होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने 250,171 युनिट्स की बिक्री के साथ किया दिसम्बर 2022 का शानदार समापन
गुरूग्राम, 13 जनवरी, 2023ः वर्ष का शानदार समापन करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने आज दिसम्बर 2022 के लिए अपने सेल्स के आंकड़ों की घोषणा की। कंपनी ने दिसम्बर 2022 में कुल 250,171 युनिट्स बेचीं। इसमें 233,151 युनिट्स की डोमेस्टिक सेल्स और 17,020 युनिट्स का निर्यात शामिल है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इस माह में डोमेस्टिक सेल्स में 11 फीसदी बढ़ोतरी हुई है, जब कंपनी ने 210,638 युनिट्स बेची थीं। एचएमएसआई के परफोर्मेन्स पर बात करते हुए श्री आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘पिछले महीनों की तुलना में और साल-दर-साल बाज़ार गति पकड़ रहा है। त्योहारों का सीज़न अच्छा जाने और अच्छे मानसून के बाद परिवहन के निजी साधनों की मांग बढ़ी है, जिसके चलते बड़ी संख्या में उपभोक्ता हमारे स्टोर में आ रहे हैं और हमारे प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी ले रहे हैं। हमारा पूरा नेटवर्क आॅनलाईन एवं आॅफलाईन चैनलों के माध्यम से उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करता है, जिसके चलते आने वाले समय में हमें इसी विकास के जारी