टिड्डी दल से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाय -सांसद दीयाकुमारी

-केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर और मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र
-सरकार से खेतों में दवा छिड़काव की मांग



जयपुर। सांसद दीयाकुमारी ने राज्य में टिड्डी दल के भीषण प्रकोप को समाप्त करने के लिए सरकार द्वारा दवा छिडकाव तथा प्रभावित किसानों को मुआवजा दिये जाने की मांग की है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्य मंत्री अशोक गहलोत और शासन सचिवालय जयपुर को लिखे पत्र में सांसद दीयाकुमारी ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में टिड्डी दल के भीषण आक्रमण से किसानों की फसले बुरी तरह से बर्बाद हो रही है। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के डेगाना, मेड़ता, जैतारण, ब्यावर भी इस टिड्डी प्रकोप से ग्रसित है। 
ओलावृष्टि, असमय अति वर्षा के कारण किसानों की रबी की फसलों में पहले से ही काफी नुकसान हो चुका है, टिड्डी दल के आक्रमण ने खरीब की फसल, सब्जियां और बड़े पेड़ भी बर्बाद कर दिये है। अतः आपसे अनुरोध है कि किसानों की फसलों और आजीविका को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही कोई एक्शन प्लान बनाया जाए तथा टिड्डी दल को मारने के लिए खेतों में छिडकाव करवाते हुए फसल बचाने के ठोस  उपाय किये जाए। सांसद दीयाकुमारीने पूर्व में और वर्तमान में टिड्डी दल के प्रकोप के कारण बर्बाद हो चुकी फसलों का मुआवजा दिये जाने की मांग की है।


Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)