Posts

Showing posts with the label Social

इंडिया शेल्टर ने हेल्थ चेकअप वैन लॉन्च करने के लिए इम्पैक्ट गुरु फाउंडेशन के साथ की साझेदारी

Image
राष्ट्रीय , 08 अप्रैल 2024 : किफायती आवास वित्त के क्षेत्र में अग्रणी इंडिया शेल्टर को इम्पैक्ट गुरु फाउंडेशन के सहयोग से अपनी स्वास्थ्य जांच वैन के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। यह मोबाइल यूनिट वंचित समुदायों को सीधे आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के प्रति इंडिया शेल्टर की मौजूदा प्रतिबद्धता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है जिसका उद्देश्य है, सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण देखभाल उपलब्ध हो। स्वास्थ्य जांच वैन एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में काम करेगी , जो लोगों के दरवाज़े तक सीधे आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएगी। इंडिया शेल्टर ने स्वास्थ्य जांच वैन के शुभारंभ के अलावा , लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति अपने समर्पण का विस्तार करते हुए एक स्वयंसेवक मोतियाबिंद शिविर अभियान का भी आयोजन किया। इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी, रूपिंदर सिंह ने इस मौके पर कहा , “ हमारा मानना है कि सीएसआर सिर्फ कर्तव्य भर नहीं है , बल्कि जिन समुदायों की हम सेवा करते हैं उनके बीच सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के प्रति प्रतिबद्धता भी है। हमारी पहल इस प्रतिब

राजस्थान सरकार के परिवहन विभाग द्वारा सीएमवीआर का उल्लंघन करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र को डिजिटल रूप में जारी करने का प्रस्ताव

Image
जयपुर,20 मार्च 2024 - जाने-माने अन्तर्राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ और भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य डॉ कमल सोई ने राजस्थान राज्य में एक चिंताजनक मुद्दे पर रोशनी डाली है। परिवहन विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2024 से केवल डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करना मौजूदा कानूनों एवं दिशानिर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है, जो सड़क सुरक्षा एवं कानूनी अनुपालन के लिए गंभीर खतरा है। डॉ सोई जो लम्बे समय से परिवहन प्रबन्धन, सड़क सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं के प्रबन्धन से जुड़े रहे हैं, वे आम जनता की सुरक्षा एवं कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी नीतियों को लागू करने और इनके कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध हैं। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा भौतिक रूप में (लैमिनेटेड कार्ड या स्मार्ट कार्ड) ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करने के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद राजस्थान परिवहन विभाग कानूनी अधिदेशों एवं दिशानिर्देशों की अवहेलना करते हुए सिर्फ डिजिटल दस्तावेज जारी करने पर ज़ोर दे रहा है। राजस्थान परिवहन विभाग ने

रेमंड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम हरि सिंघानिया अयोध्या में रेमंड के नए स्टोर ‘एथनिक्स’ के भूमि पूजन से पहले राम मंदिर में दिव्य आशीर्वाद लेने पहुंचे

Image
  अयोध्या , 22 फरवरी 2024- रेमंड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम हरि सिंघानिया ने नहरबाग , रामपथ पर ‘ एथनिक्स बाय रेमंड ’ स्टोर की लॉन्चिंग के लिए भूमि पूजन करने से पहले भगवान राम का दिव्य आशीर्वाद लेने के लिए सोमवार को राम मंदिर का दौरा किया। भूमि पूजन के बाद बॉलीवुड , खेल और निवेशक बिरादरी के लोगों की मौजूदगी में गौतम सिंघानिया ने कहा , ‘‘ आज , मैं भारतीयों के लिए भारत के हित को आगे बढ़ाने के लिए , अयोध्या में परंपरा का जश्न मना रहा हूं। हम यहां रेमंड के पहले एथनिक्स स्टोर के उद्घाटन के साथ एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं , इस मौके पर मैं रेमंड के संकल्प को मजबूत करने के लिए भगवान राम का आशीर्वाद चाहता हूं। हमारी समृद्ध विरासत ही सही है। इसका उद्देश्य परंपरा को आधुनिकता के ताने-बाने में सहजता से बुनना है। ’’ इस दौरान बड़ी संख्या में डीलर और व्यापार भागीदार भी वहां मौजूद थे। इससे पहले दिन में , गौतम सिंघानिया ने रेमंड के इस आगामी प्रयास के लिए राम मंदिर में आशीर्वाद मांगा। सिंघानिया की उपस्थिति ने आधुनिकता के साथ परंपरा के मिश्रण के रेमंड की शानदार फिलॉस्फी को रेखांकित कि

वी फाउन्डेशन छुटिट्यों के दौरान स्कूली बच्चों को व्यस्त रखने और उन्हें नया कौशल सिखाने के लिए ला रहा है गुरूशाला वर्चुअल विंटर कैम्प

Image
मुंबई, 04 जनवरी, 2023: ऑनलाईन गुरूशाला समर कैम्प 2023 के लिए देश भर के छात्रों से मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वी की सीएसआर शाखा वी फाउन्डेशन सर्दियों की छुट्टियों में सात दिन के कैम्प का आयोजन कर रहा है। यह कैम्प देश भर के स्कूली छात्रों को रोमांचक गतिविधियों के साथ व्यस्त रखेगा और खेल-खेल में नई चीज़ें सीखते हुए उनकी रचनात्मक एवं विचार क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगा। वी फाउन्डेशन के गुरूशाला ऑनलाईन विंटर कैम्प का आयोजन कक्षा 6 से 9 के छात्रों के लिए 4 से 10 जनवरी के बीच रोज़ाना दोपहर 11:30 से 12:30 बजे और शाम 6:00 से 7:00 बजे के बीच किया जाएगा। देश के किसी भी हिस्से से छात्र बिना कोई शुल्क दिए गुरूशाला विंटर कैम्प में हिस्सा ले सकते हैं और विशेषज्ञों द्वारा ओेजित रोचक एवं इंटरैक्टिव सत्रों का लाभ उठा सकते हैं। कैम्प के सत्रों में शामिल हैं ‘फन विद इंग्लिश’ जिसमें छात्र गेम्स एवं प्रेक्टिस सैशन्स के ज़रिए अंग्रेज़ी सीख सकेंगे। इसी तरह ‘थिएटर’ सत्रों के द्वारा उन्हें रचनात्मक कौशल एवं आत्मविश्वास प्राप्त करने की तकनीकें सीखने तथा सुरक्षित एवं अनुकूल ववातावरण म

गोदरेज एग्रोवेट ने किसान दिवस पर #किसानसेहमहैं अभियान के साथ भारतीय किसानों का किया सम्मान

Image
मुंबई , 25 दिसंबर , 2023 - भारत के सबसे बड़े विविधीकृत कृषि-व्यवसायों में से एक, गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड ने किसान दिवस 2023 के मौके पर भारतीय किसानों के प्रति आभार प्रकट करने के लिए एक ब्रांड फिल्म जारी की है। #किसानसेहमहैं नामक यहफिल्म देश का पेट भरने में हमारे किसानों की अभिन्न भूमिका के प्रति हार्दिक सम्मान व्यक्त करने का ज़रिया है। क्रिएटिवलैंड एशिया के साथ गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एसोसिएटेड कंपनियों की कॉर्पोरेट ब्रांड एवं कम्युनिकेशंस टीम द्वारा तैयार, यह फिल्म गोदरेज एग्रोवेट की भारतीय किसानों के प्रति सम्मान और किसान परिवारों के उत्थान में मदद करने के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस साल किसान दिवस पर इस ब्रांड फिल्म के लॉन्च के बारे में, गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक , बलराम सिंह यादव ने कहा, “गोदरेज एग्रोवेट में, हम अपने किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे देश को भरपूर भोजन मिले। यह फिल्म किसानों की कड़ी मेहनत और निस्वार्थ स्वभाव की ईमानदार स्वीकृति है। वे हमारे देश की रीढ़ हैं और उनकी भलाई के लिए प्रयास करना न

टाटा पावर ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ऊर्जा दक्षता के प्रति प्रतिबद्धता मजबूत की; 15 राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों के साथ वार्षिक कार्यक्रम 'ऊर्जा मेला' का आयोजन किया

Image
नेशनल , 20 दिसंबर 2023: टाटा पावर की प्रमुख वार्षिक पहल 'ऊर्जा मेला' में भारत में जहां कंपनी कार्यरत है उन 15 राज्यों के 700 छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। नई दिल्ली के रोहिणी में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर टाटा पावर के शिक्षण और विकास केंद्र में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कंपनी के 'सस्टेनेबल इज़ अटेनेबल' आंदोलन के अनुरूप सामुदायिक जलवायु पहल के लिए युवा नेताओं को मुख्य स्त्रोत के रूप में तैयार करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।   सीओपी28 में जलवायु संबंधी बातचीत को सबसे ज़्यादा अहमियत दी गयी, इस पृष्ठभूमि पर टाटा पावर की इस पहल का उद्देश्य युवा चैंपियनों के बीच जलवायु जागरूकता पैदा करना है। ऊर्जा मेला देश भर के स्कूलों के साथ सहयोग करके  स्वच्छ ऊर्जा के युवा राजदूतों को तैयार करने की टाटा पावर की पहल, क्लब एनर्जी का एक अभिन्न अंग है। 2007 में अपनी स्थापना के बाद से क्लब एनर्जी छात्रों को जिम्मेदार नागरिक और सक्रिय नेता बनने के लिए सशक्त बना रहा है। यह पहल अब तक 15 राज्यों के 1000 से अधिक स्कूलों तक पहुंच चुकी है और वित्त वर्ष 2028 तक 5,000 से अधिक

अल्पसंख्यकों के समावेशी विकास के लिए 7 दिन में करें 100 दिन की कार्ययोजना तैयार

Image
जयपुर, 20 दिसम्बर। अल्पसंख्यक मामलात विभाग के शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की मंशानुरूप अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक प्रशिक्षण,रोज़गार,  स्वच्छता एवं उन्नति के लिए विभाग 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर इसकी क्रियान्विति पर कार्य करे। श्री कृष्ण कुणाल मंगलवार को खाद्य भवन में विभागीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि 25 वर्षों के विजन को ध्यान में रखकर कार्य करें। श्री कुणाल ने कहा कि संकल्प पत्र में अल्पसंख्यकों से किए वादों को राज्य सरकार प्रमुखता से पूर्ण करने लिए प्रतिबद्ध है ।संकल्प पत्र हमारे लिए नीति-निर्धारक के तौर पर कार्य करेगा। उन्होंने संकल्प पत्र को आधार बनाकर अगले 100 दिनों की प्रभावी कार्य-योजना 7 दिनों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों में बेहतर शिक्षा स्तर व रोज़गार पर ध्यान देने के साथ ही इस पर आधारित कार्ययोजना को ध्यान में रखकर मूर्त रूप दिया जाए। श्री कुणाल ने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचारों को राज्य की आवश्यकता को ध्यान में रखकर अपनाएं

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में संपन्न हुआ देश का सबसे प्रतिष्ठित सीएसआर पुरस्कार समारोह

Image
देश का सबसे प्रतिष्ठित सीएसआर अवार्ड समारोह दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2023 (The CSR Journal Excellence Awards 2023) संपन्न हुआ। दी सीएसआर जर्नल (The CSR Journal) द्वारा आयोजित सीएसआर पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे मौजूद रहें। द सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2023 कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी यानी सीएसआर जगत में देश का सबसे Prestigious अवॉर्ड समारोह है, जो मुंबई के आइकोनिक सेंटर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आयोजित किया गया। दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस का ये अवार्ड्स समारोह छठा संस्करण रहा। इस साल भी हमारे पुरस्कारों का विषय युवा सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए 'इंडिया फर्स्ट' था। सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे को अपने सामाजिक कामों के लिए Ambassador for Social Impact Award 2023 से नवाजा गया The CSR Journal Excellence Awards 2023 में देश के तमाम ब्यूरोक्रेट, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवा, कलाकारों व छात्रों सहित 600 से अधिक लोग शामिल हुए। इस समारोह में सांसद डॉ श्रीकांत

एनटीपीसी ने ब्रांडन हॉल ग्रुप के एक्सीलेन्स इन टेक्नोलॉजी अवॉर्ड्स में जीते दो सिल्वर अवॉर्ड्स

Image
नई दिल्ली, 11 दिसम्बर, 2023 : भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनी एनटीपीसी को 7 दिसम्बर, 2023 को ब्रांडन हॉल ग्रुप के एक्सीलेन्स इन टेक्नोलॉजी अवॉर्ड्स 2023 में विजेता घोषित किया गया। एनटीपीसी टेक्नोलॉजी अवॉर्ड्स कैटेगरी में दो पुरस्कार जीतने वाली भारत की एकमात्र सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रम बन गई है। कंपनी को दो कैटेगरीज़- ‘‘बेस्ट अडवान्स इन कॉर्पोरेट वैलबींग टेक्नोलॉजी’ और ‘बेस्ट अडवान्स्ड इन ऑगमेन्टेड एण्ड वर्चुअल रिएल्टी’  में प्रतिष्ठित सिल्वर अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। यह सम्मान इनोवेशन एवं तकनीकी उत्कृष्टता के लिए एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और एनटीपीसी को कॉर्पोरेट कल्याण एवं उभरती तकनीकों में अग्रणी कंपनी के रूप में स्थापित करता है। ‘बेस्ट अडवान्स इन कॉर्पोरेट वैलबींग टेक्नोलॉजी’ कैटेगरी में सिल्वर अवॉर्ड एनटीपीसी को इंडीविजु़अल सेंट्रिक हेल्थकेयर इकोसिस्टम के डिज़ाइन के लिए दिया गया, जो एनटीपीसी की साईट्स पर विविधता की सीमाओं को दूर कर विभिन्न लोकेशनों पर सभी कर्मचारियों के लिए प्रभावी मेडिकल सर्विसेज़ उपलब्ध कराता है, इस तरह कर्मचारी अपने बेहतर स्वास्थ्य के साथ

अमृतांजन कॉम्फी ने शुरू की अधिक शहरों में मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता की पहल

Image
मुंबई,05 दिसंबर, 2023: कॉम्फी स्नग फिट, अमृतांजन हेल्थ केयर का एक तेजी से बढ़ता मासिक धर्म स्वच्छता ब्रांड है। कंपनी, भारत के 1,450 शहरों में 4.5 लाख युवतियों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक कर चुकी है और अब तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, झारखंड और उत्तर प्रदेश के 360 शहरों में इस पहल को शुरू कर रही है ताकि प्रोजेक्ट दिशा पहल के अगले चरण के हिस्से के रूप में भारत के इन चार राज्यों में अन्य 2.5 लाख छात्राओं में जागरूकता बढ़ाई जा सके। तीसरे चरण के अंत में, अनुमान है कि प्रोजेक्ट दिशा ने देश भर के 1,800 से अधिक शहरों में 7 लाख लड़कियों के जीवन को सीधे तौर पर प्रभावित किया है। अभियान के अंग के रूप में, कंपनी ने अपने सेनेटरी पैड - कॉम्फी का भी वितरण किया, जो कपड़े की तुलना में 80% बेहतर अवशोषण प्रदान करता है और इसकी कीमत भी उचित है। प्रोजेक्ट दिशा को शुरू हुए अपने तीन साल हो चुके हैं और अब यह10 राज्यों में लागू है, जिसमें 900 कस्बे, 400 स्कूल और 100 आंगनवाड़ी केंद्र शामिल हैं। इस परियोजना ने घरों और अधिक आवाजाही वाले क्षेत्रों तक अपनी पहुंच बढ़ाई है। प्रोजेक्ट दिशा मासिक धर्म स्वच्छता के

वी ने 23000 से अधिक नोटबुक्स का इस्तेमाल कर दुनिया के सबसे बड़े नोटबुक सेंटेंस के साथ गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्डन्न् बनाया

Image
लखनऊ, 04 दिसंबर, 2023: वर्तमान में चल रहे अपने कैंपेन ‘बी समवन्स वी’ जिसका उद्देश्य लोगों को प्यार एवं देखभाल का अहसास कराकर बेहतर आज एवं उज्जवल कल का निर्माण करना है, के मद्देनज़र जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने 23071 नोटबुक्स का उपयोग कर दुनिया के सबसे बडे़ नोटबुक सेंटेंस के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस पहल का आयोजन उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित जानेश्वर मिश्रा पार्क में किया गया, जहां वी के कर्मचारियों एवं उनके परिवारों, उम्मीद फाउन्डेशन, केयर एजुकेशन ट्रस्ट, आदिज्योति सेवा समिति और बाल शाश्वत फाउन्डेशन से 500 ज़रूरतमंद बच्चां सहित 700 से अधिक लोगों ने एक साथ मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा नोटबुक सेंटेंस- ‘बी समवन्स वी’ बनाया और इसके माध्यम से समावेशन एवं एकजुटता का संदेश दिया। वी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में इस्तेमाल हुई 23071 नोटबुक्स को उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्रालय को दान में देगा। इस गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने का मुख्य उद्देश्य इस बात पर रोशनी डालना है कि किस तरह एक नेटवर्क पूरे समुदाय को एकजुट करता है और मानवीय/सामजिक रिश्तों को जोड़ने वाले पुल की तरह काम करता है। इसके अला

वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल का ट्वीट

Image
मुझे यह जानकर बेहद खुशी और राहत मिली कि उत्तरकाशी में  17  दिनों से सुरंग में फंसे  41  लोग सुरक्षित बाहर आ गए हैं। मैं उनकी दृढ़ता को सलाम करता हूं और बचाव में लगे सभी लोगों ,  सरकार ,  सरकारी एजेंसियों ,  निजी क्षेत्र और दुनिया भर के इंजीनियरिंग विशेषज्ञों को बधाई देता हूं। यह किसी जटिल समस्या के समाधान के लिए सहयोगात्मक रूप से काम करने का उत्कृष्ट उदाहरण है।

एसीसी ने किचन गार्डन इंटरवेंशन प्रोग्राम के माध्यम से कर्नाटक में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में उठाए महत्वपूर्ण कदम

Image
कर्नाटक, 28 नवंबर 2023- विविधीकृत अदाणी समूह की सीमेंट और निर्माण सामग्री कंपनी एसीसी ने अपनी सीएसआर पहल के एक हिस्से के रूप में किचन गार्डन कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण समुदायों की आजीविका में सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है। ऐसी ही एक सफलता की कहानी सामने आई है कर्नाटक के बेल्लारी जिले के कुडिथिनी गांव से। यहां सरोजम्मा नामक महिला अपने जीवन में बदलाव लाने के लिए स्वयं सहायता समूहों की भूमिका और किचन गार्डन की परिवर्तनकारी शक्ति का जीवंत प्रमाण बन गई हैं। किचन गार्डन इंटरवेंशन प्रोग्राम के माध्यम से एसीसी का लक्ष्य टिकाऊ घरों की नींव तैयार करना और आत्मनिर्भर समुदायों के विकास को बढ़ावा देना है। स्वयं सहायता समूहों के साथ साझेदारी करके और आवश्यक संसाधन प्रदान करके, एसीसी और अदाणी फाउंडेशन महिलाओं को समृद्ध किचन गार्डन विकसित करने के लिए सशक्त बनाता है। ये उद्यान उनके आहार को समृद्ध बनाने में मदद करते हैं और साथ ही उनमें आत्मनिर्भरता और गौरव की भावना भी पैदा करते हैं। परिवर्तन की इस दास्तान को जीवंत रूप में देखना हो तो मिलिए सरोजम्मा नामक महिला से। दो लोगों के परिव

बैंक ऑफ इंडिया ने नेत्र देखभाल संबंधी उपायों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिबद्धता जताई

Image
मुंबई, 28 नवंबर, 2023: बैंक ऑफ इंडिया ने विजन सोर्स आईवियर सॉल्यूशंस (दादर वेस्ट) के सहयोग से 24 और 25 नवंबर, 2023 को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपने प्रधान कार्यालय में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रबंध निदेशक और सीईओ, श्री रजनीश कर्नाटक, कार्यकारी निदेशक, श्री पी आर राजगोपाल, कार्यकारी निदेशक, श्री एम कार्तिकेयन और कार्यकारी निदेशक, श्री सुब्रत कुमार ने शिविर के उद्घाटन किया और दीप प्रज्ज्वलित किया। नेत्र जांच शिविर में दृष्टि संबंधी जांच और परीक्षण के साथ-साथ कलर ब्लाइंडनेस और मोतियाबिंद के  परीक्षण की सुविधाएं भी प्रदान की गईं। दोनों दिन बड़ी संख्या में लोग इस शिविर में पहुंचे और लगभग 450 कर्मचारियों ने इस अवसर का लाभ उठाया। इसके अतिरिक्त, आंखों की देखभाल के उपायों के बारे में कर्मचारियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए डॉ. अग्रवाल नेत्र अस्पताल के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. स्मित बवेरिया द्वारा एक खास सेशन भी आयोजित किया गया। कर्मचारियों को चश्मे/फ्रेम की खरीद पर छूट की पेशकश की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने नेत्र जांच शिविर का लाभ हासिल किया।

अदाणी सीमेंट को यूपीईएस सस्टेनेबिलिटी फेयर 2.0 में प्रतिष्ठित 'सेफ्टी एक्सलेंस अवार्ड' से किया गया सम्मानित

Image
अहमदाबाद, 23 नवंबर 2023: विविधकृत अदाणी समूह की सीमेंट एवं भवन निर्माण सामग्री कंपनी, अदाणी सीमेंट ने सीमेंट क्षेत्र में प्रतिष्ठित ' सेफ्टी एक्सलेंस अवार्ड' जीतकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह सम्मान देहरादून में यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज़ (यूपीईएस) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम, सस्टेनेबिलिटी फेयर 2.0 के दौरान प्रदान किया गया। स्वास्थ्य, सुरक्षा, अग्नि, पर्यावरण, वहनीयता के बीच परस्पर संबंध पर केंद्रित इस आयोजन में उद्योग जगत की मशहूर हस्तियां, विशेषज्ञ और हितधारक एकजुट हुए। सीमेंट बिजनेस के मुख्य कार्यकारी, श्री अजय कपूर ने कहा, "हम प्रतिष्ठित 'सेफ्टी एक्सलेंस अवार्ड' पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह सम्मान, उत्कृष्टता और सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। सुरक्षा हमारे माहौल का अभिन्न अंग है और यह उद्योग मानकों से परे ऐसा कार्यस्थल बनाने के हमारे मिशन के साथ अनुरूप है, जहां सुरक्षा सर्वोपरि है। इसके अलावा, अदाणी के सीमेंट व्यवसाय के सुरक्षा प्रमुख श्री पंकज सिंह को सुरक्षा प्रथाओं में उनके महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करते

स्पाइस मनी ने मिताली साहू को वित्तीय समावेश हासिल करने और अपने समुदाय की महिलाओं के उत्थान में की मदद

Image
बेरोज़गारी की विकराल चुनौतियों के बीच मध्य प्रदेश में पंजीकृत बेरोज़गार युवाओं की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज हुई। जनवरी 23 में इनकी संख्या बढ़कर 38,92,949 हो गई, जो 1 अप्रैल, 2022 में 25.8 लाख थी। ऐसे कठिन समय में, स्पाइस मनी पूरे क्षेत्र में महत्वाकांक्षी युवा नैनोप्रेन्योर के लिए आशा की किरण बन गया है। ऐसी ही एक कहानी भोपाल की है, जहां कंपनी ने मिताली को अपनी वित्तीय स्वतंत्रता और सशक्तिकरण की यात्रा शुरू करने में मदद की। मार्केटिंग में पांच साल का इंटीग्रेटेड एमबीए पूरा करने के बाद, भोपाल के छावनी पठार की निवासी, मिताली साहू ने उसी क्षेत्र में काम करने वाले अन्य अनुभवी नैनोप्रेन्योर्स से बेशकीमती जानकारी प्राप्त करने के बाद स्पाइस मनी नारी अधिकारी बनने का फैसला किया। उनके समुदाय में, बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच, एक गंभीर समस्या थी, क्योंकि अधिकांश बैंक लोगों के घरों से दूर थे। इसके अलावा, स्थानीय व्यापार परिदृश्य में मुख्य रूप से पुरुषों के स्वामित्व वाली दुकानों का वर्चस्व था। मिताली ने स्पाइस मनी की सहायता से इन चुनौतियों का समाधान करने का बीड़ा उठाया और इस क्षेत्र में महिलाओं द्वारा सं

अंबुजा सीमेंट्स ने राजस्थान के मूंडवा में हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को किया अपग्रेड, सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रखा जारी

Image
जयपुर, 17 अक्टूबर 2023- विविधीकृत अदाणी समूह की सीमेंट और निर्माण सामग्री अंबुजा सीमेंट्स ने अपनी सीएसआर पहल के तहत राजस्थान के मारवाड़ मूंडवा में हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया है। कंपनी ने मूंडवा के सामुदायिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के अनुरूप बना दिया है। कंपनी की यह पहल मारवाड़ मूंडवा क्षेत्र के मुख्य गांवों में दर्ज किए गए चिंताजनक स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार लाने पर केंद्रित है। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में, विशेष रूप से इस इलाके में स्वास्थ्य देखभाल संबंधी सुविधाओं की बेहद कमी है। ये ऐसे इलाके हैं जो बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, लोगों तक इन सुविधाओं की पहुंच और अन्य साधनों की कमी जैसी गंभीर चुनौतियों से जूझ रहे हैं। लोगांे की इन जरूरतों को देखते हुए अंबुजा सीमेंट्स ने मूंडवा के सामुदायिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र का नवीनीकरण किया। इस तरह कंपनी ने सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को और मजबूत किया। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि पुनर्निर्मित स्वास्थ्य सुविधा आहार और स्वास्थ्य आदतों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रसारित करने के लिए आधार

अंबुजा सीमेंट्स के प्रयासों से राजस्थान के नागौर के खेरवाड़ गांव में पूरे साल स्वच्छ पानी की सप्लाई सुनिश्चित हुई

Image
जयपुर, 14 अक्टूबर, 2023- विविधता से जुड़े अदाणी समूह की सीमेंट और निर्माण सामग्री अंबुजा सीमेंट्स ने राजस्थान के नागौर जिले के खेरवाड़ गांव में लंबे समय से चली आ रही पानी की कमी को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाया है। कंपनी ने अपनी सीएसआर पहल के एक हिस्से के रूप में गांव की तालाब प्रणाली को सफलतापूर्वक पुनर्जीवित किया है। इस तरह कंपनी ने गांव के लोगों के लिए पूरे साल पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित किया है। 939 निवासियों और 161 घरों की आबादी वाले जायल ब्लॉक के डिडिया कला ग्राम पंचायत के एक साधारण गांव खेरवाड़ को ऐतिहासिक रूप से अपने छह तालाबों के साथ चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। अतिक्रमण और जलग्रहण क्षेत्र में कमी के कारण पहले कुछ ही महीनों में इन तालाबों में पानी ख़त्म हो जाता था। जाहिर है कि प्रचंड गर्मी के दौरान यह समस्या बहुत विकराल रूप धारण कर लेती थी और लोग पीने के पानी के लिए तरस जाते थे। ग्रामीणों को पानी के लिए पड़ोसी समुदायों पर निर्भर रहने के लिए मजबूर होना पड़ता था। इस गंभीर समस्या को पहचानते हुए अंबुजा सीमेंट्स ने एक अभिनव समाधान प्रस्तावित किया। इस योजना में बेहतर जलग्रहण क्

वारी एनर्जीज़ लिमिटेड पर्यावरणीय वहनीयता को बढ़ावा देने के लिए चला रही है एक अनोखा वृक्षारोपण अभियान

Image
राष्ट्रीय, 13 अक्टूबर 2023 - सौर ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी, वारी एनर्जीज़ लिमिटेड एक अनोखा वृक्षारोपण अभियान चला रही है। यह एक सक्रिय पहल है, जिसका उद्देश्य है, पर्यावरणीय वहनीयता को बढ़ावा देना और गुजरात में हरित क्षेत्र का दायरा बढ़ाना। वारी के वृक्षारोपण अभियान के तहत यह सुनिश्चित किया गया कि हर पेड़, एक विशिष्ट कर्मचारी के नाम के साथ जुड़ा हो, जिससे इस पहल में एक व्यक्तिगत पक्ष जुड़ गया। यह अनूठी गतिविधि, न केवल पर्यावरण पर होने वाले असर को कम करने के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है, बल्कि कर्मचारियों को पृथ्वी के पर्यावरण दुरुस्त रखने में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करती है। इस दो पेड़-एक कर्मचारी कार्यक्रम के तहत 2300 से अधिक पेड़ लगाए गए। पिछले साल, इसी तरह के एक अभियान में कंपनी ने 1000 से अधिक पेड़ लगाए गए थे। इन निरंतर प्रयासों के माध्यम से, वारी एनर्जीज़ लिमिटेड पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रतिबद्ध है, जो नवीकरणीय ऊर्जा और वहनीय तरीकों को बढ़ावा देने के अपने समग्र उद्देश्य के अनुरूप है। वारी की यह दो पेड़ - एक कर्मचारी नीति

रत्नाकर ग्रुप ने बार्कविले फाउंडेशन के साथ मिलाया हाथ, परित्यक्त और दुर्व्यवहार के शिकार जानवरों के लिए बनाएंगे ग्रीन ओएसिस

Image
अहमदाबाद, 11 अक्टूबर, 2023- हरित पहल की दिशा में एक कदम उठाते हुए रत्नाकर ग्रुप ने परित्यक्त और दुर्व्यवहार के शिकार जानवरों के लिए ग्रीन ओएसिस स्थापित करने के मकसद से बार्कविले फाउंडेशन के साथ सहयोग किया है। इस महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत 28 सितंबर को हुई। यह पहल बार्कविले फाउंडेशन की देखरेख में जानवरों के लिए एक सुरक्षित और पोषण से भरपूर माहौल प्रदान करने के लिए रत्नाकर ग्रुप की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। इस प्रयास के जरिये रत्नाकर ग्रुप ने यह संदेश देने का प्रयास भी किया है कि ‘धरती सबके लिए है।’ बार्कविले फाउंडेशन की फाउंडर स्वाति वर्मा और हेमानी मॉड ने इस पहल को लेकर रत्नाकर ग्रुप की हार्दिक सराहना की और रत्नाकर के समर्पित कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने वृक्षारोपण संबंधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस उल्लेखनीय पहल के तहत विभिन्न प्रजातियों के एक हजार पेड़ लगाए गए। इनमें मैजेस्टिक नीम से लेकर सहजन, बेल पत्र, मधुकामिनी, चंपा और गुड़हल जैसी जीवंत फूलों वाली किस्में भी शामिल हैं। वृक्षारोपण से पूर्व निर्दिष्ट क्षेत्र में सावधानीपूर्वक तैयारी की गई, जिसमे