श्रीमती आशा पटेल को कुलदीप नैय्यर समर्पण समाज गौरव” अवॉर्ड
उत्कृष्ट कार्यों से ही गतिमान होता है समाज - नीरज डांगी दीपावली स्नेह मिलन समारोह में समर्पण संस्था ने देश भर से चयनित 61 विभूतियों को 13 श्रेणियों में दिया “ समर्पण समाज गौरव 2021 “ अवॉर्ड जयपुर । मानवता और परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था ने प्रताप नगर सेक्टर 17 स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह के दौरान देश भर से चयनित 61 विभूतियों को 13 श्रेणियों में “ समर्पण समाज गौरव 2021 “ अवार्ड से नवाजा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने कहा कि “ हमारा समाज उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों से ही गतिमान होता है । संस्था ने समाज में बेहतरीन कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया है । ” उन्होंने कहा कि “ संस्था का शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया गया कार्य अनुकरणीय है । संस्था सेवा भाव से खामोशी के साथ बहुत सुंदर कार्य कर रही है जो प्रशंसनीय है । समारोह में 1