Posts

Showing posts with the label Political

' खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का ताला '

Image
                                     पुलिस के पहरे में मतपेटियां। - मतगणना आज , तैयारियां पूरी किशनगढ़ रेनवाल। नगर पालिका किशनगढ़ रेनवाल के 35 वार्डों में पार्षद पद के प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा आज खुलेगा। किसकी किस्मत में ' राज ' आएगा और किसकी किस्मत में लिखी है ' हार ' ? आज सुबह 9 बजे से प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना शुरू हो जाएगा। नगर पालिका के 35 वार्डों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान की मतगणना रविवार सुबह 9 बजे से की जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी लक्ष्मीकांत कटारा ने बताया कि मतगणना को लेकर शहर के राजकीय मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कटारा ने बताया कि सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली मतगणना सात राउंड में चलेगी। प्रशासन द्वारा मतगणना को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है ।

6 वें एमएल मेहता व्याख्यान का हुआ आयोजन

Image
जयपुर 7  दिसंबर  2020 ,  :  राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव एमएल मेहता की स्मृति में एचसीएम, रिपा, जयपुर और एमएल मेहता फाउंडेशन द्वारा छठा एमएल मेहता मेमोरियल व्याख्यान सोमवार को संपन्न हुआ। बढ़ते कोरोना रोगियों को देखते हुए व्याख्यान ऑनलाइन आयोजित किया गया था। ऑनलाइन कार्यक्रम में, केंद्र सरकार के अतिरिक्त सचिव और महानिदेशक, श्रीनिवास ने “गुड गवर्नेंस प्रैक्टिसेस” पर व्याख्यान दिया। एमएल   मेहता   फाउंडेशन   की   मैनेजिंग ट्रस्टी   डॉ .   रश्मि जैन   ने   कहा   कि , “ दिवंगत श्री एम एल मेहता भ्रष्टाचार से लड़ने में हमेशा आत्म-प्रेरित थे और हमेशा निरक्षरों के लिए अवसर पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करते थे। “ आईआईएचएमआर के ट्रस्टी डॉ .  अशोक अग्रवाल ने कहा , “ स्वर्गीय श्री एमएल मेहता ने भ्रष्टाचार से लड़ने और हमेशा गरीबों की सेवा करने की दिशा में काम किया है। उन्होंने गुड गवर्नेंस मॉडल के माध्यम से कई उदाहरण स्थापित किए है जो 2020 में भी प्रासंगिक है। अपने कार्यकाल के दौरान ,  उन्होंने केवल सुशासन के एजेंडे को बढ़ावा दिया।” केंद्र सरकार के अतिरिक्त सचिव और महानिदेशक ,  राष्ट्रीय सुशासन कें

विद्याधर नगर विधानसभा वार्ड 6 से श्रीमान महेंद्र सिंह ओला निर्दलीय प्रत्याशी ने जनसम्पर्क किया

Image
जयपुर 22 अक्टूबर 2020 - ग्रेटर नगर निगम जयपुर विद्याधर नगर विधानसभा वार्ड 6 से श्रीमान महेंद्र सिंह ओला निर्दलीय प्रत्याशी ने जनसम्पर्क किया श्रीमान महेंद्र सिंह ओला समाजसेवक व योग एवं शिक्षित (बी ए एल एल बी ) उम्मीदवार है ग्रेटर नगर निगम जयपुर विद्याधर नगर विधानसभा वार्ड 6 से इनका पलड़ा भारी लग रहा है क्योकि इन्होने करोनाकाल में लोगो की व वार्ड की बहुत मदद की है जैसे की करोनाकाल में घर घर जाकर सेनेटाईजिग,मास्क वितरण,कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक करना,लॉकडाउन के दौरान 1500 से 2000 लोगो को 40 दिनों तक लगातार भोजन की व्यवस्था समाज हित में की जरूरतमंद लोगो को सूखे राशन की भी व्यवस्था की गई वार्ड 6 में स्पीड ब्रेकर भी जनहित को देख़ते हुए लगवाए लोगो का कहना है की जो बिना किसी मतलब के 4 सालो से जनहित के प्रति अपनी सम्पूर्ण भागीदारी निभा रहा है उस की प्रति अब वार्ड 6 के लोग भी अपनी भागीदारी निभाएंगे

अल्प समय में बड़े फैसले लेना मोदी सरकार की विशेषता -सांसद दीयाकुमारी

Image
-गेहूं खरीद में किसानों को दी बड़ी राहत -केंद्र ने कहा गेहूं की चमक 10% कम होने पर भी मिलेगा पूरा मूल्य -10 से 50%चमक कम होने पर सिर्फ 4.81 रु प्रति क्विंटल कम होंगे जयपुर। गेहूं खरीदी में किसानों को दी गई बड़ी राहत पर सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान सहित पूरी मोदी सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि अल्प समय में  बड़े फैसले लेना ही मोदी सरकार की विशेषता है और इसी कारण आज किसानों को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने जो निर्णय लिया है उसके अनुसार गेहूं की चमक का स्तर 10% तक कम होने पर भी किसानों को पूरा मूल्य मिलेगा वहीं 10 ℅ से 50% तक चमक कम होने पर सिर्फ 4.81 रुपए प्रति क्विंटल की कटौती होगी जो एक तरह से औपचारिक ही है। केंद्र सरकार ने इस तरह के लिखित आदेश खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग राजस्थान सरकार के सचिव को प्रेषित कर दिए हैं। ज्ञात रहे कि 30 अप्रैल 2020 को राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने किसानों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को पत्र भेजकर सम्पर्क साधा था। सांसद द्वारा गेहूं की वर्दी विनिर्देशों में छू

टिड्डी दल से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाय -सांसद दीयाकुमारी

Image
-केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर और मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र -सरकार से खेतों में दवा छिड़काव की मांग जयपुर। सांसद दीयाकुमारी ने राज्य में टिड्डी दल के भीषण प्रकोप को समाप्त करने के लिए सरकार द्वारा दवा छिडकाव तथा प्रभावित किसानों को मुआवजा दिये जाने की मांग की है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्य मंत्री अशोक गहलोत और शासन सचिवालय जयपुर को लिखे पत्र में सांसद दीयाकुमारी ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में टिड्डी दल के भीषण आक्रमण से किसानों की फसले बुरी तरह से बर्बाद हो रही है। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के डेगाना, मेड़ता, जैतारण, ब्यावर भी इस टिड्डी प्रकोप से ग्रसित है।  ओलावृष्टि, असमय अति वर्षा के कारण किसानों की रबी की फसलों में पहले से ही काफी नुकसान हो चुका है, टिड्डी दल के आक्रमण ने खरीब की फसल, सब्जियां और बड़े पेड़ भी बर्बाद कर दिये है। अतः आपसे अनुरोध है कि किसानों की फसलों और आजीविका को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही कोई एक्शन प्लान बनाया जाए तथा टिड्डी दल को मारने के लिए खेतों में छिडकाव करवाते हुए फसल बचाने के ठोस  उपाय किये जाए। सांसद दीयाकुमारीने पूर्व मे