जयपुर में शुरू हुआ तीसरा क्रोमा स्टोर, यह एक टाटा उद्यम है

जयपुर ,17 फरवरी 2023: भारत के पहले और भरोसेमंद ओम्नी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर और टाटा समूह एक एक ब्रांड क्रोमा ने राजस्थान की राजधानी और सबसे बड़े शहरपिंक सिटी जयपुर में अपना और एक स्टोर शुरू करते हुए रिटेल विस्तार को जारी रखा है। कई खूबसूरत हेरिटेज साइट्स होने की वजह से देश-विदेश के सैलानियों में मशहूर होने के साथ-साथ कई मिनरल्स और लघु उद्यमों को बढ़ावा देने वाले जयपुर में क्रोमा का रिटेल विस्तार अपने आप में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। जयपुर में नए क्रोमा स्टोर का पता - ग्लास फैक्ट्री के सामनेखसरानंबर 454 और 454, 516, टोंक रोडमानसिंग पुराटोंक फाटकजयपुरराजस्थान।

क्रोमा इस शहर में पहला राष्ट्रीय लार्ज फॉर्मेट स्पेशालिस्ट ओम्नी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है जिसने 550 से ज़्यादा ब्रांड्स के 16000 से ज़्यादा उत्पाद प्रस्तुत किए हैं। भारत के उभरते हुए अग्रणी आईटी हब्स में से एक जयपुर को टॉप 50 इमर्जिंग ग्लोबल आउटसोर्सिंग शहरों में भी स्थान मिला है। यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज कमिटी ने जयपुर "भारत के गुलाबी शहर" को अपनी वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में शामिल किया है। शहर की अर्थव्यवस्था में उद्यमियों और नौकरीपेशा लोगों का योगदान रहा है। सबसे नएआधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीदारी करने के लिए इच्छुक उपभोक्ताओं की तादात इस शहर में काफी ज़्यादा है।

13,600 स्क्वायर फ़ीट की विशाल जगह पर फैले हुए इस तीन मंज़िला स्टोर में यहां आने वाले हर उपभोक्ता को इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीदारी का आधुनिक और खुशनुमा अनुभव मिलेगा। टीवीस्मार्टफोनडिजिटल डिवाइसेसकूलिंग सोल्यूशन्सघरेलु उपकरणों के साथ-साथ ऑडियो और उससे संबंधित एक्सेसरीज़ की सबसे नयी और विशाल श्रेणी में से अपनी पसंद और ज़रूरत के हिसाब से खरीदारी करने के लिए जानकार और प्रशिक्षित क्रोमा एक्सपर्ट्स उपभोक्ताओं की मदद करते हैं। बिक्री के बाद क्रोमा से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में भी स्टोर में जानकारी ली जा सकती है। विशेषज्ञ से सलाह लेनी हो तो स्टोर असोसिएट्स भी मौजूद रहते हैं।

क्रोमा इन्फिनिटी-रिटेल लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री अविजित मित्रा ने कहा"भारत के गुलाबी शहर में हमारा नया स्टोर शुरू हो रहा है यह हमारे लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है। नए और सबसे अच्छे उत्पाद प्रस्तुत करने पर ध्यान केंद्रित करते हुएजीवनभर के लिए सेवा का वचन हमारे उपभोक्ताओं को ख़ुशी और संतुष्टि प्रदान करेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स शॉपिंग की नयी परिकल्पना लाने के उद्देश्य से हम भारत भर में नए स्टोर्स शुरू कर रहे हैं।"

क्रोमा टोंक रोड हफ्ते के सातों दिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक शुरू रहेगा।  

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)

जयपुर की महिला सोशल मीडिया पर मचा रही है धूम