लीड ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये टियर 2+ कस्बों के होनहार विद्यार्थियों की मदद करने के लिये ‘सुपर 100 प्रोग्राम’ लॉन्च किया

मुंबई , 10 मई , 2022: भारत की सबसे बड़ी स्कूल एडटेक कंपनी लीड यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि भारत के छोटे कस्बों के सबसे मेधावी विद्यार्थी अपनी पूरी शैक्षणिक क्षमता को प्राप्त कर सकें। इसी सिलसिले में, लीड ने आज अपने खास तरीके से तैयार किये गये कोचिंग, ट्यूटरिंग एवं मेंटरिंग प्रोग्राम ‘ सुपर 100 ’ के लॉन्च की घोषणा की है। लीड का सुपर 100 प्रोग्राम अवसर की उस असमानता को दूर करने के लिये डिजाइन किया गया है, जो आमतौर पर भारत के छोटे कस्बों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सामने होती है, जब वे पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहते हैं। यह प्रोग्राम टियर 2+ शहरों में रहने वाले भारत के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों के लिये व्यापक, निजीकृत शैक्षणिक मार्गदर्शन; ट्यूटरिंग; और प्रैक्टिस उपलब्ध कराता है, ताकि वे मेट्रो शहरों के अपने समकक्षों के साथ बराबरी कर सकें। सुपर 100 के तहत, लीड-पावर्ड सीबीएसई स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिये 10वीं कक्षा में प्रवेश कर रहे टॉप 100 विद्यार्थियों का चयन एक परीक्षा से किया जाएगा और उन्हें पूरे साल के लिये छात्रवृत्ति दी जाएगी। लीड ग