणी एडटेक कंपनी है, ने राजस्थान सरकार के साथ मिलकर राजस्थान के सभी 33 जिलों में 6,500 सरकारी स्कूलों में जीनियो और रीडटुमी® के साथ शिक्षक प्रशिक्षण सेवाएं प्रदान करने की घोषणा की है। गूगल फॉर एजुकेशन की सहायता से इसके तहत राज्य भर के दस लाख से अधिक विद्यार्थी डिजिटल लर्निंग टेक्नोलॉजी के साथ पढ़ पाएंगे. इसके लिए शिक्षकों को डिजिटल शिक्षण में प्रशिक्षित भी किया जाएगा। जीनीओ एक किफ़ायती ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म हे जो विद्यार्थियों के लिए स्कूल के साथ और स्कूल के बाद की पढ़ाई में मदद करता हैं। यह स्कूल की पाठ्यपुस्तक के डिजिटल संस्करण का उपयोग करता है जिसके साथ अन्य प्रकार के शिक्षण संसाधनों भी उपलब्ध कराता है। यही कारण है कि जीनियो पढ़ाई को अधिक रुचिकर बना कर नवाचार को भी बढ़ावा देता है। ReadToMe® एक एआई-पावर्ड तकनीक है, जो टेक्स्ट-टू-स्पीच फ़ंक्शन का उपयोग करके अंग्रेजी में निर्धारित पाठ्यक्रम के बहु-संवेदी पठन को सक्षम बनाता है। शिक्षा विभाग के साथ MOU पर डॉ. रश्मि शर्मा

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट और बोधि ट्री सिस्टम के साझेदारी की घोषणा

Image
बोधि ट्री 600 मिलियन डॉलर के निवेश से एलन के साथ मिलकर स्टूडेंट्स को डिजिटल माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में मदद करेगी मुम्बई/कोटा 02 मई 2022 . शिक्षा के क्षेत्र में विश्व में सबसे विश्वसनीय और श्रेष्ठ व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट और बोधि ट्री सिस्टम्स ने हाथ मिलाया है। शिक्षा के क्षेत्र में भारत में बड़े समझौते की घोषणा रविवार को की गई। इस समझौते के बाद देश-दुनिया के स्टूडेंट्स को डिजिटल माध्यम से शिक्षा उपलब्ध करवाने के और बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। शिक्षा के क्षेत्र को विस्तार देने और देश-दुनिया के स्टूडेंट्स की शिक्षण से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए बोधि ट्री 600 मिलियन डॉलर का निवेश एलन के साथ करेगा। शर्तों और अपेक्षित अनुमोदन के साथ वित्तीय लेन-देन के लिए तीन माह का समय रखा गया है। इस समझौते में ई-वाय ने विशेष वित्तीय सलाहकार के रूप में कार्य किया। साइरल अमरचंद मंगलदास ने एलन को कानूनी सलाह और डॉक्यूमेंटेशन में सहायता प्रदान की। ई-वाय ने बोधि ट्री को अपनी सेवाएं दी। एजेडबी एण्ड पार्टनर्स बोधि ट्री के कानूनी सलाहकार रहे। एलन कॅ

"आईआईएम उदयपुर ने अपने 10वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में 392 छात्रों को एमबीए की डिग्री प्रदान की"

Image
28 अप्रैल, 2022; उदयपुर: उत्कृष्टता के एक दशक का जश्न मनाते हुए, भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर ने अपने प्रमुख दो वर्षीय एमबीए (बैच 2020-22), एक वर्षीय एमबीए ग्लोबल सप्लाई चैन मैनेजमेंट और डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट (बैच 2021-22) और पीएचडी की डिग्री प्रदान करने हेतु अपने 10वें वार्षिक दीक्षांत समारोह की मेजबानी अपने प्राचीन 300 एकड़ के परिसर बलिचा उदयपुर में की। आईआईएम उदयपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष श्री पंकज पटेल ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। दीक्षांत भाषण आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री संजीव पुरी द्वारा दिया गया, जो दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि थे और समापन भाषण आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो जनत शाह द्वारा किया गया। दीक्षांत समारोह में आईआईएम उदयपुर के शिक्षकों और कर्मचारियों के अलावा स्नातक बैचों के माता-पिता और रिश्तेदार शामिल थे। 10वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में एक पीएच.डी. सहित कुल 392 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गयी। दो वर्षीय एमबीए (बैच 2020-22) के 317 छात्र और एक वर्षीय एमबीए जीएससीएम और एक वर्षीय एमबीए डीईएम, (बैच 2021-22) के 74 छात्रों न

देश की अग्रणी एजुटेक कंपनी उत्कर्ष ने बनाया भारत का पहला डिजिटल क्लासरूम ऑन व्हील्स‘शिक्षा रथ'

Image
राजस्थान , अप्रैल 13, 2022 : देश की अग्रणी एजुटेक कंपनी उत्कर्ष क्लासेस ने आज भारत का पहला डिजिटल क्लासरूम ऑन व्हील्स - 'शिक्षा रथ' लॉन्च किया। अपनी तरह की इस अनूठी पहल का उद्देश्य पूरे भारत में व खासतौर से ग्रामीण हिस्सों में छात्रों को लाइव डिजिटल लर्निंग अनुभव प्रदान करके देश की शिक्षण प्रणाली में क्रांति लाना है। क्या है इस शिक्षा रथ में ? इस शिक्षा रथ में 4K इंटरेक्टिव पैनल व अत्याधुनिक कैमरों से युक्त डिजिटल स्टूडियो है।इंटरनेट की भी व्यवस्था है जिसके माध्यम से शिक्षा रथ से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कक्षाएँ लाईव की जाकेगी।इसके अलावा यह ‘शिक्षा रथ’ किसी बड़ी सेलिब्रिटी की वेनिटी वेन की भाँति बेडरूम,किचन,बाथरूम,डाईनिंग रूम इत्यादि सभी सुविधाओं से युक्त है। 'शिक्षा रथ' अभिभावकों और बच्चों दोनों के बीच डिजिटल शिक्षा के लाभ के बारे में जागरूकता फैलाने में एक सहायक के रूप में कार्य करेगा। चूंकि कई शहरों और गाँवों में अच्छे शिक्षक नहीं मिल पाते हैं, इसलिए माता-पिता एक डिजिटल स्टूडियो के कामकाज को देख सकेंगे और अनुभव कर सकेंगे कि कैसे उनके बच्चे अपने घर पर देश के