जयपुर स्थापना दिवस समारोह का हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने दीप प्रज्वलित कर आपणो जयपुर कार्यक्रम का किया शुभारंभ



जयपुर।  नगर निगम हैरिटेज की महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने कहा कि यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में शामिल गुलाबी नगर जयपुर को संरक्षित करने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। जयपुर स्थापना दिवस समारोह-2021 के तहत -आपणो जयपुर- कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महापौर श्रीमती मुनेश ने कहा कि जयपुर विश्व का नियोजित शहर है। यह हमारी ही नहीं, दुनिया की विरासत है और इसे हमें संरक्षित रखना है। महापौर ने जयपुर स्थापना दिवस के अवसर पर हवामहल में आयोजित प्रदर्शनी का फीताकर कर उदघाटन किया। हवामहल के इतिहास, वास्तुकला, निर्माण आदि की प्रदर्शनी को देखकर महापौर ने इसे -अदभुत और बेमिसाल-बताया। महापौर ने विजिटर बुक में अपने विचार भी व्यक्त किए। हवामहल की अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने बताया कि इस अवसर पर जयपुर यूनेस्को क्रिएटिव सिटी ऑफ़ क्राफ्ट्स एवं फोक आर्ट्स की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान की विरासत, कला एवं संस्कृति, खान-पान, जयपुर परकोटे को सुंदर, स्वच्छ सुंदर ढंग से संधारित करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि नगर निगम हैरिटेज प्राचीन विरासत को बचाने में पूरा सहयोग करेगा। शाम को हवामहल में कलाकारों ने लोक संगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

हैरिटेज सिटीजनशिप पर कार्यशाला आज
जयपुर स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर हवामहल में शुक्रवार को सुबह दस बजे हैरिटेज सिटीजनशिप पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। शाम को लोक संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)