अमेज़न प्राइम वीडियो पर बहु प्रतीक्षित अमेज़न ओरिजनल सीरीज ‘पाताल लोक’ के सभी एपिसोड्स और कई अन्‍य रोमांचक टाइटल्‍स स्‍ट्रीम करें


मुंबई: इस हफ्‍ते अमेज़न प्राइम वीडियो अपने दर्शकों के लिए विभिन्‍न जोनर्स एवं भाषाओं में बिल्‍कुल नया मनोरंजन लेकर आया है। अमेज़न ओरिजनल की इस साल की तीसरी भारतीय पेशकश,’पाताल लोक’ का प्रीमियर 15 मई को भारत और 200 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में होने जा रहा है। अनुष्‍का शर्मा के क्‍लीन स्‍लेट फिल्‍म्‍ज़ द्वारा प्रोड्यूस यह बेहद प्रतीक्षित नौ-पार्ट का क्राइम-ड्रामा इंस्‍पेक्‍टर हाथीराम चौधरी के इर्द गिर्द घूमता है। वह दिल्‍ली का हताश पुलिसवाला है जिसे एक बेहद हाई प्रोफाइल केस थमा दिया जाता है। यह केस एक उलझी हुई भूल-भुलैय्या बन जाता है, जब चीजें वैसे नहीं होतीं, जैसी नज़र आती है। इसकी बजाय, चौधरी धोखे के एक ऐसे रास्‍ते पर निकल पड़ता है जो उसे सीधा ‘पाताल-लोक’ की खतरनाक गलियों में पहुंचा देता है। 17 मई से प्राइम मेंबर्स स्‍टीफन किंग के डॉक्‍टर स्‍लीप का नया रूपांतरित स्‍क्रीनप्‍ले स्‍ट्रीम कर सकते हैं। क्‍लासिक हॉरर मूवी द शाइनिंग,जिसे माइक फ्‍लैनेगन ने  निर्देशित किया था, की सफलतम उत्‍तराधिकारी है और यह  लेखक स्‍टीफन किंग द्वारा लिखी गई  बेस्‍ट-सेलर को सम्‍मान देती है। सीक्‍वल की शुरुआत पहली फिल्‍म  की  घटनाओं के दशकों बाद होती है जहां डैनी,जोकि अब बड़ा हो गया है,को अपने बचपन के ट्रॉमा से संघर्ष करते हुए दिखाया जा रहा है। इस  फिल्‍म  में  इवान मैकग्रेगॉर मुख्‍य भूमिका में हैं और उनका साथ दिया है रेबेका फर्ग्‍युसन,केलीघ कुर्रैन आदि ने।अपना मनोरंजन करने के  लिए  नई चार –पार्ट की अमेज़न ओरिजनल द लास्‍ट नार्क को  देखिए। यह  मिथक को  तोड़ने वाली एक  क्राइम डॉक्‍यूसीरीज है जिसमें 1985 में डीईए एजेंट एनरिक “किकि” कैमारेना के  किडनैप एवं मर्डर की विस्‍तार  से जांच की  जाती है। इस  रोमांचक डॉक्‍यूसीरीज के सभी एपिसोड्स 15 मई से  केवल अमेज़न प्राइम वीडियो पर  उपलब्‍ध  होंगे।प्राइम मेंबर्स अब नई  पंजाबी फिल्‍म  रब  दा  रेडियो 2  को भी स्‍ट्रीम कर सकते हैं। इसमें तारसेम जस्‍सर, सिमि चहल और तानिया जैसे कलाकार हैं और इसे इसके थिएट्रिकल रिलीज के  कुछ  महीने बाद रिलीज किया गया  है।


Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)