वी ने किया ईस्पोर्ट्स में प्रवेश; ईस्पोर्ट्स का लोकतांत्रीकरण करते हुए वी के यूज़र्स को ईस्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट खेलने के लिए प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराया

मुंबई, 27 फरवरी, 2023: वी ऐप पर 1200 से अधिक मोबाइल गेम्स, मल्टीप्लेयर एवं काॅम्पीटीटिव गेम्स के साथ वी गेम्स के सफल लाॅन्च के बाद भारत के जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता ने आज ईस्पोर्ट्स के साथ अपने मोबाइल गेमिंग कैटलाॅग के विस्तार की घोषणा की है। अग्रणी ईस्पोर्ट्स स्टार्ट-अप गमेरजी के साथ साझेदारी में वी ने वी गेम्स के तहत वी ऐप पर ईस्पोर्ट्स प्लेटफाॅर्म का लाॅन्च किया है। वी गेम्स, गमेरजी के साथ साझेदारी में विभिन्न श्रेणियों जैसे बैटल राॅयल, रेसिंग, क्रिकेट, एक्शन रोल प्लेइंग आदि में लोकप्रिय ईस्पोर्ट्स गेम्स लेकर आया है। वी ऐप को गेमिंग प्रेमियों के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाने के उद्देश्य से लाॅन्च के दौरान इस प्लेटफाॅर्म पर लोकप्रिय ईस्पोर्ट्स टाइटल पेश किए जाएंगे जैसे न्यू स्टेट, फ्री फायर मैक्स, काॅल आॅफ ड्यूटी मोबाइल, वल्र्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप 3, एस्फाल्ट 9, क्लैश राॅयल आदि और आने वाले समय में कई अन्य लोकप्रिय टाइटल भी लाए जाएंगे। पिछले कुछ सालों के दौरान भारत ईस्पोर्ट्स के लिए हब बन गया है। फिक्की-ईवाय मीडिया एण्ड एंटरटेनमेन्ट रिपोर्ट 2022 के मुताबिक भारत में ईस्पोर्ट्स प्लेयर्...