बीओबी फाइनेंशियल और स्नैपडील ने लॉन्च किया को-ब्रांडेड जेसीबी रुपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड

मुंबई, 02 सितंबर 2022- बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (बीएफएसएल) और स्नैपडील ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड के साथ साझेदारी में स्नैपडील बीओबी जेसीबी रुपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है। कार्ड को खरीदारी के प्रति उत्साही लोगों के खरीद व्यवहार को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और यह कार्डधारकों को अनेक आकर्षक लाभ और पुरस्कार प्रदान करेगा। यह कार्ड व्यापक जेसीबी वैश्विक नेटवर्क के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय मर्चेन्ट्स और एटीएम पर भी प्रयोग करने योग्य होगा।

को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के उपयोगकर्ताओं को स्नैपडीलऐप और वेबसाइट पर 5 प्रतिशत तक असीमित (प्रत्येक 100 रुपए खर्च करने पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट के रूप में अर्जित) कैशबैक हासिल होगा। जारी होने के 30 दिनों के भीतर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को सक्रिय करने पर कार्डधारक को स्नैपडील पर 500 रुपए तक की खरीदारी का लाभ मिलेगा।

कार्ड ऑनलाइन, किराना और डिपार्टमेंटल स्टोर खर्च पर खर्च किए गए प्रति 100 रुपए पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट भी प्रदान करता है। अन्य सभी श्रेणियों में खरीदारी के लिए, ग्राहकों को खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपए के लिए 4 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।

कार्डधारक परिवार के सदस्यों के लिए मुफ्त ऐड-ऑन कार्ड, 1 प्रतिशत ईंधन अधिभार की छूट, आसान ईएमआई विकल्प (प्री और पोस्टपरचेज), और व्यापारियों द्वारा समय-समय पर लागू किए जाने वाले ऑफ़र का भी आनंद ले सकेंगे।

इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, बीओबी फाइनेंशियल के एमडी और सीईओ शैलेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘हमें एनपीसीआई के साथ साझेदारी में स्नैपडील के साथ अपना को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की खुशी है, खास तौर पर ऐसे समय में जबकि नए ग्राहक हमारे साथ जुड़ते जा रहे हैं और अब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगांे मंे छोटे शहरों और कस्बों के लोग भी तेजी से जुड़ते रहे हैं। महामारी के दौरान उपजी चुनौतियों के परिणामस्वरूप देश के दूरदराज के स्थानों में भी डिजिटल भुगतान को तेजी से अपनाया गया है। हमारा को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड देश के इस बड़े हिस्से के असीमित ग्राहकों को भी अतिरिक्त मूल्य प्रदान करेगा। ये ऐसे ग्राहक हैं जो भारतका गठन करते हैं!’’

 स्नैपडील लिमिटेड के प्रेसीडेंट हिमांशु चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘स्नैपडील के लक्षित दर्शक ऐसे हैं जो अपने द्वारा खर्च किए गए पैसे का पूरा मूल्य हासिल करना चाहते है। ये मध्य-आय वाले और मूल्य-सचेत खरीदार हैं जो मुख्य रूप से भारत के छोटे शहरों में रहते हैं। बीओबी फाइनेंशियल, एनपीसीआई और स्नैपडील के बीच साझेदारी उपभोक्ताओं के इस मेगा-सेगमेंट की गहरी समझ के

साथ एक साथ लाती है और हमें बताती है कि वे टैक्नोलॉजी और डिजिटल भुगतान के उपयोग के मामले में कैसे विकसित हो रहे हैं। हमारा को-ब्रांडेड कार्ड हमारे उपयोगकर्ताओं को अतिरिक्त मूल्य प्रदान करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।’’

 सुश्री प्रवीणा राय, सीओओ, एनपीसीआई ने कहा, ‘हम बॉब फाइनेंशियल और जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड के साथ साझेदारी में स्नैपडील बीओबी जेसीबी रुपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च करते हुए खुशी का अनुभव कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि यह प्रस्ताव स्नैपडील और बॉब फाइनेंशियल के लाखों ग्राहकों को एक अनूठा और बेहतर अनुभव प्रदान करेगा। एनपीसीआई में हमारा ध्यान इस बात पर केंद्रित है कि कैसे हम अपने ग्राहकों के लिए ई-कॉमर्स खरीदारी को एक यादगार अनुभव बनाएं और इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हम क्रेडिट सेगमेंट में अनेक नए ऑफर्स पेश करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।’’

श्री योशिकी कानेको, प्रेसीडेंट और सीओओ, जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम अपने सम्मानित नेटवर्क पार्टनर रुपे के माध्यम से बीएफएसएल और स्नैपडील के साथ साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं। यह को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड न सिर्फ भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अद्वितीय लाभ और विशेषाधिकारों के साथ आता है। इसमें कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय यात्रा स्थलों पर विशेष जेसीबी इन-सिटी लाउंज तक पहुंच और कई अंतरराष्ट्रीय व्यापारियों पर जेसीबी कार्डधारकों के लिए विशेष छूट शामिल है। हमें यकीन है कि कार्डधारक इस कार्ड को अपने साथ कहीं भी ले जाएंगे और इससे जुड़े फायदों का आनंद उठाएंगे।’’

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)