Posts

टॉप कॉन्फिडेंस खंड में 36% भारतीय छात्र, लीड द्वारा कराए गए भारत के पहले स्टूडेंट कॉन्फिडेंस इंडेक्स में खुलासा हुआ

Image
मुंबई , 09 सितंबर 2022: आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मविश्वास की दृष्टि के अनुरूप, भारत की सबसे बड़ी स्कूल एडटेक कंपनी, लीड (LEAD) ने आज भारत का पहला स्टुडेंट कॉन्फिडेंस इंडेक्स लॉन्च किया। इस अध्ययन में विभिन्न क्षेत्रों, शहरों, जनांकिकियों और कई अन्य मापदंडों के आधार पर स्कूल जाने वाले छात्रों के आत्मविश्वास के स्तर का आकलन किया गया है। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (एलएमआरएफ, एसएमएलएस) के सहयोग से तैयार किए गए, लीड के इंडेक्स से छात्रों के आत्मविश्वास के संबंध में कई अत्यंत महत्वपूर्ण बातों को गहराई से जानने में मदद मिली है। जहाँ भारत के आत्मविश्वास का स्तर (कॉन्फिडेंस लेवल) 100 के पैमाने पर 75 है, वहीं 36% छात्रों ने शीर्ष आत्मविश्वास स्तर (81 -100) का परिचय दिया है। लीड के स्टुडेंट कॉन्फिडेंस इंडेक्स में 21वीं सदी के आत्मविश्वास निर्माणकारी पाँच गुणों का आकलन किया गया है जो छात्रों के जीवन में सफल होने के लिए महत्वपूर्ण हैं: अवधारणात्मक समझ (कंसेप्चुअल अंडरस्टैंडिंग), समालोचनात्मक चिंतन (क्रिटिकल थिंकिंग), संवाद (कम्यूनिकेशन), सहयोग (कोलैबरेशन‌) और अवसरों एवं मंचों तक पहुँच (एक्सप

डिजिटल ऋण लेने से पहले उधारकर्ता इन 5 बातों का जरूर ध्यान रखें

Image
वर्तमान डिजिटल युग में लोग जिस तरह से ऋण का लाभ उठा रहे हैं, वह पहले से काफी अलग है। पारंपरिक ऋण प्रक्रिया में, ऋण चाहने वालों को कई बार बैंक का चक्कर लगाना पड़ता था, लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ता था, साथ ही सत्यापन के लिए कई दस्तावेज जमा करने पड़ते थे। और यह सब करने के बाद भी, ऋण की स्वीकृति की कोई निश्चितता नहीं होती थी। हालांकि, डिजिटल ऋण प्लेटफार्मों के आगमन के साथ, अब मात्र 15 से 20 मिनट में ऋण के लिए आवेदन किया जा सकता है और इसके लिए आवश्यकता होती है, बस एक स्मार्टफोन की। उधारकर्ता डिजिटल ऋण प्रक्रिया के साथ आने वाले विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन डिजिटल ऋण के लिए आवेदन करने से पहले उन्हें कुछ बातों का ध्यान ज़रूर रखना चाहिए। सोच -विचारकर चुनें:  बाजार में बहुत सारे ऋणदाता उपलब्ध हैं, सभी आकर्षक ऋण प्रस्तावों के साथ उधारकर्ताओं को लुभाने के लिए तत्पर हैं। हालांकि, सभी प्रस्ताव सभी लोगों के लिए उपयुक्त नहीं होते हैं। इस प्रकार, उधारकर्ताओं को आकर्षक विज्ञापनों या लुभावने बड़े वादों से राजी होने से बचना चाहिए। इसके बजाय, उन्हें थोड़ा समय देकर ऋणदाता के साथ-साथ उनके द्

उत्कर्ष : 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स का हुआ उत्कर्ष यूट्यूब चैनल।

Image
10 मिलियन सब्सक्राइबर्स का हुआ उत्कर्ष यूट्यूब चैनल परिवार। जोधपुर, 06 सितंबर 2022: उत्कर्ष क्लासेस ने वर्ष 2022 के सितंबर माह की शुरुआत में ही एक और उपलब्धि की तरफ कदम बढ़ाते हुए अपने आधिकारिक व मुख्य यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स के आँकड़े को हासिल किया जिसके चलते अब उत्कर्ष यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 करोड़ को पार कर चुकी है। ‘यह संख्या उत्कर्ष पर देश भर के विद्यार्थियों के प्रेम व भरोसे का प्रतीक है।’ - डॉ. निर्मल गहलोत “यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स के आँकड़े को पार कर लेने पर संस्था के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत ने इस उपलब्धि को सर्वप्रथम देश भर के विद्यार्थी वर्ग को समर्पित करते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि विद्यार्थियों के प्रेम व भरोसे के बाद इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों के अथक प्रयास एवं संस्था में प्रत्येक विभाग में कार्यरत् टीम लीडर्स एवं उनकी टीम के सदस्यों के अतिरिक्त प्रत्येक कर्मचारियों के समर्पण व परिश्रम को जाता है।“ वर्ष 2017 में रखा था यूट्यूब पर पहला कदम। इस गौरव के क्षण को साझा करते हुए डॉ. गहलोत ने कहा कि इसमें कोई संशय नहीं कि

कुंभलगढ़ और उदयपुर में सफल अनावरण के बाद क्लब महिंद्रा ने जयपुर और जैसलमेर में शुरू किया "मिठाइयों की बहार" जश्न

Image
~ मिठाइयों के शौकीनों के लिए पेश है चार दिनों का उत्सव ~ महिंद्रा हॉलिडेज़ रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड का अग्रणी ब्रांड क्लब महिंद्रा अपना चार दिनों का उत्सव "मिठाइयों की बहार" जयपुर और जैसलमेर में क्रमशः 26 से 29 अगस्त और 1 से 4 सितंबर को प्रस्तुत कर रहा है। स्वादिष्ट व्यंजनों, शाही परंपराओं और कई सारी मिठाइयों के लिए नामचीन राजस्थान में 'पधारो म्हारे देस' के साथ-साथ मनाई जा रही है 'मिठाइयों की बहार'! क्लब महिंद्रा को एक बात भलीभांति पता है कि, असली घी और स्वादिष्ट मेवों के साथ बने, मीठे पकवानों की जब बात आती है तब उनका लुफ्त उठाने की लालसा को रोकना बहुत मुश्किल होता है। क्लब महिंद्रा के चार दिनों के जश्न 'मिठाइयों की बहार' में चार अलग-अलग सामग्रियों को लेकर मिठाइयां बनाई जाती हैं। काजू, खोया से बनी मिठाइयों, चॉकलेट खोया बर्फी, काजू कसाटा और ऐसे ही कई व्यंजनों का स्वाद चखने की अपनी इच्छा यहां पूरी कीजिए। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लेकिन मीठे के शौकीनों के लिए उन्होंने अंजीर और खजूर की शुगर-फ्री बर्फी भी बनाई है। मुँह में डालते ही घुल जाने वाली मिठाइयों का

वोडाफ़ोन आइडिया फाउन्डेशन ने सीकर के राजकमल जाखर को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया सम्मानित

Image
जयपुर,06 सितम्बर,2022ःअध्यापक  दिवस के मौके पर, वोडाफ़ोन आइडि या ने किया ‘टीचर्स डायरी’ का  अनावरण- देश में शिक्षा के क्षे त्र में उत्कृष्ट योगदान देने  वाले प्रेरक अध्यापकों के वास् तविक जीवन की कहानियों का संकलन   शिक्षा समाज में सकारात्मक बदला व लाने वाला महत्वपूर्ण कारक है , जो समावेशन, जीवन के उच्च स् तर एवं बेहतर गुणवत्ता के जीवन  को सुनिश्चित करता है। अध्यापक  दिवस के मौके पर अध्यापकों के  योगदान का जश्न मनाने के लिए वी  की सीएसआर शाखा वोडाफ़ोन आइडिया  फाउन्डेशन ने वर्चुअल ‘वोडाफो न आइडिया टीचर्स डे सेलेब्रेशन’  का आयोजन किया। इस अवसर पर वी फाउन्डेशन ने चु निंदा अध्यापकों को शिक्षा के  क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों  के लिए सम्मानित किया। अध्यापकों  को प्रथम एजुकेशन फाउन्डेशन के  सीईओ डॉ रुकमणि बैनर्जी द्वारा  सम्मानित किया गया। इस अवसर  पर पी बालाजी, चीफ़ रेग्युलेटरी  एण्ड कॉर्पोरेट अफ़ेयर्स ऑफिसर,  वीआईएल एवं डायरेक्टर, वोडाफोन  आइडिया फाउन्डेशन और डॉ निलय रं जन, हैड, वोडाफोन आइडिया फाउन् डेशन भी मौजूद थे। सम्मानित किए गए अध्यापकों में  राजकमल जाखर भी शामिल हैं। वे  सीकर ज़िले के बेर

बीओबी फाइनेंशियल और स्नैपडील ने लॉन्च किया को-ब्रांडेड जेसीबी रुपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड

Image
मुंबई , 02 सितंबर 2022- बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (बीएफएसएल) और स्नैपडील ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड के साथ साझेदारी में स्नैपडील बीओबी जेसीबी रुपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है। कार्ड को खरीदारी के प्रति उत्साही लोगों के खरीद व्यवहार को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और यह कार्डधारकों को अनेक आकर्षक लाभ और पुरस्कार प्रदान करेगा। यह कार्ड व्यापक जेसीबी वैश्विक नेटवर्क के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय मर्चेन्ट्स और एटीएम पर भी प्रयोग करने योग्य होगा। को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के उपयोगकर्ताओं को स्नैपडीलऐप और वेबसाइट पर 5 प्रतिशत तक असीमित (प्रत्येक 100 रुपए खर्च करने पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट के रूप में अर्जित) कैशबैक हासिल होगा। जारी होने के 30 दिनों के भीतर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को सक्रिय करने पर कार्डधारक को स्नैपडील पर 500 रुपए तक की खरीदारी का लाभ मिलेगा। कार्ड ऑनलाइन , किराना और डिपार्टमेंटल स्टोर खर्च पर खर्च किए गए प्रति 100 रुपए

होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने विकास की गति को जारी रखते हुए अगस्त 2022 में बेची 462,523 युनिट्स

Image
गुरूग्राम, 2 सितम्बर, 2022ःत्योहारों के सीज़न में विकास की गति कोबनाए रखते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने आज अगस्त 2022 के लिए अपने सेल्स के आंकड़ों की घोषणा की है। डीलरशिप्स में उपभोक्ताओं से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया और त्योहारों के उत्साह के बीच कंपनी ने अगस्त 2022 में 462,523 युनिट्स की बिक्री के साथ 7 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है (423,216 डोमेस्टिक और 39,307 निर्यात), जबकि अगस्त 2021 में कंपनी ने 431,594 युनिट्स बेचीं थीं (401,480 डोमेस्टिक और 30,114 निर्यात)। बाज़ार के सकारात्मक रूझानों पर बात करते हुए श्री आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘पिछले माह की तुलना और साल-दर-साल बाज़ार का परफोर्मेन्स लगातार बेहतर हो रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में प्रोडक्ट्स की आकर्षक रेंज के साथ त्योहारों के सीज़न का स्वागत करते हुए हमें विश्वास है कि हमारे विभिन्न टचपॉइन्ट्स पर उपलब्ध आकर्षक फाइनैंस योजनाओं के साथ हम त्योहारों को जोश को और भी अधिक बढ़ाने के लिए तैयार हैं।’’ अगस्त 2022 के मुख्य बिन्दु  प्रोडक्ट लॉन्चः नई पेशकश के