Posts

Showing posts with the label Education

दो बेटों की सफलता की कहानी उत्कर्ष की जुबानी ।

Image
जयपुर, 19 सितंबर 2022:उत्कर्ष नीट जेईई क्लासेस में मेडिकल एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर रहे दो भाइयों मुकेश राठौड़ और पंकज राठौड़ द्वारा नीट-यूजी 2022 के फाइनल परीक्षा परिणाम में एक साथ सफलता हासिल करने और मुकेश राठौड़ द्वारा 720 में से 690 अंक प्राप्त कर एससी कैटेगरी में ऑल इंडिया चौथी रैंक हासिल किए जाने से उनके परिवार के साथ-साथ संस्थान भी उत्साहित है। इसी को ध्यान में रखकर उत्कर्ष ने समस्त विद्यार्थी वर्ग को इस सफलता से प्रेरणा प्रदान करने के उद्देश्य से दोनों भाइयों के संघर्ष की कहानी को सबके सामने रखने का निर्णय लिया और संस्था निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत सहित उत्कर्ष नीट जेईई क्लासेस के प्रमुख दिनेश वैष्णव और कुमार गौरव ने पूरे परिवार से बात की और जानी उनके संघर्ष की कहानी।   वर्तमान भले ही छोटा हो पर माता-पिता ने बच्चों के भविष्य का सपना हमेशा बड़ा देखा। जोधपुर के प्रताप नगर में स्थित एक आम मध्यम परिवार जिसकी हर सुबह की शुरुआत रोजाना की तरह सामान्य जीवन संघर्ष के साथ होती है। परिवार के मुखिया लादूराम राठौड़ जीवनयापन के जरिए के रूप में एक ई-मित्र कियोस्क का संचालन करते हैं और उनकी ...

लीड ने छोटे शहरों में स्‍टूडेंट्स का आत्‍मविश्‍वास बढ़ाया; मशहूर टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ नेतृत्व और सहयोग पर विशेष मास्टरक्लास का आयोजन किया

Image
मुंबई , 16 सितंबर , 2022 : भारत की प्रमुख स्कूल एडटेक कंपनी लीड ने आज ओलंपिक पदक विजेता और मशहूर टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ नेतृत्व और सहयोग पर एक विशेष मास्टरक्लास की घोषणा की। कंपनी भारत के छोटे शहरों में विद्यार्थियों की आत्मविश्वास पैदा करने वाले मौकों और अवसरों तक पहुंच बनाने पर फोकस कर रही है जोकि अन्‍यथा उनके लिए उपलब्‍ध नहीं होते हैं। इसके साथ ही लिएंडर भारत में 400 से अधिक कस्बों और शहरों में लीड-संचालित स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए शिक्षक और गाइड बन गए, क्योंकि उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने जीवन और करियर की सीखों को साझा करते हुए सफल नेतृत्व और सहयोग के मंत्रों से उन्हें परिचित कराया। सहयोग और सफल नेतृत्व ऐसी दो विशेषताएं हैं जो उन्हें टेनिस के इतिहास में सर्वाधिक सफल डबल युगल खिलाड़ियों में से एक बनाती है। लीड विद्यार्थियों के साथ अपने जुड़ाव के बारे में लिएंडर पेस ने कहा, "मैं लीड के मास्टरक्लास का हिस्सा बनकर खुश हूं। नेतृत्व सहानुभूति, करिश्मा, संचार और समस्या-समाधान का सही संयोजन है। आज की दुनिया में, स्कूलों को कम उम्र से ही 21वीं सदी में विकसित होने,...

2022 एफटी ग्लोबल एमआईएम रैंकिंगः आईआईएम उदयपुर दूसरा आईआईएम जो लगातार 4 वर्षों से प्रतिष्ठित ग्लोबल रैंकिंग में शामिल

Image
14 सितंबर, 2022, उदयपुरः इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उदयुपर ने अपने दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के लिए प्रतिष्ठित एफटी मास्टर्स इन मैनेजमेंट 2022 (एफटी एमआईएम) की ग्लोबल रैंकिंग में 81वीं रैंक हासिल कर शिक्षा में अद्वितीय बेंचमार्क स्थापित किया कर दिया है। एफटी एमआईएम रैंकिंग 2022 में मैनेजमेंट एजुकेशन की टाॅप ग्लोबल कॉलेजों को सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें टाॅप 100 में क्रमशः चार आईआईएम भी शामिल हैे - आईआईएम बैंगलोर (31 वीं रैंक), आईआईएम लखनऊ (64 वीं रैंक), आईआईएम उदयपुर (81 वीं रैंक) और आईआईएम इंदौर (89 वीं रैंक)। वर्ष 2011 में स्थापित, आईआईएम उदयपुर सभी आईआईएम में सबसे युवा बी-स्कूल है जिसने शीर्ष 100 रैंकिंग में जगह बनाई है। सबसे उल्लेखनीय पहलू जो आईआईएम उदयपुर को और भी अद्वितीय एवं महत्वपूर्ण बनाती है, वह यह है कि आईआईएम बैंगलोर के साथ यह देश का दूसरा आईआईएम है जो लगातार चार वर्षों से, यानी वर्ष 2019 के बाद से लगातार प्रतिष्ठित वैश्विक रैंकिंग में आ रहा है। एफटी रैंकिंग एमआईएम निम्नलिखित श्रेणियों के 16 मानदंडों पर आधारित होता हैः कैरियर प्रोग्रेशन, डाइवर्सिटी असेसमेंट, इंटरनेशन...

टॉप कॉन्फिडेंस खंड में 36% भारतीय छात्र, लीड द्वारा कराए गए भारत के पहले स्टूडेंट कॉन्फिडेंस इंडेक्स में खुलासा हुआ

Image
मुंबई , 09 सितंबर 2022: आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मविश्वास की दृष्टि के अनुरूप, भारत की सबसे बड़ी स्कूल एडटेक कंपनी, लीड (LEAD) ने आज भारत का पहला स्टुडेंट कॉन्फिडेंस इंडेक्स लॉन्च किया। इस अध्ययन में विभिन्न क्षेत्रों, शहरों, जनांकिकियों और कई अन्य मापदंडों के आधार पर स्कूल जाने वाले छात्रों के आत्मविश्वास के स्तर का आकलन किया गया है। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (एलएमआरएफ, एसएमएलएस) के सहयोग से तैयार किए गए, लीड के इंडेक्स से छात्रों के आत्मविश्वास के संबंध में कई अत्यंत महत्वपूर्ण बातों को गहराई से जानने में मदद मिली है। जहाँ भारत के आत्मविश्वास का स्तर (कॉन्फिडेंस लेवल) 100 के पैमाने पर 75 है, वहीं 36% छात्रों ने शीर्ष आत्मविश्वास स्तर (81 -100) का परिचय दिया है। लीड के स्टुडेंट कॉन्फिडेंस इंडेक्स में 21वीं सदी के आत्मविश्वास निर्माणकारी पाँच गुणों का आकलन किया गया है जो छात्रों के जीवन में सफल होने के लिए महत्वपूर्ण हैं: अवधारणात्मक समझ (कंसेप्चुअल अंडरस्टैंडिंग), समालोचनात्मक चिंतन (क्रिटिकल थिंकिंग), संवाद (कम्यूनिकेशन), सहयोग (कोलैबरेशन‌) और अवसरों एवं मंचों तक पहुँच (एक्सप...

उत्कर्ष : 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स का हुआ उत्कर्ष यूट्यूब चैनल।

Image
10 मिलियन सब्सक्राइबर्स का हुआ उत्कर्ष यूट्यूब चैनल परिवार। जोधपुर, 06 सितंबर 2022: उत्कर्ष क्लासेस ने वर्ष 2022 के सितंबर माह की शुरुआत में ही एक और उपलब्धि की तरफ कदम बढ़ाते हुए अपने आधिकारिक व मुख्य यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स के आँकड़े को हासिल किया जिसके चलते अब उत्कर्ष यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 करोड़ को पार कर चुकी है। ‘यह संख्या उत्कर्ष पर देश भर के विद्यार्थियों के प्रेम व भरोसे का प्रतीक है।’ - डॉ. निर्मल गहलोत “यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स के आँकड़े को पार कर लेने पर संस्था के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत ने इस उपलब्धि को सर्वप्रथम देश भर के विद्यार्थी वर्ग को समर्पित करते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि विद्यार्थियों के प्रेम व भरोसे के बाद इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों के अथक प्रयास एवं संस्था में प्रत्येक विभाग में कार्यरत् टीम लीडर्स एवं उनकी टीम के सदस्यों के अतिरिक्त प्रत्येक कर्मचारियों के समर्पण व परिश्रम को जाता है।“ वर्ष 2017 में रखा था यूट्यूब पर पहला कदम। इस गौरव के क्षण को साझा करते हुए डॉ. गहलोत ने कहा कि इसमें कोई संशय नहीं कि...

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अंबुजा के स्कूलों ने किया शानदार प्रदर्शन

Image
मुंबई, 19 अगस्त, 2022- सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अंबुजा के संयंत्रों के आसपास स्थित पांच अंबुजा स्कूलों के 739 छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। इन छात्रों को इस दौरान अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, जैसे कोविड के दौरान बार-बार लागू होने वाला लॉकडाउन, परीक्षा पैटर्न में बदलाव, ऑनलाइन कक्षाओं और हाइब्रिड लर्निंग का इस्तेमाल। इन चुनौतियों के कारण स्वाभाविक तौर पर लर्निंंग की राह में अनेक रुकावटें आईं। इसके बावजूद 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अंबुजा के स्कूलों से जुड़े विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन से सबको चकित कर दिया। अंबुजा विद्या निकेतन (एवीएन) ट्रस्ट द्वारा प्रबंधित पांच स्कूल हैं- एवीएन अंबुजानगर; अंबुजा पब्लिक स्कूल, राबरियावास; अंबुजा विद्यापीठ, रावन (भाटापारा); एवीएन उप्परवाही, (एमसीडब्ल्यू); और डीएवी-एवीएन, दारलाघाट। कक्षा 10 में 396 छात्रों (204 लड़के और 192 लड़कियों) ने परीक्षा दी (पिछले वर्ष की तुलना में 20 अधिक), 76 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए; और 271 ने 60 फीसदी और 90 फीसदी के बीच स्कोर किया। दो छात्रों - देवांग महाजन (एपीएस...

आईआईएम उदयपुर के नए डायरेक्टर बने प्रोफेसर अशोक बनर्जी, संभाला कार्यभार

Image
उदयपुर,1 अगस्त, 2022 : आईआईएम उदयपुर ने आईआईएम कलकत्ता के प्रोफेसर अशोक बनर्जी को अपना नया निदेशक नियुक्त किया है। प्रो बनर्जी ने आज अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने प्रो जनत शाह का स्थान लिया है। शाह ने 2011 में आईआईएम उदयपुर की स्थापना के बाद से 11 वर्षों तक संस्थान का सफल संचालन किया। प्रो. बनर्जी एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं। उन्होंने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से और एम.कॉम और राजस्थान यूनिवर्सिटी से पीएच.डी. की है। प्रो बनर्जी एक अनुभवी शिक्षाविद हैं, जिन्हें वित्त और नियंत्रण क्षेत्र में वरिष्ठ प्रोफेसर के रूप में व्यापक अनुभव है। हाई-फ्रीक्वेंसी फाइनेंस, फिनटेक और सेंटीमेट एनालिसिस क्षेत्रों में उनके शोध विख्यात हैं। वह 2012 से 2015 तक आईआईएम कलकत्ता में डीन (न्यू इनशिएटिव एंड एक्स्टर्नल रिलेशन ) थे। आईआईएम कलकत्ता में शामिल होने से पहले, वह आईआईएम लखनऊ में प्रोफेसर थे। वह फाइनेंस और टैक्नोलॉजी क्षेत्रों में कंपनियों के बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में भी कार्यरत रहे हैं। डीन के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, प्रो बनर्जी को आईआईएम कलकत्ता में एक इनक्यूबेटर स्थापित करने का ...

उत्कर्ष की पहल : शिक्षा संतों के कर कमलों से हुआ सालावास के सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम का भव्य उद्घाटन।

Image
सालावास/ जोधपुर। शुक्रवार, 29 जुलाई को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए सालावास गाँव की सरकारी स्कूल अचलदास बागरेचा राजकीय उ.मा. विद्यालय में उत्कर्ष क्लासेस के सह-संस्थापक तरुण गहलोत के जन्मदिवस के अवसर पर स्मार्ट क्लासरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। 21 लाख की लागत से निर्मित इस स्मार्ट क्लासरूम एवं 04 लाख की लागत से स्थापित जनरेटर का लोकार्पण ओमप्रकाश जी गहलोत सहित संस्था के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत, तरुण गहलोत और डॉ. दिनेश गहलोत की मेजबानी तथा बतौर निवेदक लूणी विधायक महेन्द्र बिश्नोई तथा जेएनवीयू के कुलपति प्रो. के. एल. श्रीवास्तव की उपस्थिति में मुख्य अतिथि रूप में आमंत्रित 13 शिक्षा संतों के कर-कमलों द्वारा किया गया। समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों सहित गाँव के कई गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह में मंच संचालन डॉ. दिनेश गहलोत ने किया। राजस्थानी परंपरा अनुसार किया गया सभी 13 शिक्षा संतों का सम्मान। अपनी तरह के पहली बार हुए इस उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित आपणी पाठशाला के संस्थापक धर्मवीर जाखड़, समाज सेविका श्रीमति सुनीता चौ...

पैन-इंडिया हाइब्रिड एजुकेशन सिस्टम की शुरुआत करेगा एडुटेक फर्म उत्कर्ष क्लासेस।

Image
जयपुर , 26 जुलाई, 2022: उत्कर्ष क्लासेस एंड एडुटेक प्रा. लि. ने 26 जुलाई, 2022 को अपनी हाइब्रिड शिक्षा प्रणाली में तेजी लाने हेतु बनाई योजना की घोषणा की जिसके तहत कंपनी ने हाल ही में जोधपुर में अपने 17वें ऑफलाइन सेंटर का उद्घाटन किया है। यह केंद्र सशस्त्र बलों में शामिल होने और संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा, वायु सेना, आम प्रवेश परीक्षा (एएफसीएटी), राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (एनडीए) तथा भारतीय तट रक्षा गार्ड नाविक टेस्ट (आई सी जी एन टी) जैसी परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों की तैयारी करवाने में सक्रिय भूमिका में है। उत्कर्ष क्लासेस के संस्थापक और निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत ने उत्साहित होकर बताया कि “हम अपने पाठ्यक्रमों में विस्तार करने की दिशा में अग्रसर हैं तथा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से विद्यार्थियों को विविध पाठ्यक्रम प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में, राजस्थान के जयपुर व जोधपुर में 17 केंद्रों के साथ हमारी सशक्त ऑफ़लाइन उपस्थिति है जिसे आगे बढ़ाते हुए हम अगले चरण में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा में भी अपनी ऑफ़लाइन उपस्थि...

एलन स्टूडेंट्स ने जीते दो गोल्ड, चार सिल्वर व दो ब्रोंज मैडल

Image
कोटा. 25 जुलाई 2022: एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने इंटरनेशनल ओलम्पियाड में एक बार फिर सफलता सिद्ध की है। इस बार एलन स्टूडेंट्स ने फिजिक्स, बॉयलोजी, कैमेस्ट्री व मैथ्स ओलम्पियाड में गोल्ड, सिल्वर व ब्रोन्ज मैडल जीते हैं। एलन के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि इंटरनेशनल फिजिक्स ओलम्पियाड का फाइनल ऑनलाइन 10 से 17 जुलाई के मध्य हुआ। स्टूडेंट्स ने होमीभाभा सेंटर्स फॉर साइंस एजुकेशन से ही परीक्षा दी। इस ओलम्पियाड के फाइनल में भारतीय टीम में 4 स्टूडेंट्स शामिल हुए जिसमें से तीन एलन से थे। इनमें एलन के दिव्यांशु मालू ने गोल्ड, अभिजित आनन्द व हर्ष जाखड़ ने सिल्वर मैडल जीता। इसी तरह इंटरनेशनल बॉयलोजी ओलम्पियाड का फाइनल अरमानिया में 10 से 18 जुलाई के बीच हुआ, जिसमें एलन स्टूडेंट रोहित पाण्डा ने सिल्वर मैडल जीता। इसी तरह इंटरनेशनल कैमेस्ट्री ओलम्पियाड के परिणामों की भी घोषणा की गई। इसमें एलन के माहित घढ़ीवाला ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। कैमेस्ट्री ओलम्पियाड का फाइनल चाइन में हुआ। हाल ही में इंटरनेशनल मैथ्स ओलम्पियाड 2022 का परिणाम जारी किया गया था। परिणामों में एलन के मोहित हुलसे ने...

आईआईएम उदयपुर ने ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट (जीएससीएम) और डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट (डीईएम) में 1 वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Image
उदयपुर, 22 जुलाई, 2022- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उदयपुर (आईआईएम उदयपुर) ने ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट (जीएससीएम) और डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट (डीईएम) में अपने 1 वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। किसी भी विषय में स्नातकों के लिए, किसी भी क्षेत्र में न्यूनतम 3 वर्ष के अनुभव के साथ प्रवेश खुले हैं। जीएससीएम पाठ्यक्रम में मैनेजमेंट फंडामेंटल्स संबंधी बुनियादी बातों के साथ ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट के बारे में गहन विशेषज्ञता प्रदान करने का प्रयास किया जाता है, जबकि डीईएम पाठ्यक्रम में डिजिटल सिस्टम के प्रबंधन और डेटा-संचालित निर्णय लेने और डिजिटल प्रक्रिया में जटिल और विविध पहल करने के लिए उनका उपयोग करने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। पूरी तरह से आवासीय इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश जीमैट/जीआरई/कैट परीक्षाओं पर आधारित होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और तीन से अधिक वर्षों के कार्य अनुभव की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम आम तौर पर पहले वर्ष के अप्रैल में शुरू होता है और अगले वर्ष के मार्च में समाप्त होता है। इन ...

बाल विद्यालय ने अर्ली चाइल्डहुड स्पेशल एजुकेशन हियरिंग इम्पेयर्ड (डीईसीएसईएचआई) में डिप्लोमा के लिए अभ्यर्थियों का चयन शुरू किया

Image
राष्ट्रीय 18 जुलाई , 2022: वर्ष 1969 में स्थापित बाल विद्यालय, जोजन्म से छह साल की उम्र तक श्रवण बाधित बच्चों के लिए भारत के पहले प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्रों में से एक है, श्रवण बाधित बच्चों में भाषा कौशल विकसित करने में मदद करता है ताकि वे मुख्यधारा की शिक्षा प्रणाली में शामिल हो सकें, और बाल विद्यालय द्वारा यह सहायता निःशुल्क प्रदान की जाती है। स्कूली बच्चों के लिए रेसिड्युअलहियरिंग का सर्वोत्तम उपयोग करके, यह विद्यालय छात्रों के लिए मौखिक भाषा कौशल विकसित करने के लिए एक प्लेटफॉर्म का निर्माण करता है। रेसिड्युअल हियरिंग, श्रवण क्षमता समाप्त होने के बावजूद कुछ ध्वनियों को पहचान सकने की क्षमता होती है। बाल विद्यालय एक विशेष पाठ्यक्रम का अनुसरण करता है जो प्रत्येक बच्चे को यथाशीघ्र कम उम्र में मुख्यधारा की शिक्षा प्रणाली में शामिल होने के लिए तैयार करने पर केंद्रित है। ये बच्चे 6 साल की उम्र तक नियमित स्कूलों में प्रवेश ले लेते हैं, जहाँ वे अपनी उम्र के अन्य छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए आवश्यक कौशल हासिल करते हैं। कम उम्र में बच्चे के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु ध्वन...

एलन की स्नेहा को परफेक्ट स्कोर, 3 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेन्टाइल

Image
कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई-मेन जून-2022 का परिणाम जारी कर दिया। परिणामों में एक बार फिर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। एलन के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि संस्थान की छात्रा स्नेहा पारीक ने परफेक्ट स्कोर हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है। स्नेहा ने 100 पर्सेन्टाइल के साथ 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं तथा आसाम स्टेट टॉप किया है। स्नेहा पिछले दो वर्षों से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की क्लासरूम स्टूडेंट है। इसके साथ ही एलन के क्लासरूम स्टूडेंट्स नव्य ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर कर राजस्थान स्टेट टॉप किया है। इसी तरह कुशाग्र श्रीवास्तव ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है और झारखंड टॉप किया है। डॉ.माहेश्वरी ने बताया कि एलन के नव्य ने राजस्थान, दिव्यांशु मालू ने ओडिशा, सम्यक जैन ने मध्यप्रदेश, अदवई कृष्णा ने महाराष्ट्र, कुशाग्र श्रीवास्तव ने झारखंड, माहित गढीवाला ने गुजरात, अभिनव राजेश श्रीपद ने छत्तीसगढ़, सार्थ सिंगला ने चंडीगढ़, आदित्य अजय ने बिहार, एसपी सिद्धार्थ ने पुड्डुचेरी तथा स्नेहा पारीक ने आसाम टॉप किया है। नेशनल रिजल्ट्स में 1963 स्टूडेंट्...

एसीसी की दिशा ने समुदायों को सशक्त बनाकर दुनिया को बेहतर बनाने में मदद की

Image
मुंबई , 14 जुलाई, 2022 : एसीसी लिमिटेड, जो भारत के सबसे नवीन और टिकाऊ सीमेंट निर्माताओं में से एक हैं, लगातार विभिन्न पहलों और आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से समाज और समुदाय में योगदान देते रहे हैं। दिशा, अनेक समुदायों के लोगों को मोटर वाहन तकनीशियन, इलेक्ट्रीशियन, जीवन कौशल, सिलाई मशीन ऑपरेटर और पिकर एवं पैकर्स का प्रशिक्षण देकर बेरोजगारी उन्मूलन हेतु प्रयासरत है। डेवलपमेंट इनिशियेटिव ऑन स्किल्स फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट या दिशा का उद्देश्य विभिन्न कौशल और उद्योगों में लोगों को रोजगार योग्य बनाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और शिक्षा प्रदान करना है। झारखंड के चाईबासा में कंपनी के विनिर्माण संयंत्र के आसपास के 8 आदिवासी गांवों में, यह पहल स्थानीय युवाओं विशेषकर बीच में ही पढ़ाई छोड़ देने वाले बच्चों की बेरोजगारी को दूर करके ग्रामीण समुदायों के विकास को गति दे रही है। दिशा ने हाल ही में कौशल विकास प्रशिक्षण पूरा किया और बेंगलुरु के मदर एंड संस सुमी, ग्रोफर्स, बिग बास्केट, वेलस्पन और शाही एक्सपोर्ट्स जैसे प्रमुख संगठनों में अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक रोजगार दिलवाये। अब तक 200 से अधिक अभ्यर्थी दि...

आईआईएम उदयपुर फन लर्निंग इलेक्टिव कोर्स ‘मैनेजमेंट गेम्स’ के माध्यम से प्रबंधन शिक्षा को बनाएगा और सरल

Image
उदयपुर, 13 जुलाई, 2022- प्रबंधन की शिक्षा में नए और अनूठे प्रयोग करने की दिशा में कदम उठाते हुए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ उदयपुर (आईआईएम उदयपुर) ने अपने एमबीए प्रोग्राम को एक नए और दिलचस्प लर्निंग कोर्स - ‘मैनेजमेंट गेम्स’ के साथ और बेहतर बनाया है। यह लर्निंग कोर्स वास्तविक समय की स्थितियों के अनुसार प्रबंधन सिद्धांतों लागू करते हुए आवश्यक निर्णय लेने की प्रक्रिया को बढ़ावा देता है। खास तौर पर तैयार किए गए इस पाठ्यक्रम में विद्यार्थी पहले बोर्ड गेम खेलते हैं, जिसके बाद डीब्रीफिंग सेशन होते हैं, जहां संकाय सदस्य इन खेलों को मैनेजमेंट लर्निंग से जोड़ते हैं। आईआईएम उदयपुर इस वर्ष से इस कोर्स को अपने एमबीए प्रोग्राम के हिस्से के रूप में पूरे 30 घंटे के पाठ्यक्रम के रूप में शामिल करेगा, जहां छात्रों को इस विशिष्ट लर्निंग टेक्नीक के माध्यम से सीखने का अवसर मिलेगा। इस तरह छात्रों के जुड़ाव और रिटेंशन स्तर को सुनिश्चित किया जा सकेगा। पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए ‘मैनेजमेंट गेम्स’ पाठ्यक्रम पढ़ाने वाले प्रोफेसर शोभित अग्रवाल ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि मैनेजमेंट शिक्षा को और सरल बनाने से लर्नि...

आरआर काबेल ने ₹1 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति की घोषणा की

Image
राष्ट्रीय , 11 जुलाई  , 2022 : आरआर ग्लोबल के 1.25 बिलियन अमेरिकी डॉलर के समूह का हिस्सा और भारत के प्रमुख वायर एवं केबल निर्माता, आरआर काबेल ने भारत में इलेक्ट्रीशियन के बच्चों की मदद करने के लिए काबेल स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा की। यह पहल सशक्त और शिक्षित भारत के निर्माण हेतु आरआर ग्लोबल द्वारा शुरू किए गए मिशन रोशनी के प्रयास का एक हिस्सा है। इस पहल के माध्यम से, आरआर काबेल इलेक्ट्रीशियन के बच्चों की उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए ₹1 करोड़ से अधिक का निवेश करेगा। काबेल स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम उन इलेक्ट्रीशियन के बच्चों के लिए है जिन्होंने इस साल अपनी 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस प्रोग्राम के लिए अव्वल प्रदर्शन करने वाले 1,000 छात्रों का चयन किया जाएगा और प्रत्येक छात्र को ₹10,000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी। चयन के लिए दिशानिर्देश सरल हैं और इसमें निम्नलिखित शामिल हैं: ऐसे छात्र जिन्होंने अपने पहले प्रयास में न्यूनतम 60% अंकों के साथ 10वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है आवेदक के पिता/माता को भी आरआर काबेल के साथ एक इलेक्ट्रीशियन के रूप में अपना पंजीकरण कराया ग...

उत्कर्ष का अनूठा 'टीचिंग टैलेंट हंट शो' देगा युवा शिक्षकों को राष्ट्रीय पहचान

Image
जयपुर,11th जुलाई 2022:  देश में कई प्रकार के शो आयोजित होते है जिनमें म्युजिक डांस, पाककला आदि के क्षेत्र में जीतने वालों की राष्ट्रीय पहचान बनती है लेकिन विद्यार्थियों का भाग्य निर्माता शिक्षक अपना उपयोगी योगदान देकर भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान नहीं बना पाते। उत्कर्ष के संस्थापक डॉ निर्मल गहलोत ने इस अनूठे विचार को  साझा करते हुए बताया कि 10 प्रकार की केटेगरी में प्रतिभावान व ऊर्जावान शिक्षकों की पहचान कर उन शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा जो शिक्षक समसामयिकी ज्ञान, इकोनॉमी, जनरल साइंस, जियोग्राफी, हिस्ट्री, भारतीय संविधान व पोलिटी, गणित, मानसिक एवं तार्किक योग्यता, हिन्दी व्याकरण  व अँग्रेजी व्याकरण विषयों को पढ़ाने में दक्ष है। वे इस टैलेंट हंट प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं। इस प्रतियोगिता परीक्षा में वे सभी परीक्षार्थी भाग ले सकते हैं जिन्हें अपनी विषय विशेषज्ञता और अध्यापन कौशल पर भरोसा है या जो सिविल सेवा जैसी या अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तथा अपना ज्ञान विद्यार्थियों से किसी रूप में साझा करना चाहते हैं। इसमें विजेता शिक्षकों को न केवल 51000 रुपये ...

आईआईएम उदयपुर में दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के 11वें बैच की शुरुआत, 345 विद्यार्थियों के साथ अब तक का सबसे बड़ा बैच

Image
उदयपुर, 4 जुलाई, 2022- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उदयपुर ने अपने 2 वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के 11वें बैच की शुरुआत के लिए उद्घाटन समारोह का आयोजन किया। यह प्रोग्राम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उदयपुर का एक फ्लैगशिप प्रोग्राम है। 2 वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के 11वें बैच में 345 छात्रों ने दाखिला लिया है और इस तरह यह अब तक का सबसे बड़ा बैच है। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उदयपुर के डायरेक्टर प्रो. जनत शाह ने की, जबकि फिलिप्स अप्लायंसेज, इंडियन सब-कॉन्टिनेंट के एमडी और सीईओ गुलबहार तौरानी मुख्य अतिथि के तौर पर उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। तौरानी की गिनती इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों में होती है और उन्होंने अपने विस्तृत करियर में बिजनेस हेड, मार्केटिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट के रूप में विभिन्न लीडरशिप पदों का दायित्व संभाला है। उनका नजरिया है- ‘लोग सबसे पहले’, और अपने इसी विजन के साथ उन्होंने छात्रों के साथ अपनी अनुभवात्मक यात्रा साझा की। इस अवसर पर गुलबहार तौरानी ने कहा, ‘‘जीवन देने और लेने का ही दूसरा नाम है। लेकिन जब चुनने का मौका आए तो सावधानी ...

फिलॉन्थ्रॉफिस्ट्स व टेक्नोलॉजी पायनियर्स ने दो दिवसीय ‘"अचीविंग माइलस्टोन विद ह्यूमैनिटी’ की मेजबानी की

Image
जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं, युवाओं और कॉर्पोरेट क्षेत्र के कुशल विशेषज्ञों को मोटिवेट किया। जयपुर। दुनिया तेजी से चूहे की दौड़ में शामिल होने की होड़ में लगी है। इस दौड़ के साथ तेजी से हमारे अंदर की नैतिकताएं और मूल्य भी हर दिन पीछे छूटती जा रही हैं। लगातार छात्र-छात्राएं स्वयं को साबित करने की होड़ में लगे हैं। उनके मन मस्तिष्क में अजीब किस्म की जद्दोजहद चल रही है। आगे बढ़ने के संघर्ष का सामना करते हुए वे गलाकाट प्रतियोगिता का हिस्सा बन चुके हैं। ये युवा पेशेवर तेजी से भागती कॉर्पोरेट दुनिया में अपनी योग्यता साबित करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इनका मकसद है तो बस रेस में आगे बने रहना। जीवन में लगातार ह्यूमैनिटी का अभ्यास करें:- हमारे आपके दिलों में ह्यूमैनिटी बची रहे, इस उद्देश्य से पावर कपल, फिलांथ्रॉफिस्ट्स व टेक्नोलॉजी पायनियर्स ‘विमल डागा व प्रीती डागा’ ने 2 व 3 जुलाई को कार्यक्रम की मेज़बानी की। जो कि ‘अचीविंग माइलस्टोन विद ह्यूमैनिटी’ विषय पर हुआ। इस दौरान  कार्यक्रम में लेट्स डिजाइन लाइफ के संस्थापक संजीव सचदेवा,टेक्नोलॉजी लीडरशिप एंड एम्पावरमेंट कोच के...

माता-पिता के आशीर्वाद और अपनी मेहनत के बदौलत श्रीगंगानगर के कुणाल वशिष्ठ ने एपीआरओ परीक्षा में पाई सफलता

Image
श्रीगंगानगर , 02 जुलाई 2022: अभी हाल ही में आयोजित हुई एपीआरओ परीक्षा में श्रीगंगानगर के कुणाल वशिष्ठ ने सफलता प्राप्त की और उनका चयन हो गया है. जयपुर से वापिस घर पहुँचने पर कुणाल का माता पिता ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया. कुणाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपनी मेहनत को दिया है. कुंज विहार निवासी 26 वर्षीय कुणाल वशिष्ठ ने अपनी स्कूली शिक्षा श्रीगंगानगर में प्राप्त की और उसके बाद कालेज की शिक्षा के लिए कुणाल जयपुर और दिल्ली चले गए. कुणाल के पिता अजय वशिष्ठ पीडब्ल्यूडी में एडमिनिस्ट्रेटिव आफिसर हैं और माता अनीता वशिष्ठ अध्यापिका हैं. कुणाल के अनुसार डिजिटल मीडिया में एक बूम आया और कोविड के दोरान यह भड़ा और यह पूरी तरह से चारो और छा गया ऐसे में इस इंडस्ट्री में सम्भावनाये है और एडवांस्ड टेक्नॉलजी को देखते हुए उन्होंने डिजिटल पीआर मीडिया को करियर बनाने के बारे में सोचा. कुणाल ने मुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ कम्युनिकेशन एंड आर्ट्स से डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा किया. इसके बाद कई नामी कम्पनियो में डिजिटल मीडिया मेनेजर के पद पर कार्य किया. कुणाल ने खेल एवं युवा मामलात मंत्रालय, दिल्ल...