Posts

Showing posts with the label Political

रेनवाल नगर पालिकाध्यक्ष बने अमित कुमार जैन, उपाध्यक्ष का चुनाव आज

Image
  रेनवाल नगर पालिकाध्यक्ष बने अमित कुमार जैन , उपाध्यक्ष का चुनाव आज - डेढ़ दशक बाद पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस हुई काबिज - कांग्रेस के अमित जैन को मिले 24 मत , तो भाजपा के नितिन शर्मा को मिले मात्र 11 मत नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल । रेनवाल नगर पालिका अध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद कॉन्ग्रेस पार्टी ने भाजपा से फिर से राज वापस ले लिया है। रविवार को हुए पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में अमित कुमार जैन ( ओसवाल ) को अध्यक्ष चुन लिया गया है।   नगर पालिका कार्यालय में पालिका अध्यक्ष पद के लिए हुए   मतदान में कुल   35 मतों में से कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार जैन को 18 कांग्रेसी पार्षदों सहित 6 निर्दलीय पार्षदों के मिले समर्थन से कुल 24 मत हासिल हुए। और अमित कुमार जैन 13 मत से विजयी रहे। वहीं भाजपा प्रत्याशी नितिन शर्मा को भाजपा के निर्वाचित दस व एक निर्दलीय सहित मात्र 11 पार्षदों के मत ही मिल पाए। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी लक्ष्मीकांत कटारा व निर्वाचन अधिकारी सुमन चौधरी ने अमित कुमार जैन को किशनगढ़ रेनवाल के पालिका अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की घोषणा कर उन्हें पालिका अध्यक्ष पद की शपथ द

रेनवाल के विकास में चार चांद लगाने में कमी नहीं छोड़ेंगे - अमित ओसवाल

Image
  - नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल से साक्षात्कार - रेनवाल के विकास को लेकर बेहद गंभीर ओसवाल ने बताया अपना विजन नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल ने रेनवाल की जनता का कोटि-कोटि आभार जताते हुए इसके विकास को लेकर अपना विजन   ' द पब्लिक साइड ' को दिए ताजा साक्षात्कार में जता दिया। नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल ने अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद संवाददाता नवीन कुमावत से बातचीत के दौरान कहा कि मेरा विजन एकमात्र रेनवाल का चहुमुखी विकास और विकास ही है। इस दौरान संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवालों का ओसवाल ने विस्तार से प्रत्युत्तर दिया। संवाददाता : जीत का श्रेय किसे देंगे ? ओसवाल : रेनवाल की सर्वजातीय जनता को। उसके बाद मेरे माता पिता और ईश्वर के आशीर्वाद को। संवाददाता   :  नगर पालिका में आमजन को अपने कामों को लेकर परेशानी आती है , क्या करेंगे ? ओसवाल : निश्चित रूप से ऐसा होता होगा लेकिन अब पालिका में अपने कामों को लेकर आने वाले आमजन को चक्कर ना काटने पड़े , इसके लिए पालिका के कार्यों को सुगम व सरल करने का प्रयास सर्वप्रथम करेंगे।

स्वच्छ छवि के अमित ओसवाल को ' स्वीकारा जनता ने '

Image
  -- कि. रेनवाल में 35 में से 18 सीटों पर कांग्रेस -- ' द पब्लिक साइड ' ने लिखा था कांग्रेस का बहुमत तो अमित ओसवाल बनेंगे बोर्ड अध्यक्ष -- ऐसी घोषणा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने भी की थी नवीन कुमावत                 किशनगढ़ रेनवाल। स्थानीय निकाय चुनाव के परिणामों के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि रेनवाल की जनता ने स्थानीय नगर कांग्रेस की कमान संभाल रहे युवा अमित ओसवाल को बोर्ड अध्यक्ष के रूप में स्वीकार किया है। जनता का जनादेश इसी ओर इशारा कर रहा है। अब कांग्रेस को जनता के जनादेश को शिरोधार्य करना चाहिए। गौरतलब है कि स्थानीय निकाय चुनाव से पहले ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामगोपाल गिला ने भी पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस की कमान संभाल रहे युवा अमित ओसवाल को लेकर स्पष्ट तौर पर यह घोषणा कर दी थी कि बहुमत पाने पर अमित ओसवाल ही कांग्रेस का चेहरा होंगे। अब देरी इसे अमलीजामा पहनाने की ही है। किशनगढ़ रेनवाल में 35 वार्डों में से कांग्रेस को 18 सीटों के साथ स्पष्ट रूप से बहुमत मिला है। बीजेपी 10 सीटों पर ही सीमित हो गई है , तो वहीं सात निर्दलीयों ने बाजी मारी है। सबसे रोचक मुकाबला वार्

फुलेरा विधानसभा में भाजपा चारों खाने चित : " जनता ने भाजपा को नकारा, हाथ का पकड़ा साथ "

Image
-- रेनवाल में 35 में से 18 सीटों पर कांग्रेस -- फुलेरा में 25 में से 14 पर कांग्रेस -- सांभरलेक में मुकाबला बराबरी का , निर्दलीयों पर दारोमदार --  20 दिसंबर को होना है बोर्ड अध्यक्ष का निर्वाचन नवीन कुमावत जयपुर। जयपुर जिला ग्रामीण में 10 नगर पालिकाओं के निकाय चुनाव में कांग्रेस ने लगभग सभी पर मोर्चा जीत लिया है। जिले की चाकसू नगर पालिका को छोड़कर सभी 9 नगर पालिकाओं में कांग्रेस को बढ़त मिली है। चाकसू में भी बाजी निर्दलीयों के हाथ में ही है , यहां 35 सीटों में से 13 पर भाजपा , 11 सीटों पर कांग्रेस और 11 सीटों पर निर्दलीय काबिज हुए हैं। जिले में चोमू में भाजपा विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा के गढ़ में धराशायी कर 45 में से कांग्रेस ने 30 सीटें हासिल कर करारा प्रहार जड़ दिया है। वहीं , भाजपा के फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत के अभेद्य गढ़ में भी सालों बाद कांग्रेस ने वर्चस्व कायम कर दिया है। फुलेरा में 25 में से 14 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया और भाजपा 9 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई है। वहीं 2 सीटों पर निर्दलीय काबिज हुए हैं। भाजपा का 15 सालों से अभेद्य किला किशनगढ़ रे