' खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का ताला '

 

                            पुलिस के पहरे में मतपेटियां।

- मतगणना आज, तैयारियां पूरी

किशनगढ़ रेनवाल। नगर पालिका किशनगढ़ रेनवाल के 35 वार्डों में पार्षद पद के प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा आज खुलेगा। किसकी किस्मत में ' राज ' आएगा और किसकी किस्मत में लिखी है ' हार ' ? आज सुबह 9 बजे से प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना शुरू हो जाएगा। नगर पालिका के 35 वार्डों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान की मतगणना रविवार सुबह 9 बजे से की जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी लक्ष्मीकांत कटारा ने बताया कि मतगणना को लेकर शहर के राजकीय मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कटारा ने बताया कि सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली मतगणना सात राउंड में चलेगी। प्रशासन द्वारा मतगणना को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है


Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

जयपुर की महिला सोशल मीडिया पर मचा रही है धूम

अंबुजा सीमेंट्स ने मारवाड़ मूंडवा के किसानों को खेत तालाबों और सूक्ष्म सिंचाई के माध्यम से सशक्त बनाया, जल दक्षता और संचयन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम