महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जयपुर में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के विद्यार्थियो हेतु प्रवेश प्रक्रिया का आरंभ

जयपुर 21 मई 2022:  महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मानसरोवर जयपुर में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के विद्यार्थियो हेतु प्रवेश प्रक्रिया का आरंभ दिनांक 02 मई, 2022 से किया गया जिसमें ऑफलाइन एवं ऑनलाइन कुल 2129 आवेदन फार्म स्वीकार किए गए ।  विद्यालय की कक्षा नर्सरी, 3, 7 एवं 8 की कुल 58 रिक्त सीटो पर लॉटरी के माध्यम से दिनांक 14 मई, 2022 को श्री बिहारी लाल (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) जयपुर), श्रीमती अनु चौधरी (प्रधानाचार्य), श्री के॰ के॰ गुप्ता, श्री मनोज अग्रवाल, श्रीमती वीना जैन आदि एसडीएमसी के सदस्य तथा अभिभावक जन की उपस्थिति में प्रवेश लॉटरी निकाली गई। लॉटरी के परिणाम संबंधित (कक्षा नर्सरी, 3, 7 एवं 8) एवं प्रतीक्षा सूची (शेष कक्षाओ की) दिनांक 15 मई 2022 को अभिभावकों एवं आगन्तुको के अवलोकनार्थ हेतु विद्यालय सूचना पट्ट पर चस्पा की गयी ।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन