अपस्टॉक्स ने 1 करोड़ ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा

मुंबई, 10 मई, 2022- भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन निवेश प्लेटफार्मों में से एक अपस्टॉक्स (जिसे आरकेएसवी सिक्योरिटीज के रूप में भी जाना जाता है) ने आज घोषणा की कि उसने 1 करोड़ ग्राहकों को जोड़ने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। 2009 में स्थापित, अपस्टॉक्स ने जून 2020 में 10 लाख ग्राहकों की उपलब्धि हासिल की थी और दो साल से भी कम समय में कंपनी ने कुल ग्राहक आधार में 10 गुना बढ़ोतरी दर्ज की है।

अपस्टॉक्स ने अपने ग्राहकों को निवेश संबंधी एक सुखद और बेहतर अनुभव प्रदान करके यह उपलब्धि हासिल की है, चाहे वे नए निवेशक हों या अनुभवी व्यापारी। एक्सेस, सूचना और एक सहज उत्पाद अनुभव प्रदान करके वेल्थ को सरल बनाना अपस्टॉक्स के प्रयासों के केंद्र में रहा है।

कंपनी की इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए अपस्टॉक्स के को-फाउंडर और सीईओ रवि कुमार ने कहा, ‘‘हमारा मिशन हर भारतीय के लिए निवेश की प्रक्रिया को जादुई रूप से सरल बनाना है। और 1 करोड़ ग्राहकों की इस शानदार उपलब्धि पर हम अभी अपने मिशन की शुरुआत कर रहे हैं। देश भर के लोगों ने निवेश तक पहुंच बढ़ाने के हमारे प्रयासों की सराहना की है और हम इसके लिए आभारी हैं। हम अपने सामने के रास्ते और हर भारतीय के लिए निवेश को एक आदत बनाने की क्षमता को लेकर उत्साहित हैं।‘‘

पिछले तीन वर्षों में अपस्टॉक्स ने जबरदस्त वृद्धि दर्ज की - 50 प्रतिशत से अधिक ग्राहक मिलेनियल पीढ़ी के हैं, लगभग 70 प्रतिशत पहली बार निवेश की दुनिया में उतरे हैं, और 85 प्रतिशत से अधिक टियर 2 और टियर 3 शहरों से संबंधित हैं। और अगले 4-5 वर्षों में, अपस्टॉक्स टीम का लक्ष्य 20-30 करोड़ (200 से 300 मिलियन) ग्राहकों को जोड़ना है।

कंपनी विकास की यह गति अत्याधुनिक तकनीक द्वारा समर्थित एक सहज और परेशानी मुक्त निवेश अनुभव प्रदान करके संभव बनाएगी। अपस्टॉक्स पहले से ही हाइएस्ट स्टेबिलिटी प्रदान करता है और इसका ऐप इंडस्ट्री में सर्वाेच्च रैंक वाले ऐप्स में से एक है। अपस्टॉक्स को विश्वास है कि ग्राहकों के अनुकूल सुविधाओं पर ध्यान कंेद्रित करते हुए टैक्नोलॉजी पर आधारित अत्याधुनिक तौर-तरीके उपलब्ध कराने के साथ यह सभी के लिए पसंद का निवेश भागीदार बनने में कामयाब होगा।

 

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)