गौ सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्यो पर दिए गए सम्मान



जयपुर। वैश्विक पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनूठा कदम उठाते हुए जयपुर के गोमय परिवार द्वारा एक अभियान प्रारंभ किया जिसके अंतर्गत संपूर्ण भारत के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी पराली तथा गौशालाओं में लगे गोबर के ढेर इन्हें मिलाकर गोमय परिवार के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. सीताराम गुप्ता ने गोमय समिधा के रूप में एक ऐसा विकल्प बनाया है जो न केवल किसानों को सम्बलन देगा। साथ ही गौशालाओं को आर्थिक विकास देगा अपितु पूरे भारत में प्रतिवर्ष होने वाले एक करोड़ दाह संस्कारो में लगने वाले दो करोड़ पेड़ों को कटने से बचाने का अनूठा कार्य सिद्ध होगा। समाज में पर्यावरण संरक्षण एवं सेवा में जुटे लोगों को आमजन के साथ जोड़ने हेतु गोमय परिवार जयपुर के द्वारा एक सम्मान समारोह एवं गोमय विमान (दाह संस्कार में प्रयुक्त होने वाला ढांचा) का लोकार्पण समारोह भट्टारकजी की नसिया इंद्रलोक ऑडिटोरियम में संपन्न किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत तरीके से महामंडलेश्वर श्री महंत पद्मनाभ शरण देवाचार्य जी महाराज विधायक राजस्थान सरकार माननीय डॉ. अशोक लाहोटी एवं उपमहापौर ग्रेटर नगर निगम माननीय पुनीत कर्णावट जी एवं श्रीराम आशापुरन चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी नवीन जी भंडारी एवं गोमय परिवार के निदेशक डॉ. सीताराम गुप्ता जी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके पश्चात डॉक्टर सीताराम गुप्ता ने विस्तार से गोमय परिवार की पर्यावरण संरक्षण में भूमिका तथा आने वाले समय की गोमय परिवार की कार्य योजना के बारे में अपने विचार रखें। मंच संचालन की भूमिका का गोमय परिवार के एमआईआईसी परिसर के मेंटर विक्रम शर्मा ने बखूबी निर्वहन किया। पर्यावरण संरक्षण एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर विधायक डॉ. अशोक लाहोटी को गोमय राजस्थान गौरव रत्न, उपमहापौर ग्रेटर नगर निगम पुनीत कर्णावट को गोमय जयपुर गौरव रत्न, ट्रस्टी श्री राम आशापूरन चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी नवीन भंडारी को गोमय समाज, गौरव रत्न मुख्य ट्रस्टी अंशदानी फाउंडेशन कमला देवी को गोमय समाज गौरव रत्न, राजापार्क गौ सेवा समिति के अध्यक्ष रवि नैयर को गोमय गो सेवक गौरव रत्न पत्रकारिता के क्षेत्र में अनूठा कार्य करने पर शैलेंद्र शर्मा कोऑर्डिनेटर सोशल कनेक्ट राजस्थान पत्रिका को गोमय लोकतंत्र प्रहरी रत्न महानगरटाइम्स के महेंद्र भोमिया को गोमय लोकतंत्र प्रहरी रत्न तथा समाचार जगत के चक्रेश जैन को गोमय लोकतंत्र प्रहरी रत्न सनराइज एग्रो के निदेशक डॉ. अतुल गुप्ता को गोमय जैविक, गौरव रत्न डॉ. एम एल बंसल को गोमय चिकित्सा गौरव रत्न, विनोद जैन अध्यक्ष जैन सोशल ग्रुप मानसरोवर को गोमय गौ सेवक गौरव रत्न श्री कृष्ण गोपाल गौशाला मोहनपुरा वाटिका को गोमय गौशाला गौरव रत्न तथा एमएनआईटी के एमआईआईसी परिसर को गोमय नवाचार गौरव रत्न के सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री महंत श्री पद्मनाभशरण देवाचार्य जी महाराज जनप्रतिनिधियों के रूप में पार्षद गण नगर निगम की समितियों के सम्मानीय चेयरमैन गण भारतीय गौ क्रांति मंच के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद कोठारी कृष्ण गोपाल गौशाला के अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा एमएनआईटी के एमआईआईसी के मेंटर विक्रम शर्मा तथा एमआईआईसी के सेक्रेटरी डॉक्टर संजय गौड़ आयुर्वेद के रिटायर्ड एडिशनल डायरेक्टर डॉ. बालस्वरूप गर्ग, बसंत जैन राजस्थान पब्लिक ट्रस्ट बोर्ड, सदस्य देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार, गोमय परिवार के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड राहुल बंसल गोमय परिवार की को फाउंडर अदिति गुप्ता एवं समाज के प्रतिष्ठित गणमान्य लोग उपस्थित रहे एवं सभी मिलकर यह संकल्प लिया कि आने वाले समय में वैश्विक पर्यावरण को बचाने में गोमय परिवार के साथ कदम से कदम मिलाकर के इस अभियान को जन जन का अभियान बनाएंगे।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

जयपुर की महिला सोशल मीडिया पर मचा रही है धूम

अंबुजा सीमेंट्स ने मारवाड़ मूंडवा के किसानों को खेत तालाबों और सूक्ष्म सिंचाई के माध्यम से सशक्त बनाया, जल दक्षता और संचयन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम