दो बेटों की सफलता की कहानी उत्कर्ष की जुबानी ।

जयपुर, 19 सितंबर 2022:उत्कर्ष नीट जेईई क्लासेस में मेडिकल एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर रहे दो भाइयों मुकेश राठौड़ और पंकज राठौड़ द्वारा नीट-यूजी 2022 के फाइनल परीक्षा परिणाम में एक साथ सफलता हासिल करने और मुकेश राठौड़ द्वारा 720 में से 690 अंक प्राप्त कर एससी कैटेगरी में ऑल इंडिया चौथी रैंक हासिल किए जाने से उनके परिवार के साथ-साथ संस्थान भी उत्साहित है। इसी को ध्यान में रखकर उत्कर्ष ने समस्त विद्यार्थी वर्ग को इस सफलता से प्रेरणा प्रदान करने के उद्देश्य से दोनों भाइयों के संघर्ष की कहानी को सबके सामने रखने का निर्णय लिया और संस्था निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत सहित उत्कर्ष नीट जेईई क्लासेस के प्रमुख दिनेश वैष्णव और कुमार गौरव ने पूरे परिवार से बात की और जानी उनके संघर्ष की कहानी। वर्तमान भले ही छोटा हो पर माता-पिता ने बच्चों के भविष्य का सपना हमेशा बड़ा देखा। जोधपुर के प्रताप नगर में स्थित एक आम मध्यम परिवार जिसकी हर सुबह की शुरुआत रोजाना की तरह सामान्य जीवन संघर्ष के साथ होती है। परिवार के मुखिया लादूराम राठौड़ जीवनयापन के जरिए के रूप में एक ई-मित्र कियोस्क का संचालन करते हैं और उनकी ...