रेनवाल नगर पालिकाध्यक्ष बने अमित कुमार जैन, उपाध्यक्ष का चुनाव आज

रेनवाल नगर पालिकाध्यक्ष बने अमित कुमार जैन , उपाध्यक्ष का चुनाव आज - डेढ़ दशक बाद पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस हुई काबिज - कांग्रेस के अमित जैन को मिले 24 मत , तो भाजपा के नितिन शर्मा को मिले मात्र 11 मत नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल । रेनवाल नगर पालिका अध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद कॉन्ग्रेस पार्टी ने भाजपा से फिर से राज वापस ले लिया है। रविवार को हुए पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में अमित कुमार जैन ( ओसवाल ) को अध्यक्ष चुन लिया गया है। नगर पालिका कार्यालय में पालिका अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में कुल 35 मतों में से कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार जैन को 18 कांग्रेसी पार्षदों सहित 6 निर्दलीय पार्षदों के मिले समर्थन से कुल 24 मत हासिल हुए। और अमित कुमार जैन 13 मत से विजयी रहे। वहीं भाजपा प्रत्याशी नितिन शर्मा को भाजपा के निर्वाचित दस व एक निर्दलीय सहित मात्र 11 पार्षदों के मत ही मिल पाए। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी लक्ष्मीकांत कटारा व निर्वाचन अधिकारी सुमन चौधरी ने अमित कुमार जैन को किशनगढ़ रेनवाल के पालिका अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की घोषणा कर उन्हें पालिका ...