Posts

Showing posts with the label Commerce

होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने 250,171 युनिट्स की बिक्री के साथ किया दिसम्बर 2022 का शानदार समापन

Image
गुरूग्राम, 13 जनवरी, 2023ः वर्ष का शानदार समापन करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने आज दिसम्बर 2022 के लिए अपने सेल्स के आंकड़ों की घोषणा की। कंपनी ने दिसम्बर 2022 में कुल 250,171 युनिट्स बेचीं। इसमें 233,151 युनिट्स की डोमेस्टिक सेल्स और 17,020 युनिट्स का निर्यात शामिल है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इस माह में डोमेस्टिक सेल्स में 11 फीसदी बढ़ोतरी हुई है, जब कंपनी ने 210,638 युनिट्स बेची थीं। एचएमएसआई के परफोर्मेन्स पर बात करते हुए श्री आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘पिछले महीनों की तुलना में और साल-दर-साल बाज़ार गति पकड़ रहा है। त्योहारों का सीज़न अच्छा जाने और अच्छे मानसून के बाद परिवहन के निजी साधनों की मांग बढ़ी है, जिसके चलते बड़ी संख्या में उपभोक्ता हमारे स्टोर में आ रहे हैं और हमारे प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी ले रहे हैं। हमारा पूरा नेटवर्क आॅनलाईन एवं आॅफलाईन चैनलों के माध्यम से उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करता है, जिसके चलते आने वाले समय में हमें इसी विकास के जारी

वीमेन्स टी20 चैम्पियनशिप के दौरान ‘वी20फैन फेस्ट’ में हिस्सा लें और हर मैच में आईफोन जीतने का मौका पाएं

Image
मुंबई, 11 मार्च 2023ः जाना-माना दूरसंचार सेवा प्रदाता वी भारत में वीमेन्स क्रिकेट टी20 चैम्पियनशिप के दौरान रोचक प्रतियोगिता का संचालन कर रहा है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को हर मैच के लिए एक आईफोन और कई आकर्षक उपहार जीतने का मौका मिलेगा। महिला क्रिकेट के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वी प्रतिभागियों को ‘वी 20 फैन फेस्ट प्रतियोगिता’ में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। वी के उपभोक्ता इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर ढेरों उपहार जीत सकते हैं। वी 20 फैन फेस्ट में हिस्सा लेकर यूज़र हर मैच के लिए एक आईफोन जीत सकते हैं और साथ ही कई अन्य आकर्षक उपहार जैसे - टैक गैजेट्स जैसे गो प्रोस, गिम्बल्स, ब्लूटुथ हैडफोन, ब्लूटुथ स्पीकर, पोर्टेबल स्टोरेज, ईयर पाॅड्स और गिफ्ट वाउचर जीतने का मौका पा सकते हैं। वी 20 फैन फेस्ट काॅन्टेस्ट मैच के घण्टों के दौरान वी के सोशल मीडिया हैण्डल्स जैसे ट्विटर ;/टपब्नेजवउमतब्ंतमद्ध, इंस्टाग्राम ;/टपव्ििपबपंसंिदूवतसकद्ध और फेसबुक ;/टपव्ििपबपंसंिदूवतसकद्ध पर लाईव रहेगी। प्रतिभागियों को हर दिन कुछ सामान्य ज्ञान के सवालों के जवाब देने

हगीज़ ने किया सोनम कपूर आहूजा को चैलेंज, उनके नए कैम्पेन #HuggiesFlipAndDipChallenge में

Image
राष्ट्रीय   11  मार्च   2023 :  किम्बर्ली-क्लार्क के अग्रणी ब्रांड हगीज़ ने हगीज़ कम्प्लीट कम्फर्ट® रेन्ज के भारत में रीलॉन्च के लिए, 'वी गॉट यु, बेबी' के दूसरे चरण में एक्टर और हाल ही में माँ बनी सोनम कपूर आहूजा के साथ सहयोग किया है। युवा महिलाओं और माताओं में सोनम बहुत मशहूर है, इस वजह से ब्रांड को विश्वास है कि उनके साथ यह सहयोग ब्रांड का संदेश सही उपभोक्ताओं तक पहुंचाने में प्रभावकारी साबित होगा। सोनम ने ब्रांड के #HuggiesFlipAndDipChallenge को स्वीकार किया है, यह दिखाने वाली फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और टीवी पर पांच भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। फिल्म की परिकल्पना और उसका एक्ज़िक्यूशन ओगिल्वी इंडिया ने किया है। इस फिल्म में सोनम कपूर आहूजा ने हगीज़ चैलेंज लिया है। बच्चों के डाइपर चुनते समय कोई भी माँ दो बातों पर ध्यान देती है - मुलायमता और सोखने की क्षमता। इन दोनों की जांच के लिए हगीज़ चैलेंज में दो आसान स्टेप्स बताए गए हैं। इस चैलेंज में सोनम को पता चलता है कि हगीज़ डाइपर दूसरे डाइपर के मुकाबले बहुत ही अच्छा है, वह अपने बेबी के लिए हगीज़ कम्प्लीट कम्फर्ट® रेन्ज को चुनकर हगी

वी भारत की महिलाओं के लिए लाया एक्सक्लुज़िव ऑफर्स, अब वी ऐप पर ढूंढ सकेंगी अपनी पसंद की नौकरी

Image
मुंबई, 9 मार्च 2023 : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारत की महत्वाकांक्षी महिलाओं को अपने सपनों की नौकरी ढूंढने में मदद करने के लिए भारत का अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी भारत के सबसे बड़े जाॅब सर्च प्लेटफाॅर्म अपना के साथ साझेदारी में भारत की महिलाओं के लिए नौकरियों के हज़ारांे अवसर लेकर आया है। महिलाएं वी ऐप के वी जाॅब्स एण्ड एजुकेशन प्लेटफाॅर्म पर अध्यापक, टैलीकाॅलर्स, रिसेप्शनिस्ट, हज़ारों पार्ट-टाईम एवं वर्क-फ्राॅम-होम नौकरियों के लिए आवेदन कर सकती हैं। वी के इन प्रयासों के साथ अधिक से अधिक महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में रोज़गार के अवसर पाकर कार्यबल में शामिल हो सकेंगी। इसके अलावा वी ने अपना के साथ साझेदारी में उन सभी महिलाओं के लिए प्लेसमेन्ट-गारंटीड टेªनिंग प्रोग्राम पर रु 5000 की छूट की घोषणा भी की है, जो टैली-काॅलर्स बनना चाहती हैं। अंग्रेज़ी भाषा में कौशल बढ़ने से एक व्यक्ति के करियर में सुधार और अच्छी नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इसी के मद्देनज़र इस अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वी उन महिलाओं के लिए स्पेशल आॅफर लेकर आया है जो अपने अंग्रेज़ी भाषा कौशल में सुधार

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2023 - महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता का जश्न

Image
झुंझुनूं ,   राजस्थान -  09  मार्च  2023 -   आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान के झुंझुनूं में महिला एवं बाल विकास विभाग ने पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को इस समारोह में सम्मानित किया गया। विभाग ने तीन श्रेणियों- इंदिरा महिला शक्ति ,   माता यशोदा ,   और उड़ान में नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए। इंदिरा महिला शक्ति श्रेणी के तहत छह पुरस्कार दिए गए - तीन महिलाओं को और तीन गैर सरकारी संगठनों को उनके अनुकरणीय कार्य के लिए। माता यशोदा के तहत झुंझुनू के आठ ब्लॉकों में से प्रत्येक से सर्वश्रेष्ठ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को  16  पुरस्कार दिए गए। उड़ान श्रेणी के तहत झुंझुनू के विभिन्न ब्लॉकों में मासिक धर्म से संबंधित स्वच्छता जागरूकता में बदलाव लाने वालों को  11  पुरस्कार दिए गए। पीरामल ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन और पीरामल एंटरप्राइजेज की डायरेक्टर ,  पद्मश्री से सम्मानित डॉ. स्वाति पीरामल इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। वे पीरामल फाउंडेशन की डायरेक्टर भी हैं ,  जो भारत के भीतर सबसे अधिक

एक्सिस म्यूचुअल फंड ने ‘एक्सिस निफ्टी जी-सेक सेप्टेम्बर 2032 इंडेक्स फंड' लॉन्च किया

Image
मुंबई , 04   मार्च , 2023:  भारत के सबसे तेजी से बढ़ते फंड हाउसों में से एक, एक्सिस म्यूचुअल फंड ने अपने नए फंड ऑफर -  एक्सिस निफ्टी जी-सेक सेप्टेम्बर  2032   इंडेक्स फंड  के लॉन्च की घोषणा की। यह निफ्टी जी-सेक सेप्टेम्बर 2032 इंडेक्स के घटकों में निवेश करने वाला एक ओपन-एंडेड टारगेट मैच्योरिटी डेट इंडेक्स फंड है। आदित्य पगारिया और हार्दिक शाह इस नए लॉन्च किए गए फंड को प्रबंधित करेंगे। इसकी न्यूनतम निवेश राशि 5,000/- रुपये और उसके बाद 1/- रुपये के गुणकों में है। निकास शुल्क शून्य है। निफ्टी जी-सेक सेप्टेम्बर 2032 इंडेक्स पर बेंचमार्क किए गए, एक्सिस निफ्टी जी-सेक सेप्टेम्बर 2032 इंडेक्स फंड का निवेश उद्देश्य निफ्टी जी-सेक सेप्टेम्बर 2032 इंडेक्स द्वारा पहले दर्शाए गए प्रतिभूतियों के कुल रिटर्न के अनुरूप व्यय, ट्रैकिंग त्रुटियों के अधीन निवेश रिटर्न प्रदान करना है। हालांकि, योजना के निवेश उद्देश्य प्राप्त हो जाने का कोई आश्वासन नहीं है। सरकारी प्रतिभूतियों (जी-सेक) में निवेश : अनिवार्य रूप से, सरकारी प्रतिभूतियां या जी-सेक केंद्र सरकार द्वारा जारी प्रतिभूतियां हैं जैसे ट्रेजरी बिल, फ्लोटि

कल्याण ज्वेलर्स ने इस महिला दिवस पर #HerMilestones डिजिटल अभियान शुरू किया

Image
मुंबई ,  04 मार्च ,  2023:  भारत के सबसे भरोसेमंद और प्रमुख आभूषण ब्रांडों में से एक ,  कल्याण ज्वेलर्स ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए  #HerMilestones  डिजिटल अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान करके और उनकी क्षमता ,  समुत्थानशक्ति एवं दृढ़ता का जश्न मनाकर उन्हें प्रेरित और सशक्त बनाना है। इस डिजिटल अभियान में कल्याण ज्वेलर्स की क्षेत्रीय एम्बेसडर पूजा सावंत को दिखाया गया है ,  जो एक महिला उद्यमी के रूप में तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए जीवन में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल करती हैं। इस अभियान के जरिए उन असाधारण महिलाओं के प्रति श्रद्धा प्रकट किया गया है जो जीवन के सभी क्षेत्रों से हर दिन बदलाव ला रही हैं ,  अपने-अपने क्षेत्रों में बाधाओं को पार कर रही हैं और रूढ़ियों को तोड़ रही हैं। कल्याण ज्वेलर्स के कार्यकारी निदेशक श्री रमेश कल्याणरमन ने कहा , " हमारा मानना है कि महिलाओं का सदैव सम्मान होना चाहिए ,  लेकिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस दुनिया भर में महिलाओं के योगदान को पहचानने और उनका सम्मान करने का एक विशेष अवसर है। इस अभियान क

सीआईआई राजस्थान एनुअल सेशन और 'फ्यूचर अनफोल्डिंग' पर कॉन्फ्रेंस

Image
जयपुर, 2 मार्च 2023। हाल ही में राजस्थान के बजट में प्रत्येक क्षेत्र को पर्याप्त रूप से बढ़ावा दिया गया है। व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक अनुकूल वातावरण बनाया गया है। एमएसएमई, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना आदि जैसी नीतियों को विभिन्न प्रोत्साहन दिए गए हैं। राजस्थान ऐसा पहला राज्य है जिसने एमएसएमई को 3 साल तक बिना किसी मंजूरी के कारोबार शुरू करने की अनुमति दी थी। इसी तरफ एक कदम आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उन्हें 5 साल तक मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। यह बात राजस्थान सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने आज कही। वे सीआईआई राजस्थान एनुअल सेशन और 'फ्यूचर अनफोल्डिंग' पर कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं। मंत्री शकुंतला रावत ने आगे कहा कि एमएसएमई के लिए 25 लाख रुपये तक की ऋण राशि पर 8% की ब्याज सब्सिडी, 25 लाख से 5 करोड़ तक की ऋण राशि पर 6% और 5 करोड़ से 10 करोड़ तक की ऋण राशि पर 5% की ब्याज सब्सिडी भी दी गई है। इसके अतिरिक्त, महीने के पहले गुरुवार को आयोजित होने वाले वन स्टॉप

एसबीआई ने 1 बिलियन डॉलर के सिंडिकेटेड सोशल लोन के ऐतिहासिक आंकड़े को हासिल किया

Image
मुंबई, 02 मार्च 2023 : - देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 1 बिलियन डॉलर के सिंडिकेटेड सोशल लोन सुविधा के पूरा होने की घोषणा की है। यह सिंडिकेटेड लेनदेन एसबीआई और भारतीय ईएसजी फाइनेंसिंग मार्केट के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एशिया प्रशांत क्षेत्र में एक वाणिज्यिक बैंक द्वारा सबसे बड़ा ईएसजी ऋण और विश्व स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा सामाजिक ऋण है। इसके अतिरिक्त, यह बैंक का प्रारंभिक सामाजिक ऋण है और पिछले पांच वर्षों में पहला सिंडिकेटेड ऋण है। 1 बिलियन डॉलर की सुविधा की व्यवस्था एमएलएबी, एमयूएफजी बैंक और ताइपेई फूबॉन कॉमर्शियल बैंक कंपनी लिमिटेड के जरिये की गई। एमयूएफजी और ताइपेई फूबॉन कॉमर्शियल बैंक ने जॉइंट सोशल लोन कॉर्डिनेटर की भूमिका निभाई, जबकि एमयूएफजी इस लेन-देन के लिए लीड सोशल लोन कॉर्डिनेटर बना। इस अवसर पर एसबीआई के चेयरमैन श्री दिनेश खारा ने कहा, ‘‘एक जिम्मेदार और सस्टेनेबल संगठन के रूप में हम अपने कारोबार का संचालन पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) प्रथाओं के उच्चतम मानकों के साथ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा पहला सामाजिक ऋण जारी करना ईएसजी के प्रति

सैमको सिक्योरिटीज ने डिजिटल प्रमुख के रूप में श्री मृणाल निधि की नियुक्ति के साथ अपनी नेतृत्व टीम को मजबूत किया

Image
मुंबई,  02 मार्च 2023 :  भारत का प्रमुख फ्लैट-शुल्क ब्रोकरेज और वेल्थ-टेक प्लेटफॉर्म सैमको सिक्योरिटीज ने श्री मृणाल निधि को नए डिजिटल प्रमुख के रूप में नियुक्त करके अपने नेतृत्व को मजबूत कर रहा है। वह प्रदर्शन मार्केटिंग,  MarTech  और एनालिटिक्स का नेतृत्व करेंगे। श्री निधि की नियुक्ति ब्रांड की बाजार उपस्थिति को बढ़ाने और ग्राहकों को व्यापार और निवेश में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करने के लिए ग्राहक-केंद्रित पेशकशों को बढ़ाने के लिए कंपनी की रणनीति का हिस्सा है। अपनी नई भूमिका में, श्री निधि कंपनी के डिजिटल विकास को मजबूत करने और डेटा अंतर्दृष्टि के आधार पर सहज और व्यक्तिगत डिजिटल अनुभवों के माध्यम से ग्राहक अनुभव में सुधार लाने के उद्देश्य से पहल की अगुवाई करेंगे। नियुक्ति पर बात करते हुए सैमको ग्रुप के संस्थापक और सीईओ श्री जिमीत मोदी ने कहा, “अपनी टीम में नए सदस्य के रूप में मृणाल का स्वागत करते हुए हमें गर्व हो रहा है। मारटेक और एनालिटिक्स में उनकी विशेषज्ञता के साथ, हमें विश्वास है कि वह औसत दर्जे के परिणाम देंगे और हमारे संगठन की निरंतर सफलता में योगदान देंगे, हम अपने मार्

मनीबाॅक्स ने कैसे हीरा बाई को आर्थिक स्थिरता के साथ बनाया सशक्त

Image
सबसे गतिशील अर्थव्यवस्थाओं की बात करें तो लघु उद्यमों ने नौकरियों के अवसर उत्पन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महिला उद्यमियों के लिए अक्सर रास्ते बहुत आसान नहीं होते, खासतौर पर गांवों की महिलाओं को व्यवसाय करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक उदाहरण है राजस्थान के कोटा स्थित नयागांव से ताल्लुक रखने वाली 51 वर्षीय महिला उद्यमी हीरा बाई, जो अपने परिवार में रोज़ी-रोटी कमाने वाली अकेली सदस्य हैं। वे कुछ काम करके अपने परिवार को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना चाहती थीं। हीरा बाई अपने परिवार की रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए भी जूझ रहीं थीं, तभी उन्होंने थोड़े से पैसे के साथ किराने की एक दुकान शुरू की। उनके कच्चे घर में भी काफी पैसा लगाने की ज़रूरत थी। हीरा बाई को अपने सपने साकार करने के लिए पैसा चाहिए था, जो उन्हें मनीबाॅक्स फाइनैंस से मिला। मनीबाॅक्स ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया, उनके संघर्ष को पहचान कर उन्हें लोन दिया। इस पैसे से उन्होंने अपने व्यवसाय को बढ़ाया, वे कपड़े और चूड़ी बेचने का काम भी करने लगीं। इस तरह अपना खुद का काम करने का उनका सपना साकार हो गया।   उन

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ग्राहक लाभ और बेहतर दृढ़ता के लिए उन्नत मशीन लर्निंग मॉडल का लाभ उठाएगा

Image
मुंबई, 02 मार्च 2023, 2023: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने ग्राहकों को अपनी जीवन बीमा पॉलिसियों का लाभ उठाते रहने और अपने दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने को सुनिश्चित करने के लिए उन्नत मशीन लर्निंग मॉडल तैनात किए हैं। यह डिजिटल समाधान भविष्य के दृढ़ता व्यवहार की भविष्यवाणी करता है और कंपनी को सभी समूहों में दृढ़ता में सुधार करने में सक्षम बनाता है। कंपनी की अन्य पहलों के साथ मिलकर, इसके परिणामस्वरूप उच्च प्रीमियम संग्रह, उत्पादकता में वृद्धि और लाभप्रदता में सुधार हुआ है। दृढ़ता उन ग्राहकों के अनुपात को मापती है जो नवीनीकरण प्रीमियम का भुगतान करना जारी रखते हैं। जीवन बीमा उद्योग में, दृढ़ता अनुपात बिक्री की गुणवत्ता के साथ-साथ बीमाकर्ता के भविष्य के विकास का एक महत्वपूर्ण संकेतक है। नवीनीकरण प्रीमियम का भुगतान करने से ग्राहक स्वयं और अपने परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम होते हैं। कंपनी का 13वें महीने का पर्सिस्टेंसी रेशियो दिसंबर 2021 में 83% से सुधर कर दिसंबर 2022 में 85.9% हो गया। इसी तरह, 61वें महीने का पर्सिस्टेंसी रेशियो दिसंबर 2021 के 50.2%

वी ने प्रविष्टि स्तर पर सर्वश्रेष्ठ मूल्य के फायदे पेश करते हुए प्रीपेड यूज़र्स को मात्र रु 99 में नेटवर्क में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया

Image
जयपुर, 1 मार्च 2023: जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने राजस्थान के यूज़र्स को मात्र रु 99 में अपने नेटवर्क में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। वी देश भर में मात्र रु 99 की किफ़ायती कीमत पर प्रविष्टि स्तर का रीचार्ज लाने वाला एकमात्र ब्राण्ड है। इस अवसर पर वी ने एक क्रिएटिव कैंपेन का लॉन्च भी किया है, जिसके माध्यम से कंपनी मोबाइल यूज़र्स को ‘वी पर स्विच’ करने के लिए आमंत्रित कर रही है। मात्र रु 99 के इस रीचार्ज के साथ यूज़र 28 दिनों के लिए फुल टॉक टाईम के साथ 200 एमबी डेटा के फायदे पा सकते हैं।   मूल्य के प्रति सजग यूज़र्स को वी के हाई-स्पीड नेटवर्क में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए अरविंदर सिंह सचदेव, ऑपरेशन्स डायरेक्टर- नोर्थ, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘वी में हम हमेशा से विभिन्न सेगमेन्ट्स के मोबाइल यूज़र्स की ज़रूरतों एवं महत्वाकांक्षाओं को समझने में भरोसा करते आए हैं। हम इस बात को समझते हैं कि लोगों के रोज़मर्रा के जीवन में सहज नेटवर्क कनेक्टिविटी का होना बहुत ज़रूरी है। प्रविष्टि स्तर के रीचार्ज पैक के माध्यम से हम सबसे आकर्षक कीमतों पर सर्वश्रेष्ठ मोबाइल सर्विसेज़ लेकर

DIVGI TORQTRANSFER SYSTEMS LIMITED का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 01 मार्च, 2023 को खुलेगा

Image
DIVGI TORQTRANSFER SYSTEMS LIMITED     ( ‘ कंपनी ’),   भारत में बहुत कम आपूर्तिकर्ताओं में से एक है ,  जिनके पास सिस्टम लेवल ट्रांसफर केस ,  टॉर्क कपलर और डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) समाधान विकसित करने और प्रदान करने की क्षमता है। यह भारत में ऑटोमोटिव ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (ओईएम) को ट्रांसफर केस सिस्टम की आपूर्ति करने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक है और भारत में यात्री वाहन निर्माता कंपनियों को ट्रांसफर केस सिस्टम की सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता है। यह भारत से ग्लोबल ओईएम को ट्रांसफर केस सिस्टम का निर्माण और निर्यात करने वाली एकमात्र कंपनी है ,  और भारत में टॉर्क कपलर्स की एकमात्र निर्माता है। इसके पास इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम विकसित करने और प्रदान करने की क्षमता भी है और इस उद्देश्य के लिए व्यावसायिक पुरस्कार प्राप्त करने के अनुसरण में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम के प्रोटोटाइप को डिजाइन और विकसित करने की प्रक्रिया में है। यह उन कुछ कंपनियों में से एक है जो ग्लोबल ओईएम और टीयर वन ट्रांसमिशन सिस्टम आपूर्तिकर्ताओं को सिस्टम स्तर समाधान प्रदात