Posts

Showing posts with the label others

श्रीमती आशा पटेल को कुलदीप नैय्यर समर्पण समाज गौरव” अवॉर्ड

Image
उत्कृष्ट   कार्यों   से   ही   गतिमान   होता   है   समाज  - नीरज   डांगी दीपावली स्नेह मिलन समारोह में समर्पण संस्था ने देश भर से चयनित 61 विभूतियों को 13 श्रेणियों में दिया “ समर्पण समाज गौरव 2021 “ अवॉर्ड जयपुर । मानवता और परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था ने प्रताप नगर सेक्टर 17 स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह के दौरान देश भर से चयनित 61 विभूतियों को 13 श्रेणियों में “ समर्पण समाज गौरव 2021 “ अवार्ड से नवाजा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने कहा कि “ हमारा समाज उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों से ही गतिमान होता है । संस्था ने समाज में बेहतरीन कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया है । ” उन्होंने कहा कि “ संस्था का शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया गया कार्य अनुकरणीय है । संस्था सेवा भाव से खामोशी के साथ बहुत सुंदर कार्य कर रही है जो प्रशंसनीय है ।   समारोह में 1

कंगना रनौत देश से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगे

दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक दमन प्रतिरोध आन्दोलन के घटक संगठनों की आज हुई एक बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर अभिनेत्री कंगना रनौत के उस बयान की निंदा की गई जिसमें उन्होंने कहा है कि “1947 में देश को जो आज़ादी मिली वो आज़ादी भीख में मिली थी और असली आज़ादी देश को 2014 में मिली है।“ बैठक में उपस्थित सभी नेताओं ने उनके इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए मांग की कि वे सार्वजनिक रूप से देश से माफ़ी मांगें। बैठक में गांधीवादी नेता और एफडीसीए (फ़ोरम फॉर डेमोक्रेसी एण्ड कम्युनल एमिटी) के प्रदेशाध्यक्ष सवाई सिंह, एनएफआईडब्ल्यू की प्रदेशाध्यक्ष निशा सिद्धू, सीपीआई (एम) के डा. संजय माधव, जमाअते इस्लामी हिन्द के प्रदेश महासचिव डा. मुहम्मद इक़बाल सिद्दीक़ी तथा अन्य नेता उपस्थित थे। सभी नेताओं ने कहा कि देश की आज़ादी सभी धर्मों एवं जातियों के स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के बलिदान से मिली है। महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, मौलाना मुहम्मद अली जोहर, भगत सिंह, बिस्मिल, चंद्रशेखर, अश्फाक़ुल्लाह तथा अन्य अनेक स्वतंत्रता के नायकों के संघर्ष से आज़ादी मिली है। सभी नेताओं ने कहा कि कंगना का बयान सभी शहीदों ए

’’समर्पण समाज गौरव 2021’’ अवार्ड समारोह के पोस्टर का किया विमोचन

Image
जयपुर। समर्पण संस्था द्वारा आगामी 13 नवम्बर को प्रताप नगर सेक्टर-17, स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में ’’समर्पण समाज गौरव 2021 अवार्ड व दीपावली स्नेह मिलन समारोह’’ आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज संस्था पदाधिकारियों द्वारा ने एक मीटिंग के दौरान वस्त्र बैंक परिसर में किया।      संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने बताया कि समारोह में राज्यसभा सांसद श्रीमान नीरज कुमार डाँगी मुख्य अतिथि होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुदर्शन सेठी करेंगे। इसके अलावा समाज के 14 प्रतिष्ठित व्यक्तित्व विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।     ’’समर्पण समाज गौरव 2021’’ अवॉर्ड देश भर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित 50 विभूतियों को 13 श्रेणियों में दिया जायेगा। इसमें मुख्य रूप से समाज सेवा मंे सेवानिवृत्त  आई.आर.एस. श्री के.सी. घुमरिया, महिला सशक्तिकरण में महिला व बाल विकास विभाग के निदेशक डॉ. जगदीश प्रसाद, शिक्षा में डॉ. दिव्या चौपड़ा, साहित्य में मीनाक्षी राजपुरोहित, बिजनेस में डॉ. सुनिता दामिनी, कला में श्री गौरव शर्मा,

पिंकसिटी प्रेस क्लब स्थापना दिवस पर मूर्धन्य एवं युवा पत्रकारों का सम्मान

Image
जयपुर। पिंकसिटी  प्रेस क्लब के 30वें स्थापना दिवस समारोह में शनिवार को चिकित्सा व स्वास्थ्य, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनियां की गरिमामयी उपस्थिति में पत्रकारों का सम्मान किया गया। तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम में पत्रकार सम्मान समारोह के दौरान सूजस मंत्री ने डॉ. रघु शर्मा ने प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को स्थापना दिवस की बधाई दी और कहा कि प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हमेशा से वास्तविकता को दर्शाने वाला आइना रहे हैं। कोरोना काल में जब लोग घरों में थे तब भी कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में पत्रकार पीपीए किट पहनकर फील्ड में अपने कर्तव्य का पालन कर रहे थे। मंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पत्रकारों के हित में कार्य कर रही है और करती रहेगी। उन्होंने पत्रकार आवास योजना को जल्द ही मूर्तरूप देने का आश्वासन दिया साथ ही कैशलेस मेडिक्लेम योजना सहित अनेक समस्याओं का यथासमय हल निकालने की बात कही। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने शुभकामना संदेश भेजकर पिंकसिटी प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों सदस्

5 राज्यों में जरूरतमंदों को अन्न और वस्त्र वितरण के जरिए किया सबल

Image
जयपुर 19 फरवरी 2021 – राजस्थान,  उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में नारायण गरीब परिवार योजना के तहत, जरूरतमंदों को मुफ्त राशन किट वितरण किया जा रहा हैं। कोविड -19 के दौरान, जरुरतमंदों और छात्रों में वस्त्र वितरण संख्या, स्कूल युनिफार्म वितरण मामले, स्वेटर वितरण संख्या, कंबल वितरण संख्या जैसे अभियान भी चलाए गए हैं। नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया, “कोविड के दौरान, गांवों में गरीब लोगों के रोजगार के नुकसान के कारण, भोजन और आम जरूरतों के लिए परेशान होना पड़ा था। रोजगार और काम की कमी को देखते हुए, निशुल्क राशन किट, वस्त्र वितरण, स्कुल युनिफार्म और कम्बल वितरण किए जा रहे हैं ताकि प्रत्येक दिव्यांग और निर्धन को सक्षम बनाने में मदद की जा सके।” पिछले 35 वर्षों में, नारायण सेवा संस्थान जरूरतमंदों और दिव्यांगों में मदद करने के लिए लगातार शिविर लगा रहा है, जहां 982400 नारायण रोटी के पैकेट, 39136000 भोजन थाली और  गांवों और शहरों में दिव्यांगों के लिए निशुल्क आर्टीफिशल लिम्ब कैंप और राशन किटों को वितरित किए जा रहे हैं। देश में आपदाओं में, जैसे कि असम प्रांत

तपोवन बैराज ने उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा के दौरान गाँवों को बड़े पैमाने पर तबाह होने से बचाया

Image
जयपुर 11 फरवरी 2021  – अभूतपूर्व हिमपात के कारण हुए हिमस्खलन की वजह से उत्तराखंड में आई दुर्भाग्यपूर्ण आपदा ने उत्तराखंड में बहुत तबाही मचाई है। आईटीबीपी, भारतीय सेना और नौसेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं, साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। तपोवन बैराज ने इस प्राकृतिक आपदा को झेला और बढ़ते पानी के दबाव को कम कर दिया, और इस तरह तलहटी में बसे गाँवों को बड़े पैमाने पर तबाह होने से बचाया। लेकिन तपोवन परियोजना में बैराज के लिए जीवन और संपत्ति का नुकसान बहुत बड़ा है। अलकनंदा नदी में हिमस्खलन और जल-प्रलय के बावजूद,  एनटीपीसी बैराज  ने पानी के दबाव को झेल लिया और इस तरह बहुत बड़े इलाके में प्रलयंकारी बाढ़ की आशंका को खत्म कर दिया। इस आपदा में जानमाल, सामग्री और निवेश का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है, क्योंकि साइट पर निर्माण कार्य पूरे जोरों पर था। नुकसान का प्रारंभिक अनुमान 1,500 करोड़ रुपए आंका गया है। नतीजतन, यह परियोजना, जिसके 2023 तक पूरा होने की उम्मीद लगाई गई थी, अब कम से कम 2-3 साल की देरी से पूरी हो पाएगी। हालांकि आवश्यक सुरक्