5 राज्यों में जरूरतमंदों को अन्न और वस्त्र वितरण के जरिए किया सबल

जयपुर 19 फरवरी 2021 – राजस्थान,  उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में नारायण गरीब परिवार योजना के तहत, जरूरतमंदों को मुफ्त राशन किट वितरण किया जा रहा हैं। कोविड -19 के दौरान, जरुरतमंदों और छात्रों में वस्त्र वितरण संख्या, स्कूल युनिफार्म वितरण मामले, स्वेटर वितरण संख्या, कंबल वितरण संख्या जैसे अभियान भी चलाए गए हैं।

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया, “कोविड के दौरान, गांवों में गरीब लोगों के रोजगार के नुकसान के कारण, भोजन और आम जरूरतों के लिए परेशान होना पड़ा था। रोजगार और काम की कमी को देखते हुए, निशुल्क राशन किट, वस्त्र वितरण, स्कुल युनिफार्म और कम्बल वितरण किए जा रहे हैं ताकि प्रत्येक दिव्यांग और निर्धन को सक्षम बनाने में मदद की जा सके।”

पिछले 35 वर्षों में, नारायण सेवा संस्थान जरूरतमंदों और दिव्यांगों में मदद करने के लिए लगातार शिविर लगा रहा है, जहां 982400 नारायण रोटी के पैकेट, 39136000 भोजन थाली और  गांवों और शहरों में दिव्यांगों के लिए निशुल्क आर्टीफिशल लिम्ब कैंप और राशन किटों को वितरित किए जा रहे हैं। देश में आपदाओं में, जैसे कि असम प्रांत में बाढ़ के 1000 परिवारों की मदद करना, उसी में आगे बढ़ते हुए नारायण सेवा संस्थान ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 11 लाख रुपए की सहायता राशि भेंटस्वरूप दी है।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)