वन ड्रीमः वन राईड इंडियन ओडिसी राईड के तहत गायत्री अपनी टीवीएस अपाचे RTR 200 4V पर 30,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी
जयपुर 21 दिसंबर 2020 – टीवीएस अपाचे राइडर मिस गायत्री पटेल, अपनी वन ड्रीमः वन राईड इंडियन ओडिसी राईड के तहत आज जयपुर पहुंच गईं। वन ड्रीमः वन राईड इंडियन ओडिसी राईड के तहत गायत्री अपनी टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी पर 30,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी, इस दौरान वे 28 राज्यों, 8 केन्द्रशासित प्रदेशों और 18 विश्व हेरिटेज साईट्स की यात्रा करेगी। राईड की शुरूआत कोल्हापुर से हुई थी और वे अब तक 3372 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी हैं।