Posts

Showing posts with the label Social

होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का जश्न देश भर में एक्सक्लुज़िव सड़क सुरक्षा अभियान के साथ 1300 से अधिक महिलाओं को बनाया सशक्त

Image
नई दिल्ली, 13 मार्च 2023ः महिलाएं सड़क पर मोबिलिटी की आज़ादी का आनंद उठा सकें, इस दृष्टिकोण के साथ उन्हें सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाने के प्रयास में होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में देश भर में खासतौर पर महिलाओं के लिए सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान का आयेाजन किया। रुहेलमेट आॅन लाईफ आॅन की थीम पर आयोजित इस दो दिवसीय अभियान ने 1300 से अधिक महिलाओं को सड़क सुरक्षा प्रथाओं एवं राइडिंग/ड्राइविंग कौशल के साथ सशक्त बनाया, ताकि सड़क पर उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। इस कार्यक्रम का आयोजन 16 से अधिक शहरों में एचएमएसआई के 10 टैªफिक ट्रेनिंग पार्कों और 6 सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटरों में किया गया। महिला दिवस के उपलक्ष्य में एचएमएसआई की सड़क सुरक्षा पहल पर बात करते हुए श्री प्रभु नागराज, आॅपरेटिंग आॅफिसर- ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘एचएमएसआई ने इस अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को सड़क पर महिलाओं को सुरक्षित एवं आश्वस्त बनाने के लिए समर्पित किया। हमारे विशेष अभियान रुहेलमेट आॅन लाईफ आॅन के साथ हम सड़क

महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस ने हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी के साथ साझेदारी में राजस्थान के बाड़मेर में 1062 वाटरव्हील वितरित किए

Image
जयपुर, 02 मार्च 2023- भारत भर में ग्रामीण और किफायती क्षेत्रों की सेवा करने वाली सबसे बड़ी होम फाइनेंस कंपनियों में से एक और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एमआरएचएफएल) ने हाल ही में राजस्थान के बाड़मेर के 12 गांवों में 1062 वॉटरव्हील वितरित किए। कंपनी ने यह कदम अपनी सीएसआर पहल के तहत उठाया। इस पहल की घोषणा 16 फरवरी 2023 को राजस्थान के बाड़मेर जिले के मांगले की बेरी गांव में होने वाले ‘वाटर व्हील्स डिस्ट्रीब्यूशन’ इवेंट में की गई थी। ग्रामीण आबादी दरअसल महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के प्रमुख हितधारकों में से एक है और इसीलिए कंपनी का मिशन है कि ग्रामीण जीवन में बदलाव लाया जा सके और इन समुदायों में सकारात्मक बदलाव की शुरुआत की जा सके। ये जल वाहन बाड़मेर, राजस्थान के 12 गांवों (नया कुआं, जाट बस्ती, खुमानी, मांगले की बेरी, राम नगर, तेजसर, वागनी छतरवालों का बास, वकलसर मंगल की बेरी, देवदो की ढाणी, मुसलमानों की ढाणी, नेहरू का बास और जुर्डाे की ढाणी) में ऐसे वंचित लोगों को वितरित किए गए हैं, जिनके पास पीने के साफ पानी

‘वीर की कहानियां’ के दूसरे संस्करण के साथ मनाया बाल दिवस का जश्न

Image
मुंबई, 15 नवम्बर, 2022: बच्चे देश का भविष्य हैं और आने वाले के नागरिक हैं। बाल दिवस के मौके पर वी की सीएसआर शाखा वी फाउन्डेशन ने एक विशेष कार्यक्रम के दौरान ‘वीर की कहानियां’ पुस्तक के दूसरे संस्करण का अनावरण किया। इस अवसर पर प्रतिभाशाली बच्चों को अकादमिक एवं पाठ्येत्तर उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया गया। यह पुस्तक वी फाउन्डेशन के विभिन्न सोशल इम्पैक्ट प्रोग्रामों से बच्चों के वास्तविक जीवन की कहानियों का संकलन है। इसके अलावा वी फाउन्डेशन ने पुस्तक ‘चलो मेरी स्टोरी पढ़ें’ का भी अनावरण किया है, जो समुदाय की कहानियों का संग्रह है। पुस्तक ‘वीर की कहानियां’ एवं ‘चलो मेरी स्टोरी पढ़ें’ का अनावरण उद्यमी, पर्वतारोही एवं संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के लिए ग्लोबल एडवोकेट अनुराग मालू ने किया। साथ ही पी बालाजी, चीफ़ रेग्युलेटरी एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर, वीआईएल एवं डायरेक्टर वोडाफोन आइडिया फाउन्डेशन; और डॉ निलय रंजन, हैड, वोडाफोन आइडिया फाउन्डेशन भी मौजूद रहे। ‘वीर की कहानियां’ जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से बच्चों की कहानियों का संकलन है, जिन्होंने संघर्ष करते हुए अपने सपने साकार किए।

भारतीय शिल्प संस्थान द्वारा डिजाइन प्रतियोगिता

Image
जयपुर 14 नवम्बर ।  भारत सरकार की पहल ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत भारतीय षिल्प संस्थान (आईआईसीडी) ने स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों के लिये आज प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक अपने प्रागंण में एक डिजाइन प्रतियोगिता आयोजन किया । इस प्रतियोगिता में 11 वी एवं 12वीं कक्षा के तकरीबन 150-160 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।  यह सभी विद्यार्थी जयपुर के विभिन्न स्कुलों आये । जोकि थे:- जयश्री पेरीवाल स्कुल, संत एडमंड स्कुल, अग्रसेन पब्लिक स्कूल, संस्कार स्कुल, नीरजा मोदी , सवाई भवानी सिंह स्कुल, बनस्थली स्कुल, द प्लेस स्कुल आदि थे । यह डिजाइन प्रतियोगिता ’इण्डिया ऑफ माई ड्रीम थीम’ यानि ’मेरे सपनों का भारत’ पर आयोजित की गई ।  जिसमें युवा वर्ग ने एक सिरेमिक की प्लेट पर ड्रांइग, पेन्टिंग या 3डी के माध्यम से रचनात्मक चित्रिण किया । यह सिरेमिक प्लेट संस्थान द्वारा विद्यार्थियों को निःषुल्क दी गई। संस्थान के सकाय सदस्यों के जूरी सदस्यों ने सभी विद्यार्थियों की डिजाइन को जांचा जिसके आधार पर पुरूस्कार दिये गये जो है: 1,  सुश्री गाथा जैन, जयश्री पेरीवाल स्कूल 2,  सुश्री लावन्या हाडा, बनस्थली स्कूल

अवादा फाउंडेशन 2030 तक ई-एजुकेशन, एम्पॉवरमेंट और एनवायनरमेंट पहल के माध्यम से 10 लाख लोगों के जीवन को प्रभावित करेगा

Image
मुंबई. 05 अक्टूबर 2022: अवादा ग्रुप की परोपकारी शाखा अवदा फाउंडेशन ई-एजुकेशन, एम्पॉवरमेंट और एनवायनरमेंट यानी 3-ई गतिविधियों पर केंद्रित अपनी सीएसआर पहलों के माध्यम से, अपने संचालन के सभी 11 राज्यों में 2030 तक 10 लाख लोगों के जीवन को प्रभावित करने का लक्ष्य लिए हुए है। फाउंडेशन पहले ही स्वास्थ्य और ग्रामीण विद्युतीकरण के साथ-साथ अपनी विभिन्न सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से भारत भर में 2 लाख से अधिक लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के विजन और मिशन पर काम कर चुका है। अवादा ग्रुप सामुदायिक जुड़ाव में दृढ़ विश्वास रखता है और अवादा फाउंडेशन लोगों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने वाली दृष्टि पर केंद्रित है। 3-ई का उद्देश्य समाज के गरीबों और हाशिए के वर्गों के सामने आने वाली चुनौतियों से जूझना है। भारतीय संस्कृति के धार्मिक ऋणों में उल्लेखित एक ऋण ‘भूत ऋण’ भी है, जिसका मतलब है कि हम पैदा होने के समय से कर्ज में हैं। हम पर्यावरण से संसाधन लेते हैं, यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने पूर्वजों, पर्यावरण, पौधों और जानवरों को वापस भुगतान करें। यह समय है कि हम अपने आस-पास के लोगों की मदद करें ताकि उनके जीवन म

एनटीपीसी उल्लास के साथ 'हर घर तिरंगा' अभियान मना रही है।

Image
नई  दिल्ली, 17  अगस्त 2022:  एनटीपीसी लिमिटेड, भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी उल्लास के साथ 'हर घर तिरंगा' अभियान मना रही है। 'हर घर तिरंगा' अभियान 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तत्वावधान में आता है। कर्मचारियों, सहयोगियों और आसपास रहने वाले लोगों को तिरंगा घर लाने और 75 वें वर्ष के सम्मान में इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। एनटीपीसी परियोजना स्थानों पर, भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष और "हर घर तिरंगा" अभियान का उत्सव मनाने के लिए पास के स्थानीय समुदाय को भारतीय झंडे प्रदान किए गए । एनटीपीसी के कर्मचारी "आजादी का अमृत महोत्सव" के उपलक्ष्य में अपने-अपने घरों में झंडा फहरा रहे हैं। कर्मचारियों ने "हर घर तिरंगा" भावना को मनाने के लिए भारतीय ध्वज के साथ अपनी तस्वीरों को प्रदर्शित करने के लिए  www.harghartirang.com  पर पंजीकरण कराया है। पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और उन्हें भारत की स्वतंत्रता के लिए देश के स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए योगदान को याद दिलाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज क

देश के 21 कृषि पत्रकारों को मिलेगा सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान

-जयपुर में आयोजित नेशनल फार्मर्स मीट में होंगे सम्मानित  -20 अगस्त होगा सम्मान समारोह  -डॉ. महेंद्र मधुप को मिलेगा लाइफटाइफ अचीवमेंट पुरस्कार  जयपुर। देश के 21 कृषि पत्रकारों का सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान के लिए चयन किया गया है। इस सम्मान के लिए देशभर के 156 पत्रकारों के नामों पर विचार किया गया, जिनमें से पांच सदस्यीय सम्मान समारोह समिति ने 21 पत्रकारों नाम घोषित किए हैं। इनमें से वरिष्ठ कृषि पत्रकार डॉ. महेंद्र मधुप को पत्रकारिता में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 20 अन्य कृषि पत्रकारों को सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान से नवाजा जाएगा। सम्मानित होने वालों में उतरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र सहित अनके राज्यों के पत्रकार हैं।  समिति की अध्यक्ष संगीता गौड़ ने बताया कि चयनित पत्रकारों को भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ व आईआईएएएसडी के संयुक्त तत्वावधान में 20 व 21 अगस्त को जयपुर की श्रीपिंजरापोल गोशाला परिसर के सुरभि सदन में हो रही नेशनल फार्मर्स मीट में सम्मानित किया जाएगा। इस मीट में कृषि एवं पशुपालन मंत्री, राजस्थान सरकार लालचंद कटारिया, नेशनल मेडिसनल

सतपक्ष पत्रकार मंच का सम्मान समारोह संपन्न

Image
जयपुर । सत् पक्ष पत्रकार मंच की ओर से शनिवार को कृषि अनुसंधान केंद्र दुर्गापुरा में अपने प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर 'स्मारिका विमोचन,वरिष्ठ पत्रकार अभिवंदन एवं प्रतिभावान पत्रकार अभिनंदन' समारोह आयोजित किया गया !  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।  कार्यक्रम में वरिष्ठतम पत्रकार प्रवीण चन्द छाबड़ा, जलते दीप एवं माणक पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता,महानगर टाइम्स के प्रधान सम्पादक गोपाल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।  कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश विनोद शंकर दवे का लिखित संदेश का वाचन किया गया।  कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकारों का अभिवंदन किया गया अभिवंदन की श्रृंखला में वरिष्ठतम पत्रकार प्रवीण चन्द छाबडा, सुधेन्दु पटेल,बीकानेर से दैनिक लोकमत के सम्पादक अशोक माथुर , वरिष्ठ पत्रकार एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी लक्ष्मण बोलिया , जोधपुर से जलते दीप के सम्पादक पदम मेहता,  मुख्यमंत्री राजस्थान के विशेषाधिकारी फारूख अफरीदी, व

सतपक्ष पत्रकार मंच का पत्रकार अभिनंदन समारोह आज

Image
जयपुर। सतपक्ष पत्रकारों की प्रतिनिधि   संस्था ' सतपक्ष पत्रकार मंच ' अपनी स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ' स्मारिका विमोचन , वरिष्ठ पत्रकार अभिवंदन एवं प्रतिभावान पत्रकार अभिनंदन समारोह ' आज 6 अगस्त 2022 को प्रात : 11 बजे दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान , दुर्गापुरा , जयपुर , के सभागार में आयोजित कर रहा है। सतपक्ष पत्रकार मंच के अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठतम पत्रकार प्रवीण चन्द छाबड़ा , महासचिव , भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस , मोहन प्रकाश , भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया , आईपीएस पंकज चौधरी , पूर्व जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव , पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी . एस . दवे , महानगर टाईम्स के सम्पादक , गोपाल शर्मा , वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। मंच के मुख्य महामंत्री गोपाल गुप्ता ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में   वरिष्ठ पत्रकारों का अभिवंदन किया जायेगा एवंम उ

51 दिव्यांग जोड़ों का सामूहिक विवाह उदयपुर में

Image
जयपुर, 28 जुलाई। दिव्यांग एवं निर्धन युवक- युवतियों की गृहस्थी बसाने के लिए उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान 28-29 अगस्त को 38 वां निःशुल्क सामूहिक विवाह आयोजित करेगा। इस संबंध में यहां संस्थान के प्रतिनिधि विष्णु शर्मा हितैषी और भगवान प्रसाद गौड़ ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली व शासन सचिव डॉ समित शर्मा से भेंट कर उन्हें आयोजन की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सामूहिक विवाह में 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। संस्थान की ओर से जोड़ों को गृहस्थी का आवश्यक सारा सामान दिया जाएगा। संस्थान समाज के सहयोग से 2150 दिव्यांग एवं निर्धन जन की गृहस्थी बसाने में योगदान दे चुका है। संस्थान प्रतिनिधियों ने सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना, देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत, खेल एवं युवा मामले मंत्री अशोक चांदना तथा मुख्य सचिव उषा शर्मा को भी कार्यक्रम की जानकारी देकर आयोजन में शिरकत करने का निमंत्रण दिया।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी, उत्तर प्रदेश में अक्षय पात्र की नई रसोई का उद्घाटन किया

Image
वाराणसी , उत्तर प्रदेश , 11 जुलाई 2022: भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई, 2022 को माननीया राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अक्षय पात्र फाउंडेशन की नई रसोई का उद्घाटन किया। वेस्टब्रिज कैपिटल द्वारा समर्थित यह अत्याधुनिक केंद्रीकृत रसोई 3 एकड़ के क्षेत्र में फैली हुई है। यह देश में अक्षय पात्र की 62वीं और उत्तर प्रदेश राज्य में पांचवीं रसोई है। यह फाउंडेशन को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) [पूर्व में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना] के माध्यम से 100,000 से अधिक बच्चों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने में सक्षम बनाएगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीथे, जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि माननीया राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में_________ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अक्षय पात्र के अध्यक्ष, श्री मधु पंडित दास और उपाध्यक्ष श्री चंचलपति दास ने की। उद्घाटन कार्

अक्षय कुमार ने लंदन में लॉन्च की ‘हिंदुजास एंड बॉलीवुड’ पुस्तक, भारतीय सिनेमा में हिंदुजा परिवार के योगदान को दर्शाती है फिल्म समीक्षक अजीत राय की यह किताब

Image
मुंबई, 08 जुलाई, 2022- इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा सेंट्रल लंदन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने ‘हिंदुजास एंड बॉलीवुड’ पुस्तक का विमोचन किया। इस समारोह में विदेश और राष्ट्रमंडल मामलों के राज्य मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद भी शामिल हुए। प्रसिद्ध भारतीय फिल्म समीक्षक अजीत राय द्वारा लिखित इस पुस्तक में उस समय की अनकही कहानी को दर्शाया गया है जिसे भारतीय सिनेमा का स्वर्णिम काल कहा जाता है और जब हिंदुजा भारतीय फिल्म उद्योग के प्रमुख संरक्षक के तौर पर सक्रिय थे। इसमें भारतीय फिल्म उद्योग के लिए विदेशों में एक व्यापक बाजार उपलब्ध कराने में हिंदुजा परिवार द्वारा निभाई गई भूमिका का भी ब्यौरा दिया गया है। फिल्म उद्योग के साथ हिंदुजा परिवार का जुड़ाव 50 से 90 के दशक तक है, जिसमें निर्देशक राज कपूर, देव आनंद आदि के साथ कायम सफल जुड़ाव भी शामिल हैं। हिंदुजा परिवार ने 1200 से अधिक फिल्मों के लिए वित्त सुविधा उपलब्ध कराई और इन फिल्मों के प्रदर्शन में सहायता की। इन फिल्मों में ‘संगम’ और ‘श्री 420’ जैसी प्रतिष्ठित फिल्में भी शामिल हैं। हिंदुजा समूह की विशेष रूप से एक म

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी, उत्तर प्रदेश में अक्षय पात्र की नई रसोई का उद्घाटन किया

Image
वाराणसी , उत्तर प्रदेश , 08 जुलाई 2022 : भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई, 2022 को माननीया राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अक्षय पात्र फाउंडेशन की नई रसोई का उद्घाटन किया। वेस्टब्रिज कैपिटल द्वारा समर्थित यह अत्याधुनिक केंद्रीकृत रसोई 3 एकड़ के क्षेत्र में फैली हुई है। यह देश में अक्षय पात्र की 62वीं और उत्तर प्रदेश राज्य में पांचवीं रसोई है। यह फाउंडेशन को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) [पूर्व में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना] के माध्यम से 100,000 से अधिक बच्चों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने में सक्षम बनाएगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीथे, जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि माननीया राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में_________ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अक्षय पात्र के अध्यक्ष, श्री मधु पंडित दास और उपाध्यक्ष श्री चंचलपति दास ने की। उद्घाटन कार

फ्लैट नहीं मिलने से नाराज़ उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

Image
जयपुर . एआरजी ग्रुप के आत्मा राम गुप्ता के आफ़िस में फ्लैट नहीं मिलने से नाराज़ उपभोक्ताओं ने ज़ोरदार हंगामा किया और मामला पुलिस में पहुँच गया । आत्मा राम गुप्ता के खिलाफ अशोक नगर थाने में शिकायत दर्ज हुई है । रोज़ रोज़ के आश्वासन से परेशान उपभोक्ता कल एक राय होकर आत्मा राम गुप्ता के कार्यालय पहुँचे और जमकर खरी खोटी सुनाई । उसके बाद आत्मा राम के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज हो गई नाराज़ उपभोक्ताओं ने कहा कि एआरजी ग्रुप का प्रोजेक्ट एआरजी अनंता अजमेर रोड जयपुर नाम से साल 2016 में शुरू हुआ था , जिसमें करीब 500 फ्लैटों में से 450 से ज्यादा फ्लैट बिके थे। एआरजी समूह ने ग्राहकों से 70% से अधिक राशि और एयू फाइनेंस बैंक से परियोजना ऋण की बड़ी राशि ली है। पिछले 7 सालों से प्रोजेक्ट एआरजी अनंता अभी 40% बना है और अभी भी 60% काम बाकी हैएआरजी निदेशकों द्वारा यह वादा किया गया था कि परियोजना 2019 तक पूरी हो जाएगी , लेकिन उन्होंने बिना ग्राहकों की सह