Posts

Showing posts with the label health

इंश्योरेंस में प्रोडक्ट इनोवेशनः सुकून भरे रिटायरमेंट के लिए नई जरूरत

Image
आम तौर पर बीमा कंपनियां उभरते जोखिमों और उपभोक्ता प्रवृत्तियों को ध्यान में रखते हुए उत्पाद बनाती हैं। इस बीच, अक्सर उत्पादों की सादगी नवाचार पर हावी हो जाती है। दूसरी ओर, बढ़ती उम्र और बदलती जीवन शैली को देखते हुए उद्योग ने सही बीमा पॉलिसियों को चुनने की मांग में बदलाव देखा है। एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस के चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर संजय तिवारी ने कहा कि वर्तमान में, वैश्विक आबादी की उम्र बढ़ रही है। चूंकि अधिकांश देशों में बुजुर्गों की आबादी बढ़ रही है, इसलिए उनके सामाजिक आर्थिक और स्वास्थ्य मानकों पर भी महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ रहे हैं। ऐसे में, बीमाकर्ता ग्राहकों के लिए एक व्यक्तिगत अनुभव बनाने का प्रयास कर रहे और ऐसे उत्पादों को पेश करते हैं जो उनके समग्र वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप हों- न केवल अल्पावधि में बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद भी। दीर्घायु और चिकित्सा व्यय बदलते समय के साथ, उम्र बढ़ने की अवधारणा विकसित हुई है। आज, उम्र बढ़ने को आजादी और आराम के साथ जीवन जीने की क्षमता के साथ जोड़ रहा है। एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस के चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर संजय तिवारी के अनुसार हर कोई चाहता है कि सेवानिवृत्ति के ब

इस रक्षाबंधन अपनी बहन को दीजिए केयर हेल्थ इंश्योरेन्स की ओर से ‘केयर प्लस- यूथ हेल्थ इंश्योन्स प्लान’ का उपहार

Image
नेशनल, 16 अगस्त, 2022: रक्षाबंधन भाई और बहन के बीच प्यार का त्योहार है, इस मौके पर आप अपनी बहन से सुरक्षा का वादा करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए केयर हेल्थ इंश्योरेन्स का सुझाव है कि इस रक्षाबंधन अपनी बहन को ‘केयर प्लस- यूथ हेल्थ इंश्योरेन्स प्लान’ का उपहार दीजिए। आज के दौर में, खासतौर पर महामारी के बाद स्वास्थ्य की देखभाल लोगों के लिए चिंता का मुख्य विषय बन गई है। ऐसे में केयर हेल्थ इंश्योरेन्स किसी भी तरह की हेल्थ एमरजेन्सी से सुरक्षा के लिए व्यापक हेल्थ इंश्योरेन्स प्लान को महत्व देता है। जनरल इंश्योरेन्स काउन्सिल की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल के दौरान स्वास्थ्य बीमा उद्योग 32 फीसदी की दर से बढ़ा है, जिसके चलते हेल्थ इंश्योरेन्स के अडॉप्शन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। इसका अर्थ यह है कि आज ज़्यादा से ज़्यादा लोग अपने स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य को महत्व दे रहे हैं। हालांकि, एक तथ्य और भी महत्वपूर्ण है कि इस सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हर व्यक्ति के पास व्यापक हेल्थ कवरेज होना चाहिए। ऐसा कवरेज जो गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्येसवाओं को सुलभ बनाकर किसी भी तरह की अप्रत्याशित मेडिकल

उत्कर्ष : तिरंगा थीम पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का उत्साहपूर्ण समापन

Image
जोधपुर।  उत्कर्ष क्लासेस द्वारा शिक्षाविद एवं समाजसेवी तथा संस्था के संस्थापक व निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत के 44वें जन्मदिवस के अवसर पर शनिवार, 13 अगस्त को कमला नेहरू नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर, केशव परिसर में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक तिरंगा थीम पर आयोजित उच्च स्तरीय विशाल रक्तदान शिविर का समापन हजारों रक्तदाताओं के जोश व उत्साह के साथ हुआ।  बारिश के जोर के बाद भी युवाओं का जोश कम नहीं हुआ, शनिवार को सुबह से ही बारिश ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया था लेकिन रक्तदान को लेकर रक्तदाताओं के जोश को कम नहीं कर पायी। विशेषकर विद्यार्थियों और युवा वर्ग का रक्तदान को लेकर जोश व उत्साह प्रशंसनीय रहा।  प्रदेश के बाहर राज्यों से भी विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। इस विशाल शिविर में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू- कश्मीर इत्यादि राज्यों से भी विद्यार्थियों ने इस नेक कार्य के प्रति अपना समर्पण दिखाते हुए रक्तदान किया। सभी विद्यार्थियों ने डॉ. गहलोत को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी।  रिकॉर्ड पाँच हजार से अधिक यूनिट हुआ रक्तदान प्रदेश की विभिन्न सरकारी अस्पतालों

जनरल अटलांटिक और केदारा कैपिटल ने एएसजी आई हॉस्पिटल्स में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश किया

Image
राष्ट्रीय, 29 जुलाई, 2022: भारत की अग्रणी आई हॉस्पिटल चेन, एएसजी आई हॉस्पिटल्स ने आज जनरल अटलांटिक और केदारा कैपिटल के नेतृत्व में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की, जो आई केयर इंडस्ट्री में भारत का सबसे बड़ा फंडरेज है और सिंगल स्पेशियाल्टी हेल्थकेयर इंडस्ट्री में अब तक का सबसे बड़ा प्राइवेट इक्विटी ट्रांजेक्शन है। जनरल अटलांटिक और केदारा कैपिटल एशिया के प्रमुख नेत्र अस्पताल श्रृंखलाओं में से एक बनने के अपने मिशन की दिशा में एएसजी आई हॉस्पिटल्स की वृद्धि का समर्थन करने और गति देने में मौजूदा परिचालन-केंद्रित हेल्थकेयर निवेशक फाउंडेशन होल्डिंग्स में शामिल होंगे। इस लेन-देन से इन्वेस्टकॉर्प के लिए बाहर निकलने का मार्ग प्रशस्त होने की भी उम्मीद है, जिसने 2017 में कंपनी में निवेश किया था। पिछले 3 वर्षों में एएसजी ने अपने अस्पतालों की संख्या दोगुनी कर ली है और अपने राजस्व को तीन गुना कर लिया है। डॉ अरुण सिंघवी, चेयरमैन और प्रबंध निदेशक और डॉ शिल्पी गंग, सह-संस्थापक, एएसजी अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, "2005 के बाद से, एएसजी आई अस्पताल के डॉक्टर के नेतृत्व वाला मॉडल नैदानिक उत्कृष

64% बैंक कर्मचारी मस्कुलोस्केलेटल डिस्ऑर्डर्स (एमएसडी) से पीड़ित हैं - गोदरेज इंटीरियो के अध्ययन में सामने आई यह बात

Image
मुंबई , 21 जुलाई 2022: गोदरेज समूह की प्रमुख कंपनी गोदरेज एंड बॉयस ने घोषणा की कि घरेलू और संस्थागत क्षेत्रों में भारत के अग्रणी फर्नीचर समाधान ब्रांड गोदरेज इंटीरियो ने अपने विशेष अध्ययन ' वेलबीइंग एट वर्क इन द बैंकिंग सेक्टर ' के आंकड़ों को जारी किया है। इस अध्‍ययन से पता चला है कि बैंकों के कर्मचारी स्क्रीन पर लंबा समय बिताते हैं। अध्ययन से पता चलता है कि बैंकों के कर्मचारी रीयल-टाइम डेटा की निगरानी करने में लंबा समय निकालते हैं  और सिस्टम को अपडेट रखते हैं, जो शारीरिक और मानसिक रूप से थकाने वाला है। सर्वेक्षण में पाया गया कि सभी बैंक तंदुरुस्‍ती या सेहत के महत्व के अनुकूल नहीं हैं और अभी तक एक स्वस्थ कार्य वातावरण को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक संसाधन नहीं हैं। सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों के बैंकों के लिए काम कर रहे कुल 250 बैंकरों ने इस शोध में भाग लिया। इस सर्वेक्षण ने कर्मचारियों के बीच सही कार्य मुद्राओं , कार्य - डेस्क एर्गोनॉमिक्स और संपूर्ण तंदुरुस्‍ती के बारे में जागरूकता की सीमा को समझने का प्रयास किया। शोध अध्ययन के

वह सब जो आप अपने बच्चे की नींद की समस्याओं के बारे में जानना चाहते हैं

Image
पेरेंटिंग कोच, डॉ पल्लवी राव चतुर्वेदी द्वारा रात की अच्छी नींद आपके बच्चे के मानसिक, शारीरिक और सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। कुछ बच्चे लाइट बुझते ही सो जाते हैं, लेकिन कई बच्चे दिन में टाइट शेड्यूल का पालन करने पर भी संघर्ष करते हैं। कुछ आम धारणाओं के विपरीत, संभव है कि  आपका बच्चा ऐसा अनजाने में भी कर सकता है। ऐसे कई कारक हैं जो एक बच्चे को रात की अच्छी नींद लेने से रोक सकते हैं। यहां आपको अपने बच्चे की नींद की समस्याओं के बारे में जानने की जरूरत है और साथ ही यह जानने की जरूरत है कि बच्चे को अच्छी नींद देना क्यों जरूरी है। आपके बच्चे को अच्छी नींद की जरूरत क्यों है? उत्साह और अपेक्षाएं एड्रेनालाईन उत्पन्न करती हैं और सतर्कता बढ़ाती हैं। इसके कारण बच्चों को नींद कम आती है। वैज्ञानिकों का यह भी सुझाव है कि सोने से पहले आपके बच्चे के सिस्टम में शुगर का स्तर उसके सो जाने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है। बिस्तर में जाने से पहले केक या चॉकलेट खाने से उनकी नींद काफी बाधित हो सकती है। बच्चों पर आज के इलेक्ट्रॉनिक्स का प्रभाव भी बहुत समान है। यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि जैसे

स्टार हेल्थ ने ग्रामीण भारत में स्वास्थ्य बीमा को सुलभ कराने के लिए सीएससी के साथ साझेदारी की

Image
12 जुलाई , 2022, भारत:  देश की अग्रणी स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में से एक, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले, कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) ने 5 लाख से अधिक सीएससी को स्टार हेल्थ बीमा उत्पादों की चुनिंदा रेंज सुलभ कराने के लिए साझेदारी की है। उक्त बीमा उत्पादों को पूरे भारत के टियर-2, टियर-3 शहरों और ग्रामीण बाजारों के ग्रामीण ग्राहकों की आवश्यकताएँ पूरी करने हेतु डिजाइन किया गया है। सीएससी ग्रामीण ग्राहकों को कई विशेष सुविधाएँ प्रदान करेगा, जिसमें एकल वितरण मंच के जरिए तरह-तरह की ई-सेवाएं, स्थानीयकृत हेल्प-डेस्क समर्थन, और संचालन के अधिकतम कमीशन साझाकरण मॉडल के माध्यम से वीएलई की स्थिरता शामिल है। विलेज एंट्रेप्रिन्योर्स (वीएलई) द्वारा प्रबंधित ग्राम पंचायतों में 5 लाख से अधिक सीएससी का आत्मनिर्भर नेटवर्क कोने-कोने तक स्वास्थ्य बीमा उत्पादों को आसानी से सुलभ बनाएगा। अपने नेटवर्क के माध्यम से, सीएससी ग्रामीण बाजारों की स्वास्थ्य बीमा आवश्यकताएं पूरी करने के लिए श्रृंखलाबद्ध लाभकारी उत्पाद उपलब

बीटो ने किया लॉन्च - डायबिटीज विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में डायबिटीज नियंत्रण एवं रोकथाम करने का एक सार्थक प्रयास "डायबिटीज केयर प्रोग्राम" |

Image
नई दिल्ली : 08  जुलाई 2022 : - डायबिटीज विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में डायबिटीज जैसी बीमारी को नियंत्रित करने, एवं उसमें दवाओं की मात्रा को कम करने के प्रयास में डिजिटल ऐप आधारित प्लेटफार्म बीटो ने आज चिकित्सकीय रूप से प्रमाणित डायबिटीज केयर प्रोग्राम के लांच की घोषणा की है। भारत को आज विश्व की डायबिटीज कैपिटल कहा जाता है, इतना ही नहीं आज भारत में 200 मिलियन से ज्यादा लोग डायबिटीज के जोखिम पर हैं जिन्हें हम प्रीडायबिटीज भी कह सकते हैं आज भारत का औसत hba1c 8.5 फीसदी है जो कि बेहद चिंताजनक है| जहां पहले डायबिटीज बड़े शहरों तक सीमित मानी जाती थी वहीं आज आंकड़ों के अनुसार 95 फ़ीसदी मरीज छोटे, शहरों या ग्रामीण इलाकों में हैं और इन सभी जगहों में डायबिटीज विशेषज्ञ पांच फ़ीसदी से भी कम है| ऐसे में डॉक्टर मरीज का अनुपात चिंताजनक है, विशेषज्ञों का अभाव, मरीजों का समय पर इलाज एवं इलाज में लगने वाली दवाइयों की लागत मुश्किल का कारण बनती जा रही है|आधुनिक तकनीक एवं शीर्ष पायदान के विशेषज्ञों की मदद से बीटों देश भर में डायबिटीज के मरीजों को किफायती दामों पर उच्च गुणवत्ता के डिजिटल हेल्थ केयर मॉनिटरिंग

जेनोवा द्वारा निर्मित भारत के पहले एमआरएनए वैक्सीन को डीसीजीआई की मंजूरी मिली

Image
पुणे, भारत, 1 जुलाई, 2022- एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की सहायक कंपनी जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने घोषणा की कि कोविड-19 के खिलाफ उसके एमआरएनए वैक्सीन GEMCOVAC™-19 को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) कार्यालय से आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिली है। GEMCOVAC™-19 भारत में विकसित किया गया पहला एमआरएनए वैक्सीन है और दुनिया में कोविड-19 के लिए स्वीकृत होने वाला एकमात्र तीसरा एमआरएनए वैक्सीन है। कोशिका द्रव्य के अंदर प्रोटीन संरचना के अनुरूप घुलने की क्षमता के कारण ये टीके अत्यधिक प्रभावकारी हैं। एमआरएनए टीकों को सुरक्षित माना जाता है क्योंकि एमआरएनए गैर-संक्रामक है, इनकी प्रकृति गैर-एकीकृत है, और यह मानक सेलुलर तंत्र द्वारा डिग्रेडेड है। विशेष रूप से, यह तकनीक वायरस के किसी भी मौजूदा या उभरते हुए रूपों के लिए टीके को जल्दी से बदलने के लिए लचीलापन प्रदान करती है। इस तरह यह टैक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म भारत को महामारी के लिए तैयार होने की दिशा में और सशक्त बनाएगा। जेनोवा का GEMCOVAC™-19 वैक्सीन तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के प्राइमरी एंड पॉइंट पर पहुंच गया है। क्लीनिकल डेटा का मूल्या

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने बैंकेश्योरेंस करार की घोषणा की

Image
भारत , 29 जून , 2022: भारत की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में से एक, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस ने अपने स्वास्थ्य बीमा समाधानों के वितरण के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ कॉर्पोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस महत्वपूर्ण समझौते के तहत, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म और इसके व्यापक वितरण नेटवर्क का उपयोग करके बैंक के ग्राहकों को अपने सर्वोत्तम कोटि के स्वास्थ्य बीमा उत्पादों को उपलब्ध कराएगा। स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक , श्री आनंद रॉय ने कहा, “ स्टार हेल्थ का मानना है कि स्वास्थ्य बीमा प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ हमारा रणनीतिक गठजोड़ स्वास्थ्य बीमा को सभी के लिए सुलभ बनाने की दिशा में एक और कदम है। यह गठजोड़ हमें आईडीएफसी फर्स्ट के ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करेगा और उन्हें स्वास्थ्य देखभाल की बढ़ती लागत से खुद को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखने में सक्षम बनाएगा। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और स्टार हेल्थ इंश्योरेंस दोनों ही बेहद नवोन्मेषी और ग्राहक के

टेकेडा ने भारत में हीमोफीलिया रोगियों के लिए उन्नत प्रोफिलैक्सिस उपचार हेतु एडिनोवेट लॉन्च किया

Image
नई दिल्ली , 16 मई 2022: टेकेडा फार्मास्युटिकल कंपनी लिमिटेड, जो एक वैश्विक मूल्य - आधारित, आर एंड डी - संचालित बायोफार्मास्यूटिकल के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है, ने हीमोफिलिया ए रोगियों के लिए एडिनोवेट लॉन्च करके अपने नवीन दुर्लभ बीमारी पोर्टफोलियो का विस्तार किया। एडिवोनेट, स्थापित तकनीक (नियंत्रित पेगिलेशन) का उपयोग करते हुए इनोवेटिव एक्सटेंडेड हाफ-लाइफ रिकॉम्बिएंट फैक्टर VIII (rFVIII) उपचार है। पहला और एकमात्र एफडीए मान्यता-प्राप्त एप्लिकेशन, MyPKFiT® के कंबिनेशन के साथ एडिनोवेट व्यक्तिगत और इंटरैक्टिव प्रोफिलैक्सिस उपचार विकल्प प्रदान करता है जो चिकित्सा पेशेवरों (एचसीपी) और रोगियों दोनों को आराम से घर बैठे फोन पर फैक्टर VIII स्तरों की वास्तविक समय में निगरानी में सक्षम बनाता है जिससे उनके गतिविधि निर्णयों को तदनुसार अनुकूलित किया जा सकता है और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलती है। प्रोफिलैक्सिस पर रोगियों को अलर्ट भेजे जाते हैं जब उनके अनुमानित फैक्टर VIII लेवल कम होते हैं, और उनका इनफ्युजन बाकी होने की स्थिति में उन्हें याद दिलाया जाता है, इस प्रकार शानदार रोगन

एमक्योर ने एफओजीएसआई के सहयोग से एनीमिया, स्तनपान और मासिक धर्म पर जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किया एमवोकल कैम्पेन

Image
पुणे , 11 मई , 2022 - महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित एनीमिया , स्तनपान और मासिक धर्म जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रमुख फार्मा कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स ने ‘ एमवोकल ’   इनिशिएटिव लॉन्च किया है। यह जागरूकता अभियान है जिसे फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया (एफओजीएसआई) के सहयोग से शुरू किया गया है। इस पहल के तहत ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) और व्यक्तिगत डिजिटल सहायक जैसी तकनीकों का उपयोग करते हुए  देशभर में 1 करोड़ महिलाओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। एमवोकल अभियान नौ भारतीय भाषाओं (हिंदी , अंग्रेजी , ओडिया , मराठी , तमिल , तेलुगू , कन्नड़ , मलयालम और बंगाली) में लाइव होगा। एमवोकल अभियान के मूल में ऐसे स्मार्ट कियोस्क होंगे जिनमें अस्पतालों और क्लीनिकों के प्रतीक्षा क्षेत्रों में सोच-समझकर लगाए गए क्यूआर कोड प्रदर्शित किए जाएंगे। इस तरह यह सुनिश्चित किया जाएगा कि डॉक्टरों को दिखाने के लिए किए जा रहे लंबे इंतजार के समय का उपयोग मरीजों को खुद को शिक्षित करने में किया जा सके। क्यूआर कोड को स्कैन करने वाली महिलाओं को ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) वीडियो ,

सर्जन और रेजिडेंट्स को रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी (आरएएस) से परिचित कराने के लिए सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज (एसएमएस), जयपुर ने इंट्यूएटिव इंडिया के साथ किया सहयोग; स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने प्रेक्टिकल वर्कशॉप का किया दौरा

Image
जयपुर, 05 मई 2022- जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज स्थित यूरोलॉजी विभाग ने मिनिमम इनवेसिव केयर तकनीकों की वर्ल्ड लीडर और रोबोट-असिस्टेड सर्जरी (आरएएस) में अग्रणी इंट्यूएटिव सर्जिकल की भारतीय शाखा इंट्यूएटिव इंडिया के साथ एक सहयोग किया। सहयोग का मकसद सर्जन बिरादरी के बीच रोबोट-असिस्टेड सर्जरी के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इंट्यूएटिव के रोविंग-रोबोट कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के नए बने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में ‘दा विंची शी सिस्टम’ का उपयोग करके रोबोटिक असिस्टेड सर्जरी पर चार दिवसीय व्यावहारिक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। राजस्थान सरकार में स्वास्थ्य और राज्य उत्पाद शुल्क के कैबिनेट मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने राजस्थान चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री वैभव गलरिया और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य और नियंत्रक डॉ. सुधीर भंडारी के साथ वर्कशॉप का दौरा किया। इस पहल का उद्देश्य चिकित्सा बिरादरी को रोबोट-असिस्टेड सर्जरी, इसकी विशेषताओं और नैदानिक अनुप्रयोगों से परिचित कराना है। इंट्यूएटिव अपने रोविंग-रोबोट कार्यक्रम के एक भाग के रूप में भारत भर के

एम्स जोधपुर और एस्ट्राजेनेका इंडिया के सहयोग से इंडिया-स्वीडन हेल्थकेयर इनोवेशन सेंटर (आईएसएचआईसी) ने डायबिटीज मैनेजमेंट में नर्सेज के अपस्किलिंग प्रोग्राम की शुरुआत की

Image
राजस्थान , 19 अप्रैल , 2022 - स्वीडिश ट्रेड कमिश्नर ऑफिस, एम्स नई दिल्ली और एम्स जोधपुर के बीच साझेदारी के साथ गठित इंडिया-स्वीडन हेल्थकेयर इनोवेशन सेंटर ने ‘स्किल फॉर स्केल’ प्रोग्राम की  शुरुआत की है। यह एक ऐसी ई-लर्निंग पहल है, जिसके माध्यम से नर्सेज को व्यावहारिक ज्ञान से लैस करने की तैयारी की गई है, ताकि वे गैर-संचारी रोगों के प्रबंधन के लिए रोगियों की देखभाल से संबंधित नवीनतम तरीकों को अपना सकें। यह कार्यक्रम एम्स जोधपुर द्वारा प्रमाणित है और स्वास्थ्य विज्ञान महानिदेशालय (डीजीएचएस) द्वारा समर्थित है और इसके तहत देश भर के नर्सेज को निशुल्क पंजीकरण करने और अपनी सुविधा के अनुसार सीखने का अवसर मिलेगा। इस प्रोग्राम के पहले चरण में एनपीसीडीसीएस के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए एनसीडी डोमेन के भीतर उपलब्ध विविध संसाधनों से निर्मित विश्व स्तरीय व्यापक पाठ्यक्रम पर आधारित डायबिटीज मैनेजमेंट, इस रोग की रोकथाम और इससे संबंधित जागरूकता पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की सामग्री और मॉड्यूल का निर्माण एम्स जोधपुर के विशेषज्ञों की टीम और एम्स दिल्ली, आईसीएमआर, स्वास्थ्य विज्ञा

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने ग्रामीण भारत के लिए बीमा सुलभ बनाने हेतु सीएससी के साथ साझेदारी की

Image
मुंबई: 11 अप्रैल 2022: ग्रामीण परिवारों को अत्यावश्यक जीवन बीमा सुरक्षा कवर प्रदान करने और अपने प्रियजनों को जीवन की अनिश्चितताओं से बचाने के अपने प्रयास में, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, जो भारत की सबसे तेजी से बढ़ती लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है, ने जीवन बीमा प्लान के वितरण हेतु दूर-दराज के क्षेत्र तक फैले सीएससी के 4 लाख से अधिक विलेज लेवल एंट्रेप्रिन्योर्स (वीएलई) के नेटवर्क से जुड़ने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत कॉमन सर्विसेज सेंटर (सीएससी)के साथ सहयोग किया है। इस साझेदारी के जरिए टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस को भारत के दूरदराज के क्षेत्रों में जीवन बीमा को सुलभ बनाने के लिए लगभग 95% ग्राम पंचायतों तक अपनी पहुंच बढ़ा सकेगा। अपने नेटवर्क के माध्यम से, सीएससी टाटा एआईए लाइफ पीओएस स्मार्ट इनकम प्लस प्लान उपलब्ध कराएगा जो बचत के साथ जीवन सुरक्षा का दोहरा लाभ प्रदान करेगा। यह प्लान नियमित आय लाभ विकल्प के तहत वार्षिकीकृत प्रीमियम का 120% गारंटीशुदा भुगतान और प्रियजनों की सुरक्षा में मदद करने के लिए जीवन कवर प्रदान करता है। इस प्लान के तहत, आप 24,97,000

निरोगी राजस्थान मेडीफेस्ट और प्रदर्शनी 2022 के समापन दिवस पर 21 संगोष्ठियों और 120 डॉक्टरों और मध्यस्थों ने विचार-विमर्श किया

Image
जयपुर, 6 अप्रैल, 2022: 2 दिवसीय निरोगी राजस्थान मेडीफेस्ट 2022 और 5 अप्रैल 2022 को शुरू हुई प्रदर्शनी का समापन आज 6 अप्रैल 2022 को हुआ। मेडिफेस्ट और प्रदर्शनी सबसे ऊंचे मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल आईपीडी टॉवर की आधारशिला रखने के संयोजन , राजस्थान सरकार द्वारा किया गया । आईपीडी टॉवर भारत में 24 मंजिला और एक हेलीपैड वाला सबसे ऊंचा अस्पताल है, जिसकी परियोजना  राजस्थान में लागत रु 588 करोड़ का निर्माण होना है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 को 2 दिवसीय निरोगी राजस्थान मेडीफेस्ट 2022 और प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ आधारशिला रखी। दूसरे दिन का समापन आज 21 संगोष्ठियों पर विचार-विमर्श करने वाले 120 वक्ताओं की भागीदारी के साथ हुआ। मेडीफेस्ट 2022 और प्रदर्शनी के दौरान हजारो की संख्या में नर्सिंग कर्मियों,डॉक्टरों, मेडिकल कॉलेजों और स्कूलों के छात्रों और आम दर्शकों ने 5 से 6 अप्रैल के बीच भाग लिया। विचार-विमर्श गैर-तकनीकी थे और दर्शकों के लिए, सामान्य रूप से, विभिन्न बीमारियों और बीमारियों के बारे में समझने के लिए आयोजित किए गए थे जिनसे लोग दैनिक जीवन में गुजरते हैं। दर्शक

गोदरेज अप्लायंसेज ने राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और ग्लोबल वेस्ट सॉल्यूशन के साथ ई - कचरा संग्रह अभियान के जरिए ई - कचरा के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए सहयोग किया

Image
जयपुर , 28 मार्च, 2022: गोदरेज समूह की प्रमुख कंपनी गोदरेज एंड बॉयस ने राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और ग्लोबल वेस्ट सॉल्यूशन के सहयोग से हाल ही में राजस्थान में ई -कचरा संग्रह अभियान की घोषणा की। इस अभियान के जरिए 232 मीट्रिक टन (232,000 कि.ग्रा.) से अधिक ई-कचरा संग्रह किया गया। दो सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान को राजस्थान के 6 जिलों - अजमेर, पाली, बीकानेर, झुंझुनू, चूरू और सीकर में 2 मार्च को शुरू किया गया। अभियान के अंतर्गत, औद्योगिक इकाइयों, आवासीय क्षेत्रों, आरडब्ल्यूए, वाणिज्यिक बाजारों औरअनौपचारिक हॉट स्पॉट से ई - कचरा एकत्र किया गया, और अधिकृत रीसाइक्लिंगर्स और डिसमैंटलर्स को चैनलाइज्ड किया गया। छह शहरों से एकत्र 232 मीट्रिक टन (232,000 किलोग्राम) ई - कचरे में से 38.5 एमटी (38,500 किलोग्राम) ई - कचरे को आवासीय परिसरों से एकत्र किया गया था। इस कार्यक्रम के तहत 150 से अधिक आवासीय परिसरों को शामिल किया गया था, जहाँ रहने वाले लोगों को अधिक जागरूक किया गया। वर्षों से, गोदरेज   अप्लायंसेज ने भारत बनाम ई - कचरा अभियान के बैनरतले विभिन्न शहरों को कवर करते हुए कई कार्यक्रम चलाए

इंदिरा आईवीएफ एक दशक में 1 लाख आईवीएफ को सफल बनाने वाली पहली स्पेशियाल्टी चेन बनी

Image
मुंबई , 25 मार्च , 2022: इनफर्टिलिटी उपचार अस्पतालों में भारत की प्रमुख चेन, इंदिरा आईवीएफ ने 1,00,000 आईवीएफ को सफल बनाया है। यह देश की पहली आईवीएफ सिंगल-स्पेशियाल्टी चेन है जिसने सभी के लिए यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए 10 वर्षों की अवधि में इस उपलब्धि को हासिल किया है। इंदिरा आईवीएफ ने पाया है कि इनके केंद्रों पर आने वाली सभी महिला रोगियों में इनफर्टिलिटी के दो प्रमुख कारण हैं - पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (PCOS) और ब्लॉक्ड फैलोपियन ट्यूब बांझपन; जबकि पुरुषों में इनफर्टिलिटी का प्रमुख कारण शुक्राणुओं की कम संख्या है। एक उद्देश्यपूर्ण संगठन के रूप में, इंदिरा आईवीएफ ने देश के दूरदराज के हिस्सों तक गुणवत्तापूर्ण उपचार की पहुंच पर जोर दिया है। संगठन ने देश भर में 700 फिजिकल कैम्प्स के जरिए 60,000 कपल्स को जागरूक करने का काम किया है। कोविड -19 के दौरान भी, डिजिटल एकीकरण और व्यक्तिगत परामर्श के साथ प्रयास जारी रहे। इसके 107 केंद्रों में से 50 प्रतिशत से अधिक केंद्र टियर 2 और टियर 3 स्थानों में स्थित हैं, जिन्होंने इनफर्टिलिटी के चिकित्सा उपचार के बारे में जागरूकता पै

इंडियन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी (आईएसएन) और एस्ट्राजेनेका इंडिया ने इस विश्व किडनी दिवस के लिए 'किडनी हेल्थ फॉर ऑल' थीम को पूरा करने के लिए सहयोग किया

Image
मुंबई  21 मार्च 2022 : इस विश्व किडनी दिवस पर, इंडियन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी (आईएसएन), जो भारत में नेफ्रोलॉजिस्ट्स का सबसे बड़ा प्रोफेशनल संगठन है  और दुनिया भर में किडनी को स्वस्थ बनाये रखने के लिए समर्पित है, और एस्ट्राजेनेका, जो विज्ञान-आधारित बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है, ने किडनी की देखभाल एवं संबंधित स्वास्थ्य विकारों के बारे में जनजागरूकता पैदा करने, शीघ्र निदान पर प्राथमिक देखभाल चिकित्सक स्तर पर जानकारी प्रदान करने, त्वरित प्रबंधन और जोखिमपूर्ण रोगियों और आम लोगों के लिए राष्ट्रव्यापी जाँच में सहायता देने के लिए बहुवर्षीय साझेदारी की घोषणा की। इसका उद्देश्य समय से पहचान और समग्र प्रबंधन है। क्रोनिक किडनी रोग (सीकेडी) आज वैश्विक मृत्यु दर और रुग्णता का एक प्रमुख कारण बन गया है। भारत में, सीकेडी का सबसे आम कारण डायबिटिक नेफ्रोपैथी है। अध्ययन का अनुमान है कि भारत में एंड स्टेज किडनी डिजीज (ईएसकेडी) से पीड़ित रोगियों की संख्या, जो या तो डायलिसिस पर हैं या जिनका प्रत्यारोपण निर्धारित है, प्रति वर्ष 100,000 से अधिक है। यह भी अनुमान लगाया गया है कि 10 में से 9 मरीज शायद यह भी नहीं जानत

वर्ल्‍ड हेल्‍थ एंड वेबीइंग फेस्‍ट के समापन पर अभिज्ञान प्रकाश ने पत्रकारों के गिरते स्तर पर जमकर कोसा

Image
इमोशनल हेल्‍थ का ध्‍यान रक्ख्रें – बी के शिवानी आशा पटेल  जयपुर:   होटल क्‍लार्क्‍स आमेर ,  जयपुर में तीन दिनों तक चलने वाले वर्ल्‍ड हेल्‍थ एंड वेबीइंग फेस्‍ट का  समापन हो गया .इस इवेंट के पहले संस्‍करण में 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधि आए और उन्‍होंने आकर्षक सत्रों में भाग लिया। इन 3  दिनों में 100 से अधिक स्‍पीकर्स ने 30 से अधिक सत्रों में कई सारे विषयों पर अपने बहुमूल्‍य विचार साझा किए।  डब्‍ल्‍यूएचडब्‍ल्‍यूएफ के को-फाउंडर मुकेश मिश्रा जी ने कहा  '' हमारा यह प्रयास रहा कि हम भारत में एक ऐसा मंच तैयार करें जो हेल्‍थ और वेलनेस के महत्व को उजागर करे और हमारी दौड़ती - भागती जिंदगी के कारण जो हेल्‍थ से जुड़ी कई तरह की समस्‍याएं पैदा हो रही हैं और हम कुछ आसान दैनिक अभ्‍यासों की सहायता से उन पर कैसे काबू पा सकते हैं उस ओर आम आदमी का ध्यान खींचे।  डब्‍ल्‍यूएचडब्‍ल्‍यूएफ के को-फाउंडर पंडित मुकेश भारद्वाज ने कहा कि “मैं जयपुर शहर ,  यहां के लोगों ,  सभी गणमान्य व्यक्तियों ,  वक्ताओं ,  मॉडरेटरों और उपस्थित लोगों का आभारी हूं ,  जिन्होंने इस मंच के लिए हमारे नजरिए को समझा और इस आयोजन क