इनवेस्ट राजस्थान समिट - 2022 में जेडीए की मंगलम बिल्डर्स से 10 हजार करोड के एमओयू
बैठक में हुई सहमति जयपुर के विकास को मिलेगी गति आशा पटेल जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल द्वारा इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 के अंतर्गत जयपुर में विकास की अपार संभावनाओं को देखते हुए घरेलू निवेशकों को आमंत्रित करते हुए बुधवार, 29 दिसम्बर, को मंथन सभागार में क्रेडाई (कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशंस ऑफ इंडिया) के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिससे जयपुर में औद्योगिक विकास, रोजगार पर्यटन के नए अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में मंगलम ग्रुप के चेयरमैन श्री एन.के. गुप्ता ने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 के दौरान हमारे गु्रप द्वारा लगभग 10 हजार करोड रूपये का जविप्रा के साथ एमओयू किया जायेगा। जिसके अंतर्गत हमारे द्वारा मानसरोवर में एम्यूजमेंट पार्क (फन किंगडम) के द्वितीय फेज का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा, मानसरोवर में शिप्रापथ स्थापित मंगलम मेडीसिटी हॉस्पिटल शुरू किया गया है जिसके 10 किमी परिधि में एक मेडीकल कॉलेज का निर्माण करवाया जायेगा। साथ ही जयपुर शहर में 3 इंडस्ट्रीयल सिटीज विकसित की जायेंगी, जिनमें लगभग 2 हजार इंडस्ट्रीज स्थापित होंगी। दो इंटीग्...