Posts

Showing posts with the label Entertainment

राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा फिल्म शूटिंग और ट्रेवल एजेंसी के आवेदन की प्रक्रिया हुई ऑनलाइन

Image
जयपुर, 09 जनवरी 2021: राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश में फिल्म शूटिंग की स्वीकृति, ट्रेवल एजेंसी, एक्सकर्सन एजेंसी और सफारी ऑपरेटर के पंजीयन की प्रक्रिया को शुक्रवार 8 जनवरी से ऑनलाइन कर दिया गया है। राजस्थानी फिल्म शूटिंग अमेंडमेंट रेगुलेशन, 2016 के अधीन दी जाने वाली फिल्म शूटिंग की स्वीकृति और ट्रेवल एजेंसी, एक्सकर्सन एजेंसी और सफारी ऑपरेटर रेगुलेशन 1996 के अंतरर्गत किये जाने वाले पंजीयन के लिए नागरिक अब ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विभाग द्वारा सेवाओं के सरलीकरण और इन व्यवसाय से सम्बंधित लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए विभिन्न सेवाओं को इंटरनेट से जोड़ा गया है। विभाग द्वारा पहले दिसंबर 31, 2020 को इस सन्दर्भ में प्रपत्र जारी किया गया था। प्रदेश के नागरिक इन सेवाओं के लिए अब राजस्थान एकल लोग इन (sso.rajasthan.gov.in ) के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। प्रदेश में पर्यटन और इससे जुड़े अन्य व्यवसायों के विकास के लिए विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। पूर्व में भी विभाग द्वारा फिल्म शूटिंग के लिए स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी कर लॉकडाउन के बाद प्रदेश में फिल्म शूटि

वन ड्रीमः वन राईड इंडियन ओडिसी राईड के तहत गायत्री अपनी टीवीएस अपाचे RTR 200 4V पर 30,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी

Image
जयपुर 21 दिसंबर 2020  – टीवीएस अपाचे राइडर मिस गायत्री पटेल, अपनी वन ड्रीमः वन राईड इंडियन ओडिसी राईड के तहत आज जयपुर पहुंच गईं। वन ड्रीमः वन राईड इंडियन ओडिसी राईड के तहत गायत्री अपनी टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी पर 30,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी, इस दौरान वे 28 राज्यों, 8 केन्द्रशासित प्रदेशों और 18 विश्व हेरिटेज साईट्स की यात्रा करेगी। राईड की शुरूआत कोल्हापुर से हुई थी और वे अब तक 3372 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी हैं। Facebook Twitter WhatsApp LinkedIn Telegram Share

पधारो म्हारे देस” अपने दूसरे चरण में 70 से अधिक लोक कलाकारों का समर्थन करने के लिए – डिजिटल कोविड सीरीज़

Image
जयपुर 21 दिसंबर 2020 । पधारो म्हारे देस एक डिजिटल कोविड रीलीफ काॅन्सर्ट सीरीज़ राजस्थान के लोक कलाकारों के समर्थन के लिए शुरू की गई है, रविवार 20 दिसम्बर शाम को 7ः30 बजे इस श्रृंखला के दूसरे चरण का प्रीमियर हुआ। पधारो म्हारे देस एक फंडरेज़िंग काॅन्सर्ट सीरीज़ है जो एक राजस्थानी गायिका मनीषा ए. अग्रवाल की अर्पन फाउन्डेशन की एक पहल है। इस श्रृंखला में 70 से अधिक लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं तथा जोधपुर, जैसलमेर एवं बाड़मेर के सुदूर हिस्सों से 2000 से अधिक लोक कलाकारों को इसमें शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। संगीत बिरादरी के दिग्गज श्री सुरेश वाडेकर एवं रिचा शर्मा राजस्थानी लोक कला एवं संगीत की विरासत को इस डिजिटल प्लेटफाॅर्म के माध्यम से दुनिया भर में बढ़ावा देने के लिए बहुमूल्य प्रयास किया जा रहा है। अर्पन फाउन्डेशन भारतीय लोक कलाकारों को जीवित रहने का साधन देने का प्रयास करता है, जो पारंपरिक कला को युवा पीढ़ी को सौंपने में अपना कोई भविष्य नहीं देखते हैं और कोवड19 प्रकोप रोजमर्रा के बिगड़ते परिदृश्य में आग में ईंधन का काम कर रहा है। काविड19 ने कलाकारों के लिए एवं उनकी कला के अस्तित

जैकलीन फर्नांडिस ने लिस्टरीन® के साथ अपनी सुबह की दिनचर्या की झलक दिखलाई

Image
जयपुर 22 अगस्त 2020 –   यदि सुबह की शुरुआत अच्‍छी हो, तो निश्‍चय ही पूरा दिन अच्‍छा गुजरता है! मौजूदा लॉकडाउन को ध्‍यान में रखते हुए, यह महत्‍वपूर्ण है कि आप आशावादी व अनुशासित रहें और अपनी ऊर्जा को सकारात्‍मक कार्यों में लगायें, वो चाहे उपयुक्‍त फिटनेस व्‍यवस्‍था हो, एक्‍स्‍ट्राकरिक्‍यूलर एक्टिविटीज हों या स्‍वस्‍थ जीवनशैली। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और लिस्‍टरीन® के पास हर किसी को प्रेरित करने के लिए बिल्‍कुल सही समाधान है। फिटनेस के प्रति उत्‍साहित अभिनेत्री, जैकलीन ने अपनी सुबह की दिनचर्या की झलक इंस्‍टाग्राम पर दी। स्‍वस्‍थ जीवनशैली की हिमायती, जैकलीन का हमेशा से यह दृढ़ विश्‍वास रहा है कि तन और मन की दिनचर्या अनुशासित होनी चाहिए। आज, इस पोस्‍ट के साथ, जैकलीन मुख की साफ-सफाई (ओरल हाइजिन) के महत्‍व के बारे में जागरूकता पैदा कर रही हैं और सुबह की दिनचर्या के लाभ के बारे में बता रही हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि लिस्‍टरीन® पूरे मुंह की सफाई करता है और कीटाणुओं का सफाया करता है जो कि केवल ब्रश करने मात्र से संभव नहीं है। पोस्‍ट में, जैकलीन अपने साधारण रूप में अपनी सुबह की दिनचर्या

डालमिया भारत ग्रुप कैलाश खेर और रिकी केज के साथ कोविड योद्धाओं को देगा म्युज़िकल ट्रिब्यूट

Image
नई दिल्ली 14 अगस्त 2020 – कोविड योद्धाओं की बहादुरी, प्रतिबद्धता और उत्साह की भावना को सम्मानित करने के लिए डालमिया भारत ग्रुप 14 अगस्त 2020 को शाम 6:15 बजे पद्म श्री कैलाश खेर एवं ग्रेमी पुरस्कार विजेता रिकी केज के साथ एक ऑनलाईन संगीत कार्यक्रम जज़्बा-ए-भारत का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर श्री महेन्द्र सिंही, एमडी एवं सीईओ, डालमिया सीमेन्ट (भारत) लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि महामारी के खिलाफ़ देश की लड़ाई में योगदान देने वाले योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए हम पद्म श्री कैलाश खेर और ग्रेमी पुरस्कार विजेता रिकी केज के साथ संगीत कार्यक्रम जज़्बा-ए-भारत का आयोजन कर रहे हैं। हमारे कोविड योद्धाओं के अटूट समर्पण को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उनकी प्रतिबद्धता प्रेरणादायी है और हम उनकी इस भावना एवं अथक प्रयासों को सलाम करते हैं।’ पद्मश्री कैलाश खेर ने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में दुनिया ने जीवन और विचारों के नए तरीके अपनाए हैं। हमारी प्राथमिकताओं में बड़ा बदलाव आया है, जिसे आज हम ‘न्यू नॉर्मल’कहते हैं। आम लोग और कॉर्पोरेट्स कंधे से कंधा मिलाकर अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं और इस मुश्

3 दिवसीय 'फोक डांस' सेशन में प्रतिभागियों ने रिदम, बैलेंस, को-ऑर्डिनेशन एवं कोरियोग्राफी सीखी

Image
जयपुर।  जवाहर कला केंद्र (जेकेके) के 'ऑनलाइन लर्निंग - चिल्ड्रन्स समर फेस्टिवल' के तहत, 3 दिवसीय 'फोक डांस' सेशन का नृत्यांगना अनिता प्रधान ने शनिवार को समापन किया। सेशन में प्रतिभागियों ने राजस्थान के लोक नृत्यों की विभिन्न शैलियों को समझा। इस सेशन के दौरान, कलाकार ने प्रतिभागियों को राजस्थान के प्रमुख लोक नृत्यों में से एक 'घूमर' नृत्य की स्टेप-बाय-स्टेप कोरियोग्राफी सिखाई। प्रतिभागियों को नृत्य प्रस्तुति से पूर्व आवश्यक हाथ, पैर, गर्दन और कमर की वॉर्म-अप एक्सरसाइज सीखने का भी मौका मिला। सेशन के समापन के दिन, प्रतिभागियों को गत दो दिनों के लेसन को रिवाइज कराया गया। इसके बाद, उन्हें 'ए जी म्हारी रूणक झुणक पायल बाजे' लोक गीत पर 'घूमर' की सम्पूर्ण कोरियोग्राफी सिखाई गई। सेशन में आगे 'चरी नृत्य' की कोरियोग्राफी भी सिखाई गई, जिसमें छोटी चरी को सिर पर रखकर बैलेंस करना होता है। यह नृत्य किशनगढ़ से है और यह महिला समूह नृत्य है जो पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है। कोरियोग्राफी के दौरान, कलाकार ने हाथ और पैरों के मूवमेंट, बैलेंस, को-ऑर्डिनेशन के साथ

अमेज़न प्राइम वीडियो पर बहु प्रतीक्षित अमेज़न ओरिजनल सीरीज ‘पाताल लोक’ के सभी एपिसोड्स और कई अन्‍य रोमांचक टाइटल्‍स स्‍ट्रीम करें

Image
मुंबई : इस हफ्‍ते अमेज़न प्राइम वीडियो अपने दर्शकों के लिए विभिन्‍न जोनर्स एवं भाषाओं में बिल्‍कुल नया मनोरंजन लेकर आया है। अमेज़न ओरिजनल की इस साल की तीसरी भारतीय पेशकश,’पाताल लोक’ का प्रीमियर 15 मई को भारत और 200 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में होने जा रहा है। अनुष्‍का शर्मा के क्‍लीन स्‍लेट फिल्‍म्‍ज़ द्वारा प्रोड्यूस यह बेहद प्रतीक्षित नौ-पार्ट का क्राइम-ड्रामा इंस्‍पेक्‍टर हाथीराम चौधरी के इर्द गिर्द घूमता है। वह दिल्‍ली का हताश पुलिसवाला है जिसे एक बेहद हाई प्रोफाइल केस थमा दिया जाता है। यह केस एक उलझी हुई भूल-भुलैय्या बन जाता है, जब चीजें वैसे नहीं होतीं, जैसी नज़र आती है। इसकी बजाय, चौधरी धोखे के एक ऐसे रास्‍ते पर निकल पड़ता है जो उसे सीधा ‘पाताल-लोक’ की खतरनाक गलियों में पहुंचा देता है। 17 मई से प्राइम मेंबर्स स्‍टीफन किंग के डॉक्‍टर स्‍लीप का नया रूपांतरित स्‍क्रीनप्‍ले स्‍ट्रीम कर सकते हैं। क्‍लासिक हॉरर मूवी द शाइनिंग,जिसे माइक फ्‍लैनेगन ने  निर्देशित किया था, की सफलतम उत्‍तराधिकारी है और यह  लेखक स्‍टीफन किंग द्वारा लिखी गई  बेस्‍ट-सेलर को सम्‍मान देती है। सीक्‍वल की शुरुआत